Rashmika Mandanna Biography in Hindi | रश्मिका मंदाना जीवन परिचय

रश्मिका मंदाना एक भारतीय अभिनेत्री है ,जो मुख्य तौर से साउथ की अभिनेत्री है |रश्मिका मंदाना ने बहुत कम समय में साउथ इंडस्ट्रीज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है |रश्मिका मंदाना ने अपनी मेहनत और लगन से कई सुपरहिट फिल्मे दी,जिसमे गीता गोविंदम,देवदास ,क्रिक पार्टी जैसी फिल्मे है |अगर आप रश्मिका के बारे में डिटेल में जानना चाहते है तो Rashmika Mandanna Biography in Hindi को पूरा पढ़िए |

Rashmika Mandanna Biography in Hindi 

Rashmika Mandanna Biography in Hindi





Quick info about the Rashmika Mandanna Biography in Hindi [Age,Height,Net worth,Family]


बायो/wiki

 

पूरा नाम

रश्मिका मंदाना

पेशा

एक्ट्रेस,मॉडल

भौतिक शैली और अन्य (Physical Stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-168cm

इन m-1.68m

इन फीट इनचेस-5’6’’

आँखों का कलर

भूरा

बालो का कलर

काला

करियर(Career)

 

डेब्यू

फिल्म(कन्नड़):किरिक पार्टी (2016)

फिल्म(तेलुगु):चलो (2018)

फिल्म(तामिल):सुलतान (2020)

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्मतारीख

5 अप्रैल 1996

आयु (2021)

25 वर्ष

जन्मटिकान

विराजपेट,कोडागु,कर्नाटक

राशी चिन्ह

मेष

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

विराजपेट,कोडागु,कर्नाटक

स्कूल

कुर्ग पब्लिक स्कूल (COPS),

कोडागु

मैसूर इंस्टिट्यूट ऑफ़

कॉमर्स & आर्ट्स मैसूर

कॉलेज यूनिवर्सिटी

एमएस रमिया कॉलेज

ऑफ़ आर्ट्स साइंस

& कॉमर्स बेंगलरु

शैक्षणिक योग्यता

ग्रेजुएशन इन साईंकोलॉजी,

जर्नलिज्म,इंग्लिश लिटरेचर

होब्बी

यात्रा करना,जिम करना

रिलेशनशिप & अन्य (Relatonship & More)

 

वैवाहिक स्थिति

अविवाहित

अफेयर्स/बॉयफ्रेंड

रक्षित शेट्टी(एक्टर)

चिरंजीव मकवाना (फिल्म डायरेक्टर)

फॅमिली

पिता-मदन मंदाना

माता-सुमन मंदाना

बहन-शिमन मंदाना

पसंदीदा चीजे (Faourite Things)

 

फ़ूड

डोसा

एक्टर

इअन मैकलेन,शाहरुख खान,

सिद्धार्थ मल्होत्रा,रणवीर सिंह,

चैनिंग टैकटम

एक्ट्रेस

श्रीदेवी,इम्मा वाटसन

म्यूजिशियन

जस्टिन बिबर,शकीरा

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

ऑडी Q3

टोयोटा इन्नोवा

मर्सीडीज बेंज सी क्लास

हुंडई क्रेटा

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

नेट वर्थ

$3 मिल्लियन

 

रश्मिका मंदाना का जन्म और फॅमिली (Rashmika Mandanna Birth & Family)

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल १९९६ को कर्णाटक के कोडागु जिल्हे के विराजपेट में हुआ |इनके पिता का नाम मदन मंदाना है ,जो की एक बिजनेसमैन है और इनकी माँ का नाम सुमन मंदाना है,जो की एक गृहिणी है |इनकी एक छोटी बहन भी है ,जिसका नाम सिमन मंदाना है ,जो की अभी बहुत छोटी है |रश्मिका मंदाना अक्सर अपने इन्स्टाग्राम पर अपनी बहन के तस्वीरे पोस्ट करती है |

रश्मिका मंदाना की शिक्षा (Rashmika Mandanna Education )

इनकी प्रारम्भिक स्कूल की बात की जाये तो इन्होने शुरुवाती शिक्षा कोडागु के कोर्ग पब्लिक स्कूल से पूरी की |इसी स्कूल से इन्होने इंटरमीडिएट तक की पूरी पढाई की |इसके बाद इन्होने एमएस रमैया कॉलेज ऑफ़ आर्ट से साइकोलोजी जर्नलिज्म और इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया |

यह अपने स्कूल के दिनों से ही श्रीदेवी की बहुत बड़ी प्रशंक्षक है और उन्ही से प्रेरित होकर इन्होने फिल्मो में आने का मन बना लिया था |यह अपनी पढाई के साथ मॉडलिंग भी की और कई सारे विज्ञापन में भी काम कर चुकी थी |

इसी दौरान इन्होने वर्ष 2014 में एक कॉम्पिटेशन में भाग लिया |इन्हें क्लीन एंड क्लियर शैम्पू के तरफ से फ्रेश फेस ऑफ़ 2014 का अवार्ड भी मिला |तभी इन्हें क्लीन एंड क्लियर का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया था |

इसके बाद इन्होने 2015 में बंगलौर के लैपटॉप मॉडल हैण्ड में भी भाग लिया और इस कॉम्पिटेशन को भी इन्होने अपने लुक्स और चार्म्स के बदौलत जित लिया |इस प्रोग्राम की फोटो न्यूज़पेपर में छपि और इनकी किस्मत का दरवाजा खुल गया जहा रश्मिका मंदाना जाना चाहती थी |

रश्मिका मंदाना करियर (Rashmika Mandanna Career)

कन्नड़ डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी और एक्टर रक्षित शेट्टी की इनपर नजर पड़ी |इनको क्रिक पार्टी मूवी ऑफर की गई और तुरंत इन्होने इस फिल्म को साईंन कर लिया |इस तरह उनका फ़िल्मी करियर शुरू हुआ |4 करोड़ की बजट में बनी इस मूवी ने 50 करोड़ की कमाई की | इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ रक्षित शेट्टी ने काम किया |यह फिल्म 150 दिनों तक कर्णाटक के थीएटर में चली |इस फिल्म के लिए उन्हें इस साल का बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिला |

इसके बाद 2017 में आई पुनीत राजकुमार की फिल्म अजनिपुत्रा में यह नजर आई |यह फिल्म भी 50 दिनों तक थीएटर में चली और इस मूवी ने 15 करोड़ की कमाई की और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई |

इसके बाद 2017 में आई गोल्डन स्टार गणेश की फिल्म चमक में नजर आई |इस फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की और इस फिल्म ने 100 दिनों का बॉक्स ऑफिस रन टाइम कम्पलीट किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई |इन तिन फिल्मो से ही उनकी गिनती कन्नड़ के टॉप एक्ट्रेस में होने लगी |

इन्होने 2017 में 25 मोस्ट डीझाइरेबल वुमेन के लिस्ट में पहले नंबर पर जगह बनाई और आज भी वह कर्नाटक के क्रश के नाम से मशहूर है |इनकी चौथी फिल्म "चलो" यह एक तेलगु भाषा फिल्म है |इस फिल्म के जरिए रश्मिका ने तेलुगु इंडस्ट्रीज में डेब्यू किया |3 करोड़ की बजेट में बनी इस फिल्म ने 24 करोड़ की कमाई की और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई |

इसके बाद रश्मिका मंदाना 2018 में आई फिल्म गीता गोविंदम फिल्म में नजर आई |इस फिल्म में इन्होने विजय देवारकोंदा के साथ काम किया |यह फिल्म 5 करोड़ में बनी थी और इस फिल्म ने 130 करोड़ की कमाई की |इस फिल्म के जरिए इन्हें नार्थ में अच्छी खासी पहचान मिली और इनकी फँन फोल्लोविंग भी बड़ी |इसी तरह इन्होने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मे दी |

रश्मिका मंदाना की फिल्मो की सूचि (Film List)


फिल्मो के नाम

वर्ष

किरिक पार्टी (Kirik party)

2016

अनजानी पुत्र (Anjani Putra)

2017

चमक (Chamak)

2017

चलो (Chalo)

2018

गीता गोविंदम(Geeta Govindam)

2018

देवदास (Devadas)

2018

यजमाना (Yajmana)

2019

डिअर कॉमरेड(Dear Comrade)

2019

सरिलेरू नीकेव्वारू (Sarileru Nekevvaru)

2020

भीष्मा(Bheeshma)

2020

पोगारू

2021

सुलतान

2021

 


रश्मिका मंदाना की आनेवाली फिल्मे (Upcoming Films)

  • पुष्पा
  • मिशन मंजू 
  • आदवाल्लू मीकु जोहार्लू
  • गुडबाय 

रश्मिका मंदाना को मिले कुछ अवार्ड (Awards)


अवार्ड

फिल्म

वर्ष

साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स-बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस

किरिक पार्टी

2017

जी कन्नड़ हेम्मेया कडनादाथी अवार्ड्स-बेस्ट एक्ट्रेस

अनजानी पुत्र

2018

जी सिने अवार्ड्स तेलुगु फेवरेट एक्ट्रेस-फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ क्रिटिक बेस्ट एक्ट्रेस-तेलुगु

गीता गोविंदम

2019

 

Final word on Rashmika Mandanna Biography in Hindi

उम्मीद करती हूँ की आपको Rashmika Mandanna Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको रश्मिका मंदाना  के जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

विराट कोहली का जीवन परिचय 

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने