Billie Eilish Biography in Hindi | बिली आइलिश का जीवन परिचय

आज हम इस लेख द्वारा आपको  बिली आइलिश के कहानी  (Billie Eilish Biography in Hindi)  से  रूबरू करवानेवाले है |महज 8 साल की उम्र में बिली ने गाना सुरु किया ,11 साल की उम्र में गाने लिखने लगी और 17 साल की उम्र में मशहूर पॉप स्टार बन गई | साल 2016 में 14 वर्षीय डांसर और म्यूजिशियन बिली आइलिश ने अपना पहला गाना 'ओसियन आईज ' साउंडक्लाउड पर रिलीज़ किया |वे इस गाने को सिर्फ डांस टीचर को सुनाना चाहती थी |अगले दिन सुबह जब बिली आइलिश सो कर उठी तो उन्होंने देखा की उनका गाना स्ट्रीमिंग पर वायरल हो चूका है |बस,यही से शुरू हुआ बिली आइलिश के सफलता का सिलसिला |

उन्हें कई सारे पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है ,जिसमे 7 ग्रैमी अवार्ड्स ,दो अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स ,दो गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ,तिन एमटीवी विडियो म्यूजिक अवार्ड और एक ब्रिट अवार्ड्स उनके नाम दर्ज है |तो चलिए जानते है बिली आइलिश के संघर्षमय  जीवन के बारे में |


Billie Eilish Biography in Hindi

Billie Eilish Biography in Hindi


Quick info about the Billie Eilish Biography in Hindi [Age,Height,Net worth Awards,Family,Boyfriend]


बायो/wiki

 

पूरा नाम

बिली आइलीश 

पायरेट

बिर्द ओ’कोन्नेल्ल

(Billie Eillish Pirate

Baird O’connell)

निकनेम

बीली

पेशा

सिंगर,सॉंगराइटर

प्रसिद्ध

अमेरिकन पॉप 

सिंगर

भौतिक शैली और अन्य (Physical Stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-163cm

इन m-1.63

इन फीट इनचेस-5'4’’

वजन

55kg

आँखों का कलर

नीला

बालो का कलर

भूरा

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्मतारीख

18 दिसम्बर 2001

आयु (2021)

20 वर्ष

जन्मस्थान

लोंस एंजेलल्स,

कैलिफोर्निया

राशी चिन्ह

धनु

राष्ट्रीयता

अमेरिकन

रिलिजन

क्रिस्चियन

जातीयता

आयरिश-स्कॉटिश

स्कूल

होमस्कूल

होब्बी

गाने गाना,

यात्रा करना,

लिखना,

किताबे पढना

डेब्यू

रिकॉर्ड सॉंग-ओसियन आईज

एल्बम –वेयर वी ऑल 

फॉल अस्लीप,

वेयर डू वी गो?

फ़ूड हैबिट

वेजीटेरियन

फॅमिली (Family)

 

पेरेंट्स

पिता-पैट्रिक ओ’कोन्नेल्ल

माता-मैगी बिर्द

भाई

फिन्नेअस ओ’कोन्नेल्ल

बॉयफ्रेंड,रिलेशनशिप और अन्य (Boyfriend,Relationship & More)

 

वैवाहिक स्थिति

अविवाहित

बॉयफ्रेंड

ज्ञात नहीं

पसंदीदा चीजे (Favorite Things)

 

फ़ूड

इटालियन फ़ूड,बुर्रिटोस

पेय

कॉफी

कलर

काला

सिंगर

जस्टिन बिबर

डेस्टिनेशन

मिआमी

मूवी

द बाबाडूक

आर्टिस्ट्स

ड्रेक

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

मेक्लारेन 570s

डॉज चैलेंजर

चेवरोलेट सुबुरबन्स

मर्जदा 5

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

नेट वर्थ

$50 मिल्लियन

 

बिली आइलिश का जन्म और परिवार (Billie Eillish Birth & Family Information)

बिली का जन्म 18 दिसम्बर 2001 में कैलिफोर्निया के लोंस एंजेल्स शहर के साधारण परिवार में हुआ |यहाँ वे अपने माता पिता के साथ रहा करती थी |उनके पिता पैट्रिक ओ'कोन्नेल ,जो की एक निर्माण कार्यकर्त्ता है ,जिन्होंने आयरन मैन जैसी फिल्मो में काम करते हुए एक अभिनेता के रूप में काम किया |इनकी माँ मैगी बिर्द भी एक शिक्षक,अभिनेत्री और पटकथा लेखक है | इनके अलावा उन्हें एक बड़ा भाई है ,जिसका नाम फिनिस है |उनके भाई भी गाने लिखा करते है |इनके माता पिता दोनों ही कभी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में थे |

बचपन में बिली ने किसी भी स्कूल में दाखिला नहीं लिया |उन्होंने घर में ही पढाई की |समय की कोई कमी ना होने की वजह से वे पढाई के अलावा अन्य गतिविधिओ में भी हिस्सा लिया करती थी |

उनकी माँ भी गाने लिखती थी और पिता कैम्युनिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाया करते थे ||उनका एक बैंड था और वे भी अपने बैंड के साथ मिलकर गाने लिखा करती थी |कहा जाता है की बिली को संगीत का शौक उनके घरवालो को देखकर ही हुआ होगा |

बिली आइलिश का बचपन (Billie Eillish Childwood)

इनके पिता ने उन्हें पियानो बजाना सिखाया था और इनकी माँ ने इन्हें सॉंग राइटिंग के बेसिक्स सिखाये थे |बिली जब 4 साल की थी तब उन्होंने अपना पहला गाना लिखा था ,जो की एक ब्लैक होल में गिरने वाला गाना था |उस गाने का नाम फिंगर क्रॉस है |बचपन में बिली और उनके दो दोस्तों ने मिलके  96 hour फिल्म फेस्टिवल के लिए  एक शॉर्ट्स फिल्म  भी बनाई थी और वो विडियो आज भी यूट्यूब पे Available है |

महज 8 साल की उम्र में ही बिली लोंस एंजेल्स के चिल्ड्रेन कोरस में शामिल हो गयी थी और यहाँ वे करीब 3 साल तक रही |ये संस्था लोंस एंजेल्स के बच्चो के लिए बनाई गई थी |बिली को संगीत में बहुत दिलचस्पी थी |वे बचपन में बीटल्स सुना करती थी |

उन्होंने महज 11 साल की उम्र में गाने लिखना सुरु कर दिया था |उन्होंने कई शॉर्ट्स फिल्मे भी बनाई है |वे शॉर्ट्स फिल्म अपने कैमरे से ही बना लिया करती थी और बाद में एप्पल की विडियो एडिटिंग एप्प से एडिट भी खुद किया करती थी |

म्यूजिक के अलावा उन्हें डांसिंग का भी शौक था |उन्होंने अपनी टीनेज में ही डांस भी सिखा था |लेकिन 2015 में उन्हें लेग इंजूरी  की वजह से डांसिंग छोडनी पड़ी |

म्यूजिक और डांसिंग के अलावा उन्हें घोड़े सवारी का शौक है |लेकिन उनकी फॅमिली मिडल क्लास थी ,तो वह अफ्फोर्ड नहीं कर पाते थे |इसीलिए बिली जब 10 साल की थी तब वे लोकल तबेले में काम किया  करती थी और इस तरह से वो लोकल लेसन्स सीखती थी और बेसिक लेसन्स क्लियर करती थी |


बिली आइलिश का करियर (Billie Eillish Career)

बिली आइलिश के करियर की सुरुवात 18 नवम्बर 2015 में हुई ,जब उन्होंने अपना पहला गाना "ओसियन आईज" रिकॉर्ड किया |यह गाना उनके भाई ने लिखा था |बिली से इस गाने का रिकॉर्ड करने के लिए उनके भाई ने ही कहा था |

यह गाना मूल रूप से उनके भाई ने अपने बैंड "द स्लाइटली" के लिए लिखा था |लेकिन उनके भाई को लगा की यह गाना बिली के आवाज में अच्छा लगेगा | उस समय वह रिवोलुशन डांसर सेंटर (होनोलुलु ,अवेनुए ,लोंस एंजेल्स) में डांस सिखा करती थी |

जब उनके नृत्य शिक्षक फ्रेंड दियाज ने उनसे कोरिओग्राफी के लिए एक गाना लिखने के लिए कहा |तब बिली ने इस गाने को अपने डांस टीचर को भेजना चाहा ,जिन्होंने कोरिओग्राफी में उनकी काफी मदद की थी |साल 2016 में बिली ने यह गाना साउंडक्लाउड पर जैसे ही रिलीज़ किया ,वो रातोंरात वायरल हो गया |साउंडक्लाउड  से दियाज इसे easily डाउनलोड कर सकते थे |

फिर इसके बाद उनका इस गाने का म्यूजिक विडियो भी रिलीज़ हुआ |शुरुवात में गाने को कोई खास पहचान नहीं मिली थी |लेकिन जब इसे 'डार्क रूम 'और इंटरस्कोप रिकार्ड्स 'की तरफ से  दोबारा रिलीज़ किया गया |तब वह गाना बहुत मशहूर हुआ | 

इसके बाद उन्होंने "ओसियन आईज" नाम से ही एक एक्सटेंडेड प्ले रिलीज़ किया |मार्च 2017 में बिली ने  अपना एक और ट्रेक बोर्ड रिलीज़ किया |अप्रैल 2018 में उन्होंने मशहूर अमेरिकन सिंगर खालिद के साथ "लवली '' गाने में काम किया था |

2018 में उन्होंने "बिचेस ब्रोकन हार्ट्स ''और "यू शुलड़ सी मी इन अ क्राउन " जैसे सिंगल्स भी रिलीज़ किये थे |मार्च 2019 में बिली ने अपना डेब्यू स्टूडियो एल्बम "व्हेन वी ऑल फॉल अस्लीप "और वेयर डू वी गो सॉंग भी रिलीज़ किया |इनका Bad Guy सॉंग इंडिया में बहुत ज्यादा वायरल हुआ था |

बिली के सॉंग लिखने का स्टाइल बहुत ही यूनिक है ,वो अपने गाने में मेंटल स्ट्रगल ,एंग्जायटी और लाइफ प्रोब्लेम्स के बारे में ओपन ली  लिखती है ,जिसके वजह से उनके फैन्स काफी रिलेट करते है |बिली को "Tourette syndrome " नाम की बीमारी है |


बिली आइलिश की गानों की सूचि (Billie Eillish Songs)

  • You should see me in a crown
  • Xanny
  • Wish you were gay
  • When the party's over
  • When I was older watch 
  • Therefore I am 
  • Sunny
  • Six feet under 
  • Party Favour
  • Ocean Eyes
  • No time to die
  • My Strange Addiction
  • My future
  • My Boy
  • Lovely
  • La vas a olvidar
  • Listen Before I Go
  • Iiomilo
  • I dont wanna be you any more
  • I love you 
  • Hotline Bling
  • Hostage
  • Goodbye
  • Everything I Wanted
  • Copycat
  • Come out and play 
  • Bury a friend
  • Bored
  • Bitches Broken Hearts
  • Bellyache
  • Bad guy
  • All the good girls Go to hell 

बिली आइलिश के अवार्ड्स (Awards)

अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स

2019

एप्पल म्यूजिक अवार्ड

2019

दानिश म्यूजिक अवार्ड्स

2019

GAFFA अवार्ड्स (स्वेडन)

2019

ग्रैमी अवार्ड्स

2020

ब्रिट अवार्ड्स

2020

जूनो अवार्ड्स

2020

मेलोन म्यूजिक अवार्ड्स

2019

एमटीवी यूरोप अवार्ड्स

2019

एमटीवी मिल्लेंनिअल अवार्ड्स

2019

एमटीवी विडियो म्यूजिक अवार्ड्स

2019

एनआरजे म्यूजिक अवार्ड्स

2019

एनएमइ अवार्ड्स

2020

पीपल चॉइस अवार्ड्स

2019

पोल्सस्टार अवार्ड्स

2019

रोलिंग स्टोन इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड्स

2019

स्पॉटीफ़ाय अवार्ड्स

2019

स्विस म्यूजिक अवार्ड्स

2019

TEC अवार्ड्स

2019

तीन चॉइस अवार्ड्स

2019

टेलीहिट अवार्ड्स

2019

ASCAP पॉप म्यूजिक अवार्ड्स

2019

बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स

2020

बिलबोर्ड वुमन इन म्यूजिक

2019

क्लीओ ग्रैंड :61 सेकंड्स टू 5 मिनट्स

2019

आय हार्ट रेडियो म्यूजिक अवार्ड्स

2020

Los40 म्यूजिक अवार्ड्स

2019

मेलोन म्यूजिक अवार्ड्स

2019

MTV विडियो म्यूजिक अवार्ड्स जापान

2019

MTV विडियो प्ले अवार्ड्स

2019

निकेलदीऑन किड्स चॉइस अवार्ड्स अबू धाबी

2019

 

उम्मीद करती हूँ की आपको  Billie Eilish Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |अगर आपको बिली आइलिश का जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

विराट कोहली का जीवन परिचय 

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

ध्रुव राठी बायोग्राफी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने