Vicky Kaushal Biography in Hindi | विक्की कौशल के जीवन परिचय

आज हम इस  आर्टिकल में Vicky Kaushal Biography in Hindi के बारे में जानेंगे | विक्की कौशल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के उभरते सितारों में से एक है |पिछले कुछ सालो में विक्की कौशल ने कई सुपरहिट फिल्मो में सहायक की भूमिका निभाई ,जिसके लिए इन्हें कई सारे अवार्ड भी मिले है |तो चलिए जानते है विक्की कौशल के जीवन परिचय के बारे में |

Vicky Kaushal Biography in Hindi

Vicky Kaushal Biography in Hindi


Quick info about of the Vicky Kaushal Biography in Hindi ,Age,Family,Height,Education,Net worth


बायो/wiki

 

पूरा नाम

विक्की कौशल

पेशा

एक्टर

भौतिक शैली और अन्य (Physical stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-191cm

इन m-1.91m

इन फीट इनचेस-6’3’’

आँखों का कलर

भूरा

बालो का कलर

काला

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्म तारीख

16 मई 1988

आयु (2020)

32 वर्ष

जन्म ठिकाण

मुंबई,महाराष्ट्र,इंडिया

राशी चिन्ह

टोरस

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

मुंबई,महाराष्ट्र,इंडिया

स्कूल

शेठ चुनीलाल दामोदर दास

बर्फिवाला हाई स्कूल,मुंबई

कॉलेज

राजीव गाँधी इंस्टिट्यूट

ऑफ़ टेक्नोलॉजी,मुंबई

शैक्षनिक योग्यता

डिग्री इन इलेक्ट्रॉनिक्स

एंड टेलीकम्यूनिकेशन

डेब्यू

फिल्म-लव शुव ते

चिकन खुराना (2012)

मसान (2015 इन लीड रोल)

फॅमिली

पिता-शाम कौशल(एक्शन डायरेक्टर)

माता-वीणा कौशल(गृहिणी)

भाई-सनी कौशल (एक्टर)

धर्म

हिन्दू

जात

ब्राह्मण

फ़ूड हैबिट

नॉन-वेजीटेरियन

पत्ता

कौशल अपार्टमेंट,28 फ्लोर

अँधेरी वेस्ट मुंबई

होब्बी

डांस,जिम,यात्रा करना,

पढना

पसंदीदा चीजे (Faourite Things)

 

फ़ूड

आलू पराठा,जलेबी के साथ रबरी,

चिकन & फिश टिक्का,

पानी पूरी,चाइनिस व्यजंन

पेय

कोल्ड कॉफ़ी,बियर

एक्टर

हृतिक रोशन

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

एक्ट्रेस

जेनिफर अनिस्टोन

फिल्म

बॉलीवुड-कहो ना प्यार है

जो जीता वही सिकंदर

सदमा,गैंग्स ऑफ़ वासेपुर

ब्लैक फ्राइडे

हॉलीवुड-12 एंग्री मेन

डायरेक्टर

अनुराग कश्यप,करण जोहर

सॉंग

फ्रैंक सिनात्रा का गाना

‘स्ट्रेंजर्स इन द नाईट

टीवी शो

गेम ऑफ़ थ्रोंस,प्रिजन ब्रेक

बुक

रहोंदा ब्य्रने की द सीक्रेट बुक

रेस्टोरेंट

इंडिगो,मेनलैंड,चाइना इन मुंबई

ट्रेवल डेस्टिनेशन

बुराना आइलैंड इन इटली

गर्ल्स,अफेयर्स & अन्य (Girls,Affairs & More)

 

वैवाहिक स्थिति

अविवाहित

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

हरलीन सेठी (एक्ट्रेस,एंकर)

वाइफ

-

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

मर्सीडीज बेंज जीएलसी एसयूवी

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

सैलरी

3 करोड़/फिल्म

 


विक्की कौशल का जन्म और फॅमिली (Vicky Kaushal Birth & Family)


विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को मुंबई के मलाड चौल में हुआ |इनका परिवार पंजाब के होशियारपुर शहर का रहनेवाला है |विक्की कौशल के पिता शाम कौशल वर्ष 1978 मे मुंबई में आये और कई सालो तक कड़ी मेहनत करने के बाद वे आज बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी प्रसिद्ध एक्शन निर्देशक बने ,जो की वे एक जाने मने स्टंटमैन भी है |

इनके पिता ने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है ,जैसे की भाईजान ,स्लमडॉग मिलेनियर,3 इडियट्स इत्यादि.|इनकी माँ का नाम वीणा कौशल है ,जो की गृहिणी है |इनका छोटा भाई सनी कौशल भी एक सहायक निर्देशक है |इसके अलावा वे एक अभिनेता भी है |इनके भाई ने माय फ्रेंड टू और गुंडे जैसी फिल्मो के साथ भी काम किया है |

विक्की कौशल की शिक्षा (Education)


विक्की को भी बाकि बच्चो की तरह क्रिकेट खेलना फिल्मे देखना ,पढना पसंद था |विक्की की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के शेठ चुनीलाल दामोदरदास बर्फिवाला हाई स्कूल से पूरी हुई |जब वे स्कूल में थे ,तब वे हमेशा स्किट्स ,ड्रामा ,वेशभूषा और डांस प्रतियोगिता में भाग लिया करते थे |

इनके पिता अपने बेटे का अच्छा करियर बनाना चाहते थे |इसीलिए विक्की ने  मुंबई के राजीव गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की |

करियर (Career)


इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद वे एक आईटी कंपनी में जॉब करते थे |किन्तु उनके एक इंडस्ट्रियल टूर के दौरान उन्हें यह महसूस हुआ की |उनका करियर 9 से 5 जॉब में नहीं है ,बल्कि वह फिल्मो में अपना करियर बनाना चाहते थे और आज वे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए सितारों में से एक है |उन्होंने कुछ महीनो तक तक इंजीनियरिंग की जॉब की |

फिर बाद में वे अपने पिता के साथ फिल्म सेट पर जाने लगे |यहाँ उन्होंने एक्टर कैसे अभिनय करते है ,और फिल्म जगत को ओर पास से देखा |इसी दौरान उन्होंने किशोर नामित किशोर कपूर की अकादमी में अभिनय का अध्ययन किया |वे नसीरुद्दीन शाह और मानव कॉल के थिएटर ग्रुप का हिस्सा भी बने थे |फिर उन्होंने फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 'के दोनों पार्ट में अनुराग कश्यप के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया |

साल 2012 में अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'लव शुव ते चिकन खुराना 'में विक्की कौशल ने  काम किया |ये उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी |लेकिन इस में उनका एक छोटासा रोल था ,इस फिल्म में उन्होंने ओमी के बचपन का किरदार निभाया था |इसके साथ उन्होंने सन 2015 में आई 'बॉम्बे वेलवेट 'एव सन 2013 में आई एक्सपेरिमेंटल लघु फिल्म 'ग्रीक आउट' में भी छोटी सी भूमिकाये निभाई |
फिर वर्ष 2015 में नीरज द्वारा निर्देशित फिल्म 'मसान 'में विक्की कौशल ने मुख्य किरदार के रूप बॉलीवुड में डेब्यू किया था |इस फिल्म में एक निम्म जाती के लड़के को उच्च जाती की किसी लड़की से प्यार हो जाता है |इस फिल्म से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली |

फिल्म 'मिसान' में प्रमुख भूमिका के लिए राजकुमार राव पहली पसंद थी ,लेकिन अन्य फिल्मो के तारीखों के कारन इस फिल्म में मुख्य भूमिका विक्की कौशल को दी गई |इस फिल्म में विक्की कौशल के किरदार का नाम दीपक कुमार था |इस फिल्म के तैयारी के लिए वह शूटिंग से एक महीने पहले वाराणसी गए और वहा की स्थानीय भाषा और रहन सहन सिखा |इस फिल्म के लिए उन्होंने 8 किलो वजन कम किया था |

हालाकि उनकी पहली फिल्म 'जुबान 'थी ,लेकिन किसी कारणवश उनकी फिल्म 'मसान'को पहले रिलीज कर दिया गया |इसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मो में काम किया है,जैसे की जुबान ,रमण राघव 2.0,लव पर स्क्वेयर फूट इत्यादि | 

विक्की कौशल की फिल्मो की सूचि  (Flim List)



फिल्मो की सूचि

वर्ष

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर

2012

लव शुव ते चिकन खुराना

2012

ग्रीक आउट

2013

बॉम्बे वेलवेट

2015

मसान

2015

जुबान

2016

रमण राघव 2.0

2016

लव पर स्क्वेयर फूट

2018

राज़ी

2018

लस्ट स्टोरीज

2018

संजू

2018

मैन मर्जियां

2018

उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक

2019

भूत –पार्ट वन:द हौन्टेड शिप

2020

 


विक्की कौशल की आनेवाली फिल्मे (Upcoming Movies)


  • सरदार उधम सिंह 
  • द ग्रेट इंडियन फॅमिली 
  • मिस्टर लेले 

विक्की कौशल को मिले कुछ अवार्ड (Award)


अवार्ड

फिल्म

वर्ष

जी सिने अवार्ड

मसान

2016

स्क्रीन अवार्ड्स

मसान

2016

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड्स

मसान

2016

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न

संजू

2018

फिल्मफेयर अवार्ड

संजू

2019

जी सिने अवार्ड्स

संजू

2019

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड्स

संजू

2019

नेशनल फिल्म अवार्ड्स

उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक

2019

 


Final word on Vicky Kaushal Biography in Hindi

उम्मीद करती हूँ की आपको  Vicky Kaushal Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको विक्की कौशल के जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

विराट कोहली का जीवन परिचय 

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 


sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने