Vishnu Vishal Biography in Hindi | विशाल विष्णु का जीवन परिचय

आज हम इस आर्टिकल में Vishnu Vishal Biography in Hindi के बारे में जानेंगे | विष्णु विशाल एक भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता है ,जो मुख्य रूप से तमिल फिल्मो में काम करते है |उन्होंने अपने करियर की शुरुवात वेंनिल्ला कबड्डी  कुज्हू फिल्म से की |लेकिन उन्हें फिल्म रत्ससन से प्रसिधी मिली |तो चलिए जानते है विशाल विष्णु का जीवन परिचय के बारे में |

Vishnu Vishal Biography in Hindi

Vishnu Vishal Biography in Hindi


Quick info about the Vishnu Vishal Biography in Hindi,Age,Height,Wife,Family,Education,Favourite Things,Girlfriend


बायो/wiki

 

रियल नेम

विशाल कुदवाला

पेशा

अभिनेता,फिल्म निर्माता

प्रसिद्ध भूमिका

साइकोलॉजिकल थ्रिल्लर फिल्म “रत्ससन”

में अरुण कुमार

भौतिक शैली और अन्य(Physical stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-175cm

इन m-1.75m

इन फीट इनचेस-5’9’’

आँखों का कलर

काला

बालो का कलर

काला

करियर (Career)

 

डेब्यू

फिल्म(अभिनेता,तमिल):

वेंनिला कबड्डी कुज्हू (2009)

टीवी (निर्माता,तमिल):

वेलैनु वन्धुत्ता वेल्लैकारण(2018)

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्म तारीख

17 जुलाई 1984

आयु (2020)

36 वर्ष

जन्म ठिकान

वेल्लोर,तमिलनाडु,इंडिया

राशी चिन्ह

कैंसर

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृह्घर

वेल्लोर,तमिलनाडु,इंडिया

होब्बी

यात्रा करना,तैरना,

साइकिलिंग करना

फिल्मे देखना

स्कूल

कैंपियन एंग्लो-इंडियन

हायर सेकेंडरी स्कूल,

तिरुचिराप्पल्ली

कॉलेज/यूनिवर्सिटी

एसआरएम इंस्टिट्यूट

ऑफ़ साइंस एंड

टेक्नोलॉजी,चेन्नई

शैक्षणिक योग्यता

मार्केटिंग और ब्रांड

मैनेजमेंट में एमबीए

रिलेशनशिप और अन्य(Relationship & More)

 

वैवाहिक स्थिती

व्यस्त

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

रजनी नटराज

Vishnu Vishal Biography in Hindi


शादी की तारीख

पहली शादी-2 दिसम्बर 2010

सगाई की तारीख

ज्वाला गुट्टा से जुडाव-7 दिसम्बर 2020

फॅमिली (Family)

 

मंगेतर

ज्वाला गुट्टा(बैडमिंटन खिलाडी)

पत्नी/जीवनसाथी

रजनी नटराज

बच्चे

बेटा-आर्यन (उनकी पूर्व पत्नी,

रजनी नटराज से)

vishnu vishal son


माता-पिता

पिता-रमेश कुदवाला

(तमिलनाडु सेवा से

निवृत डीजीपि)

माता-आशा कुदवाला

Vishnu Vishal Biography in Hindi


भाई-बहेन

भाई-रुद्रा (छोटा)

बहन-आँचल कुदवाला (बड़ी)

Vishnu Vishal Biography in Hindi


पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

एक्टर

रजनीकांत

डेस्टिनेशन

सिंगापूर

कलर

नीला

स्पोर्ट

क्रिकेट

क्रिकेटर

ग्लेंन मैकग्राथ

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

बीएमडब्लू एम4,

टोयोटा फोर्चुनर

मारुती सुजुकी डिजायर

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

नेट वर्थ

60 करोड़

 

विष्णु विशाल का जन्म और परिवार (Vishnu Vishal Birth & Family)

विष्णु विशाल का जन्म 17 जुलाई 1984 को तमिलनाडु के वेल्लोर शहर में हुआ |इनका वास्तविक नाम विशाल कुदवाला है | इनके पिता का नाम रमेश कुदवाला है ,जो की तमिलनाडु में एक उच्च पद पे पुलिस अधिकारी थे और इनकी माँ का नाम आशा कुदवाला है |इनका एक छोटा भाई और बड़ी बहन है ,जिनका नाम रुद्रा और आँचल कुदवाला है |

विष्णु विशाल की शिक्षा (Vishnu Vishal Education)

विष्णु विशाल ने अपनी शुरुवाती पढाई तिरुचिराप्पाली के एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की |

विष्णु ने अपने स्कूल के दिनों में अलग अलग खेल खेले है लेकिन वे क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते थे |इसके बाद उन्होंने एक इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन किया ,लेकिन बाद में क्रिकेट के प्रति झुकाव के कारन इसे छोड़ दिया |इसके बाद उन्होंने एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग में एमबीए किया |

करियर (Career)

विष्णु ने अपने क्रिकेट करियर की सुरुवात TNCA लीग गेम्स में खेलकर की थी |इसके बाद वे भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए खेले |हालाकि पैर की गंभीर चोट की वजह से उन्हें अपना क्रिकेट करियर छोड़ना पड़ा |अपने बेड रेस्ट के दौरान उन्होंने फिल्मे देखना शुरू किया था और एक्टिंग में रूचि लेने लगे थे |उनके पिता के चाचा ने कई छोटी फिल्मो में अभिनेता के रूप में काम किया था और उन्होंने विष्णु के टैलेंट को पहचाना और उन्हें फिल्मो में करियर करने की सलाह दी |फिल्मो में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर विष्णु विशाल कर लिया था |

वर्ष 2009 में उन्होंने सुसीन्थिरण के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म "वेन्निला कबड्डी कुज्हू " में एक भूमिका निभाई |इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू के लिए एडिसन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया |इस फिल्म में एक कबड्डी खिलाडी की तरह दिखने के लिए वे अपनी त्वचा को तानने के लिए प्रतिदिन घंटो तक धुप में बैठते थे |यहाँ तक की उन्होंने 3 महीनो तक एक कबड्डी कोच के तहत पांच घंटे का प्रशिक्षण भी लिया |यह वही फिल्म थी जिसको आगे चलकर 2014 में बॉलीवुड में बदलापुर बॉयज के नाम से बनाया गया |विष्णु विशाल की यह फिल्म हिट साबित हुई |

इसके बाद अगले ही वर्ष में इनकी दो फिल्मे आई ,जिसमे बाले पांडिया फिल्म में इन्होने एक्शन की भूमिका निभाई और फिर द्रोही  मूवी में एक राउडी की भूमिका निभाई |

2012 में आई  फिल्म "निरापरमाइ '' में भी दर्शको ने इनके काम को सराहा |इस फिल्म में उन्होंने एक मछवारे का रोल किया था |लेकिन तब तक वह काफी फेमस नहीं हुए थे |

इसके बाद इन्होने कॉमेडी पर काम किया और एक साल बाद बिना किसी फिल्म रिलीज़ किए |2014 में इनकी दो फिल्मे आई ,जिसमे एक रोमांटिक कॉमेडी मुड़सुपति फिल्म और एक स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित जीवा फिल्म थी | इन दोनों फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया |उनके द्वारा निर्माण की गई फिल्मे ,कथा नायगां ,सिलुकुवारुपति सिंग्हम ,एफआयआर है |

वर्ष 2015 में आर.रविकुमार द्वारा निर्देशित ,विज्ञानं और फिक्शन कॉमेडी  फिल्म 'इन्द्रू नेत्रु नलाई'में वह नजर आए |यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी |2018 में आई एक साइकोलॉजिकल थ्रिल्लर फिल्म 'रसासन से वे फेमस हुए |इसी तरह इन्होने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया |

विष्णु विशाल की फिल्मो की सूचि (Film List)


फिल्मो के नाम

वर्ष

वेंनिला कबड्डी कुज्हू (Vennila Kabaddi Kuzhu)

2009

बाले पांडिया (Bale Pandiya)

2010

द्रोही (Drohi)

2010

कुल्लानरी कूत्तम (Kullanari Koottam)

2011

नीर्परावाई (Neerparavai)

2012

मुन्दसुपत्ति (Mundasupatti)

2014

जीवा (Jeeva)

2014

इदाम पारुल येवल(Idam Porul Yaeval)

2015

इंद्रु नेत्रु नालाई(Indru Netru Naalai)

2015

वेलैनु वन्धुत्ता वेल्लैकारण (Velainu Vandhutta Vellaikaaran)

2016

मावीरण किट्टू (Maaveeran Kittu)

2016

कथा नयागां(Katha Nayagan)

2017

रत्ससन (Ratsasan)

2018

सिलुक्कुवारुपत्ति सिंग्हम(Silukkuvarupatti Singham)

2018

कंदान (Kadaan)

2021

 


विष्णु विशाल की आनेवाली फिल्मे (Upcoming Movies)

  • एफआयआर 
  • मोहनदास 
  • इन्द्रू नेत्रु नालाई 2
  • इदम पारुल येवल 
  • वीरा धीरा सूरन 

विष्णु विशाल की शादी (Vishnu Vishal Marriage)

विष्णु विशाल ने 2 दिसम्बर 2010 को चेन्नई के होटल आसियाना में रजनी नटराज से शादी की |जो की अभिनेता के.नटराज की बेटी है |उनका एक बेटा भी है ,जिसका नाम आर्यन है |दोनों कॉलेज टाइम से ही एक साथ थे और 4 साल से रिलेशन में भी थे |लेकिन कुछ कारणों की वजह से उनका तलाक हो गया |


vishnu vishal fiance


वर्तमान में विष्णु ने बैडमिंटन खिलाडी ज्वाला गुट्टा के साथ 7 सितम्बर 2020 को सगाई की और उन्होंने ट्विटर पर अपनी शादी की तारीख (22 अप्रैल 2021) के बारे में बताया |

विष्णु विशाल के कुछ रोचक तथ्य (Facts of Vishnu Vishal)

  • इनका वीवी स्टूडियोज नामक एक प्रोडक्शन हाउस भी है |
  • विष्णु चेन्नई राइनोस टीम से सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग (CCL) में खेलते है |
  • वह सेलिब्रेटी बैडमिंटन लीग में गोकुलम चेन्नई रॉकर्स टीम का भी हिस्सा है |
  • फिल्मो में एक्टिंग के साथ वह फिटनेस के लिए भी जाने जाते है और नियमित रूप से वर्कआउट करते है |
  • आज भी विष्णु विशाल क्रिकेट के बारे में सोचते रहते है और अपना इंटरेस्ट क्रिकेट के बारे में बताते रहते है |इसी बारे में आर.आश्विन से पूछा गया की 'ऐसा कोनसा तमिल एक्टर है जो क्रिकेट में अपना करियर बना सकता था '|उस समय आश्विन ने विष्णु विशाल का नाम लिया था और कहा था की विष्णु विशाल एक बहुत ही अच्छे क्रिकेटर बन सकते थे |आर.आश्विन विष्णु विशाल के काफी अच्छे दोस्त है |

Final word on Vishnu Vishal Biography in Hindi

उम्मीद करती हूँ की आपको Vishnu Vishal Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको विशाल विष्णु के जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

विराट कोहली का जीवन परिचय 

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 


sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने