Elon musk biography in Hindi-Age,Companies,Education,Net worth,Children

एलोन मस्क एक ऐसे इन्सान है,जो नाममुकिन चीज को संभव करने का प्रयास करते है |जिनको आज बहुत लोग जानते है |मै इस आर्टिकल द्वारा आपको एलोन मस्क(Elon musk biography in Hindi) की जिंदगी कहानी से रूबरू करवाने वाली हु |पेपाल ,स्पेस एक्स जैसी कंपनी के फाउंडर एलोन मस्क है |जिनकी जिंदगी युवाओ के लिए प्रेरणादायक है |

एलोन मस्क की सोच हमेशा ही इंसानों की परेशानियों को दूर करने में लगी है |तो चलिए जानते है Elon musk biography in Hindi के जीवनी के बारे में |

Elon musk biography in Hindi

Elon musk biography in Hindi



                                                          Elon musk biography in Hindi

Quick info about the Elon musk biography in Hindi[Age,Family,Net worth,children,Height ,Cars collection]

बायो/wiki

 

पूरा नाम

एलोन रीव मस्क

निकनेम

आयरन मैन

व्यवसाय

उद्यमी(Enterpreneur),

निवेशक (Invester)

प्रसिद्ध कब हुए

सीईओ ऑफ़ टेस्ला और स्पेस x

भौतिक शैली और अन्य (Physical Stats & More)

 

ऊंचाई

इन cm -180cm

इन m-1.80m

इन फीट इनचेस -5’11’’

आँखों का कलर

काई हरी

बालो का कलर

लाइट ऐश गोरा

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्म तारीख

28 जून 1971

वय

49 वर्ष

जन्मस्थान

प्रिटोरिया,ट्रांसवाल,साउथ अफ्रीका

राशी चिन्ह

कैन्सर

राष्ट्रीयता

अमेरिकन

गृहनगर

प्रिटोरिया,ट्रांसवाल,साउथ अफ्रीका

स्कूल

वाटरलूप हाउस की तैयारी स्कूल

ब्रायनस्टन हाई स्कूल

प्रिटोरिया बॉयज हाई स्कूल

कॉलेज/यूनिवर्सिटी

क्वीन यूनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिलेवेनिया

स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी,कैलिफ़ोर्निया

शैक्षिक योग्यता

पेंसिलेवेनिया विश्वविद्यालय से

अर्थशात्र में विज्ञानं स्नातक

पेंसिलेवेनिया विश्वविद्यालय से

भौतिकी में विज्ञानं स्नातक

स्टैंडफोर्ड विश्वविद्यालय,कैलिफ़ोर्निया

से उर्जा भौतिकी में पीएचडी (ड्राप आउट)

 

रिलिजन

नास्तिक

जातीयता

दक्षिण अफ्रीका (पिता की तरफ से)

कैनेडियन (माँ की तरफ से)

ब्रिटिश (दादी की तरफ से)

उनके पास पेंसिलेवेनिया डच

वंश भी है |

फ़ूड हब्बित

नॉन-वेजिटेरियन

होब्बिस

पढना,विडियो गेम खेलना,घूमना

गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप और अन्य (Girlfriends,Relaionship & More)

 

वैवाहिक स्थिति

डाइवोर्स हो गया

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

जस्टिन मस्क

कैमेरोंन दीअज(2013)

तालुलाह रिले

एम्बर हर्ड (2016-2017)

ग्रिमेस (2018-वर्तमान में)

फॅमिली (Family)

 

वाइफ

जस्टिन मस्क (2000-2008),लेखक

तालुलाह रिले (2010-2016),अभिनेत्री

चिल्ड्रेन

बेटे –ग्रिफ्फिन मस्क

    ज़ेवियर मस्क

    डेमियन मस्क

    सैक्सन मस्क

काई XAE A-Xii मस्क(अपनी प्रेमिका ग्रिम्स              से)

   

पेरेंट्स

पिता –एरोल मस्क (विद्युत अभियता,पायलट,नाविक )

माँ –माये मस्क (माँडल ,डायटीशियन)

भाई-बहेन

भाई –किम्बल मस्क (उद्यमी,परोपकारी)

बहन –टोस्का मस्क (फिल्म निर्माता )

पसंदीदा चीजे (Favourite things)

 

एक्टर

रोबर्ट डाउनि जूनियर

फिल्म

स्टार वार्स,द मार्टिन,

थैंक यू फॉर स्मोकिंग

टीवी शो

द बिग बैन्ग थ्योरी

बुक्स

द हिचहिकार गाइड टू द गैलेक्सी,

फाउंडेशन सीरीज

कवी

शेक्सपियर

कॉमिक करैक्टर

मार्वल X-मैन

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

1978 BMW 320i

फोर्ड मॉडल टी

MC लारेन F1

जैगुआर सीरीज 1967 E-Type

ऑडी Q7

हमन्न BMW M5

टेस्ला मॉडल 3

टेस्ला रोडस्टर

लोटस इ-स्पिरिट

पोर्स्चे 911

प्राइवेट जेट

गुल्फस्ट्रीम G550

मनी फैक्टर (Money factor)

 

नेट वर्थ

$189.7 बिल्लियन

 

एलोन मस्क कोण है -Who is Elon Musk

एलोन मस्क एक इन्वेस्टर ,इंजीनियर ,डिजाइनर,सक्सेसफुल बिज़नस मैन और समाजसेवी है |उन्हें बिज़नस मैगनेट भी कहा जाता है |वे स्पेस X के संस्थापक ,सीईओ और डिजाइनर  है |टेस्ला के सीईओ और सहसंस्थापक है |न्यूरालिंक के सीईओ और संस्थापक है |द बोरिंग कंपनी के संस्थापक ,और सोलारसिटी के सहसंस्थापक है |ज़िप 2 के सहसंस्थापक और X.COM के संस्थापक भी है |

एलोन मस्क का जन्म और फॅमिली -Elon Musk Birth and Family

एलोन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को ,दक्षिण आफ्रिके के प्रिटोरिया,ट्रांसवाल में हुआ |एलोन मस्क के पिता एरोल मस्क जो की एक दक्षिण अफ़्रीकी विद्युत अभियता ,पायलट और नाविक है और माँ का नाम माये मस्क है ,जो की एक मॉडल और आहार विशेषज्ञ है  | उन्हें एक छोटा भाई और एक छोटी बहेन है ,जिनका नाम किम्बल और टोस्का है |

एलोन मस्क के माता पिता का डाइवोर्स 1980 में हुआ,जब वह मात्र 9 साल के थे |जिसके बाद वह ज्यादातर समय अपने पिता के साथ साउथ अफ्रीका में ही रहे है |


एलोन मस्क का बचपन -Elon Musk Childhood

एलोन मस्क बचपन में  बहुत ही शर्मीले किसम के इन्सान थे और किसीसे ज्यादा बात नहीं करते थे |इसीलिए वो अपना पूरा वक़्त पढने के लिए देते थे |एलोन  मस्क को सिर्फ 10 साल की उम्र में ही  कंप्यूटर में काफी इंटरेस्ट हो गया था |10 वर्ष की आयु में ,उन्होंने कमाडोर VIC-20 का उपयोग करते हुए कंप्यूटिंग में रूचि विकसित की | 

इन्होने सिर्फ 12 साल की उम्र में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखकर  ब्लास्टर नाम की गेम बना डाला |जिसको उन्होंने $500 युएस में PC & Office Technology की एक कंपनी को बेच दिया |वो बचपन में ज्यादातर कंप्यूटर की किताबे पढ़ा करते थे और शायद ही यही से इनको टेक्नोलॉजी की और इतना लगाव हुआ था |

बचपन में स्कूल के दिनों में इन्हें काफी परेशान किया जाता था एक बार तो  कुछ लडको के ग्रुप ने इन्हें सीढियों से धक्का  दे दिया और उन्हें तब तक मारा जब तक वह बेहोश नहीं हो गए |इसके लिए उन्हें कई दिनों तक हॉस्पिटल में भरती होना पड़ा था |लेकिन एलोन मस्क को भलेही बचपन में इतनी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन आगे चलकर उन्होंने काफी अच्छे काम  किये |इस घटना के बाद आज भी इनको सास लेने में तकलीफ होती है |

उन्होंने 12 साल की आयु में ही इतनी सारी किताबे पढ़ी थी ,जो शायद एक इन्सान ग्रेजुएट कम्पलीट करके के भी नहीं पढ़ सकता है |वो बचपन में Issac Asimov की किताबे पढ़ते थे |

कहते है की , एलोन मस्क के पास फोटोग्राफिक मेमोरी है याने की जो भी चीज वो एक बार देख ले उन्हें वो याद हो जाती है |

बचपन में एलोन मस्क किसीसे बाते करते करते अपनी सोच में गुम हो जाते थे |इसकी वजह से शुरुवात में इनके माता-पिता को लगा की एलोन ठीक से सुन नहीं पा रहे है और इसीलिए इनके कान का ऑपरेशन भी करवाया गया |

पर ऑपरेशन के बाद भी इनमे कुछ फरक नहीं पड़ा फिर बाद में उनको पता चला की इनका फोकस लेवल इतना ज्यादा है की अगर यह कुछ सोच रहे है तो इनको आसपास की आवाजे भी नहीं सुनाई देती |

एलोन मस्क की शिक्षा -Elon Musk Education

वह 17 साल की उम्र में ही अमेरिका जाना चाहते थे लेकिन किसी कारन की  वजह से वह नहीं जा पाए |कुछ दिनों के बाद वह अपनी माँ के रिश्तेदार के घर में 1989 में कनाडा चले गए और उन्हें कनाडा का नागरितत्व भी मिला |

17 साल की उम्र में एलोन मस्क ने क्वीन यूनिवर्सिटी से अपने ग्रेजुएशन की पढाई शुरू की और वहा पर 2 साल पढने के बाद वह Pennsylyania यूनिवर्सिटी में ट्रान्सफर हो गए |जहा उन्होंने 1992 में फिजिक्स में बचलर ऑफ़ साइंस की डिग्री ली |

साल 1995 में एलोन मस्क पीएचडी करने के लिए कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गए |लेकिन वहा पर रिसर्च शुरू करने के मात्र दो दिन के अन्दर ही पढाई छोड़ दी |

उनके क्लासमेट को वाइल्ड पार्टीज का बहोत शौक था लेकिन Age Restrication की वजह से वो पार्टीज अटैंड नहीं कर पाते थे |इसपर एलोन मस्क और उनके दोस्त ने एक जुगाड़ लगाया और ऐसा घर ढूंढा जहा पर वाइल्ड पार्टीज Arrange कर सके और पार्टीज में एक व्यक्ति के $5 की एंट्री फीस चार्ज करते थे |इसमें इनकी पॉकेटमनी और रेंट दोनों का खर्चा निकल जाता था |

पैसो की कमी पूरी करने के लिए एलोन ने कई छोटी मोठी नौकरिया की और एक वक़्त में तो उन्होंने नाले साफ करने की नौकरी भी की |

एलोन मस्क की कंपनिया -Elon Musk Company

ZIP -2

1995 में अपने भाई किम्बल के साथ एलोन मस्क ने  ज़िप 2 नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की ,जिसे आगे चलकर Compacq कंपनी ने $307 मिलियन में खरीद लिया |ज़िप -2 में वो अलग अलग बिज़नस के मैप और उनकी इनफार्मेशन ज़िप-2 की वेबसाइट पर प्रोवाइड करते थे |जिससे बिज़नस ओनर को नेटवर्किंग में हेल्प मिलती थी |एलोन मस्क का यह बिज़नस 5 साल तक चला |इसे बिकने के बाद ज़िप-2 के  अपने 7 % शेयर से एलोन मस्क को कुल $22 मिल्लियन मिले |

X.COM

एलोन मस्क एक दिन बैंक गए और वहा  उन्होंने देखा की बैंक में काफी लम्बी लाइन लगी हुई थी |यही से जन्म हुआ X.COM कंपनी का |एलोन की यह कंपनी ऑनलाइन Transation केवल एक ईमेल के थ्रू करती थी |

1999 में इन पैसो में से $10 मिल्लियन तक का इन्वेस्ट करते हुए एलोन मस्क ने X.COM की स्थापना की ,जो की एक फाइनेंसियल सर्विस देनेवाली कंपनी थी |लेकिन एक साल बाद यह कंपनी Confinity नाम की कंपनी से जुड़ गयी |Confinity नाम की पहले एक मनी ट्रान्सफर सर्विस हुआ करती थी,जिसे आज हम पेपाल के नाम से जानते है और तभी से लेकर आज तक पेपाल काफी लोकप्रिय रहा है |

ओक्टोम्बेर 2002 में एलोन मस्क को सीईओ के पोस्ट से निकाल दिया क्यूंकि उनकी कंपनी के सीटीओ के साथ बहस हुई थी | एलोन मस्क चाहते थे की सर्वर के ऑपरेटिंग सिस्टम को लिनक्स से विंडोज में चेंज कर दिया जाये |2002 में ebay ने पेपाल को $1.5 मिल्लियन की अविश्वसनीय रकम देकर खरीद लिया |इस डील के बाद एलोन मस्क को अपने 11.7 % स्टेक से $165 मिल्लियन मिले |एलोन मस्क पेपाल के सबसे बड़े शेयर होल्डर थे |


Space X

2002 में अपने जमा किये हुए पैसो में से $100 मिलियन के साथ एलोन मस्क ने स्पेस X नाम की कंपनी की स्थापना की |यह कंपनी आज के समय में स्पेस लौन्चिंग वेहिकल बनाने में कार्यरत है |स्पेस X कंपनी एक एयरस्पेस कंपनी है |सन 2002 से पहले इस दुनिया  में प्राइवेट एयरस्पेस कंपनी नहीं थी ,सभी सरकारी संस्थाये थी |

स्पेस X कंपनी का मुख्यालय होवेर्स्तों कैलिफ़ोर्निया यूनाइटेड स्टेट में है और आज इस कंपनी में 7000 एम्प्लोयी कार्य करते है |वो चाहते थे की अंतरिक्ष यात्रा को सस्ता बनाया जाये |उन्होंने बहुत सारी किताबे पड़ी जिसमे उन्होंने एक बात पढ़ी जैसे रॉकेट कैसे बनते है ,रॉकेट काम कैसे करता है ,रॉकेट में कौन से पार्ट्स होते है और भी कई सारा नॉलेज खुद से ही किताब पढ़कर हासिल किया |

यह सब जानने के बाद वह 3ICBM(Interncontinental Ballistic Missile)  रॉकेट खरीदने के लिए रूस के पास गए लेकिन रूस ने रॉकेट की $8 बिल्लियन प्राइस बताई |जिसके बाद उन्होंने खुद की कंपनी बनाने का फायदा समजा लेकिन उसके  लिए एक साइंटिस्ट चाहिए था |जो एलोन मस्क को इस के बारे में प्रैक्टिकल की जानकारी दे पाए |ऐसे में सन 2002 में उनको मिले टॉम मोल्लर और तब शुरू हुयी स्पेस X कंपनी |

शुरुवाती दौर पर एलोन मस्क के लगातार 3 प्रोजेक्ट फ़ैल हुए और वह कंगाली के कगार पर पहुच गए |लेकिन इतनी मुसीबत होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और चौथी बार प्रयास किया और उनका यह प्रयास सफल रहा |आज उनकी स्पेस X कंपनी एक सफल ट्रांसपोर्ट कंपनी बन चुकी है |जो लो कॉस्ट में नासा एजेंसी के Sattelliate के ऑरबिट तक पहुचती है |आज स्पेस X इस मुकाम पर पहुच गयी है की वो इसरो और नासा जैसी स्पेस एजेंसी को टक्कर देती है |

टेस्ला -Tesla

Elon musk biography in Hindi
                                  Tesla roadstar car

टेस्ला को २००३ में मार्टिन एबेर्हार्ड और Marc Tarpenning द्वारा बनाया गया था |एलोन मस्क ने इस कंपनी को $30 मिल्लियन इन्वेस्ट करके  2004 में ज्वाइन किया और 2008 के बाद ही एलोन मस्क टेस्ला कंपनी के सीईओ बने |2009 में यह कंपनी बड़ी फाइनेंसियल प्रॉब्लम से गुजर रही थी |इसीलिए इन्होने यह फैसला लिया की स्टॉक मार्केट पे लिस्ट करना चाहिए ताकि पब्लिक इसमें इन्वेस्ट कर पाए और हम रिकवर कर पाए |

2010 में इस कंपनी को स्टॉक मार्केट पर लिस्ट कर दिया गया |उस वक़्त टेस्ला के एक शेयर का प्राइस $17 था और 14 जनवरी 2020 में इसके एक शेयर का प्राइस $854 था |टेस्ला दुनिया की 5 वैल्युएबल कंपनी बनी |एलोन मस्क टेस्ला में 20 % के स्टेक होल्ड करते है |वो कहते है की टेस्ला के सीईओ होने के नाते वह 1 Paisa भी सैलरी नहीं लेते है |बहुत कम कॅश वो अपने पास रखते है |2020 में टेस्ला का स्टॉक प्राइस 720% बढ़ा यही मैंन रीज़न है एलोन मस्क दुनिया के सबसे आमिर आदमी बन गए |

टेस्ला इंक की कारो के बैटरी के अंदर की इलेक्ट्रिक उर्जा की सहायता से चलती है |इससे पर्यावरण प्रदूषित होने का कोई भी संभव नहीं है |टेस्ला कंपनी अपनी गाडियों में AI सिस्टम की मदत से ड्राईवर लेस कार भी चला रही है |टेस्ला कंपनी ने कई सारे कारे बनाई है ,जैसे की टेस्ला मॉडल ,टेस्ला मॉडल 3 ,मॉडल X,मॉडल Y,टेस्ला साइबरट्रक और रोडस्टर |

सोलारसिटी-Solarcity

2006 में एलोन मस्क ने अपने चचेरे भाई की कंपनी सोलर सिटी में इन्वेस्ट करके इसे शुरू करने में अहम् रोल अदा किया |2013 में यह कंपनी यूनाइटेड स्टेट में सोलर पैनल सिस्टम बनानेवाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई |फिर आगे चलकर टेस्ला  ने सोलरसिटी को अपने अंतर्गत ले लिया |

सोलारसिटी और टेस्ला इंक कंपनी साथ मिलके काम  करती है |सोलरसिटी का मुख्य उद्देश है की ,यह सूरज से आनेवाली सौर उर्जा  की  किरणों को Consume करके इलेक्ट्रिसिटी बनाती है |इससे ग्लोबल वार्मिंग को कम कर सकते है |

द बोरिंग कंपनी -The Boring Company

द  बोरिंग कंपनी 2016 में शुरू हुई |2017 में बोरिंग कंपनी ने 50,000 हैट्स बेचे,जिससे उन्होंने $700 K रेज किये |इसके अगले साल ही उन्होंने 2018 में  20000 नॉटफ्लेम थोर बेचे जिसमे उन्होंने  $20 मिलियन रेज किये |रोड पे वेहिकल का ट्रैफिक कम करके Transportation तेजी से करने के लिए बोरिंग कंपनी स्टार्ट कि गयी  है |

यह कंपनी जमींन  के अंदर टनल्स बनाती है और टनल्स के अंदर हमारे वेहिकल्स जाने के लिए प्लेटफार्म होते है |वहा पे Accelelator की मदद से हमारे वेहिकल्स को टनल्स के अंदर ले जाके सही प्लेटफार्म में फिक्स करके उसको उसकी लोकेशन तक पोह्चा देता है |इस दरम्यान वेहिकल का इंजन पूरी तरह से बंद रहता है और वो 240 माइल्स/ओवर की स्पीड से लोकेशन पर पोह्चाता है |

इस कंपनी का मुख्य उद्देश है की,यह लोगो का  Transportation बिना रुकावट से और तेजी से पूरा हो जाये |

न्यूरोलिंक -Neuralink 

2016 में एलोन मस्क न्यूरोलिंक नाम के को-फाउंडर बने |यह कंपनी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और ह्यूमन ब्रेन को जोड़ने के काम को लगी हुई है |इन्सान के ब्रेन को कंप्यूटर की तुलना में लाने के लिए न्यूरोलिंक की स्थापना की है |

एलोन मस्क का मानना है की आगे चलकर कंप्यूटर इन्सान के जीवन पर हावी होगा इसीलिए न्यूरोलिंक की स्थापना की |एलोन मस्क ने न्यूरोलिंक के मदत से इन्सान की  दिमाग के गति को बढाने के साथ कंप्यूटर से भी तेज इन्सान के दिमाग से ही कण्ट्रोल करने के बारे में सोचा है |

ओपन AI-OpenAI

दिसम्बर २०१५ में एलोन ने एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी की सुरुवात की जिसका नाम ओपन AI रखा गया |जिसमे वो मानवता के लिए आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को फायदेमंद और सुरक्षित बनाना चाहते है |

हायपरलूप ट्रेन -Hyperloop Train

2016 में हाइपरलुप  में काम करना सुरु किया |यह हाई स्पीड ट्रेन या पॉड Vaccum tube में ट्रेवल करेगी |यह कैप्सूल के आकार का सबसे तेज चलने वाला साधन है |इसकी स्पीड 1200km/hr होगी |इससे पर्यावरण के लिए Ecofriendly है |एलोन मस्क इसपे अभी भी काम कर रहे है |इस हाइपरलूप में 28 लोग ट्रेवल कर पाएंगे और इसकी टिकिट बुलेट ट्रेन से बहूत कम होगी |फ़रवरी २०१८ में ,वर्जिन हाइपरलूप ट्रेन के रिचर्ड ब्रेंसैन ने घोषणा की उन्होंने मुंबई-पुणे में हाइपरलूप बनाने के लिए भारत की महाराष्ट्र राज्य सरकार के साथ प्रारंभिक समझोता किया गया |

स्टारलिंक -Starlink

एलोन मस्क स्टारलिंक नाम के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है ,जिसके चलते वह 12000 सॅटॅलाइट स्पेस में भेजेंगे |जो की पृथ्वी के ऑरबिट में स्टार जैसी चैन बनायेंगे |इसी स्टारलिंक के जरिये पूरी दुनिया में हर जगह इंटरनेट प्रोवाइड किया जायेगा |

मंगल ग्रह पर बसने के लिए क्या प्लान है ?

सितम्बर 2016 में एलोन मस्क ने अपने प्लान और टेकनिकी पैलूओ के बारे में विस्तार से बताया |एलोन मस्क के मुताबिक मंगल पर पहुचने और लौटने का खर्च काफी कम किया जा सकता है | यह खर्चा इतना कम कैसे होगा इसीलिए उन्होंने चार सूत्र बताये है -

  • Reusability(रॉकेट और स्पेसशिप को दुबारा इस्तेमाल करना )
  • Refill Orbit (पुर्थ्वी की कक्षा में फ्यूल भरना )
  • मंगल पर प्रोपलैंड बनाना (इंधन बनाया जाये )
  • एलोन मस्क के मुताबिक सही प्रोपलैंड का चुनाव में मीथेन सबसे बेहतरीन है |

एलोन मस्क मंगल पर करीब 10 लाख लोगो का शहर बसाना चाहते है |शुरुवात में एक स्पेस से 100 लोगो  को और खुप सारा सामान लेके जाएगी 40 से 100 साल लग सकते है |शुरुवात में वो मंगल को टेराफॉर्म (किसी ग्रह का वातावरण बदलकर उसे मनुष्य के रहने लायक बनाना ) करेंगे |

एलोन मस्क ने कहा है की 2022 में पहला स्पेस X रॉकेट मंगल ग्रह पर जा सकता है |इस रॉकेट में कोई इन्सान नहीं होगा सिर्फ सामान ही होगा 2050 तक हम मंगल ग्रह पर आत्मनिर्भर  शहर देख पाएंगे |

मस्क के मुताबिक एक आदमी का मंगल पर जाने के लिए उतना ही पैसा लगना चाहिए जितना अमेरिका में एक घर खरीदने का औसत है |

स्पेस X ने अपने रॉकेट के लिए खास तरह का इंजन डिझाइन किया है ,इस इंजन का नाम हे राफ्टर इंजन |जो रॉकेट स्पेसशिप को पृथ्वी की कक्षा में लेजायेगा|उसमे ४२ राफ्टर इंजन लगे होंगे और जो स्पेसशिप मंगल तक जाएगी उसमे 9 राफ्टर इंजन लगे होंगे |

विवाद (Controversey)

  • एलोन मस्क कहते  है  की मंगल  को गरम करने के लिए Nuclear weapon चलाने की बात कर रहे है |उनके अनुसार मार्स के ग्रहों पर Nuclear Weapon से हमले से बर्फ में फसी कार्बन डाइऑक्साइड वातावरण में छुट जाएगी और ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट देखने को मिलेगा और मंगल ग्रह गरम हो जायेगा |अपने इस प्लान के लिए मस्क को आलोचना का भी सामना करना पड़ा |
  • एलोन मस्क ने एक ट्वीट किया था ,की "थोडा रेड वाइन विनटेजर रिकॉर्ड ,कुछ एबियन और माजिक|"इसे मिडिया का बहुत ध्यान मिला क्यूंकि यह एक खतरनाक ड्रग संयोजन था |जिसका उन्होंने सार्वजानिक रूप में अपने सोशल मिडिया पर उल्लेख किया था |
  • सितम्बर २०१८ में एलोन पर सिक्यूरिटीज एक्सचेंज कमीशन द्वारा सुरक्षा धोखाधड़ी के आरोप लगाये गए थे |


एलोन मस्क की बीवी और बच्चे-Elon Musk Wife and Childrens 

2000 में एलोन मस्क की शादी जस्टिन विल्सोंन से हुई थी |उनके 5 बच्चे हुए और कुछ समय बाद 2008 में दोनों का तलाक  हो गया |उसके बाद उन्होंने कुछ दिनों बाद 2010 में तालुला रियाल ,जो की एक अभिनेत्री से दूसरी शादी  की |यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और 2012 में उनका तलाक़ हुआ |

आपको हैरानी होगी की 2013 में उन्होंने फिर से तालुला रियल से तीसरी शादी की और उनका 2016 में फिर से तलाक़ हो गया |

अभी वर्तमान की बात की जाये तो उनकी एक गर्लफ्रेंड है |कैनेडियन म्यूजिशियन ग्रिमेस 7 मई 2018 को ये दोनों रिलेशन में आ गए थे |4 मई 2020 को ग्रिमेस ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया |एलोन और ग्रिमेस ने अपने बेटे का नाम XAE-A-12 रखा बाद में यह नाम बदलकर X Ash Archangel रखा गया |

एलोन मस्क को मिलनेवाले कुछ अवार्ड (Elon Musk Awards)

  • 7 जनवरी 2021 में मस्क को ब्लूमबर्ग के अनुसार दुनिया के सबसे धनि व्यक्ति के रूप में स्थान दिया गया था |
  • मस्क को भाग्य पत्रिका द्वारा वर्ष 2020 की सूचि के बिज़नसपर्सन पर नंबर 1 का स्थान दिया गया है |
  • दिसम्बर 2020 में मस्क को एक्सेल स्प्रिंगर अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया है |
  • फोर्ब्स की अरबपतियो की सूचि में 10 वी ,२०२१ को मस्क को #1 स्थान मिला |
  • २०१५ में उन्हें IEEE मानद सदस्यता से सम्मानित किया गया था |
  • २०१७ में शांति पुरस्कार के लिए मस्क को ओस्लो व्यवसाय से सम्मानित किया गया |
  • २०१९ में मस्क को वीज्ञान संचार के लिए स्ट्रामस फेस्टिवल स्टिपन हाकिंग मैडल से सम्मानित किया गया |

 
एलोन मस्क की रोचक बाते -Facts Of Elon Musk

  • २०१८ में एलोन मस्क ने घोषणा की स्पेस X 2023 तक चन्द्रमा पर अपना पहला यात्री,युसाक में सावा(एक जापानी अरबपति ) भेजेगा |
  • भारत यात्रा के दौरान,उन्होंने एक रात अध्यात्मिक गुरु के साथ बिताई |जिसने उन्हें गरीबो की सेवा करने के लिए कहा |इसी से मस्क को सेवा का ज्ञान मिला |
  • उन्होंने फिल मस्क फाउंडेशन की स्थापना की ,जिसका उद्देश आपदाग्रस्त क्षेत्रो में सौर उर्जा प्रणाली प्रदान करना है |
  • एक इंटरव्यू में ,एलोन मस्क ने बताया की टेस्ला कभी भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल नहीं बनाएगी  |उन्होंने आगे बताया की जब वह किशोर थे तो उनकी मोटरसाइकिल चलाते समय एक ट्रक ने  उन्हें लगभग मार ही डाला था |
  • एलोन मस्क का IQ लेवल 155 है |
  • एलोन मस्क अपनी 6 छंटे की नींद पूरी करके  सुबह 7 बजे उठते है |वो ब्रेकफास्ट में कॉफ़ी पीते और कभी कभी अंडे का आमलेट खाना पसंद करते है |
  • वो हर हफ्ते सोमवार और शुक्रवार को स्पेस X में होते है और मंगलवार ,बुधवार और गुरवार को टेस्ला में होते है |85 ते 100 घंटे वह अपने टीम के साथ काम करते है |
  • मस्क अपना खाना मोस्टली मीटिंग के दौरान 5 मिनिट में ही कर लेते है |
  • बताया जाता है की हर सेकेंड में मस्क 67 लाख रुपये कमाते है |
  • एलोन मस्क ने  सिग्नल अप्प को यूज़ करने के लिए कहा |

उम्मीद करती हूँ की आपको Elon musk biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और अगर कोई टिप्पणी हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे |धन्यवाद................

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने