Dilip Joshi (Jethalal) Biography in Hindi | दिलीप जोशी के जीवन परिचय


आज हम इस आर्टिकल में सब टीवी के प्रसिद्ध तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के जेठालाल का किरदार निभानेवाले Dilip Joshi (Jethalal) Biography in Hindi के बारे में विस्तार में पड़ेंगे |दिलीप जोशी एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता है |दिलीप जोशी से जेठालाल बनने का सफ़र इतना आसान नहीं था |आज कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो जेठालाल को जानता नहीं |तो चलिए जानते है दिलीप जोशी के जीवन परिचय के बारे में |

Dilip Joshi (Jethalal) Biography in Hindi

Dilip Joshi (Jethalal) Biography in Hindi


Quick info about Dilip Joshi (Jethalal) Biography in Hindi, Education, Family, wife, Net worth

बायो/wiki

 

पूरा नाम

दिलीप जोशी

पेशा

एक्टर

प्रसिद्ध

टीवी सिरिअल्स तारक मेहता 

का उल्टा चश्मा में जेठालाल 

चंपकलाल गडा

भौतिक शैली और अन्य(Physical stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-165cm

इन m-1.65m

इन फीट इनचेस -5’5”

वजन

इन किलोग्राम्स-80 kg

इन पाउंड्स-176 Ibs

बॉडी मेजर्मेंट्स

चेस्ट -42 इनचेस

विस्ट -36 इनचेस

बाइसेप्स -12 इनचेस

आँखों का कलर

भूरा

बालो का कलर

काला

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Informaton)

 

जन्म तारीख

26 मई 1968

आयु

50 वर्ष

जन्मठिकान

गोसा गाव,पोरबंदर,गुजरात,इंडिया

राशी चिन्ह

मिथुन

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

गोसा गाव,पोरबंदर,गुजरात,इंडिया

स्कूल

ज्ञात नहीं

कॉलेज

नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई

शैक्षणिक योग्यता

बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (बी.कॉम)

डेब्यू

फिल्म डेब्यू:मैंने प्यार किया (बॉलीवुड, 1989)

हम हुन्शी हुन्शिलाल (गुजराती,1992)

टीवी डेब्यू: हम पंछी एक डाल के

धर्म

हिन्दू

जात

गुजराती ब्राह्मण

राजनितिक झुकाव

बीजेपी

होब्बी

यात्रा करना

फॅमिली (Family)

 

माता-पिता

पिता-रमण जोशी

माता-दीपा जोशी

पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

फुटबॉलर

लिओनेल मेस्सी

फ़ूड

छास में वगार के साथ रोतलो, बासी रोटला

व्यंजन

चाइनिस,इटालियन,इंडियन

पेय

छास

मिठाई

बादाम के साथ चॉकलेट्स

रेसिपी

मूंग दाल,ढोकला

गर्ल्सफ्रेंड,अफेयर्स & अन्य(Girlfriend,Affairs & More)

 

वैवाहिक स्थिति

विवाहित

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

ज्ञात नहीं

पत्नी/जीवनसाथी

जयमाला जोशी

बच्चे

बेटी-नीयति जोशी

बेटा-ऋत्विक जोशी

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

ऑडी Q-7,टोयोटा इन्नोवा

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

सैलरी

1.5 लाख/एपिसोड

नेट वर्थ (2021)

43 करोड़

 

दिलीप जोशी का जन्म और परिवार (Dilip Joshi Birth & Family)

दिलीप जोशी का जन्म 26 मई 1968 को गुजरात के गोसा गाव में एक ब्राम्हण परिवार में हुआ |दिलीप ने अपनी बी.कॉम की पढाई मुंबई के एन एम कॉलेज से पूरी की |दिलीप जब १२ साल के थे तब से ही वे गुजराती ड्रामा और छोटे मोटे शो में एक्टिंग किया करते थे |दिलीप जोशी को एक्टिंग करना बहुत पसंद था ,जिसके कारन वे अपने कॉलेज में भी ड्रामा फंक्शन में भाग लिया करते थे |उनके जबरदस्त एक्टिंग के कारन उन्हें दो बार  इंडियन नेशनल थिएटर (INT) का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया | उन्होंने नामदेव लहुटे की छोटी थिएटर अकादमी से एक्टिंग सीखी और उनका पहला नाटक "एइ रणछोड़ रंगीला " था |

दिलीप जोशी का करियर (Career)

साल 1989 में दिलीप जोशी ने मैंने प्यार किया मूवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की थी | इस मूवी में उन्होंने रामू नामक नौकर का किरदार निभाया था |इसके बाद वे बहुत सारे गुजराती ड्रामा में भी नजर आए  थे |लेकिन वो गुजराती ड्रामा में अपनी एक्टिंग में सफल नहीं हुए |फिर उन्होंने कई सारे हास्य सीरियल में भी काम किया है , जिसमे "शुभ मंगल सावधान " , "ये दुनिया है रंगीन " और "क्या बात है " |इसके अलावा उन्होंने शाहरुख़ खान की फिल्म दिल है हिन्दुस्तानी और हम आपके है कौन जैसी कई फिल्मो में भी काम किया है |उसके बाद उन्होंने बहुत सारे फिल्मो में छोटे मोटे रोल किये लेकिन उन्हें फिल्मो में कोई खास सफलता नहीं मिली | उसके बाद दिलीप को बहुत दिनों तक काम के लिए घूमना पड़ा |एक साल तक उन्हें किसी सीरियल और फिल्म में कोई काम नहीं मिला |

फिल्मो की सूचि (Film list)

फिल्मो के नाम

वर्ष

मैं प्यार किया

1989

हूँ हुन्शी हुन्शिलाल

1992

हम आपके हैं कौन

1994

यश

1996

सर आँखों पर

1998

फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी

2000

खिलाडी 420

2000

वन 2 का 4

2001

हमराज़

2002

दिल है तुम्हारा

2002

क्या दिल ने कहा

2002

फ़िराक

2008

डॉन मुथु स्वामी

2008

ढूँढ़ते रह जाओगे

2009

व्हाट’स यूर राशी

2009

 

 टेलीविज़न (Television)

टीवी सिरिअल्स

वर्ष

कभी यह कभी वोह

1995

क्या बात है

1997

दाल मैं काला

1998

कोरा कागज

1999

दो और दो पांच

1998-2001

हम सब एक हैं

1999

यह दुनिया है रंगीन

2000

सेवालाल मेवाला

2001

रिश्ते –द लव स्टोरीज

2002-2004

शुभ मंगल सावधान

2002-2003

मेरी बीवी वंडरफुल

2004

आज के श्रीमान श्रीमती

2004

हम सब बाराती

2004

भगवान बचाए इनको

2004

मालिनी इयेर

2004-2006

सी.आय.डी स्पेशल ब्यूरो

2007-2008

एफ. आय. आर

2007-2008

अगदम मेहता तिगडम

2007

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

2008-present

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 

दिलीप जोशी वर्तमान में  "तारक मेहता का उल्टा चश्मा " शो में दया याने की दिशा वकानी के पति जेठालाल गडा की भूमिका निभा रहे है |तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के 13 साल पुरे हुए है ,लेकिन जब इस शो का पहला एपिसोड टीवी पर आया था तब किसी ने नहीं सोचा होगा की यह शो लोगो के दिलो में अपनी जगह बना लेगा | यह शो इंडिया का अब तक का सबसे ज्यादा देखा जानेवाला शो बन चूका है |

यह टीवी सीरीज बेसिकली तारक मेहता नाम के जर्नलिस्ट और राइटर के कॉलम दुनिया ने उन्धा चश्मा पे आधारित है |इस का पहिला एपिसोड 28 जुलाई 2008 को प्रकाशित किया था |तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरीज असित कुमार मोदी द्वारा बनाया गया है ,जो की सुरु से ही तारक मेहता के लिखे हुए कॉलम के बहुत बड़े फैन है |जब दिलीप जोशी को तारक मेहता के उल्टा चश्मा के लिए ऑफर किया गया तब उन्हें ना चाहते हुए भी इस ऑफर को ठुकराना पड़ा था |क्यूंकि उन्होंने पाहिले से ही सहारा १ चैनल के सीरियल को ज्वाइन कर लिया था ,लेकिन बाद में कुछ ही दिनों में बंद करना पड़ा था |इसके बाद उन्होंने तारक मेहता के उल्टा चश्मा को ज्वाइन किया |

Final word on Dilip Joshi (Jethalal) Biography in Hindi

उम्मीद करती हूँ की आपको Dilip Joshi (Jethalal) Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको दिलीप जोशी के जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने