Ajay Devgan Biography in Hindi | अजय देवगन का जीवन परिचय

आज हम इस आर्टिकल में Ajay Devgan Biography in Hindi के बारे में जानेंगे |अजय देवगन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहुर एक्टर में से एक है |इन्होने विभिन्न फिल्मो में अपने अभिनय का लोहा मनवाया |इसके साथ ही इन्होने निर्माण और निर्देशन के क्षेत्र में भी बहुत ख्याति बटोरी है |इन्होने अब तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लगभग 100 फिल्मो में काम किया है |अपने अभिनय के लिए इन्हें कई सारे अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया है ,जिसमे इनका अबतक का सबसे बड़ा अवार्ड पद्मश्री है ,जिसे भारत सरकार द्वारा इन्हें 2016 में दिया गया था |

Ajay Devgan Biography in Hindi 

Ajay Devgan Biography in Hindi


Quick info about Ajay Devgan Biography in Hindi ,Age,Height,Family,Net worth,Favourite Things


बायो/wiki

 

रियल नेम

विशाल वीरू देवगन

निकनेम

अजय,राजू

पेशा

एक्टर,डायरेक्टर,प्रोडूसर

भौतिक शैली और अन्य(Physical stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-178cm

इन m-1.78m

इन फीट इनचेस-5’10’’

वजन

इन किलोग्राम्स-80kg

इन पाउंड्स-176Ibs

बॉडी मेजर्मेंट्स

चेस्ट-43इनचेस

विस्ट-34इनचेस

बाइसेप्स-15इनचेस

आँखों का कलर

काला

बालो का कलर

काला

करियर (Career)

 

डेब्यू

चाइल्ड एक्टर:प्यारी बहना (1985)

फिल्म:फूल और कांटे (1991)

टीवी:रॉक-न-रोल फॅमिली (2008-जज )

व्यक्तिगत जानकारी (Personal life)

 

जन्मतारीख

2 अप्रैल 1969

आयु (2021)

52 वर्ष

जन्मठिकान

न्यू दिल्ली,इंडिया

राशी चिन्ह

मेष

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

मुंबई,महाराष्ट्र,इंडिया

स्कूल

सिल्वर बिच हाई स्कूल मुंबई

कॉलेज यूनिवर्सिटी

मिठीबाई कॉलेज,मुंबई

शैक्षणिक योग्यता

ग्रेजुएशन

धर्म

हिन्दू

जात

सारस्वत ब्राह्मण

जातीयता

पंजाबी

फ़ूड हैबिट

नॉन-वेजिटेरियन

राजनितिक झुकाव

भारतीय जनता पार्टी

पत्ता

5/6,शीतल अपार्टमेंट,ग्राउंड फ्लोर

अपोजिट चन्दन सिनेमा,जुहू,मुंबई

45/0 मल्गारी रोड,मुंबई

होब्बी

स्केत्चिंग,ट्रेकिंग,कुकिंग

रिलेशनशिप और अन्य(Relationship & More)

 

वैवाहिक स्थिति

अविवाहित

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

रवीना टंडन (एक्ट्रेस)

करिश्मा कपूर (एक्ट्रेस)

काजोल (एक्ट्रेस)

शादी की तारीख

24 फ़रवरी 1999

फॅमिली (Family)

 

वाइफ

काजोल (एक्ट्रेस)

बच्चे

बेटी-न्यासा

बेटा-युग

माता-पिता

पिता-वीरू देवगन

माता-वीणा देवगन

भाई-बहन

भाई-अनिल देवगन

बहन-नीलम देवगन

पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

फ़ूड

बंगाली,रोस्ट चिकन,फिश करी,चावल,कॉन्टिनेंटल व्यजन,

चाइनीज बंग-बांग चिकन

एक्टर

हॉलीवुड-AI पसीनो,जैक निचोल्सों,

अन्थोनी,होपकिंस

बॉलीवुड-अमिताभ बच्चन

एक्ट्रेस

मधुबाला

फिल्म

बॉलीवुड-गाइड

हॉलीवुड-द अदर एंड डी

सिक्स सेंस

डायरेक्टर

विजय आनंद

परफ्यूम

पोलो

कलर

काला

म्यूजिशियन

केन्नी रॉजर

स्पोर्ट

क्रिकेट

पेट

डॉग (इंग्लिश मस्तिफ्फ)

रेस्टोरेंट

मेनलैंड चाइना इन मुंबई

एक्सेसरी

सनग्लासेज

डेस्टिनेशन

लन्दन,सन फ्रांसिस्को,गोवा

सॉंग

तूने मुझे पहचाना नहीं

म्यूजिक

वेस्टन,स्लो,सेंसिबल म्यूजिक

ऑउटफिट

जीन्स एंड टी-शर्ट

सुपरहीरो

सुपरमैन

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

सुव रोल्स रोयस कल्लिनाम

मर्सडीज z क्लास,रेंज रोवर,फेरारी

मसेरती,बीएमडब्लू Z4,टोयोटा सेलिया

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

सैलरी

25 करोड़/फिल्म

नेट वर्थ

298 करोड़

 

अजय देवगन का  जन्म और परिवार (Ajay Devgan Birth & Family)

अजय देवगन का जन्म २ अप्रैल १९६९ को दिल्ली में हुआ |इनका बचपन का नाम विशाल देवगन था |अजय देवगन मूलतः अमृतसर पंजाब के रहने वाले है और वे एक पंजाबी परिवार से आते है |फ़िलहाल अजय देवगन मुंबई में रहते है|अजय देवगन के पिता का नाम वीरू देवगन है,जो की हिंदी फिल्मो में स्टंट कोरिओग्राफर थे और इनकी  माँ का नाम वीणा है ,जो की एक फिल्म निर्माता थी | 

इनके भाई अनिल देवगन है ,जो की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े है ,वे एक फिल्म निर्माता और स्क्रिप्ट राइटर है |इनकी एक बहन भी है ,जिसका नाम नीलम गाँधी है |

अजय देवगन की शिक्षा (Ajay Devgan Education)

अजय के पिता ने अभिनेता बनने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में कई वर्ष प्रयत्न किया और फिर अभिनेता बनने का सपना छोड़ कर वे एक स्टंट कोरिओग्राफर बने |इन्होने लगभग 80 फिल्मो में स्टंट कोरिओग्राफी की है |अजय के पिता का सपना था की वह अपने बेटे को अभिनेता बनाना चाहते थे |अजय सिर्फ 9 साल के थे तब से फिल्म इंडस्ट्री के सेट पर जाते थे |इन्होने अपनी शुरुवाती पढाई जुहू के सिल्वर बिच हाई स्कूल से की है और फिर बाद में मिठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन कम्पलीट किया |

अजय देवगन और काजोल की लवस्टोरी (Ajay Devgan & Kajol Lovestory)

काजल और अजय देवगन फिल्म गुंडाराज के शूटिंग के दौरान एक दुसरे के करीब आये थे और देखते ही देखते उनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी |रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बताया जाता है की दोनों ही एक दुसरे को पहली बार पसंद ही नहीं आये थे |

साल 1999 इन्होने 24 फ़रवरी के दिन महाराष्ट्रियन रीती रिवाज के साथ अपना विवाह अजय देवगन के घर के टेरेस में संपन्न किया |इस बात की खबर मीडिया को भी नहीं थी |आज यह बॉलीवुड की सफल शादियों में से एक है |इनके विवाह को  19 साल हो चुके है |इनके दो बच्चे है जिनका नाम न्यासा और युग है |

अजय देवगन का करियर (Ajay Devgan Career)

अजय ने एक अभिनेता के रूप में अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुवात साल 1991 में आई संदेश कोहली की फिल्म फुल और कांटे से की |इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था |इस फिल्म में इन्होने दो बाइक पर बैलेंस बनाकर स्टंट का प्रदर्शन किया था |

हालाकि फुल और कांटे से पहले इन्होने 1985 में बॉलीवुड में अपनी एंट्री की थी |इस समय इन्होने प्यारी बहना फिल्म में काम किया था |इस फिल्म में अजय ने मिथुन चक्रवती के बचपन की भूमिका निभाइ  थी  |

इसके बाद इनकी अगली फिल्म जिगर आई |इस फिल्म में अजय ने करिश्मा कपुर के साथ काम किया था |यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और इस फिल्म ने 7 करोड़ का व्यापार किया था |इस तरह उन्होंने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया |

इसके बाद वर्ष  1993 में अजय देवगन ने  दिल है बेताब ,दिव्य शक्ति ,संग्राम, एक ही रास्ता और धनवान जैसी कई फिल्मो में काम किया |फिर साल 1994 में इनकी दो फिल्मे सुहाग और विजयपथ  बहुत ही चर्चित थी |जिसमे इनकी विजयपथ फिल्म उस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट साबित हुई |

साल 1995 में बनी फिल्म हकीकत उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही थी |इस फिल्म में अजय देवगन ने तब्बू के साथ काम किया था |इसके बाद अगले वर्ष 1996 में इन्होने जंग,जान और दिलजले जैसी फिल्मो में काम किया |"दिलजले" फिल्म में इन्होने एक आतंकवादी की भूमिका निभाई थी |

इसके बाद भी इन्होने कई सफल फिल्मो में काम किया ,जैसे की जखम ,मेजर साहेब ,प्यार तो होना ही था ,गैर, दिल इत्यादि .साल 2003 में इन्होने फिल्म गंगाजल में काम किया |इस फिल्म में उनका अभिनय यादगार और प्रशंसनिय था |

इस फिल्म के बाद वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई ,सिंग्हम ,राजनीती ,सिंग्हम रीटर्न ,दृषम इनकी ऑल टाइम फेवरेट में से एक है |इन्ही फिल्मो से इन्हें एक नयी पहचान भी दिलाई |इस प्रकार इनके फिल्मो में उन्होंने कॉमेडी,सीरियस ,एक्शन हर एक रोल बखूबी निभाया है |


अजय देवगन एक फिल्म निर्माता और निर्देशक के रूप में(Director & Producer)

अपनी शादी के एक साल बाद इन्होने फिल्म निर्माता क्षेत्र में कदम रखा |अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी का नाम अजय देवगन फिल्म्स है और इनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म  राजू चाचा थी |इस फिल्म में मुख्य किरदार अजय देवगन और काजोल थे |

यह सिर्फ निर्माता तक ही सिमित नहीं रहे | इसके बाद इन्होने अपने आप को निर्देशक के रूप में भी स्थापित किया |निर्देशक के रूप में इन्होने अपनी पहली फिल्म "यू मी और हम "बनाई |यह फिल्म एक इमोशनल लव स्टोरी थी |इस फिल्म में वे सह निर्माता भी थे |

साल 2012 में अजय ने रोहित शेट्टी के निर्देशन में एक सह निर्माता के रूप में "बोल बच्चन "फिल्म बनाई |इस फिल्म ने 158 करोड़ की कमाई की थी और यह मूवी भी बॉलीवुड की सफल फिल्मो में से एक है |इसी साल इन्होने 'सन ऑफ़ सरदार' का भी निर्देशन किया |

इस फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई |यह फिल्म भी सफल रही और इस फिल्म ने 150 करोड़ की कमाई की थी |2018 में इन्होने एक मराठी फिल्म 'आपला मानुस ' का भी निर्माण किया |इस फिल्म का निर्देशन सतीश रजवाड़े ने किया |इस फिल्म में मुख्य भूमिका नाना पाटेकर ,इरावती हर्षे और सुमित राघवन ने निभाई है |

अजय देवगन की टॉप १० हिट फिल्मो की सूचि 

क्रमांक

फिल्म का नाम

फिल्म निर्माता

फिल्म निर्देशक

1

फूल और कांटे

दिनेश पटेल

कुकू कोहली

2

जिगर

फरोगुए(Farogue) सिद्दीकी

सलीम अख्तर

3

दिलवाले

परमजीत बावेजा

हैरी बावेजा

4

दिलजले

परमजीत बावेजा

हैरी बावेजा

5

हम दिल दे चुकें सनम

संजय लीला भंसाली

संजय लीला भंसाली

6

प्यार तो होना ही था

गोर्धन तनवानी

अनीस बज्मी

7

सिंघम

महेश रामनाथन, रिलायंस एंटरटेनमेंट

रोहित शेट्टी

8

बोल बच्चन

अजय देवगन, धिल्लिन (Dhillin) मेहता

रोहित शेट्टी

9

सन ऑफ़ सरदार

अजय देवगन

अशिविनी धीर

10

सिंघम रिटर्न

अजय देवगन, रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी

 

अजय देवगन की आनेवाली फिल्मे (Upcoming Movies)

  • त्रिभंगा 
  • द बिग बुल
  • सूर्यवंशी 
  • गंगुबाई कठिवादी
  • आरआरआर +
  • मैदान 
  • भुज :द प्राइड ऑफ़ इंडिया 
  • थैंक गॉड
  • मायडे


अजय देवगन को मिले कुछ अवार्ड्स (Awards)

क्रमांक

अवार्ड का नाम

साल

फिल्म का नाम

केटेगिरी

1

फिल्मफेयर अवार्ड

1991

फूल और कांटे

बेस्ट मेल डेब्यूट

2

नेशनल फिल्म अवार्ड्स

1998

जखम

बेस्ट एक्टर

3

बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अवार्ड्स

1998

जखम

बेस्ट एक्टर

4

स्क्रीन अवार्ड्स

1998

जखम

स्क्रीन अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर

5

फिल्मफेयर अवार्ड्स

2002

द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)

 6

फिल्मफेयर अवार्ड्स

2002

कंपनी

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)

7

स्क्रीन अवार्ड्स

2002

कंपनी

स्क्रीन अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर

8

जी सिने अवार्ड्स

2002

दीवानगी

बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल

9

स्क्रीन अवार्ड्स

2002

दीवानगी

स्क्रीन अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल

 10

फिल्मफेयर अवार्ड्स

2002

दीवानगी

बेस्ट परफॉरमेंस इन नेगेटिव रोल

 11

बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अवार्ड्स

2002

द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह

बेस्ट एक्टर

12

स्टार डस्ट अवार्ड

2002

कंपनी

स्टारडस्ट स्टार ऑफ़ थे इयर अवार्ड- मेल

13

प्रोडूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड्स

2009

आल द बेस्ट

बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल

14

स्टार डस्ट अवार्ड

2009

आल द बेस्ट

बेस्ट एक्टर कॉमेडी/ रोमेंस

15

स्टार डस्ट अवार्ड

2010

वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई

बेस्ट एक्टर एक्शन

16

स्टार डस्ट अवार्ड

2017

शिवाय

स्टारडस्ट अवार्ड फॉर ब्रेकथ्रो परफॉरमेंस- मेल

 

अजय देवगन से संबंधितकुछ विवाद (Controversey)

  • अजय के शादी के पूर्व अजय और रवीना के बिच कुछ विवाद सामने आये थे |इस समय में अजय करिश्मा कपूर के साथ रिलेशन में थे और रवीना टंडन ने उनपर धोका देने का आरोप लगाया था |इनका यह विवाद बहुत ही चर्चा में रहा था |उस समय अजय ने कहा था की उनका रवीना के साथ कोई रिलेशन नहीं था |इसी सिलसिले में अजय ने एक इंटरव्यू में कहा था की रवीना को उनके द्वारा लिखे गए खतो को सामने लाना चाहिए |वे भी पढना चाहते है की उन काल्पनिक खतो में क्या बाते लिखी गयी है |उन्होंने यह भी कहा था की रवीना के द्वारा उनके नाम का उपयोग पब्लिसिटी पाने के लिए किया जा रहा है |रवीना के द्वारा किया गया आत्महत्या का प्रयास भी केवल पब्लिसिटी पाने का एक जरिया है |
  • साल 2009 में प्रोडूसर करण राम से ने इनपर इनकी फिल्म 'ऑल द बेस्ट 'स्क्रिप्ट के लिए कॉपीराइट का केस फाइल किया था |इस केस का फैसला करन के पक्ष में ही आया था |परन्तु बाद में अजय देवगन की कंपनी में साबित किया था की उनकी फिल्म इंग्लिश फिल्म 'राईट बैंड रॉंग हस्बैंड 'की ऑफिसियल रीमेक है |
  • अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ़ सरदार के लिए ह्यूमन राइट्स एक्टिविटिस नवकिरण ने फिल्म के दृशो को लेकर इनके खिलाफ केस फाइल किया था |इसके बाद अजय ने अपने हिसाब से फिल्म में परिवर्तन किया |

अजय देवगन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Intresting Facts of Ajay Devgan) 

  • अजय देवगन को राकेश रोशन की फिल्म करण अर्जुन में सलमान खान की जगह चुना गया था और इन्हें डर मूवी में शाहरुख़ खान की जगह काम करने का भी मौका मिला था |लेकिन किन्ही कारणों की वजह से इन फिल्मो में काम नहीं कर पाए थे |
  • अजय को संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी इस फिल्म में बाजीराव का किरदार रणवीर से पहले इन्हें ऑफर किया था |अजय ने इस फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली को 250 दिनों का टाइम दिया था |जो की काफी नहीं था |परन्तु समय और फीस के चलते वे इस फिल्म में काम नहीं कर पाए थे |इसके अलावा वे खुद के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म शिवाय में भी काम करना चाहते थे |
  • अजय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था की जब वे पहली बार मिले थे ,तब उन्हें काजोल बिलकुल पसंद नहीं आई थी |उन्होंने बताया की हम लोग हलचल की शूटिंग से पहले एक बार मिले थे और में उनसे मिलने के किये जरा भी उत्सुक नहीं था |इसके अलावा उन्होंने कहा काजोल की पहली मुलाकात में जोर से ज्यादा  बाते करनेवाली एक घमंडी लड़की नजर आई थी और हमारी पर्सनालिटी भी एक दुसरे से बिलकुल विपरीत है ,लेकिन बाद में वे एक दुसरे को पसंद करने लगे |
  • काजोल ने कपिल शर्मा के शो में बताया था की ,उन्हें खाना बनाना बिलकुल नहीं आता है ,और अजय एक बहुत अच्छे कूक है |इस समय उन्होंने यह भी बताया था की अजय ने उनकी शादी के बाद २ महीने का लम्बा हनिमून प्लान किया था |परन्तु काजोल को होम सिकनेस फिल होने लगी और वे 1 महीने में ही वापिस लौट आये थे |
  • अजय देवगन स्मोकिंग और ड्रिंकिंग के शौक़ीन है |उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की एक बार उन्होंने स्मोकिंग के लिए सलमान के साथ पूरा कम्पार्टमेंट बुक करवाया था ,ताकि उन्हें कोई पकड़ ना सके |
  • साल 2009 में इन्होने अपने सरनेम की स्पेल्लिंग ज्योतिष के हिसाब से बदल कर देवगन कर ली है  |
  • ये भगवान शिव में बहुत विश्वास रखते है और इन्होने अपने सिने पर इनका त्याटू भी बनवाया है |
  • यह बॉलीवुड के पहले स्टार है ,जिनके पास स्वय  का प्राइवेट जेट है |
  • अजय ने अपनी फिल्म एक्शन जैक्सन के लिए 17 किलो वजन घटाया था |
  • क्या आपको पता है बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाली सीरीज में गोलमाल है |
  • अजय देवगन किसी भी अवार्ड शो में नहीं जाते है ,उनका मानना यह है की यह पहले से ही तय होता है |
  • करजात फार्म हाउस में अजय देवगन के पास 28 एकर जमीन है ,जिसमे सब्जिया और फलो की खेती की जाती है |पिछले साल उनके आमो को रायगड जिला का बेस्ट मैगो प्राइज मिला था |
  • क्या आपको पता है रोहित शेट्टी की ज्यादातर मूवी में अजय देवगन क्यों दीखते है ,दरअसल अजय देवगन और रोहित शेट्टी बचपन के दोस्त है |


Frequently Asked Questions (FAQ)

1)अजय देवगन का जन्म कहा हुआ था ?
अजय देवगन का जन्म २ अप्रैल 1969 को दिल्ली में हुआ था |

2)अजय देवगन कहा के रहने वाले है ?
अजय देवगन मुख्यत पंजाब के रहनेवाले है फ़िलहाल वे मुंबई में रहते है |

3)अजय देवगन की कितनी फिल्मे है ?
अजय ने अभी तक लगभग 120 फिल्मे की है |

4)अजय देवगन के कितने बच्चे है ?
अजय देवगन के दो बच्चे है |

Final word on Ajay Devgan Biography in Hindi

उम्मीद करती हूँ की आपको Ajay Devgan Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको अजय देवगन  के जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

विराट कोहली का जीवन परिचय 

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने