Virat Kohli biography in hindi-विराट कोहली का जीवन परिचय

आज हम इस आर्टिकल में क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाज के बारे में बात करने वाले है ,जिसे हर कोई जानता है |विश्व कप के टॉप इंटरनेशनल बल्लेबाज और भारतीय टीम के तीनो प्रारूपों के कप्तान है और वह २००३ से रॉयल चैलेंजेज इंडियन प्रीमियर लीग के कप्तान भी है |

क्रिकेट में दिए गए योगदान के लिए इन्हें २०१७ में पदमश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है | २०१२ में टॉप १० बेस्ट ड्रेस्ड इंटरनेशनल मेन्स में भी इनका नाम शामिल करा गया |मै बात कर रही हु भारतीय बल्लेबाज Virat Kohli biography in hindi के बारे में |


Virat Kohli biography in hindi

Virat Kohli biography in hindi


Quick info about the Virat Kohli Biography in Hindi [Networth,Wife,Girlfriends,Daughter,Height,Age]

बायो(Wiki)

 

पूरा नाम

विराट प्रेम कोहली

निकनेम

चीकू,रन मशीन

व्यवसाय

इंडियन क्रिकेटर(बल्लेबाज)

भौतिक स्थिति और अन्य(Physical stats)

 

ऊंचाई

इन cm-175cm

इन m-1.75m

इन फीट इनचेस -5’9”

वजन

72 किलोग्राम

बॉडी मेजरर्मेंट्स

छाती - 40 इंच

कमर -30 इंच

बाइसेप्स -14 इंच

आँखों का कलर

डार्क ब्राउन

बालों का कलर

ब्लैक

पर्सनल लाइफ (Personal life)

 

जन्म तारीख

5 नवम्बर 1988

वय(2021)

33 वर्ष

जन्मस्थान

दिल्ली

राशी चिन्ह

वृश्चिक

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

दिल्ली ,इंडिया

स्कूल

विशाल भारती पब्लिक स्कूल,दिल्ली

सेवियर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी

स्कूल,पश्चिम विहार,

दिल्ली  

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

12th standard

रिलिजन

हिन्दू

जात

खात्री

फ़ूड हैबिट

वेजीटेरियन

पत्ता

DLF सिटी फेज-1 

ब्लाक-C,गुरुग्राम

होब्बिएस

वर्कआउट करना,

यात्रा करना,

सिंगिंग और 

डांसिंग करना

लाइक्स और डीसलाइक्स

लाइक्स – रोजर फेडरेर 

के विडियो देखना,

क्रिकेट के पुराने विडिओ देखना,

क्रिकेट के अलावा उन्हें 

सॉकर और

टेनिस भी पसंद है,

ड्राइव करना पसंद है,

पुराने फ्रेंड को मिलना,

डिसलाइक्स – घर पर 

ज्यादा मेहमान होना,

लम्बे समय के लिए बैठना .

क्रिकेट(Cricket)

 

इंटरनेशनल डेब्यू

ODI -18 अगस्त 2008 श्रीलंका

के खिलाफ दमबुल्ला

Test -20 जून 2011 वेस्ट इंडीज

के खिलाफ किंगस्टन

T-20 -12 जून 2010 जिम्बाबे

के खिलाफ हरारे में

जर्सी नंबर

#18 (इंडिया)

#18 (IPL)

घरेलु टीम

दिल्ली,इंडिया रेड,

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर

मैदान पर प्रकृति

बहुत आक्रामक

किस टीम के खिलाफ खेलना पसंद करते है

पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया

पसंदीदा शॉट

कवर ड्राइव,फ्लिक शॉट

कोच/मेंटर

राज कुमार शर्मा

पसंदीदा चीजे(Favourite Things)

 

क्रिकेटर

बल्लेबाज –सचिन तेंदुलकर,क्रिस गेल,

शाने वाटसन,डेविड वार्नर,जो रूट,

हेर्स्चेल्ले गिब्ब्स

गेंदबाज –शाने वार्ने

क्रिकेट ग्राउंड

एडिलेड ओवल,एडिलेड ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट कमेन्टर

हर्षा भोगले

फ़ूड

salmon,सुशी,

लांब चोप्स

एक्टर

आमिर खान,जॉनी डिप्प,

रोबर्ट डोव्नी जूनियर

एक्ट्रेस

पेनेलोप क्रूज़,ऐश्वर्या रॉय,

करीना कपूर,कटरीना कैफ

फिल्म

बॉलीवुड :बॉर्डर,जो जीता वही सिकंदर,

इश्क,3 इडियट्स

हॉलीवुड :रॉकी 4,आयरन मैन,

साउथपाव

टीवी शो

अमेरिकन होमलैंड,

नार्कोस,

ब्रेकिंग ब्याड

म्यूजिशियन

असरार,एमिनेम

कार

अस्टोंन मार्टिन

बुक

ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ योगी

परमहंसा योगान्दा

बास्केटबॉल प्लेयर

कोबे ब्रयंत

गर्लफ्रेंड्स,फॅमिली और अन्य (Girlfriends,Family)

 

वैवाहिक स्थिति

विवाहित

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड्स

साराह जाने दिअस (एक्ट्रेस)

संजना (मॉडल ,एक्ट्रेस )

तम्नाह भाटिया (एक्ट्रेस)

इजाबेल्ले लेइते (ब्राजीलियन मॉडल)

मनशा बाहल(मॉडल एक्ट्रेस)

अनुष्खा शर्मा (एक्ट्रेस)

वाइफ

अनुष्का शर्मा

Virat Kohli biography in hindi


शादी की तारीख

11 दिसम्बर 2017

चिल्ड्रेन

बेटी –वामिका  कोहली

(जन्म -11 जनवरी 2021)

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

Audi Q7,Audi S6,Audi R8 vio,

Audi R8 LMX,

Audi A8 LW12,

Quattro,Toyota Fortuner,

Lamborgini gallardo,

Bentley Continental GT,

Audi RS5,Audi Q8,

Land Rover Range 

Rover Vogue

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

सैलरी

रिटेनर फीस-7 करोड़

टेस्ट फीस -15 लाख

ODI फीस -6 लाख

T-20 फीस-3 लाख

IPL 11 फीस -17 करोड़

इनकम (मंथली)

5 करोड़

नेट वर्थ

$ 125 मिल्लियन

RS-918 करोड़

 

विराट कोहली का जन्म और परिवार की जानकारी (Birthplace And Family)

विराट कोहली का जन्म  5 नवम्बर 1988 में  दिल्ली के  एक पंजाबी परिवार में  हुआ |इनके पिता प्रेम कोहली ,जो की पेशे से क्रिमिनल लॉयर थे और उनकी माँ सरोज कोहली एक गृहिणी है | उनके माता पिता के 3 संतानों में से विराट कोहली सबसे छोटे है |इनके बड़े भाई का नाम विकास कोहली और बड़ी बहेन का नाम भावना कोहली है |विराट कोहली क्रिकेट के इतने दीवाने थे की वह अपनी बैट को बिस्तर में लेकर सोते थे |

इनके माँ का कहना है की विराट ने  3 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना सुरु किया |कोहली अपने पिता को गेंद डालने के लिए कहते थे और वह बल्लेबाजी करते थे |इनके अलावा उनको एक बड़ा भाई और बड़ी बहन है |

पारिवारिक जानकारी :विराट कोहली की पारिवारिक जानकारी संक्षिप्त में निचे दी गयी है |


पिता का नाम (Father name)

प्रेम कोहली

माता का नाम (Mother name)

सरोज कोहली

भाई (Brother)

विकास कोहली (बड़ा भाई)

बहेन (Sister)

भावना कोहली (बड़ी बहेन)

भाभी (Sister-in-law)

चेतना कोहली

भतीजा (Nephew)

आर्य कोहली

जीजाजी (Brother-in-law)

संजय धींगरा

भांजा (Nephew)

आयुष धींगरा

भांजी (Niece)

महक धींगरा

पत्नी (Wife)

अनुष्का शर्मा

 

विराट कोहली की शिक्षा (Education)

विराट कोहली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल से की है और इन्होने सिर्फ 12 वी  तक पढाई की है | उनके पडोसी ने उनके पिता से कहा की  विराट का समय गल्ली क्रिकेट में व्यर्थ करने से अच्छा है की विराट को प्रोफेशनल क्लब में भेज दिया जाये |विराट कोहली का क्रिकेट की और पैशन को देखकर 9 साल की उम्र में उनके पिता ने उनकी  वेस्ट दिल्ली के क्रिकेट अकादमी में एडमिशन की |

इस अकादमी के कोच राज शर्मा थे |इन्होने एक इंटरव्यू में बताया था की जब शाम के 5 बजे क्रिकेट अकादमी बंद करने का टाइम होता था |तब विराट  भी ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते थे और मुझे विराट को हाथ जोड़कर धक्के देकर बाहर निकलना पड़ता था |कुछ टाइम के बाद विराट के पापा ने उन्हें स्विंग डोगरा अकादमी भी ज्वाइन करा दी |


विराट कोहली करियर (Cricket Career)

ओक्टोम्बेर २००२ के सिल्ली की अंडर 15 में पोल्ली उमेरिगर ट्राफी खेलने के लिए चुना गया |उस साल उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाये थे और जिनके कारन अगले ही साल में इन्हें टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया था |इस ट्राफी में उन्होंने 5 पारियों में ३९० रन्स बनाये थे,जिसमे उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाये थे |

अंडर -15 के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें साल २००४ के अंत में दिल्ली के अंडर-17 के लिए भी चुना गया  था |तब उन्हें दिल्ली के तरफ से विजय मर्चेंट ट्राफी खेलने का मौका मिला |इस ट्राफी के 4 मैचों के सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए ४५० से ज्यादा रन बनाये थे |उन्होंने इस सीरीज के एक मैच में दोहरा शतक जड़ते हुए नाबाद 25 रन्स बनाये थे |

इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत कोहली सुर्खियों में आने लगे |इस बार 7 मैच में ७५७  सुरुवाती रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया |इस टूर्नामेंट में कोहली ने ८४ के शानदार औसत से रन बनाये थे जिसमे 2 शतक भी शामिल थे |

विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत के अंडर-१९ टीम में चुना गया |उस समय विराट कोहली का पहिला विदेशी टूर इंग्लैंड का था |विराट ने इंग्लैंड में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था |इसके बाद उनके प्रतिभा को देखकर उन्हें टीम में स्थायी खिलाडी के रूप में रख लिया |

फ़रवरी मार्च 2008  में विराट को अंडर १९ टीम का कप्तान बना दिया |विराट कोहली को  मलेशिया में होने वाले अंडर-१९ टीम की काप्तैनी करनी पड़ी |कप्तान कोहली के अगवाई में भारतीय टीम ने मलेशिया में हुए अंडर  -१९ विश्व कप को जीता था |कोहली बड़े बल्लेबाज होने के साथ साथ अच्छे कॅप्टन भी  है|विराट कोहली ने 2008 में बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में अंडर -१९ टीम भारत को जित दिलाई थी |

२००९ में चैंपियंस ट्राफी को स्थगित किया गया था |जब भारतीय टीम श्रीलंका के एकदिवसीय सीरीज खेलने के लिए गयी |तब इस दौरे में विराट कोहली को शामिल किया गया |इस दौरे के शुरुवात में उनको भारतीय ८ टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला था |लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज वीरेन्द्र सेहवाग और सचिन तेंदुलकर दोनों घायल हुए थे |तब उनकी जगह उन्हें पहली बार भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला था |

इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपना पहला एकदिवशिय कोहली ने एक अर्द्धशतक भी लगाया था और सीरीज में भारत की जित हुयी थी |इसके बाद उन्हें कई बार इंडियन टीम के लिए चुना गया लेकिन भारत के टीम में कई सारे दिग्दाज होने के कारन उन्हें ज्यादातर खेलने का कम ही मौका मिलता था |लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलता था वह उस मौक्के का पूरा फायदा उठाते थे और अपनी अच्छी बल्लेबाजी के बल पर भारतीय टीम ने अपनी जगह पक्की करली |

विराट कोहली की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम के उप कप्तान बनाया गया |तब महेंद्रसिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ी तब उन्हें तीनो प्रारूपों को कप्तान घोषित किया |

इंटरनेशनल करियर (International Career)

विराट कोहली ने अपने पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ मात्र 12 रन ही बना पाए थे |वही उनका टेस्ट डेब्यू भी उतना खास नहीं था |अपने पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले इन्निंग्स में 4 रन और दूसरी इन्निंग्स में मात्र 15 रन बनाये थे |

२०१२ में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रहे थे |तब उन्होंने पेतेरसेन से सलाह ली ,की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस तरह से खेलना चाहिए |पीटरसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का अच्छा खासा एक्सपेरिएंस है |विराट कोहली ने इस सीरीज में अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी लगायी और 116 रन की पारी खेली |इस सीरीज के दौरान सचिन तेंदुलकर द्रविड़ और लक्ष्मन रन नहीं बना पा रहे थे |तब विराट कोहली ही एक ऐसे खिलाडी थे जो टेस्ट में शतक लगाये थे |

इंडियन प्रीमियर लीग करियर (IPL Career)

विराट कोहली सुरु से ही बंगलौर के रॉयल चैलेंजरर्स के लिए खेलते है |उनको बंगलौर के टीम ने आईपीएल के पहले संस्करण में अपनी टीम में शामिल किया था |उन्होंने अपने दम पर बंगलौर के टीम के लिए बहुत से मैच जित वाए है |अब वह बंगलौर टीम के कप्तान भी है |

आईपीएल २०११ में विराट ने १६ मैचों में कुल ५५७ रन बनाये है |

२०१६ के आईपीएल में उन्होंने ९७३ रन बनाये और इसी सीजन में उन्होंने 4 शतक और 7 अर्द्धशतक भी जड़े|इन्हें पहली बार $30 हजार में ख़रीदा गया |वर्ष २०१६ के आईपीएल में इन्होने कई सारे रिकॉर्ड बनाये जिसमे उनके चार धुवादार शतक भी शामिल है |२०१६ में ऑरेंज कैंप का किताब भी इनके नाम दर्ज है |

आईपीएल २०१९ में विराट कोहली ने 200 छक्के लगाये थे |विराट कोहली ने आईपीएल 2020 में 15 मैच खेले है और उसमे ४६६ रन बनाए है |


वर्ल्ड कप २०११ (World cup 2011)

वर्ल्ड कप २०११ के लिए सुरेश रैना और विराट कोहली का नाम शामिल किया गया और महेंद्रसिंग धोनी ने विराट पर भरोसा दिखाया |बाद में उन्हें २०११ के वर्ल्ड कप में डेब्यू करने का मौका दिया गया |वर्ष २०११ के क्रिकेट करियर ने  इनके करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |वर्ल्ड कप के लिए सुरेश रैना के खेल से अधिक पसंद किया गया |विराट २०११ के वर्ल्ड कप पहले मैच में शतक बनाने वाले वह पहले भारतीय बने|२०११ के वर्ल्ड कप में ३५.२५ के औसत से 9 परियो में २८२ रन बनाये | 

विराट कोहली  के कुछ रिकार्ड्स (Records-Virat Kohli)

  • विश्व कप डेब्यू (2011) में शतक बनाने वाले वह  पहले भारतीय खिलाडी बने |
  • 22 साल की उम्र में विराट कोहली  लगातार दो वनडे मैचों में शतक लगाने वाले  तीसरे भारतीय खिलाडी(सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना के बाद ) बने |
  • विराट कोहली वनडे (एकदिवसीय )क्रिकेट में  सबसे तेज 1000 ,3000,4000 और  5000 रन बनाने वाले खिलाडी है |
  • भारतीय खिलाडियों में  विराट कोहली ने  सबसे तेज शतक लगाये  (वर्ष २०१३ में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में ) है |
  • भारतीय बल्लेबाज विराट ने  लगातार 25 वनडे (एकदिवसीय )मैचों में सबसे तेज रन बनाये है  |
  • कोहली ने वनडे (एकदिवसीय )मैचों में सबसे तेज ७५०० रन बनाये है |
  • डॉन ब्रदमन और रिक्की पोंटिंग के बाद वह तीसरे खिलाडी है ,जिन्होंने तिहरा शतक लगाया है |
  • विराट ने  डॉन ब्रैडमैन,ग्रीम स्मिथ और माइकल क्लार्क की तरह चार दोहरे शतको का रिकॉर्ड बनाया |
  • पहले भारतीय कप्तान जिन्होंने एक वर्ष में नौ टेस्ट मैचों में और पांच टेस्ट सीरीज में जित दर्ज की है |
  • एक वर्ष के टेस्ट मैचों में 1000 से भी अधिक रन बनाने में विराट कोहली दुसरे स्थान पर  है |राहुल द्रविड़ ने वर्ष २०११ में ११४५ रन बनाये थे |
  • टेस्ट मैच में सर्वाधिक  २३५ रन बनाने वाले भारतीय कप्तान है |
  • विराट कोहली पहले भारतीय टेस्ट कप्तान जिन्होंने विदेशी सरजमी पर दोहरे शतक बनाये |
  • आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन (IPL 9 -116 गेंदों पर 973 रन )|
  • एक आईपीएल सीजन में चार शतक लगाये |

विराट कोहली को मिलनेवाले कुछ अवार्ड्स (Awards)

राष्ट्रिय  अवार्ड्स 

  • २०१३ -अर्जुन अवार्ड 
  • २०१७ -पद्मश्री अवार्ड 
  • २०१८ -राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड 

स्पोर्टिंग अवार्ड्स 

  • 2011-2020-सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी (ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ़ द डिकेड )
  • 2017,2018-सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी (ICC क्रिकेटर ऑफ़ द इयर )
  • 2012,2017,2018-ICC ODI प्लेयर ऑफ़ द इयर 
  • 2018-ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द इयर 
  • 2019-ICC स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट 


विराट कोहली के विवाद (Controversey)

मैदान में उंगली दिखाना -वर्ष २०११ में ,अपने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान विराट कोहली ने सिडनी के  दर्शको की हंटिंग से चिडकर उन्होंने अपनी मध्य उंगली दिखाई  थी |यह क्रिकेट के नियम के खिलाफ था |इसकी मिडिया में भी काफी आलोचना की |इसके कारन इन्हें अपने मैच का पचास प्रतिशत इनको जुर्माने के रूप में भरना पड़ा |

BCCI के नियम का उल्लंघन -२०१५ विश्व कप के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक ही होटल में रुके थे |जो की  यह BCCI के नियम के खिलाफ है |

२०१५ में इनका और अनुष्का का अफेयर काफी प्रसिद्ध था |इन्होने मैच के दौरान अनुष्का शर्मा से चैटिंग की थी ,जो की BCCI के मुख्य नियमो के खिलाफ है |

२०१५ में आईपीएल के दौरान क्रिकेटर विराट कोहली अनुष्का शर्मा से मिलने डगहाउट छोडके VIP एरिया में चले गए |2020  क्रिकेट में डगहाउट का मतलब जहा पर खिलाडी बैठते है |BCCI के नियम के अनुसार जब आप मैच खेल रहे हो तो आप डगहाउट से बाहर या पब्लिक के बिच नहीं जा सकते है |

पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार -एक पत्रकार ने  सन २०१५ में अनुष्का और विराट कोहली के रिश्तो पर विवादस्पद लेख लिखा |जो विराट कोहली को पसंद नहीं आया |जिसके बाद उन्हें पता चला की वह पत्रकार निर्दोष है तब कोहली ने इस गलती की माफ़ी मागी |

गौतम गंभीर और विराट कोहली में कहासुनी -सन २०१३ आईपीएल 6 के दौरान कोलकत्ता के नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बंगलौर के बिच चल रही मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर की कहासुनी हुई थी |

विराट कोहली  के ब्रांड एम्बेसडर लिस्ट २०२१ (Brand Ambassador List -2021)

  • iQOO स्मार्ट फ़ोन और ब्लू स्टार 
  • ग्रेट लर्निंग 
  • हिमालया ड्रग कंपनी 
  • मोबाइल प्रीमियर लीग 
  • रेमिट2  इंडिया (ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर पोर्टल )
  • फिलिप्स इंडिया (मेल ग्रूमिंग प्रोडक्ट )
  • उबेर 
  • आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप 
  • लुमिनोउस पावर्स न्यू ब्रांड अमेज़ 
  • गूगल डुओ 
  • मनत्रा


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 

कोहली और अनुष्का पहली बार शैम्पू विज्ञापन के लिए मिले थे |जिसके बाद वह एक दुसरे को  डेट करने लगे |विराट और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने   11 दिसम्बर २०१६ में इटली के फ्लोरेंस में शादी की |यह विवाह बहुत गोपनीय रूप से हुआ |

विराट कोहली के कम्पनीज 

विराट कोहली अपने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का 1 करोड़ ३५ लाख चार्ज करता है |ऐसी ही कुछ चीजो से विराट हाईएस्ट पेड सेलिब्रेटी के लिस्ट में आते है |इसके साथ वह कई सारे ब्रांड्स के विज्ञापन भी करते है ,जैसे ऑडी ,मान्यवर ,बूस्ट ,तिस्सोफ़ वाचेस इत्यादि. और इस विज्ञापन के एक दिन के शूट के लिए विराट 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते है |विराट के बैट पर MRF का स्टीकर लगाने के लिए MRF ब्रांड हर साल उन्हें 12 करोड़ रुपये  देता है |विराट कोहली ने प्यूमा  ब्रांड के साथ ११० करोड़ की डील साइन की |इसके साथ उनके खुद के भी ब्रांड है |

विराट ने फुटबॉल के इंडियन सुपर लीग FC गोवा के क्लब के स्टेक भी खरीद लिए है |साथ ही में २०१५ में विराट ने दुबई बेस्ड टेनिस टीम UAE रॉयल्स के भी स्टेक खरीद लिए है |विराट  रेसत्लिंग टीम बेंगलुरु योद्धास के भी मालिक है |२०१७ में विराट ने झिवा इलेक्ट्रोनिक के साथ मिलकर मूव अक्वास्टिक नाम का वायरलेस हैडफ़ोन ब्रांड स्टार्ट किया |जिसमे विराट कोहली मेजर स्टेक होल्डर है |

विराट कोहली वन8 के भी को-ओनर है |वन 8 कम्पनी २०२१ तक वन 8 ब्रांड के मोबाइल फ़ोन भी लांच किये  जायेंगे इस ब्रांड के और भी प्रोडक्ट है जैसे की परफ्यूम ,शूज क्लोथिंग |

विराट कोहली के कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts of Virat Kohli) 

  • विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया की वह पहले अन्धविश्वास में हुआ करते थे |वो जब भी बैटिंग करने आते थे तो ब्लैक बैंड पहनकर आते थे |इसके साथ  वह अपने ग्लोव्स भी चेंज नहीं करते थे |२०१५ में उन्होंने अंधविश्वास को मानना बंद कर दिया |
  • २००९ में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों ने सेंचुरी बनायीं थी |लेकिन मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड गौतम गंभीर को  मिला |लेकिन गौतम गंभीर ने यह अवार्ड विराट कोहली को दिया क्यूंकि वह विराट कोहली के करियर की पहली सेंचुरी थी |
  • वर्ष २००६ में कर्नाटक के खिलाफ रणजी खेलते समय विराट के किये बहुत दुखद खबर आई |ब्रेन स्ट्रोक के कारन लम्बे समय से उनके पिता का देहांत हुआ था |विराट ने मैच नहीं रोका और ९० रनों की पारी खेली और बाद में वह पिता के अंतिम संस्कार के लिए गए |
  • विराट कोहली बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स(BSF) के ब्रांड एम्बेसडर भी है |
  • विराट कोहली को ऊंचाई से डर लगता  है |
  • विराट कोहली के बैट का वजन 1.1 to 1.23 kg है |
  • वेस्टर्न इंडीज के ग्रेट प्लेयर विवियन रिचर्ड ने कहा था की विराट कोहली उन्हें खुद की याद  दिलाता है |
  • दिल्ली  के फॉर्मर कोच अजित चौधरी ने उनके हेयर कट को देखकर उनको चीकू नाम दिया था |
  • 18 दिसम्बर 2006 को उनके पिता का निधन हुआ ,तब वह सिर्फ 18 साल के थे |इसीलिए वह नंबर इनके लिए बहुत रिमेम्बेरिंग है |इसीलिए वह इस नंबर चेंज नहीं करना चाहते |
  • विराट की काप्तैनी में इंडिया की अंडर-19 टीम में क्वालामपुर में वर्ल्ड कप जीता तब जित के बाद विराट ने क्वालामपुर से ही अपने हाथ पर Tatoo बनवाया |


वर्तमान में विराट कोहली कहा रहते है ?

विराट कोहली का जन्म दिल्ली में हुआ है ,लेकिन शादी के बाद वह मुंबई के ओमकार १९७३ टावर्स के एक फ्लैट में रहते है |इस अपार्टमेंट में उनका फ्लैट ३५ वी मंजिल पर १७१ वर्ग फूट के एरिया में फैला हुआ है |इस लाक्सजरी अपार्टमेंट के फ्लैट से समुन्द्र का नजारा दिखाई देता है |विराट कोहली ने इस फ्लैट को ३५ करोड़ रुपये में ख़रीदा है |हालाकि यह पूरी तरफ बनने में अभी 2 साल लगेंगे मतलब २०२२ तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जायेगा |

फ़िलहाल वह रहेजा समूह के एनी बेसेंड अपार्टमेंट में रहते है |जिसका  मंथली किराया 15 लाख रूपये है |उनका फ्लैट 40 मंजिल पर और यह फ्लैट २६७५ स्क्वायर फीट के कॉर्पोरेट एरिया में है |

विराट कोहली के फिटनेस का राज (Fitness Routine Of Virat Kohli)

  • ब्रेकफ़ास्ट :प्रोटीन शेक,सोया ,फल,ड्राई फ्रूट्स और तिन चार कप ग्रीन टि
  • लंच :ग्लूटन-फ्री डाइट पर रहते है |वह तले-भुने खाने से दूर रहते है |पहले वह लंच में मैशड आलू हरी सब्जिया पालक और रेड मीट लिया करते थे |
  • डिनर :वह ज्यादा से ज्यादा उबली हुई हरी सब्जिया खाते है |पहले वह रात के खाने में सी-फ़ूड खाते थे ,लेकिन पिछले कुछ सालो में वह सिर्फ हरी सब्जिया ही खाते है |
  • विराट कोहली डाइट पर काफी ध्यान देते है |वह केवल फ्रांस से इम्पोर्ट एवियन नेचुरल वाटर पीते है |जिसकी किम्मत की बात करी जाये तो करीब 725 प्रति लिटर है |

 विराट कोहली ने कोरोना के लिए कितना फण्ड दिया है ?

आईएनएस के रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली दोनों ने PM केयर्स फण्ड और मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड में मिलाकर 3 करोड़ रुपये दान किये |

विराट कोहली ने 2008 में कितने रन बनाये थे ?

18 अप्रैल 2008 को विराट ने आईपीएल में डेब्यू किया और वह केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए |आईपीएल के पहले सीजन में विराट  ने कुल १३ मैच खेले और १६५ रन बनाये |

विराट कोहली ने चहल  की शादी में क्या गिफ्ट दिया है ?

विराट कोहली ने युज्वेंद्र चहल की शादी मे लेम्बोर्गिनी अवेंदोर कार गिफ्ट की है ,जिसका मूल्य 6 करोड़ है |

उम्मीद करती हु की आपको Virat Kohli biography in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो कमेंट्स और अपने दोस्तों के शेयर करना न भूले |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

स्टीव स्मिथ का जीवन परिचय 

रविन्द्र जडेजा की बायोग्राफी इन हिंदी 

रोहित शर्मा की जीवनी 

डेविड वार्नर की बायोग्राफी 





sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने