Hardik Pandya Biography in Hindi | हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय

दोस्तों ,आज हम बात करेंगे Hardik Pandya Biography in Hindi में |हम आपको इस लेख द्वारा उनके बारे में पूरी जानकारी बतायेंगे | अपने जबरदस्त परफॉरमेंस से वे काफी कम समय में भारतीय  टीम और आईपीएल की मुंबई इंडियन टीम के सबसे चहेते और सफल क्रिकेटर में से एक बन गए है |

हार्दिक पंड्या के खेल में गजब का ठहराव है |सभी को लगता है की उनके ठहराव में इतिहास बनाने की काबिलियत है |हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में महारथ हासिल है |क्रिकेट प्रेमी उन्हें सिक्सर बॉय कहते है | तो चलिए जानते है हार्दिक पंड्या की संघर्षमय कहानी के बारे में |

Hardik Pandya Biography in Hindi

Hardik Pandya Biography in Hindi




Quick info about Hardik Pandya Biography in Hindi ,Age,Height,Net worth,Family


बायो/wiki

 

पूरा नाम

हार्दिक हिमांशु पंड्या

निकनेम

हैरी

पेशा

क्रिकेटर(ऑल-राउंडर)

भौतिक शैली और अन्य (Physical Stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-183cm

इन m-1.83m

इन फीट इनचेस-6’0’’

आँखों का कलर

भूरा  

बालो का कलर

काला

क्रिकेट (Cricket)

 

इंटरनेशनल डेब्यू

ODI-16 अक्टूबर 2016

न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ

धर्मशाला,हिमाचल प्रदेश,

इंडिया में

Test-26 जुलाई 2017

श्रीलंका के खिलाफ

गल्ले में

T20I-26 जनवरी 2016

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

एडिलेड में

जर्सी नंबर

#228(इंडिया)

#228(घरेलु)

घरेलु टीम

बरोडा,मुंबई इंडीअन्स,

इंडियन बोर्ड प्रेसीदेंट्स XI

कोच/मेंटर

अजय पवार

बैटिंग स्टाइल

राईट हैंडेड

बॉलिंग स्टाइल

राईट-आर्म

फ़ास्ट मीडियम

पसंदीदा शॉट

स्ट्रैट शॉट

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्मतारीख

11 अक्टूबर 1993

आयु (2021)

28 वर्ष

जन्मस्थान

चोर्यासी,सूरत,

गुजरात,इंडिया

राशी चिन्ह

तुला

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

वड़ोदरा,सूरत,इंडिया

स्कूल

एमके हाई स्कूल,बरोडा

एजुकेशनल क्वालीफीकेशन

9 वी कक्षा

धर्म 

हिन्दू

जात

ब्राम्हण

पत्ता

6000 स्केयर फीट पेंटहाउस 

अपार्टमेंट,दिवालीपूरा एरिया,

वडोदरा

होब्बी

यात्रा करना,गाने सुनना

रिलेशनशिप और अन्य (Relationship & More)

 

वैवाहिक स्थिति

विवाहित

सगाई की तारीख

01-01-2020

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

लिशा शर्मा(मॉडल)

इल्ली अवरराम (एक्ट्रेस)

नताशा स्तानकोविक

(सर्बियन एक्ट्रेस,मॉडल)

फॅमिली (Family)

 

वाइफ

नताशा स्तान्कोविक

बच्चे

बेटा-अगस्त्य (जुलाई 2020)

पेरेंट्स

पिता-हिमांशु पंड्या

माता-नलिनी पंड्या

भाई

कृनाल पंड्या (क्रिकेटर)

पसंदीदा चीजे (Faourite Things)

 

क्रिकेटर

बैट्समैन-सचिन तेंदुलकर

युवराज सिंह

बॉलर-हरभजन सिंह

क्रिकेट ग्राउंड

वानखेड़े स्टेडियम,मुंबई

एक्टर

अक्षय कुमार

एक्ट्रेस

दीपिका पादुकोण

अलिया भट्ट

करीना कपूर

सुपरहीरो

सुपरमैन

व्यंजन

गुजराती

फुटबॉल टीम

मँनचेस्टर यूनाइटेड

फुटबॉल क्लब

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

रेंज रोवर वोग्स

ऑडी A6

लेम्बोर्गिनी

मर्सीडीज

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

सैलरी

रिटेनर फीस-50 लाख

टेस्ट मैच फीस-16.3 लाख

ODI मैच फीस-6.5 लाख

T20 मैच फीस-3.2 लाख

नेट वर्थ

$ 4 मिल्लियन/30 करोड़

 

हार्दिक पंड्या का जन्म और फॅमिली (Hardik Pandya Born & Family)

हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत शहर में हुआ |उनके पिता का नाम हिमांशु पंड्या है ,जो की सूरत में कार वित्त व्यवसाय चलाते थे |जिसे उन्होंने बंद कर दिया और वड़ोदरा शिफ्ट हुए |उनकी माँ का नाम नलिनी पंड्या है |इसके अलावा उनके परिवार में उनका एक बड़ा भाई है ,जिसका नाम कृनाल है |

हार्दिक पंड्या की शिक्षा (Hardik Pandya Education)

उन्होंने अपने बेटों को बेहतर शिक्षा और  क्रिकेट प्रशिक्षण के सुविधा के लिए वे वड़ोदरा शिफ्ट हो गए,तब हार्दिक सिर्फ पाच साल के थे |इसके बाद उन्होंने अपने दोनों बेटों को वड़ोदरा के  किरण मोरे क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया | 

हार्दिक पंड्या ने अपनी शुरुवाती पढाई वड़ोदरा के एम.के.विद्यालय से की है |लेकिन हार्दिक पंड्या नववी कक्षा में फेल हो गए |इसके बाद उन्होंने पढाई छोड़कर पूरा टाइम क्रिकेट के प्रैक्टिस के लिए देते थे |उन्हें पढाई से ज्यादा क्रिकेट में ज्यादा रूचि थी |

हार्दिक ने जूनियर स्तर पर क्रिकेट में लगातार प्रगति की |उनके भाई कृनाल  कहते है की ,उन्होंने क्लब क्रिकेट में एकल मैच बहुत से जीते है |इनके पिता का कहना था की ,18 साल की उम्र में वह सिर्फ एक लेग स्पिनर थे |लेकिन बड़ोदा के कोच सनथ कुमार के आग्रह पर वे तेज गेंदबाज भी बन गए |


हार्दिक पंड्या का प्रारम्भिक करियर (Hardik Pandya Initial Career)

हार्दिक पंड्या सिर्फ मैगी खाकर मैदान पर प्रैक्टिस करते थे |उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारन वे भोजन से पैसा बचाकर क्रिकेट किट इकठा करते थे |पंड्या का परिवार गोरवा में किराए के मकान में रहते थे |दोनों भाईयो के शानदार प्रदर्शन से किरण मोरे काफी प्रभावित थे |हार्दिक पंड्या की आर्थिक हालत को देखते हुए मोरे ने दोनों भाईयो  की अगले तिन साल की  फीस माफ़ कर दी |

2014 में हार्दिक पंड्या क्रिकेट मैच खेल रहे थे लेकिन उस मैच में उनके पास बैट नहीं था |उस वक्त भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी इरफान पठान ने उन्हें दो बैट गिफ्ट में दिए |उस मैच में उन्होंने 80 रनों  की तेज पारी खेली | 

हार्दिक पंड्या का डोमेस्टिक करियर (Domestic Career)

सन 2013 से  हार्दिक पंड्या बड़ोदा क्रिकेट टीम से खेल रहे है |2013-14 सत्र में उन्होंने बड़ोदा में सैय्यद मुश्ताफ अली ट्राफी जितने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |आईपीएल के 2015 सीजन में ,हार्दिक पंड्या ने 8 गेंदों पर 21 रनों की शानदार  पारी  खेली और तिन महत्वपूर्ण कैच पकड़कर चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया |इस मैच में हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया |

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर के बाद ,सचिन तेंदुलकर ने हार्दिक पंड्या को  फ़ोन किया और कहा की वे अगले 18 महीनो में भारत के लिए खेलेंगे |इसी एक वर्ष के भीतर उन्हें 2016 एशिया कप और ICC T-20 के दौरान उन्हें भारतीय टीम में खेलने के लिए चुना गया |

इसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपनी ओर से मैच जितने के लिए 31 गेंदों पर 61 रनों की  तेज पारी खेली |इस मैच में उन्होंने अपना दूसरा मैन ऑफ़ द मैच का टाइटल हासिल किया |इसी मैच के लिए उन्हें 'एस बैंक मैक्सिमम सिक्स अवार्ड 'से भी सम्मानित किया गया |

जनवरी 2016 में ,हार्दिक पंड्या ने सैय्यद मुश्ताफ अली ट्राफी में विदर्भ क्रिकेट टीम पर छह विकेट की जित के लिए बड़ोदा क्रिकेट टीम का मार्गदर्शन करने के लिए 86 रनों की नाबाद पारी खेली |इस पारी के दौरान उन्होंने आठ छक्के मारे थे |

हार्दिक पंड्या का  IPL करियर (IPL Career)

साल २०१७ में ,RPS के खिलाफ ,हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाये |जिसमे गेंदबाज अशोक डिंडा ने एक रिकॉर्ड बनाया था |हालाकि मुंबई की टीम यह मैच हार गयी थी |

२०१८ के आईपीएल नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियन ने 11 करोड़ में ख़रीदा |२०१९ सीजन में पंड्या ने कुल 16 मैचेस  खेले |उन्होंने 44 के औसत से 14 विकेट लेकर 402 रन बनाए |इस मैच में उन्होंने २८ चौक्के और 29 छक्के  लगाकर सीजन में पूरी तरह से सफल रहे |

वह मुंबई इंडियन के सीजन के सुपर स्ट्राइकर थे ,लेकिन आंद्रे रसेल से कम ही रहे |कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेले गए  मैच में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 34 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली |

हार्दिक पंड्या का टेस्ट करियर (Test Career)

साल 2016 के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपनी घरेलु टीम के लिए पंड्या को भारत के टेस्ट टीम के बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया था |लेकिन फिर बाद में उन्हें पीसीए स्टेडियम में नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोट लगने के कारन छोड़ दिया गया |

फिर जुलाई 2017 में उन्हें श्रीलंका के दौरा करनेवाले टीम में नामित किया गया |२६ जुलाई 2017 को श्रीलंका के गाले में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला |पल्लेकले में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पंड्या ने लंच से पहले अपना पहला टेस्ट शतक बनाया और ऐसा करनेवाले वे पाहिले भारतीय बल्लेबाज बने |

उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट पारी के एक ओवर में सबसे अधिक रन (26) बनाये |यह शतक उनका आंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका पहला शतक था |हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ केपटाउन में खेले गए पाहिले टेस्ट मैच में 93 रनों की पारी खेली |इसी के बाद से उनकी तुलना कपिल देव से की जाने लगी |

18 जून 2017 के ICC चैंपियंस ट्राफी में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 33 गेंदों पर 76 रनों की धुवाधार पारी खेली |


हार्दिक पंड्या का ODI करियर (ODI Career)

16 दिसम्बर 2016 को पंड्या ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला ODI डेब्यू किया |उन्होंने एक बल्लेबाजी के रूप में अपनी पहली एकदिवसिय  पारी में 36 गेंदों पर 36 रन बनाये |अप्रैल 2019 में ,पंड्या को २०१९ क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत के टीम में नामित किया गया था |

27 जून 2019 को उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना 50 वा वनडे मैच खेला |चैंपियंस ट्राफी में हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबडतोब  बल्लेबाजी करते हुए इमाद वासिम के एक ओवर में  लगातार तिन छक्के लगाए |हालाकि भारत  यह मैच फाइनल में हार गयी थी |लेकिन इस मैच में  हार्दिक पंड्या जित गया था |इससे पहले भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा कही बार लीग मुकाबले में कर चुके थे |

हार्दिक पंड्या का T20 करियर (T20 Career)

महज २२ साल की उम्र में पंड्या ने भारत के लिए अपने T-20 आंतरराष्ट्रीय की शुरुवात की |२२ जनवरी २०१६ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने २ विकेट लिए |

इसके बाद राची में हुए दुसरे T-20 मैच में उन्होंने  युवराज सिंह और एम एस धोनी से आगे बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 27 रन बनाकर थीसारा परेरा की गेंद पर आउट हुए |

एशिया कप २०१६ में ,पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 18 गेंदों पर ३१ रनों की पारी खेली और भारत को सम्मानजनक स्कोर दिया |इसके बाद में इस मैच में जित हासिल करने के लिए उन्होंने एक विकेट भी लिया |

23 मार्च २०१६ में ,विश्व T-20 मैच में पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम तिन गेंदों पर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे |


हार्दिक पंड्या के बैटिंग करियर समरी (Batting Career Summary)


 

Test

ODI

T20I

IPL

Match

11

57

48

80

Innings

18

41

32

74

No

1

7

8

29

Runs

532

1167

474

1349

Highest score

108

92

42

91

Average

31.29

34.32

19.75

29.98

BF

720

1011

321

847

Strike rate

73.89

115.43

147.66

159.27

100

1

0

0

0

200

0

0

0

0

50

4

6

0

4

4s

68

84

27

86

6s

12

46

30

93

 

हार्दिक पंड्या की बॉलिंग करियर समरी (Bowling Career Summary)


 

Test

ODI

T20I

IPL

Match

11

57

48

80

Innings

19

54

44

60

Balls

937

2392

803

869

Runs

528

2219

1094

1313

Wicket

17

55

41

42

BBI

5/28

3/31

4/38

3/20

BBM

6/50

3/31

4/38

3/20

Economy

3.38

5.57

8.17

9.07

Average

31.06

40.35

26.68

31.26

Strike Rate

55.12

43.49

19.59

20.69

5w

1

0

0

0

10w

0

0

0

0

 

हार्दिक पंड्या की आयसीसी रैंकिंग (ICC Ranking)


 

Test

ODI

T20

Batting

-

48

-

Bowling

-

71

-

 

हार्दिक पंड्या के कुछ रिकार्ड्स (Hardik Pandya Records)

  • हार्दिक पंड्या भारत के एकमात्र बल्लेबाज है ,जिन्होंने  5 बार अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट में हैट-ट्रिक  छक्के लगाए थे |
  • हार्दिक पंड्या  एक ओवर में सर्वाधिक 26 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज है |इनके पहले यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा  के नाम है |
  • हार्दिक पंड्या भारत की तरफ से टी-20 में एक ही मैच में 4 विकेट लेने वाले और 30 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी है |
  • एक ओवर में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वह पाहिले बल्लेबाज है |
  • हार्दिक पंड्या 20 से ज्यादा गेंदे खेलकर न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध उसी की धरती पर 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज है | 
  • वह भारत के ऐसे चौथे खिलाडी बने ,जिन्हें अपने डेब्यू मैच में ही मैन ऑफ़ द मैच का किताब से नवाजा गया |
  • 8 वे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैच में 86 गेंदों पर शतक लगाने वाले वह भारत के पाहिले बल्लेबाज है |

हार्दिक पंड्या की वाइफ (Hardik Pandya Wife)

भारतीय टीम के ऑल राउंडर खिलाडी हार्दिक पंड्या की वाइफ का नाम नताशा स्तानकोविक है ,जो की एक एक्ट्रेस ,डांसर और मॉडल है |इसके साथ ही उन्होंने कई सारे टीवी एड्स ,मूवीज ,बिग बॉस ,म्यूजिक वीडियोस में भी काम किया है |

नताशा स्तानकोविक का जन्म 4 मार्च 1992 को पोज़ारेवाक,सर्बिया,यूरोप में हुआ |उन्होंने 1 जनवरी 2020 को नताशा स्तानकोविक से सगाई की |इनका एक बेटा भी है ,जिसका नाम अगस्त्य है |

हार्दिक पंड्या की कुल सम्पति (Hardik Pandya Net Worth)

हार्दिक पंड्या की कुल सम्पति 30 करोड़ की है और उनकी सालाना आमदनि (Income) 13 करोड़ रुपये है |इसके अलावा वे कई ब्रांड्स के लिए एड्सवरतेजमेंट भी करते है ,जिनमे स्टार स्पोर्ट्स ,गल्फ ऑइल ,हाला प्ले ,जिलेट ,झागल,सिन डेनिम ,डी:एफ वाय,बोट और ओप्पो जैसी बड़ी कम्पनियो है |वे इन्स्टाग्राम से एक पोस्ट के करीब 36 लाख रुपये कमाते है |

हार्दिक पंड्या के विवाद (Controversey)

हार्दिक पंड्या कुछ समय तक विवादों में भी रहे है |जब उन्होंने कॉफी विथ करन शो में कुछ गलत शब्दों का उपयोग किया था |इस वजह से उन्हें कुछ मैचेस के लिए बैन किया था |हालाकि हार्दिक ने इसके लिए सोशल मीडिया पर माफ़ी भी मांगी |


हार्दिक पंड्या के रोचक तथ्य (Facts of Hardik Pandya)

Hardik Pandya Biography in Hindi




उन्हें  टैटू का काफी शौक है ,उन्होंने अपने हाथो पर और अपर बॉडी में कई सारे टैटूस बनवा रखे है ,जो की कुछ स्पेशल मेसेज देते है ,जैसे की टाइम इस मनी ,बिलीव ,नेवर गिव अप और टाइगर का भी टैटू है |

Final word on Hardik Pandya Biography in Hindi

उम्मीद करती हूँ की आपको  Hardik Pandya Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

विराट कोहली का जीवन परिचय 

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

जो रूट की जीवनी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने