Dhruv Rathi Biography in Hindi | ध्रुव राठी का जीवन परिचय

आज हम इस आर्टिकल में Dhruv Rathi Biography in Hindi के बारे में बात करेंगे |ये भारत के समकालीन सामाजिक राजनीतिक और पर्यावरणीय मुद्धो पर अपने विचार साझा करते रहते है । कुछ लोग इन्हें  आप और वामपंथी समर्थक मानते है ।क्यूंकि ये भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते है और दक्षिणपंथी विचारधारा का पालन करते है।राठी भारत में सबसे सफल यूट्यूबर में से एक बन गया है |तो चलिए जानते है ध्रुव राठी के जीवन परिचय के बारे में |

Dhruv Rathi Biography in Hindi





Quick info about Dhruv Rathi Biography in Hindi,Education,Net worth, Girlfriend

बायो/wiki

 

रियल नाम

ध्रुव राठी

पेशा

युट्यूबर

प्रसिद्ध

उनके यूट्यूब वीडियोस से  

भौतिक शैली और अन्य(Physical stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-185cm

इन m-1.85m

इन फीट इनचेस- 6’1”

वजन

इन किलोग्राम्स – 78kg

इन पाउंड्स – 172 Ibs

आँखों का कलर

काला

बालो का कलर

काला

व्यक्तिगत जानकारी (Personal life)

 

जन्म तारीख

8 अक्टूबर 1994

आयु (2021)

26 वर्ष

जन्म ठिकान

हरयाणा,इंडिया

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

हरयाणा,इंडिया

स्कूल

सीबीएसई स्कूल इन इंडिया

कॉलेज/यूनिवर्सिटी

ज्ञात नहीं

शैक्षणिक योग्यता

बैचलर इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग

नवीकरणीय उर्जा इंजीनियरिंग

में परास्त्रातक

धर्म

हिन्दू

जात

जाट

राजनितिक झुकाव

उदार और मध्यमार्गी

होब्बी

फोटोग्राफी,फिल्मे देखना

डिटेक्टिव की किताबे पढना,

यात्रा करना,स्कूबा डाइविंग करना

मार्शल आर्ट्स

गर्लफ्रेंड, अफेयर्स और अन्य(Girlfriend,Affairs & More)

 

वैवाहिक स्थिती

अविवाहित

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

जुली (मेडिकल छात्र)

फॅमिली (Family)

 

माता-पिता

ज्ञात नहीं

पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

पत्रकार

रविश कुमार

न्यूज़ चैनल

NDTV इंडिया

समाचार पत्र

हिंदुस्तान टाइम्स,इंडियन एक्सप्रेस,

द हिन्दू

फिल्म

इंटरस्टेलर(2014), द मार्टियन (2015),

सीक्रेट लाइफ ऑफ़ वाल्टर मिट्टी (2013)

ब्लॉग

लॉजिकल इंडियन वायर.इन

न्यूज़लांड्री

एक्टर

आमिर खान, अक्षय कुमार,वरुण धवन,टॉम क्रूज

एक्ट्रेस

दीपिका पादुकोण,अनुष्खा शर्मा

डेस्टिनेशन

थाईलैंड,आस्ट्रिया

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

किआ स्ल्तोस,फॉरचुनर,बीएमडब्लू 

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

नेट वर्थ

$4 मिलियन

 

ध्रुव राठी का जन्म और शिक्षा (Dhruv Rathi Birth & Education)



ध्रुव राठी का जन्म ८अक्टूबर १९८४ को हरियाणा में हुआ ।ध्रुव स्वयं को हरियाणवी जाट बताते है पर वे हरियाणवी उतनी अच्छी नहीं बोल पाते ।ध्रुव राठी के परिवार के बारे में उतनी जानकारी नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है ।

राठी ने अपनी शुरुवाती पढ़ाई हरियाणा के सीबीएसई स्कूल से पूरी की ।इसके बाद वह जर्मनी चले गए और वहां पर इन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और नवीकरणीय ऊर्जा इंजीनियरिंग में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की ।

करियर (Career)

वह भारत के सुर्ख़ियो में आनेवाली हर चीज पर चर्चा करते है खासकर नीतियों पर उन्होंने २०१४ में यूट्यूब वीडियो अपलोड करना शुरू किया । शुरुवात में ,उनके वीडियो उनकी यात्रा और फोटोग्राफी के बारे में थे ,क्यूंकि राठी फोटोग्राफी और फिल्म निर्माण के शौकीन है ।
शुरुवात में ध्रुव राठी अपने आइफोन से ही वीडियो बनाते थे ।ध्रुव का कहना है कि उन्होंने २०११ में अन्ना हजारे आंदोलन के दौरान राजनीति में रुचि ली थी ।
राठी ने अक्टूबर २०१४ में मोदी सरकार के खिलाफ अपना पहला वीडियो अपलोड किया ,जिसका नाम था "बीजेपी एक्सपोज़:लाइज बिहाइंड द बुलशिट "।इस वीडियो को ५०००० से अधिक बार देखा गया ।उनके ध्रुव राठी यूट्यूब चैनल पर ५.३५ मिलियन सब्सक्राइबर है |
ध्रुव ने कहा कि मोदी ने भ्रटाचार के आरोपी ''बीएस येदियुरप्पा से हाथ मिलाया तो वह मोदी सरकार से निराश हो गए ।
इन्होने कई विडियो में मोदी सरकार की आलोचना की ,जिसमे विमुद्रीकरण, सर्जिकल स्ट्राइक, गुरमेहर कौर पक्ति,ईवीएम हैकिंग ,योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना और कई अन्य शामिल है |
इनके कुछ वीडियो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार का बचाव करते हुए देखा गया है , जिसने उनपर पक्षपात करने का आरोप करते हुए उन्हें ट्रोल किया
 ।
उन्होंने नकली समाचार कार्यक्रम के रूप में स्टाइल किये गए न्यूज़ नामक एक खंड भी शुरू किया |

ध्रुव राठी से जुड़े कुछ विवाद (Controversy)

  • उनके सरकार विरोधी विचारो और एक विशेष राजनीतिक डाल के प्रति पक्षपाती होने के लिए अक्सर उनकी आलोचना की जाती है ।
  • ९ मई २०१८ को, विकास पांडे की ओर से एक वकील द्वारा  दिल्ली में राठी के खिलाफ एक पुलिस शिकायत दर्ज की गई थी ।जो एक स्व-वर्णित "भारतीय जनता पार्टी के स्वयंसेवक थे "।यह शिकायत उनके एक वीडियो के खिलाफ थी,जिसमे राठी ने पांडे पर आरोप लगाया था ।
  • साल २०१९ में ध्रुव ने अपने फेसबुक पेज पर वर्तमान परिदृश्य में दक्षिणपंथी उग्रवाद जैसे हिटलर के उदय के बारे में पोस्ट किया था, जिसके बाद २०१९ में फेसबुक ने ध्रुव के फेसबुक पेज को ब्लॉक कर दिया था । हालाकि बाद में फेसबुक ने भारतीय यूट्यूबर से माफी मांगी और उनके फेसबुक पेज को बहाल कर दिया ।

Final word on Dhruv Rathee Biography in Hindi


उम्मीद करती हूँ की आपको Dhruv Rathi Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको ध्रुव राठी  के जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने