Cristiano Ronaldo biography in hindi |रोनाल्डो का जीवन परिचय |

दोस्तों में बात कर रही हु Cristiano Ronaldo biography in hindi की जो आज की डेट में फुटबॉलर के चाहतो की धड़कन है |कहते है किसी भी ओवरनाइट सक्सेस के पीछे  सालो की मेहनत होती है |एक पागलपन होता है अपने सपनो के लिए |ऐसा ही  पागलपन था एक माली के बेटे में फुटबॉल को लेकर |जीहाँ हा रोनाल्डो दुसरे से नहीं बल्कि अपने कल को और बेहतर बनाने के लिए Compete करते है |ऐसा नहीं है की रोनाल्डो से ज्यादा अच्छे टैलेंटेड खिलाडी नहीं है |लेकिन इनसे ज्यादा hardwork कोई नहीं करता इसी harwork के वजह से कमियाबी इनके  कदम चूमती है |तो चलिए जानते इस महान फुटबॉलर क्रिसिअनो रोनाल्डो के बारे में |


                                    
cristiano ronaldo biography in hindi
source:   https://commons.wikimedia.org/                  

Quick info about Cristiano Ronaldo biography in Hindi [Net worth,age,children,girlfriend,family]

बायो/wiki

 

पूरा नाम

क्रिस्तिअनो रोनाल्डो दोस संटोस अवेइरो

निकनेम

रोंनी ,CR,CR7,cris,c.ronaldo,The sultan of the stepover ron,rocket ronaldo

व्यवसाय

Portugal प्रोफेशनल फुटबॉलर

भौतिक शैली और अन्य

 

ऊंचाई

इन m-1.85m

इन फीट inches -6’1”

आँखों का कलर

हेज़ल ब्राउन

बालो का कलर

ब्लैक

पर्सनल लाइफ

 

जन्म तारीख

5 फेब्रुवारी 1985

वय(2021)

36 years

जन्म ठिकाण

funchal,madeira,portugal

राशी चक्र चिन्ह

aquarius

राष्ट्रीयता

portuguese

गृहनगर

funchal,madeira,portugal

रिलिजन

कैथोलिक

जातीयता

portuguese

होब्बिएस

म्यूजिक,वर्कआउट

फॅमिली

 

पेरेंट्स

फादर-Jose dinis Aveiro

मदर –maria dolores dos santos

भाई –बहेने

भाई –Hugo Aviero

बहेने-katia Aveiro,Elma Aveiro

पसंदीदा चीजे

 

फुटबॉलर

Mario jardel,Ronaldo luis Nazario de lima

एक्टर

Luis figo

फ़ूड

Bacalhau Braz,Portuguese cuisines

कलर

वाइट

फिल्म

द सिक्स्थ सेन्स

फुटबॉल

 

प्रोफेशन डेब्यू

20 अगस्त 2003 kazakhistan के खिलाफ

जर्सी नंबर

7

पोजीशन

फॉरवर्ड

कोच/मेंटर

Laslo boloni,leonel pontes,Alex Fergusan,Rene Meulensteen

गर्लफ्रेंड ,फॅमिली और अन्य

 

वैवायीक स्थिति

अविवाहित

वाइफ

Georgina Rodriguez

चिल्ड्रेन

Son-cristiano ronaldo

 

         Daughter

·   Alana Martina Dos Santos Aveiro

·   Eva Maria dos Santos

·   Mateo Ronaldo

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

·   Jordana jardel,Brazillian model(2003)

·   Marche Romero model(2005-2006)

·   Mia Judaken model(2006)

·   Gemma Atkinson actress(2007)

·   Nereida gallardo model(2008)

·   Olivia saunders  actress(2009)

·   Raffaella fico showgirl(2009)

·   Paris hillton actress(2009)

·   Kim kardashian west,TV personality(2010)

·   Irina shayk model(2010-2015)

·   Rita pereira actress(2012)

·  Andressa urach model(2013)

·   Daniella Chavez model(2014)

·   Lucia villalon,TV reporter(2013)

·   Alessia Tedescihi model(2015)

·   Alesia Riabenkowa model(2015)

·  Maja Darving model(2015)

·   Paula suarez model(2016)

मनी फैक्टर

 

कार्स कलेक्शन

Bentaly continental GTC,BMW,M6 Porsche Cayenne,Mercedes-Benz C-class sports coupe,Audi Q7,Ferrari 599 GTB Fiorano,Porsche 911,Carrera 25 cabriolet,ferarri f430,Audi R8,Bentaly GT speed,Maserati Grancabrio,Audi RS6,Lamborghini Aventador LP 700-4,Ferrari 599 GTO,mercedes-Benz C220 CDI,Porsche cayenne Turb,Bhugati Veryon,Plantom rolls-royce,Aston martin DB9,Bhugatti La Voiture Noire

 

प्राइवेट जेट

Gulfstream G200

एन्दोर्सेमेंट्स (Endorsments)

$47Millian

सैलरी

$21.5million/annual(approximatly)

इन्स्ताग्राम पोस्ट

$23.3millian

नेट वर्थ

$466million


रोनाल्डो का जन्म और परिवार (Birthplace and Family)


Cristiano Ronaldo biography in Hindi के बारे में quick info में आपने जाना अब हम जानेगे फॅमिली, रोनाल्डो  की शिक्षा के बारे में | रोनाल्डो का जन्म ५ फेब्रुवारी १९८५ में पुर्तगाल क फुंचल गाव में हुआ था |उनके पिता का नाम जिस दिनिस अवीयरो और माँ का नाम मरिया डोलोरिस दोस सेंटस अवियारो है |उनके पिता जी नगरपालिका में माली का काम करते थे और माँ लोगो के घर में खाना बनाने का कम करती थी | उनके पिता के पसंदीदा अभिनेता रोनाल्ड रीगन के नाम पर उनका नाम रखा गया |रोनाल्ड रीगन US के ४० वे पूर्व राष्ट्रपति थे |      इनके माता पिता के ४ संतानों में से यह सबसे छोटे है |इनको एक भाई और दो बहेने है |

इन के परिवार में कुल ६ सदस्य है | उसमें इनके चार बच्चे है |जिसमे सबसे  बड़े बेटे क्रिस्तिअनो रोनाल्डो जूनियर का जन्म १७ जनवरी २०१० में हुआ| लेकिन इस बच्चे की माँ के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं कीया गया है|रोनाल्डो के अन्य बच्चो के नाम Mateo,ईवा मरिया और अलाना मर्तिनेस है |Mateo और ईवा मरिया का जन्म 8 जून २०१७ को sorogacyके जरिये हुआ था |यह रोनाल्डो की जुड़वाँ बच्चिया है | अलाना मर्तिनेस का जन्म १२ नोब्म्बेर २०१७ को हुआ था |अलाना मर्तिनेस की माँ इनकी वर्तमान गर्लफ्रेंड है |

रोनाल्डो की शिक्षा (cristiano ronaldo education)

क्रिस्तिअनो ने किसी भी प्रकार के शिक्षा की डीग्री हासिल नहीं है |१४ साल की उम्र में इन्होने अपने स्कूल के टीचर पर कुर्ची फेक दी थी |इसीलिए इनको स्कूल से निकल दिया गया था |रोनाल्डो को बचपन से ही फुटबॉल खेलने का शौक था और इसीलिए उन्होंने अपनी पढाई भी बिच में छोड़ दी |उनको फुटबॉल में ही अपना करियर बनाना था |

 क्रितानियो रोनाल्डो की निजी जानकारी (personal informaton) 

अपने एक इनेर्विएव क दौरान रोनाल्डो न बताया था की वह टिन के छत के घर में रहते थे और एक ही कमरे में अपने भाई बहनों के साथ साझा करना पड़ता था|रोनाल्डो ने  जब अपने घरवालो को अपने फुटबॉलर बनने की बात बताई,तब उनकी  माँ ने उनको काफी प्रोत्साहित किया |इनको  फुटबॉलर बनाने में इनकी माँ का बहोत बड़ा योगदान रहा है |

क्रिस्तिअनो रोनाल्डो बचपन से ही रेसिंग हार्ट क बीमारी से ग्रस्त थे |जब वह फुटबॉल खेलना सिख रहे थे महज १४ साल की उम्र में इनको इस बीमारी के बारे में पता चला |इस बीमारी की वजह से इनको फुटबॉल खेलना  असंभव था |क्यूंकि इस बीमारी से जो लोग ग्रस्त होते है ,उनका दिल ज्यादा तेजी से धडकता है |ज्यादा उछल कूद करने से यह जानलेवा भी है |लेकिन जब रोनाल्डो के परिवार वालो को जब इनकी बीमारी के बारे में पता  चला तब उन्होंने तुरंत  ही अपने बेटे का इलाज किया |इलाज के बाद कुछ दिनों के बाद ही रोनाल्डो फुटबॉल खेलने लगे |

रोनाल्डो शराब ,सिगरेट  या किसी भी तरह का नशा नहीं करते है |क्यूंकि अधिक शराब पिने के कारन इनके पिता की मृत्यु ५२ वर्ष  की आयु में हो गयी थी | इसीलिए क्रिसनियो ने इन सभी अरह की चीजो से दुरी बना रखी  है |जिस वक़्त रोनाल्डो अपने करियर में कामयाब हो रहे थे ,उसी समय रोनाल्डो की माँ को कैंसर हो गया था | इसके बाद रोनाल्डो ने अपनी माँ का इलाज करवाया  और इस वक़्त ये अपनी माँ के साथ ही रहते है |

यह भी पढ़े :हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय 


क्रिस्तानियो रोनाल्डो का फुटबॉल करियर (Cristiano Ronaldo biography in Hindi)

स्पोर्टिंग CP क्लब

 8 साल की उम्र में वह अन्दोरिन्हा सपोर्ट क्लब के लिए १९९२ से लेकर १९९५ तक खेलते थे |उसके बाद १० साल की उम्र  में उन्होंने सबसे बड़े  नेशनल क्लब के लिए खेले |२ साल नेशनल क्लब के लिए खेलने के बाद १२ साल की उम्र में वह पुर्तगाल  में लिस्केबन के  स्पोर्टिंग क्लब में ट्रायल के लिए गए |इस  क्लब की अंडर-१६ टीम ,अंदर -१७ टीम ,अंडर -१८ टीम और फ़ास्ट टीम में खेलने का मौका मिला और यह एक ऐसे खिलाडी है की इन्होने  एक साल में ही इतनी तरक्की की |

साल २००२ में इस क्लब के द्वारा उन्होंने अपना पहला मैच (Prmeira liga ) morence फुटबॉल क्लब के खिलाफ खेला था |इस  मैच में रोनाल्डो ने २ गोल किये थे |इस मैच में उन्होंने इतना शानदार फुटबॉल खेला की लोग इनकी और आकर्षित हुए और इनको अपनी टीम में  शामिल करना चाहते थे |इसके बाद स्पोर्टिंग टीम और मेनचेस्टर यूनाईटेड फुटबॉल क्लब के बिच एक मैच हुई |इस मैच में क्रिस्तिअनो ने २ गोल किये थे और ३-१ गोल से स्पोर्टिंग क्लब की टीम को जित मिली थी |इस मैच के बाद मेनचेस्टर यूनाईटेड क्लब ने रोनाल्डो को अपने क्लब ने रोनाल्डो को अपने क्लब में आने का प्रस्ताव दिया |

साल २००३ में हुए मैच में क्रिस्तिअनो के शानदार फुटबॉल के खेल को देखने के बाद,फुटबॉल के महान प्रबधक सर अलेक्स फर्गुसन चाहते थे की वह इंग्लैंड की ओर से मैच खेले | फिर यूनाईटेड मेनचेस्टर का हिस्सा बने |इंग्लैंड के महान फुटबॉलर रिओ फेर्दिनेड भी अपने साथी के रूप में रोनाल्डो को देखना चाहते थे|

मेनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब

मेनचेस्टर यूनाईटेड फुटबॉल क्लब साल २००३ में ,मेनचेस्टर यूनाईटेड फुटबॉल क्लब ने स्पोर्टिंग टीम से क्रिस्तिअनो को €24 की कीमत पर खरीद लिया | यह कीमत काफी अधिक थी |जो मेनचेस्टर यूनाईटेड फुटबॉल द्वारा चुकाई गयी रोनाल्डो को अपने क्लब का हिस्सा बनाने के लिए|इस क्लब का हिस्सा बनने के बाद इनको फुटबॉल की ओर ट्रेनिंग दी |इसके बाद उन्होंने अपने खेल को पोलिश  करने में कामियाब हुए थे |

साल २००४ में मेनचेस्टर यूनाईटेडकी ओर से FA कप  को खेलने का मौका मिला |इस मैच में उन्होंने अपनी टीम को जितने में काफी मदद की थी और बेहद ही अच्छा प्रदर्शन किया |FA कप के मैच में क्रिस्तिअनो ने ३ गोल किये थे साल २००४ में हुए |साल २००६ तक क्रिस्तिअनो ने कुल २६ गोल अपने नाम किये थे |मेनचेस्टर यूनाईटेड फुटबॉल क्लब ने क्रिस्तिअनो के खेल को देखकर फिर से इनके  कॉन्ट्रैक्ट को बढाया |इनको इस बार €३१ मिल्लियन में  खरीद लिया था |इस क्लब की और से खेलते हुए कुल ४२ गोल किये ,कॉन्ट्रैक्ट बढ़ने के बाद में |अपनी टीम को तिन प्रिमिअर लीग ट्राफी जिताने में मदद की थी |मेनचेस्टर यूनाईटेडफुटबॉल क्लब में १९६ matches में कुल ८४ गोल्स किए है |

रिअल मेड्रिड (रिअल क्लब से जुड़े क्रिस्तानियो)

रियल मेड्रिड (रियल मेड्रिड क्लब से जुड़े क्रिस्तिअनो )रोनाल्डो ने मेनचेस्टर यूनाईटेड फुटबॉल क्लब को साल २००९ में छोड़ के रिअल मेड्रिड क्लब में जुड़ गए थे |इस क्लब ने रोनाल्डो को €80 मिल्लियन में खरीद लिया |यह फुटबॉल क्लब स्पेन देश से जुदा हुआ है |इस टीम में जुड़ने के बाद इनको ९ नंबर की जर्सी दी गयी क्यूंकि ७ नंबर की जर्सी इस टीम के खिलाडी Raul के पास थी |लेकिन Raul ने ७ नंबर की अपनी जर्सी क्रिस्तिअनो के लिय्लिये छोड़ दी थी |इसी तरह इन्हें एक बार फिर ७ नंबर की जर्सी मिल गई |रियल मेड्रिड की और से कई सारे फुटबॉल टूर्नामेंट खेलकर इस क्लब की जित दिलवाई है |२०१६ -२०१७ तक  रोनाल्डो न इस क्लब से खेलते हुए ४२ गोल किए और इस टीम को लीड भी किया |रिअल मेड्रिड ने २०१७ -२०२१ तक  कॉन्ट्रैक्ट १८६४ crore की डील की |


जुवेंतुस (जुवेंतुस से जुड़े क्रिस्तानियो)

10 जुलाई २०१८ को इटली के बड़े क्लब जुवेंतुस उन्हें १०० पोंड्स में sign कर लय |३० साल के ऊपर के खिलाडी खेलने वाले यह अब तक का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट है |१६ सितम्बर को ,रोनाल्डो ने जुवेंतुस के लिए अपने चौथे गोल में क्लब के लिए Serie A में सस्सुअलो पे २-१ को घरेलु जित में अपना पहला गोल किया |१९ सितम्बर को जुवेंटस के लिए अपने पहले चैंपियंस लीग मैच में ,उन्हें हिंसक आचरण के लिए २९ वे मिनट में रवाना किया गया |१५४ चैंपियंस लीग के प्रदर्शनों में उनका पहला लाल कार्ड था |

१०० चैंपियंस लीग मैच में जितने वाले वह इतिहास के पहले खिलाडी बन गए |इन्होने वेलेसिया पर १-० की घरेलु जित हासिल की |रोनाल्डो १९५७ में जॉन चार्ल्स के बाद पहले जुवेंटस खिलाडी बन गए,जिन्होंने क्लब के लिए अपने पहले १४ लीग खेलो में १० गोल किए|जनवरी २०१९ में क्लब के साथ  रोनाल्डो ने अपनी पहली ट्राफी जीती |जुवेंटस ने २-१  की घरेलु जित के बाद अपना आठवा लगातार Serie A ख़िताब जीता |जिससे इंग्लैंड ,स्पेन और इटली में लीग ख़िताब जितने  वाले वह पहले खिलाडी बने |इटली के तीसरे सीजन में रोनाल्डो ने २० सितम्बर २०२० को जुवेंतुस के सीजन के सुरुवाती मैच में ,Serie A में सम्पोरिया के खिलाफ ३-० की घरेलु जित हासिल की |१३ दिसम्बर २०२० को रोनाल्डो जुवेंतुस के लिए सभी प्रतियोगिताओ में अपना १०० वा मैच खेला |जिसमे लीग में जेनाओ को ३-१ की जित में दो पेनल्टी मिली |

यह भी जरुर पढ़े -

स्वाति मोहन बायोग्राफी

नोरा फतेही का जीवन परिचय 

मानसा वाराणसी  बायोग्राफी इन हिंदी 

बिली आइलीश बायोग्राफी

Vicky Kaushal Biography in Hindi

क्रिस्तिअनो का CR7 नाम कैसे पड़ा ?

साल २००६ से २००८ तक का समय क्रिस्टियानो के जिंदगी का काफी अच्छा समय था |इसी दौरान क्रिस्टियानो को मेनचेस्टर यूनाईटेड क्लब ने ७ नंबर की जर्सी दी थी |यह जर्सी नंबर मेनचेस्टर यूनाईटेड फुटबॉल क्लब के महान खिलाडी से जुदा हुआ था |इसीलिए यह जर्सी लेने से डर रह थे लेकिन उनके मना करने के बाद भी उनको क्रिस्तिअनो ७ नंबर की जर्सी दे दी गई |यह नंबर रोनाल्डो को काफी लकी साबित  हुआ और क्रिस्तिअनो को धीरे धीरे CR7 के नाम से बुलाया जाने लगा|

क्रिस्तानियो रोनाल्डो को मिले कुछ अवार्ड की सूचि (List of Awards)


बैलन डी,आर (Ballon d’Or )2008
यूरोपीय गोल्डन शूज2008 और 2011
फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर2009
पिचची ट्रॉफी (Pichichi Trophy)2014, 2011
यूईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड2014
फीफा पुस्कास पुरस्कार (FIFA Puskas Award)2009
पीएफए प्लेयर ‘प्लेयर ऑफ द ईयर2007, 2006
गोल 502012, 2018
प्रीमियर लीग गोल्डन बूट2007
प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ़ द मंथ2008,2006
यूईएफए टीम ऑफ द ईयर2012, 2011, 2010
पफा टीम ऑफ़ द ईयर2008, 2007, 2006
पीएफए यंग प्लेयर ऑफ द ईयर2006
ब्रावो पुरस्कार2004
ट्रोफेओ अल्फ्रेडो दी स्टेफनो (Trofeo Alfredo Di Stefano)2011
सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय एथलीट ईएसपीवाई पुरस्कार2014
एफडब्ल्यूए फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर2007,2006
प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ़ द सीजन2007,2006
बीबीसी ओवरसीज स्पोर्ट्स पर्सनिलिटी ऑफ द ईयर2014
यूईएफए क्लब फुटबॉलर ऑफ द ईयर2007
वर्ल्ड सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर2008
सर मैट बसबी प्लेयर ऑफ द ईयर (Sir Matt Busby Player of the Year)2007, 2006, 2003
ला लीगा प्लेयर ऑफ द मंथ (La Liga Player of the Month)2013
फीफा बैलन डीओआर (FIFA Ballon d’Or)2014
पफा फैन्स प्लेयर ऑफ़ द ईयर

 

 

2007, 2006
यूईएफए चैंपियंस लीग टॉप गोल्सकोरर (UEFA Champions League Top Goalscorer)2014, 2013, 2008
फीफा फिफ्रो वर्ल्ड XI2012, 2011, 2010
एलपीएफ मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर

 

 

2013
फिफप्रो स्पेशल यंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर2005, 2004
मिल्लीयेट स्पोर्ट्स अवार्ड फॉर वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर

 

2014
आईएफएफएचएस वर्ल्ड बेस्ट टॉप डिवीज़न गोआल स्कोरर2013
यूईएफए चैंपियंस लीग फॉरवर्ड ऑफ द ईयर2017

अंतिम सार 

कमियाबी गुलाम होती है आपके मेहनत की इसीलिए मेहनत ऐसी करो की कमियाबी भी बोले की ले बेटा ये तो तेरा हक़ है |आपको Cristiano Ronaldo biography in hindi कैसी लगी हमें जरुर बताये | जो भी फुटबॉलर के लवर है ,इन्हें जरुर इन्स्ताग्राम फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर फॉलो करते होंगे लेकिन आप भी इनसे  प्रेरणा लेकर अपने passion और ड्रीम को फॉलो करो और उन सपनो को बेहतर से बेहतर कैसे बनाये इस के बारे में सोचो और उसपे काम करो |ऐसा करने से आप भी इन्ही के तरह अपने सपनो तक पहुच सकते हो|उम्मीद करती हु की आप भी सपने तक पहुचने में काफी मेहनत कर रहे होंगे |धन्यवाद् ............


sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने