Joe Root Biography in Hindi-जो रूट का जीवन परिचय

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाडी और कप्तान जो रूट (Joe Root) को आप सभी जानते होंगे | मगर उनकी जिंदगी के बारे में थोडा कुछ ही जानते है |आज हम इस आर्टिकल द्वारा जो रूट(Joe Root Biography in Hindi) के जीवन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपको देंगे |चलिए जानते है जो रूट के जीवनी के बारे में |

Joe Root Biography in Hindi

Joe Root Biography in Hindi


Quick info about the Joe Root Biography in Hindi [Age,Family,Net worth,children,Height ,Cars collection]


बायो/wiki

 

पूरा नाम

जोसेफ एडवर्ड रूट

निकनेम

जो,शोर्टी,द गोल्डन चाइल्ड

व्यवसाय

क्रिकेटर

भौतिक शैली और अन्य (Physical Stats & More)

 

ऊंचाई

इन cm -183cm

इन m -1.83m

इन फीट इनचेस -6’0

वजन

इन किलोग्रम्स -73kg

इन पाउंड्स-161Ibs

बॉडी मेजर्मेंट्स

चेस्ट -38 इनचेस

विस्ट -32 इनचेस

बाइसेप्स -13 इनचेस

आँखों का कलर

लाइट ब्लू

बालो का कलर

गोरा

क्रिकेट (Cricket)

 

आंतराष्ट्रीय शुरुवात

Test-13 दिसम्बर 2012

में इंडिया के खिलाफ

नागपुर में

ODI-11 जनवरी 

2013

में इंडिया के खिलाफ

राजकोट में

T20-22 दिसम्बर 

2012

में इंडिया के खिलाफ

मुंबई में

जर्सी नंबर

#66(इंग्लैंड)

#66(IPL,काउंटी क्रिकेट)

घरेलु टीम

यॉर्कशायर,इंग्लैंड,

इंग्लैंड XI

मैदान पर प्रकृति

शांत

किसके खिलाफ खेलना पसंद करते है

ऑस्ट्रेलिया और 

इंडिया

पसंदीदा शॉट

स्ट्रैट ड्राइव

व्यक्तिगत जानकारी (Personal life)

 

जन्म तारीख

30 दिसम्बर 1990

वय (2020)

30 वर्ष

जन्मस्थान

डोर,शेफ्फिएलड,

साउथ

यॉर्कशायर,इंग्लैंड

राशी चिन्ह

कैप्रिकोर्ण

स्कूल

किंग एच्ग्बेर्ट स्कूल,

शेफ्फिएलड

कॉलेज

वर्कशॉप कॉलेज इन

वर्कशॉप

रिलिजन

क्रिस्चियन

राष्ट्रीयता

इंग्लिश

होब्बिस

गिटार बजाना

फ़ूड हैबिट

नॉन वेजीटेरियन

बेस्ट फ्रेंड

बेन स्टॉक्स,

जेम्स एंडरसन,

इआयन मॉर्गन

फॅमिली (Family)

 

पेरेंट्स

पिता –मैट रूट

माता –हेलेन रूट

भाई-बहेन

भाई –बील्ली रूट

बहेन –वांडा रूट,

     अमांडा रूट

पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

क्रिकेटर

बैट्समैन:माइकल वौघन

बॉलर:जेम्स एंडरसन

फ़ूड

वीताबिक्स,चॉकलेट चिप्स

और बेकन सैंडविच,

स्पगेट्टी

एक्टर

ब्रैड पिट,जैक लेम्मोन

एक्ट्रेस

कारी मुल्लिगन,ईमा वाटसन

कलर

लेमन

डेस्टिनेशन

बारबाडोस,एफेसुस (तुर्की)

बुक्स

सेंटीमेंटल एजुकेशन

फ्रूट्स

षड्दोच्क


(shaddock)

फुटबॉलर

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

फुटबॉल क्लब

रियल मेड्रिड FC

म्यूजिशियन

जस्टिन टिम्बरलेक

कार ब्रांड

लैंड रोवर

मूवी

फुरी

क्रिकेट ग्राउंड

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड

गर्लफ्रेंडस,फॅमिली और अन्य (Girlfriends,Family& more)

 

वैवाहिक स्थिति

विवाहित

शादी की तारीख

1 दिसम्बर 2018

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

कैर्री कोत्तेरिल्ल

वाइफ

कैर्री कोत्तेरिल्ल

चिल्ड्रेन

बेटा-अल्फ्रेड विलियम्स 

रूट

बेटी-इसाबेल्ला

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

रेंज रोवर स्पोर्ट

रोल्स रोयस फन्तम

BMW 4 –सीरीज

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

नेट वर्थ

$12 मिल्लियन

वार्षिक उत्पन

$3 मिल्लियन

 


जो रूट का जन्म और परिवार (Joe Root Birth And Family)

जो रूट का जन्म 30 दिसम्बर 1990 को डोर, शेफ्फिल्ड में हुआ |उनके पिता का नाम मैट रूट है और माँ का नाम हेलेन रूट है |उन्हें एक छोटा भाई और दो बहेने है ,जिसका नाम बिल्ली और अमांडा और वांडा है |उनके भाई बिल्ली रूट भी एक क्रिकेटर है और वो ग्लामोर्गन के लिए खेलते है |

जो रूट एक ऐसी फॅमिली में जन्मे, जिसमे क्रिकेट की कोई कमी नहीं थी |उनके दादाजी यॉर्कशायर लीग में एक टीम के कप्तान थे |उनके पिताजी शेफ्फिल्ड कॉलेज की तरफ से खेले और उनके छोटे भाई बिल्ली काउंटी क्रिकेट खेलते है |

जो रूट की शिक्षा और बचपन (Joe Root Education & Childhood)

उन्होंने अपनी शुरुवाती शिक्षा किंग एच्ग्बेर्ट स्कूल से की है और बाद में शेफ्फिल्ड कॉलेज चले गए और उन्होंने वहा पर क्रिकेट की भी शिक्षा ली |जो रूट को 15 साल की उम्र में स्कालरशिप मिल गयी  और वो वर्कशॉप कॉलेज की तरफ से खेलने लगे |

जो रूट अपने कॉलेज में क्रिकेट और फुटबॉल दोनों के कप्तान थे |वह आर्ट्स में भी अच्छे है ,उन्होंने एक बार अपने पापा की नयी ऑडी TT गाड़ी की ड्राइंग बनायीं थी |उन्होंने उसे बहुत परफेक्ट बनाया था और बाद में उसे अपने टी-शर्ट पे प्रिंट करवा लिया |

जो रूट के कॉलेज मेम्बर उन्हें FEC यानि की फ्यूचर इंग्लैंड कप्तान के नाम से बुलाते थे और आज उनकी यह  बात सच हो गई |

जो रूट की बीवी और बच्चे (Joe Root Wife And Children)

मार्च २०१६ में रूट ने अपनी प्रेमिका कैर्री कोत्तेरेल्ल से Engagment की |उनके बेटे अल्फ्रेड विलियम का जन्म 7 जनवरी २०१७ में हुआ था और बाद में उन्होंने 1 दिसम्बर २०१८ को शादी की थी |7 जुलाई 2020 में उनके घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया ,जिसका नाम इसाबेल्ला है |


जो रूट का क्रिकेट करियर (Joe Root Cricket Career)

जो रूट ने अपना काउंटी डेब्यू 2007 में यॉर्कशायर से  देरब्यशिरे के खिलाफ खेला |उन्होंने डेब्यू मैच में 37 रन बनाये और अडेम लीथ के साथ मिलकर 133 रन की पार्टनरशिप की |जो रूट 2010 में अंडर-19 के वर्ल्ड कप में भी थे |लेकिन उस वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वो पूरी सीरीज में महज 138 रन्स ही बना पाए |

2014 में मार्टिन क्रोवे बनाये गए फैब 4 टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली,स्टीव स्मिथ ,केन विलियम्सन इनके अलावा जो रूट का भी नाम शामिल था |

जो रूट ने अपना टेस्ट डेब्यू इंडिया के खिलाफ नागपुर में किया  ,वो इंग्लैंड टीम के साथ एजुकेशनल टूर पर थे |लेकिन इंग्लैंड के टीम ने उन्हें मॉर्गन और समित पटेल से पहले टेस्ट कैप लेने का फैसला किया |उन्होंने उस मैच में 239 बॉल में 73 रन बनाये और टेस्ट क्रिकेट में अपना आगमन स्टाइल्स से किया |फेब्रुवारी 2017 को जो रूट को इंग्लैंड के टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया |

उन्होंने अपने कैपतिन्सी डेब्यू मैच में 180 रन की पारी खेली |रूट 2016-2017 में इंडिया दौरे पे आए इंग्लैंड टीम के एकमात्र ऐसे खिलाडी है ,जो छाती  तान के वापस गए |उन्होंने उस सीरीज में 491 रन बनाये | इससे पता चलता है की रूट स्पिन बाल्लिंग के भी अच्छे खिलाडी है |

रूट वर्ल्ड कप में  सेंचुरी लगानेवाले इंग्लैंड के यंगेस्ट खिलाडी है |2015 की एशेज जो की इंग्लैंड जितने में सफल रहा,उसमे जो रूट का बहुत बड़ा हाथ था |उन्होंने उस सीरीज में 460 रन बनाये,4 विकेट लिए और 7 कैच भी लिए |

जो रूट ने 331 गेंदों का सामना करते हुए भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के अपने करियर का पाचवा दोहरा शतक पूरा किया |इस पारी में जो रूट ने 19 चौक्के और 2 छक्के लगाये |

बैटिंग करियर समरी (Batting Career Summary)


 

Test

ODI

T20I

T20

Match

99

149

32

77

Innings

181

140

30

71

NO

14

21

5

14

Runs

8249

5962

893

1897

Balls

15005

6860

707

1480

Highest score

254

133*

90*

92*

Average

49.39

50.10

35.72

33.28

Strike Rate

54.97

86.90

126.30

128.17

100

19

16

-

-

50

49

33

5

13

6s

23

44

16

28

4s

915

482

92

212

Ct(Champion Trophy)

131

74

18

34

St(Stumptd)

-

-

-

-

 

बाल्लिंग करियर समरी (Balling Career Summary)


 

Test

ODI

T20I

T20

Match

99

149

32

77

Innings

89

68

9

36

Overs

468.1

258.4

14

61

Balls

2809

1552

84

366

Runs

1463

1491

139

527

Wickets

31

26

6

17

BBI

4/87

3/52

2/9

2/7

BBM

4/112

3/52

2/9

2/7

Economy

3.12

5.76

9.92

8.63

Average

47.19

57.34

23.16

31.00

Strike Rate

90.6

59.6

14.0

21.5

4W

1

-

-

-

5W

-

-

-

-

10W

-

-

-

-

 

ICC रैंकिंग(ICC Ranking)


 

Test

ODI

T20

Batting

5

13

60

Bowling

83

-

-

 

विवाद ( Joe Root Controversey)

जो रूट और डेविड वार्नर एक बार नाईट क्लब में एन्जॉय कर रहे थे |जो रूट नखली विग के साथ नकली दाढ़ी लगाके आए थे |जो रूट ने नकली विग उतार दी और दाढ़ी रहने दी |डेविड वार्नर को लगा की जो रूट हाशिम मामला का मजाक उड़ा रहे है |तब डेविड वार्नर ने गुस्से में आके जो रूट को फेस पे पंच कर दिया |इस विवाद के बाद डेविड वार्नर को दो मैचों के लिए Ban कर दिया और ICC की तरफ से उन्हें वार्निंग भी दे दी गयी है |

जो रूट के रिकॉर्ड ( Records)

  • उनका पहला टेस्ट मैच २८९ में 73 रनों की पारी है,जो किसी इंग्लिश बल्लेबाज की पहली 6 वी सबसे लम्बी पारी है |
  • हेन्दिगले में एकदिवशीय शतक लगाने वाले वह  यॉर्कशायर के बल्लेबाज है |
  • 25 टेस्ट के बाद क्रिकेट इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा रन बनानेवाले बल्लेबाज थे ,उनके आगे ब्रायन लारा और राहुल द्रविड़ थे |
  • ICC वर्ल्ड टी-20 ,2016 में उनके 44 गेंदों में 83 रन दक्षिण अफ्रीका टी-20I में दूसरा सर्वश्रेष्ठ और विश्व टी-20 में सबसे अच्छा पीछा किया था |
  • उन्होंने 7 मैच भारत में खेले और 7 मैचों में 50+ स्कोर किया है और साथ ही बतौर कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा अर्द्धशतक ठोकने के मामले में Micheal Atherton  को पीछे छोड़ दिया |
  • जो रूट ने अपने 100 वे मैच में शतक लगाया और ऐसा करनेवाले वह इंग्लैंड के तीसरे खिलाडी बने | 98,99और 100 टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले वह  दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके है |
  • लगातार तिन टेस्ट मैचों में 100 + और 150+ रन बनानेवाले जो रूट इंग्लैंड के पहले कप्तान बने |हालाकि यह कारनामा 2007 में  चार बार कुमार संघकारा कर चुके है |
  • छक्का लगाकर आज तक किसीने टेस्ट मैच में दोहरा शतक नहीं लगाया था |लेकिन जो रूट ने यह कारनामा करके दिखाया है |
  • अपने 100 वे टेस्ट मैच में किसी भी बल्लेबाज ने दोहरा शतक नहीं लगाया था |लेकिन इंग्लैंड के जो रूट ने इतिहास रचते हुए 100 वे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाकर सभी को हैरान किया |

जो रूट के अवार्ड्स (Awards)


पुरस्कार

वर्ष

ICC टेस्ट टीम ऑफ़ द इयर

2014,2015,2016

विजडन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर

2014

ICC ODI टीम ऑफ़ द इयर

2015,2018

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर

2015

इंग्लैंड लिमिटेड-ओवेर्स क्रिकेटर ऑफ़ द इयर

2015

ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ

जनवरी 2021 (नामांकित)

 

जो रूट की रोचक बाते (Facts of Joe Root)

  • जो रूट को इंग्लैंड की टीम प्रैंकस्टर मानती है और वह बहूत शरारती भी है |वो अपने टीममेट के साथ प्रैंक करते है और ट्रेनिंग के दौरान उनके ट्राउजर निचे खीच देते है |
  • एक इंटरव्यू के दौरान उनको पूछा गया की ,उनका सबसे बड़ा रिग्रेट क्या है ,जो वो बदलना चाहेंगे ,तो उन्होंने जवाब दिया ,अगर उनको मौका दिया जाये तो वो अपने स्कूल ग्रेड को बदलना चाहेंगे |

उम्मीद करती हूँ की आपको Joe Root Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और अगर कोई टिप्पणी हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

मार्नस लभुशाने का जीवन परिचय 

रविन्द्र जडेजा की बायोग्राफी इन हिंदी 

रोहित शर्मा की जीवनी 

ऋषभ पन्त  की बायोग्राफी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने