Pradeep Bhandari Biography in Hindi | प्रदीप भंडारी का जीवन परिचय

आज हम इस आर्टिकल में Pradeep Bhandari Biography in Hindi के बारे में जानेंगे | प्रदीप भंडारी एक भारतीय समाचार रिपोर्टर है और जन की बात में मुख्य कार्यकारी अधिकारी है | 2020 में मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत के रहस्यमय आत्महत्या के मामले में और ड्रग मामले में रिपोर्टिंग शुरू करने के बाद प्रदीप भंडारी सुर्खियों में आए |तो चलिए जानते है Pradeep Bhandari की  Age,Family,Education और Career के बारे में  |

Pradeep Bhandari Biography in Hindi


Quick info about Pradeep Bhandari Biography in Hindi,Age,Family,Education


बायो/wiki

 

पूरा नाम

प्रदीप दिलीप भंडारी

निकनेम

छोटू

पेशा

पत्रकार (न्यूज़ एंकर)

भौतिक शैली और अन्य (Physical Stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-175cm

इन m-1.75m

इन फीट इनचेस-5’9’’

वजन

इन किलोग्राम्स -75kg

इन पाउंड्स -163.35Ibs

आँखों का कलर

काला

बालो का कलर

काला

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्म तारीख

30 जून 1985

आयु (2021)

36 वर्ष

जन्मस्थान

इंदौर,मध्यप्रदेश

स्कूल

डाली कॉलेज,इंदौर,मध्यप्रदेश

कॉलेज यूनिवर्सिटी

मनिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़

टेक्नोलॉजी,कर्नाटक

शैक्षणिक योग्यता

बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग

धर्म

हिन्दू

राशी चिन्ह

लिओ

राजनीतिक झुकाव

भारतीय जनता पार्टी

होब्बी

यात्रा करना,फोटोग्राफी करना

रिलेशनशिप और अन्य (Relationship & More)

 

वैवाहिक स्थिति

अविवाहित

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

ज्ञात नहीं

फॅमिली (Family)

 

पेरेंट्स

पिता-दिलीप भंडारी

माता-रजनी भंडारी

बहने

बहन-शुबरा भंडारी,

शिल्पा भंडारी

 

प्रदीप भंडारी का जन्म और परिवार (Pradeep Bhandari Birth And Family)

Pradeep Bhandari Biography
Pradeep Bhandari Family

प्रदीप भंडारी का जन्म 30 जून 1985 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के साधारण परिवार में हुआ |उनके पिता का नाम दिलीप भंडारी है ,जो की रिटायर्ड पुलिसमैन है और उनकी माँ रजनी भंडारी चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप की अध्यक्ष और फाउंडर है |इनके अलावा उनके परिवार में उनकी दो बहेने भी है ,जिनका नाम शिल्पा भंडारी और शुभ्रा भंडारी है |

प्रदीप भंडारी की शिक्षा (Pradeep Bhandari Education)

प्रदीप भंडारी ने अपनी शुरुवाती पढाई इंदौर के डाली कॉलेज से पूरी की | उसके बाद उन्होंने मनिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में ग्रजुएशन किया |फिर तकशिला इंस्टिट्यूट से इकॉनोमिक रीजनिंग एंड पब्लिक पालिसी का सर्टिफिकेट कोर्स किया |वो पढाई में बहुत ही ज्यादा हुशार थे इसीलिए उनको 10 वी कक्षा में 87%और 12 वी कक्षा में 83% मिले थे |

पढाई के साथ वे एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी में भी बहुत आगे थे |जब वे अपने स्कूल में थे तब वे वहा पे जूनियर क्रिकेट टीम के कप्तान हुआ करते थे |डिबेट में भी हिस्सा लिया करते थे और वे हिंदी और इंग्लिश ड्रामा में भी भाग लिया करते थे |प्रदीप भंडारी स्कूल में म्यूजिक बैंड के मेंबर भी थे |


प्रदीप भंडारी का करियर (Pradeep Bhandari Career)

प्रदीप भंडारी ने अपने करियर की शुरुवात टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स में एक इंटर्न के रूप में काम किया |पढाई ख़तम होने के बाद उन्होंने सबसे पहले बंगलौर में डिजिटल डिज़ाइनर इंजीनियरिंग की जॉब की |जिसे उन्होंने 6 महीने बाद जून 2012 में छोड़ दी |उसी वक़्त निर्भया केस को लेके बहुत ज्यादा माहोल गरम था और तभी उन्होंने वुमन सिक्यूरिटी के लिए ऑरेंज फाउंडेशन का गठन किया |जो की एडवोकेट का ग्रुप था |

इसके बाद उन्होंने फिर ST-ERICSON नामक कंपनी में डिज़ाइनर इंजिनियर की जॉब की और वहा भी उन्होंने 9 महीने काम करने के बाद मार्च 2013 में छोड़ दी |2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील से प्रेरित होकर उन्होंने गुलाबी फूल पब्लिक स्कूल में पार्ट टाइम पढाना शुरू किया और अपने एक छात्रों में से एक छात्र ने मध्यप्रदेश में पहली रैंक हासिल की |

साल २०१६ में उन्होंने खुद की कंपनी शुरू की ,जिसका नाम जन की बात है ,जो की एक लोकप्रिय मीडिया और समाचार कंपनी है | यह कंपनी इंडिया की पहली इंडिपेंडेंट ग्लोबल ऑन-ग्राउंड पब्लिक ओपिनियन टेक्नोलॉजी कंपनी है |जहा वे ओपिनियन पोल ,एक्सिट पोल,एक्सट्रैक्शन ऑफ़ मास पब्लिक ओपिनियन ,मार्किट रिसर्च ,ग्राउंड रिपोर्टिंग करते है और डाटा शेयर करते है |उनकी इस कंपनी के वर्तमान मीडिया पार्टनर रिपब्लिक भारत और रिपब्लिक टीवी है |

इससे पहले वो बड़े बड़े चैनल के लिए भी काम कर चुके है ,जैसे की फर्स्टपोस्ट ,द हिन्दू ,टाइम्स नाउ इत्यादि. |उन्होंने रिपब्लिक न्यूज़ चैनल में गेस्ट,कास्टिंग एडिटर ,कास्टर एंकर और स्पीकर का भी काम किया |

इसके साथ ही उन्होंने थीएटर में कहानी लेखन का अध्ययन किया और एना मनिपाल,सेट्रेसेज बंगलौर  और FTI इंदौर में अभिनय किया |

उन्होंने थैलेसिमिया और बाल कल्याण समूह इंदौर के माध्यम से बच्चो के स्वास्थ और शिक्षा के लिए काम किया |वे मुख्य रूप से एक राजनितिक विशेतज्ञ और Psephologist के रूप में काम करते है |उन्होंने उत्तर भारत के युवा नेता के कंसोर्टियम में एक लेखक और पूर्व क्षेत्रीय प्रमुख में भी काम किया है |

२०१८ में वे ABP न्यूज़ डिबेट टीवी शो सविधान शपथ में भी दिखाई दिए है |2019 में उन्होंने एक मोदी मैंडेट 2019 नाम की किताब  प्रकाशित की |


अवार्ड्स (Awards)

ग्लोबल डिप्लोमेसी अवार्ड -2012

यंग लीडर अवार्ड -2014

हाईएस्ट एक्यूरेसी अवार्ड -2020 


अगर आपको Pradeep Bhandari Biography in Hindi के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

विराट कोहली का जीवन परिचय 

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

जो रूट की जीवनी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने