Varun Dhawan Biography in Hindi-वरुण धवन का जीवन परिचय

आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है Varun Dhawan Biograpy in Hindi  के बारे में |वरुण धवन हिंदी फिल्म अभिनेता है |देश में  सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियों में इनका नाम आता है |२०१८ से फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रटी लिस्ट में इनका नाम 15 वे स्थान पर  है |वरुण धवन के शानदार अभिनय के चलते ,उन्होंने करोडो लोगो के दिलो में अपनी छाप छोड़ दी| तो चलिए जानते है वरुण धवन के जीवन के बारे में |


Varun Dhawan Biography in Hindi


Varun Dhawan Biography in Hindi
  Varun Dhawan Biography In Hindi



Quick info about the Varun Dhawan Biography in Hindi[Networth,Wife,Girlfriends,Height,Age,Family,Cars collection]


बायो/Wiki

 

पूरा नाम

वरुण डेविड धवन

निकनेम

पप्पू

व्यवसाय

एक्टर

भौतिक शैली और अन्य (Physical Stats & More)

 

ऊंचाई

इन cm -180cm

इन m-1.80m

इन फीट इनचेस -5’9’’

वजन

इन किलोग्राम्स-75kg

इन पाउंड्स -165 Ibs

बॉडी मेजर्मेंट्स

चेस्ट -40 इनचेस

विस्ट -32 इनचेस

बाइसेप्स -15 इनचेस

आँखों का कलर

डार्क ब्राउन

बालो का कलर

ब्लैक

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्म तारीख

24 अप्रैल 1987

वय (2021)

34 वर्ष

जन्मस्थान

मुंबई,महाराष्ट्र,इंडिया

राशी चिन्ह

टोरस

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

मुंबई ,महाराष्ट्र

स्कूल

बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल,मुंबई

कॉलेज/यूनिवर्सिटी

नाटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी,इंग्लैंड

एजुकेशनल क्वालिफीशान

ग्रेजुएट इन बिज़नस मैनेजमेंट

रिलिजन

हिन्दू

फ़ूड हब्बित

नॉन-वेजीटेरियन

पत्ता

A/15,सागर दर्शन ,हनुमान नगर,

ऑफ कार्टर रोड ,खार (वेस्ट ),मुंबई

201 और 202,बिच वुड हाउस

अट  ओबेरॉय एन्क्लेव विच

इस नेक्स्ट जेडब्लू मर्रिओत

होटल इन जुहू,मुंबई

होब्बिएस

डांस और स्विमिंग करना,पड़ना

गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप और अन्य (Girlfriends,Relaionship & More)

 

वैवाहिक स्थिति

विवाहित

शादी की तारीफ

24 जनवरी 2021

शादी की जगह

अलीबाग

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड्स

सारा (एक्टर )

तापसी पन्नू (एक्टर)

नताशा दलाल (फैशन डिज़ाइनर)

फॅमिली (Family)

 

वाइफ

नताशा दलाल (फैशन डिज़ाइनर)

पेरेंट्स

फादर –डेविड धवन (फिल्म निर्देशक)

मदर –करुना धवन

भाई

रोहित धवन (फिल्म निर्देशक)

पसंदीदा चीजे (Favourite things)

 

फ़ूड

चिकन,चीज़केक और मिष्टी दोई

एक्टर

गोविंदा और द्वाय्ने जॉनसन

एक्ट्रेस

प्रियंका चोप्रा,कटरीना कैफ

दीपिका पादुकोण,अन्गेलिना जोली

फिल्म

बॉलीवुड –गाइड (1965

कागज के फूल(1959)

रंग दे बसंती (2006)

कुछ कुछ होता है(1998)

राजा बाबु (1994)

हॉलीवुड –अमेरिकन साइको (2000)

सिंगर

ड्रेक ,सोनू निगम

टीवी शोज

लेट शो विथ डेविड 

लेटरमैन 1993

कलर

रेड और ब्लैक

स्पोर्ट

फुटबॉल

परफ्यूम

Gucci

रेस्टोरेंट

शिव नगर,मुंबई

डांसर

माइकल जैक्सन

ट्रेवल डेस्टिनेशन

गोवा,लन्दन और मालदीव्स

बेस्ट फ्रेंड

अलिया भट्ट

क्रिकेटर

रोहित शर्मा

फुटबॉलर

रोनाल्डो

सब्जेक्ट

एनवायर्नमेंटल स्टडीज

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

ऑडी Q7,मर्सीडीज

मर्सीडीज E220D

बाइक कलेक्शन

रॉयल इनफील्ड

पोलारीस स्पोर्ट्समन 850 (क्वैड बाइक)

मनी फैक्टर (Money factor)

 

सैलरी

30 करोड़-35 करोड़

नेट वर्थ

216 करोड़ / $29 मिल्लियन

ब्रांड इंडोर्समेंट

2-3 करोड़

 

वरुण धवन का जन्म और परिवार (Warun Dhawan Birth And Family)

वरुण धवन का जन्म एक पंजाबी परिवार  में 24 अप्रैल १९८७ में मुंबई  में हुआ | इनके पिता डेविड धवन ,जो की फिल्म निर्देशक है और माँ का नाम  करुना धवन है |वरुण के बड़े भाई रोहित धवन ,इन्होने २०११ में फिल्म देसी बॉयज के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुवात की |वरुण की शादी नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी 2021 में अलीबाग में हुई |

वरुण धवन की शिक्षा (Education)

वरुण ने अपनी प्रारंभीक  शिक्षा बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की और हायर सेकेंडरी एच आर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स और इकोनॉमिक्स से की है |इसके बाद उन्होंने बिज़नस मैनेजमेंट का कोर्स नाटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी यूनाइटेड किंगडम से किया |

वरुण धवन का फिल्मी करियर (Filmy Career of Warun Dhawan)

वरुण धवन ने  हिंदी फिल्मो में अभिनय और निर्दशन सिखने के लिए कुछ दिनों तक पिता के साथ काम  किया |2010 में वरुण ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान की फिल्म 'माय नेम इस खान' में सहायक निर्देशक का काम किया और वही करण जौहर की नजर वरुण धवन पे पड़ी |वरुण धवन को अभिनेता के रूप में पहली बार 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में अपने अभिनय का प्रदर्शन करने का मौका मिला |

वरुण धवन के एक्टिंग करियर की सुरुवात २०१३ से  फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से हुयी थी |जिसमे इनके अभिनय  की काफी तारीफ हुई थी |इसके बाद वरुण ने एक से बढकर एक दमदार फिल्मे की है |जिन्होंने दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया |


वरुण धवन के फिल्मो की सूचि  (List of Varun Dhawan Film)


मूवी के नाम

रिलीज इयर

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वर्डिक्ट

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर

19 ओक्टोम्बेर 2012

109 करोड़

हिट

मैं तेरा हीरो

4 अप्रैल 2014

78 करोड़

सेमी-हिट

हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया

11 जुलाई 2014           

119 करोड़

सुपरहिट

बदलापुर

20 फ़रवरी 2015

78 करोड़

हिट

ABCD 2

19 जून 2015

166 करोड़

ब्लॉकबस्टर

दिलवाले

18 दिसम्बर 2015

388 करोड़

सेमी-हिट

ढिशूम

29 जुलाई 2016

120 करोड़

सेमी-हिट

ब्रदीनाथ की दुल्हनिया

10 मार्च  2017      

201 करोड़

सुपरहिट

जुडवा 2

29 सितम्बर 2017       

227 करोड़

ब्लॉकबस्टर

ओक्टोम्बेर

13 अप्रैल 2018

67 करोड़

एवरेज

सुई धागा

28 दिसम्बर 2018

125 करोड़

हिट

कलंक

17 अप्रैल 2019

146 करोड़

फ्लॉप

स्ट्रीट डांसर

24 जनवरी 2020       

97 करोड़

फ्लॉप

 

वरुण धवन के द्वारा किये गए अन्य कार्य (Social Work)

अगर फिल्मो की शूटिंग न  हो तो वो कुछ न कुछ करते रहते है |साल २०१३ में वरुण ने आयुष्मान खुराना और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिलकर एक अवार्ड शो को भी संचालित किया |इस संचालन को काफी पसंद किया गया |इसके बाद उत्तराखंड के बाड पीडितो के लिए एक आयोजन किया गया था ,जिसमे अलिया भट्ट ,आदित्य रॉय कपूर ,श्रध्दा कपूर और हुमा कुरेशी ने भी भाग लिया था |वरुण ने कोविड १९ के पी एम केयर्स फण्ड के लिए 30 लाख दान किये है |

वरुण धवन के विवाद  (Controversey)

  • एक अफवाह थी की सोहेल खान ने वरुण धवन को थप्पड़ मारा.लेकिन वरुण धवन और सोहेल खान ने इन सब अफवाहों से इनकार किया |
  • IFA 2017 में वरुण ने करण और सैफ अली खान के साथ बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनावत के  नेपोतिजम का मजाक उड़ाया था |जिसकी सोशल मीडिया पर बहुत निंदा हुई थी |यह इतनी बड़ी  कंट्रोवर्सी हुई थी की वरुण धवन ने ट्वीट करके माफ़ी भी मांगी |
  • एक और अफवाह थी की कारन जौहर ने अपने घर पर एक ड्रग पार्टी का आयोजन किया ,जिसमे वरुण धवन सहित कई सारे सेलिब्रटीइस मौजूद थे |

वरुण धवन के अवार्ड्स (Awards)


वर्ष

फिल्म

पुरस्कार

श्रेणी

2013

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर

लायन गोल्ड अवार्ड

बेस्ट डेब्यू (मेल)

2013

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर

स्टारडस्ट अवार्ड

ब्रेकथ्रू परफॉरमेंस अवार्ड (मेल)

2014

हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया

स्टारबस्ट अवार्ड

बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी

2014

हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया

स्टारगिएल्ड अवार्ड

बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी (मेल)

2015

मैं तेरा हीरो

IFA अवार्ड

बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी

2015

मैं तेरा हीरो

स्टारगिएल्ड अवार्ड

बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी

2016

बदलापुर

बिग स्टार एंटरटेनमेंट

बेस्ट एक्टर इन एक्शन रोल

2017

ढशूम

स्टार स्क्रीन अवार्ड

बेस्ट कॉमेडियन

2018

ब्रदीनाथ की दुल्हनिया

लायंस गोल्ड अवार्ड

फेवरेट बेस्ट एक्टर

2018

जुड़वाँ 2

झी सिने अवार्ड

बेस्ट एक्टर

2018

ओक्टोम्बेर

लायंस गोल्ड अवार्ड

बेस्ट एक्टर (मेल)

 

वरुण धवन की आने वाली फिल्मे (Upcoming Movies of Varun Dhawan)

जुग जुग जिओ 

इस फिल्म  को डायरेक्ट करनेवाले है राज मेहता और यह फिल्म कॉमेडियन ड्रामा मूवी है |इस फिल्म में लीड कास्ट के लिए वरुण धवन ,अनिल कपूर ,किअरा अडवानी ,नीतू कपूर ,प्राजक्ता के नाम दिए गए है |यह फिल्म 4 अप्रैल २०२१ को रिलीज़ होने वाली है |

ढिशूम अगेन 

इस फिल्म को वरुण धवन के भाई रोहित धवन डायरेक्ट करने वाले है |यह फिल्म एक्शन कॉमेडी पर आधारित है जो की २०२१ में शूटिंग फ्लोर पर आ सकती है | इस फिल्म के लिए वरुण धवन ,जाकलिन फ़र्नाडिस और जॉन अब्राहम के नाम लिए जा रहे है |


अरुण खेतारपल बायोपिक 

अरुण खेतारपल की बायोपिक है जिसे डायरेक्ट करनेवाले है श्रीराम रागवान |इस फिल्म में लीड कास्ट वरुण धवन करनेवाले है |इस फिल्म को २०२१ में शूटिंग फ्लोर में लाने से पहले कहा जा रहा था की इस फिल्म को 7 अगस्त २०२१ को थेटर पर लांच कर दिया जायेगा |लेकिन जारी लॉकडाउन की वजह से  यह फिल्म अभी तक शूटिंग फ्लोर  पे नहीं उतरी है |अगर हो सके तो यह फिल्म २०२१ में शूटिंग फ्लोर पे आयेगी तो यह फिल्म २०२२-२०२३ में रिलीज़ होगी |

एक्कीस

इस फिल्म को भी डायरेक्ट करनेवाले है श्रीराम रागवान और यह एक्शन ड्रामा मूवी होगी |इस फिल्म में लीड कास्ट के लिए वरुण धवन का नाम लिया गया है |

रणभूमि 

शशांक खैतैन इस फिल्म को डायरेक्ट करनेवाले है और यह फिल्म हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा पर आधारित है |इस फिल्म के लीड कास्ट के लिए वरुण धवन और जानवी कपूर के नाम दिए गए है |ये फिल्म २०२१ को शूटिंग फ्लोर पर आ सकती है |

ABCD 3

इस फिल्म को रेमो डिसूज़ा डायरेक्ट करनेवाले है |पहले कहा जा रहा था की यह फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D यह ABCD 3 है | लेकिन यह फिल्म ABCD का हिस्सा नहीं है |यह फिल्म अलग से बनेगी ,इस फिल्म में लीड कास्ट  वरुण धवन और कटरीना कैफ करने वाले है |

ब्रांड एम्बेसडर लिस्ट (Brand Ambassador List)

  • स्किल इंडिया कैंपेन 
  • मारुती सुजुकी 
  • एरीना 
  • पारले एग्रो फ्रूटी 
  • रेसीक्विक
  • लक्सकोजी
  • FBB फैशन 
  • बफैलो 
  • स्काईबैग्स
  • इमामी 
  • नवरत्न कूल 
  • महिंद्रा KUV 100

  वरुण धवन की रोचक बाते (Intresting Facts of Varun Dhawan)

  •  क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर और वरुण धवन का जन्मदिन एक ही दिन(24 अप्रैल ) को आता है |
  • अपने बचपन से ही वरुण धवन रेसलिंग देखते आ रहे है और वह रेसलर द्वाय्ने "द रॉक "जॉनसन के बहुत बड़े प्रसंशक है |
  • वह शराब और मीठे के खाद्य पदार्थो से दूर रहते है क्यूंकि इनके घर में मधुमेह और मोटापे की बीमारिया अनुवांशिक है |

उम्मीद करती हु की आपको Varun Dhawan Biograpy in Hindi  के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और अगर कोई टिप्पणी हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे |धन्यवाद................

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने