Allu Arjun Biography in Hindi | अल्लू अर्जुन का जीवन परिचय

आज हम इस आर्टिकल में Allu Arjun Biography in Hindi के बारे में जानेंगे | अल्लू अर्जुन Tollywood फिल्मो के अभिनेता ,निर्माता,डांसर और प्लेबैक सिंगर है |लोग इन्हें प्यार से बन्नी और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी कहते है |इनकी हिंदी डब फिल्मे काफी पसंद की जाती है और इनकी फिल्मे यूट्यूब पर करोडो व्यूज पाते है |इनके फैन तमिलनाडु में ही नहीं बल्कि पुरे भारत में है |

Allu Arjun Biography in Hindi

Allu Arjun Biography in Hindi


Quick info about Ajay Devgan Biography in Hindi ,Age,Height,Family,Net worth,Favourite Things


बायो/wiki

 

रियल नेम

अल्लू अर्जुन

निकनेम

बन्नी,स्टाइलिश स्टार

पेशा

एक्टर

भौतिक शैली और अन्य(Physical stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-175cm

इन m-1.75m

इन फीट इनचेस-5’9’’

वजन

इन किलोग्राम्स-69kg

इन पाउंड्स-152Ibs

बॉडी मेजरमेंट्स

चेस्ट-42इनचेस

विस्ट-32इनचेस

बाइसेप्स-15इनचेस

आँखों का कलर

भूरा

बालो का कलर

भूरा

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्म तारीख

8 अप्रैल 1983

आयु (2021)

38 वर्ष

जन्म ठिकान

चेन्नई,तमिलनाडु,इंडिया

राशी चिन्ह

मेष

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

हैदराबाद,इंडिया

स्कूल

सेंट.पैट्रिक स्कूल,चेन्नई

कॉलेज

एमएसआर कॉलेज हैदराबाद

शैक्षनिक योग्यता

बीबीए

डेब्यू

फिल्म डेब्यू-वीजेथा (1985-Child artist)

गंगोत्री (2003)

फॅमिली

पिता-अल्लू अरविन्द (निर्देशक)

माता-निर्मला

भाई-अल्लू सिरिश,अल्लू वेंकटेश

धर्म

हिन्दू

जात

कप्पू कम्युनिटी

पत्ता

हैदराबाद

होब्बी

प्राचीन चीजे इकट्टा करना,पढना,

फोटोग्राफी और ड्राइंग करना

पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

फ़ूड

थाई,मेक्सिकन व्यंजन

एक्टर

चिरंजीवी

एक्ट्रेस

रानी मुखर्जी

फिल्म

इंद्रा (तेलुगु)

बुक

स्पेंसर जॉनसन द्वारा

लिखित हु मूव्ड माय चीस

गर्लफ्रेंड,अफेयर्स और अन्य(Girlfriend,Affairs & More)

 

वैवाहिक स्थिती

अविवाहित

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

स्नेहा रेड्डी

वाइफ

स्नेहा रेड्डी

बच्चे

बेटी-अल्लू आरहा(2016)

बेटा-अल्लू अयान(2014)

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

हमर एच 2,मर्सिडिज जीलइ 350डी

बीएमडब्लू X6M,जाग्वर XJL,

वॉल्वो XC 90 T8,रेंज रोवर वोग

वैनिटी वैन

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

सैलरी

13-15 करोड़/फिल्म

नेट वर्थ

$7 मिल्लियन

 

अल्लू अर्जुन का जन्म और परिवार (Allu Arjun Birth & Family)

अल्लू अर्जुन का जन्म ८ अप्रैल १९८३ को चेन्नई में तेलुगु परिवार में हुआ |इनके पिता का नाम अल्लू अरविन्द है ,जो की एक फिल्म निर्माता है जिन्होंने गजनी,मलासा,मगधीरा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मे प्रोडूस की है |इनकी माँ का नाम निर्मला है,जो की एक गृहिणी है |इसके अलावा उनके दो भाई है ,जिनके नाम अल्लू सिरिश और अल्लू वेंकटेश है |इनके दादा अल्लू रामलिगंय्या एक महान हास्य अभिनेता में से एक थे |जिन्होंने लगभग 1000 से भी ज्यादा तेलुगु फिल्मो में काम  किया है और 1990 में इन्हें पद्मश्री के सम्मान से भी  नवाजा जा चूका है |

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता मेगास्टार चिरंजीवी ,नागेन्द्र बाबु और पवन कल्याण इनके चाचा है |अल्लू अर्जुन राम चरण ,अरुण तेज ,साईं धर्म तेज और निहारिका कोनिदेला के चचेरे भाई है |

 अल्लू अर्जुन की शिक्षा (Allu Arjun Education)

अल्लू अर्जुन ने अपनी शुरुवाती पढाई चेन्नई के सेंट पैट्रिक स्कूल से पूरी की |इसके बाद वे हैदराबाद चले गए और वहा पर इन्होने हैदराबाद के एमएसआर कॉलेज से ग्रेजुएशन कम्पलीट किया | उन्हें अपने स्कूल के समय से ही  जिम्नास्टिक और मार्शल आर्ट्स में महारथ हासिल है |ये बचपन से ही डांसिंग और एक्टिंग में नंबर १ रहे है |

करियर (Career)

अल्लू अर्जुन ने एक अभिनेता के रूप में अपनी फ़िल्मी करियर की सुरुवात साल 2003 में आई गंगोत्री फिल्म से की | जहा उन्होंने विलेज बॉय का किरदार निभाया था |हालाकि इसके पहले इन्होने चिरंजीवी की फिल्म वीजेथा और स्वाति मुत्यम में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया |

इसके बाद डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म आर्या में ये नजर आये |ये फिल्म उनके करियर की सुपरहिट फिल्म थी |इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने आर्या का किरदार निभाया था |इस फिल्म के लिए उनकी काफी प्रशंसा हुई और वे एक चर्चा के विषय बन चुके थे |इसके बाद इनकी अगली फिल्म बन्नी आई |इस फिल्म में इन्होने एक कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाया था ,जो की एक अमीर आदमी की बेटी से प्यार करता है |इस फिल्म में अपनी बिंदास स्टाइल और और डांसिंग स्किल्स से अल्लू अर्जुन ने सबको अपना फैन बना दिया |

इसी फिल्म से उनका बन्नी उपनाम भी पड़ गया |इसके बाद इन्होने  2007 में आई देसमुदुरु फिल्म में भी काम किया,जिसका निर्देशन पूरी जगन्नाथ ने किया है | यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और यह Tollywood में उस वर्ष की पहली हिट मूवी थी |इस फिल्म के रिलीज़ होने के पहले सप्ताह में ही १२.५८ करोड़ की कमाई की थी |

Tollywood में सिक्स पैक बनाने वाले अल्लू अर्जुन पहले अभिनेता थे |इसी वर्ष उनके चाचा चिरंजीवी की फिल्म शंकर दादा जिंदाबाद में वे एक अतिथि की भूमिका में दिखाई दिए |

इसके बाद 2008 में आई निर्देशक भास्कर की फिल्म परुगु में भी इन्होने काम किया |अल्लू अर्जुन की सभी फिल्मो को मलयालम में डब किया गया है ,जैसे की देशामुंदु को हीरो नाम दिया गया ,परुगु का नाम बदलकर कृष्णा सिम्हाकुट्टी किया गया |इसके कारन केरल राज्य के दर्शको को सुलभ बना दिया ,जहा उन्हें काफी लोकप्रियता मिली |

2011 में आई फिल्म बद्रीनाथ में ऑडियंस ने पहली बार अल्लू अर्जुन को वॉरियर के रोल में देखा गया |जिसके लिए अल्लू अर्जुन ने वियेतनाम में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी लियी थी |

इसके बाद इन्होने कई सफल फिल्मो में काम किया ,जैसे की येवडू,आर्या 2,वेदम,रेस गुर्रम,सर्रैनोडू इत्यादि |इस प्रकार इनके फिल्मो में इन्होने कॉमेडी ,रोमांस ,ड्रामा ,एक्शन ,डांस  हर एक रोल बखूबी निभाया है |

अल्लू अर्जुन की ज्यादातर फिल्मे हिट रही है पर उनकी करियर की हाईएस्ट क्रासिंग फिल्म थी 2020 में आई अला वैकुंथापुर्रमुलू है |इस फिल्म ने 270 करोड़ का बिज़नस किया था और यह फिल्म बाहुबली के बाद ये तेलुगु इंडस्ट्री की सेकंड हाईएस्ट क्रासिंग फिल्म है |

अल्लू अर्जुन की लगभग सभी फिल्मे हिंदी में डब हुई है ,लेकिन कुछ ऐसी फिल्मे जिनके नाम उत्तर भारत में समझना मुश्किल था |हिंदी में अलग नाम से पेश की गई है ,इन फिल्मो के नाम कुछ इस प्रकार है |

वेदंम -अंतिम फैसला 

परुगु-वीरता द पॉवर 

वरुदु-एक और रक्षक 

देसामुदुरु-एक ज्वालामुखी 

जुलाई -डेजरस खिलाडी 

बद्रीनाथ-संघर्ष और विजय 

बन्नी -बन्नी द हीरो 

आर्या -आर्या की प्रेम प्रतिज्ञा

आर्या २ -आर्या एक दीवाना 

हैप्पी -दम 

रेस गुर्रम -में हु लकी द रेसर 

अल्लू अर्जुन की फिल्मो की सूचि (Film List)


फिल्मो के नाम

वर्ष

वीजेथा (Vijetha)

1985

स्वाति मुत्यम(Swati Mutyam)

1986

डैडी (Daddy)

2001

गंगोत्री (Gangotri)

2003

आर्या(Arya)

2004

बन्नी (Bunny)

2005

हैप्पी (Happy)

2006

देसमुदुरु (Desamuduru)

2007

शंकर दादा जिंदाबाद(Shankar dada zindabad)

2007

परुगु (Parugu)

2008

आर्या 2(Arya 2)

2009

वरुदु (Varudu)

2010

वेदम(Vedam)

2010

बद्रीनाथ (Badrinath)

2011

जुलाई (Julayi)

2012

इद्दराम्मयिलाथो(Iddarammayilaho)

2013

आय ऍम दैत चेंज(I am that change)

2014

येवडू(Yevdu)

2014

रेस गुर्रम (Race Gurram)

2014

सन्स ऑफ़ सत्यमूर्ति (Sons of Satyamurthy)

2015

रुद्रमादेवी(Rudramadevi)

2015

सर्रैनोदु (Sarrainodu)

2016

दुव्वादा जगंनाधा (Duvvada Jagannadham)

2017

ना पेरू सूर्या (Naa Peru Surya)

2018

ना इल्लू इंडिया (Naa Illlu india)

2018

एला वैकुंथापुर्रमुलू (Ala Vaikunthapurramuloo)

2020


अल्लू अर्जुन को मिले अवार्ड्स (Awards)


अवार्ड

केटेगरी

वर्ष

फिल्म

सिनेमाँ अवार्ड्स  

बेस्ट मेल डेब्यू

2003

गंगोत्री

संतोषम फिल्म अवार्ड्स

बेस्ट यंग परफ़ॉर्मर

2003

गंगोत्री

नंदी अवार्ड्स

स्पेशल जूरी अवार्ड

2004

आर्या

फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ

बेस्ट एक्टर-तेलुगु

2008

परुगु

नंदी अवार्ड्स

स्पेशल जूरी अवार्ड

2008

परुगु

फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ

बेस्ट एक्टर –तेलुगु

2010

वेदम

सिनेमाँ अवार्ड्स  

बेस्ट एक्टर

2014

रेस गुर्रम

फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ

बेस्ट एक्टर-तेलुगु

2014

रेस गुर्रम

सिनेमाँ अवार्ड्स  

बेस्ट एक्टर जूरी  

2015

रुद्रमादेवी

फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-तेलुगु

2015

रुद्रमादेवी

आयआयएफए उत्सवं

बेस्ट परफॉरमेंस इन सपोर्टिंग एक्टर-मेल

2015

रुद्रमादेवी

नंदी अवार्ड्स

बेस्ट करैक्टर एक्टर

2015

रुद्रमादेवी

साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स

बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स चॉइस

2015

रुद्रमादेवी

फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ

बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स

2016

सर्रैनोडू

 

अल्लू अर्जुन की पत्नी और बच्चे (Allu Arjun Wife & Children)

अल्लू अर्जुन ने 6 मार्च 2011 को स्नेहा रेड्डी से शादी की ,जो की एक प्रसिद्ध बिज़नसमैन के.सी,शेखर शेट्टी की बेटी है |उनके दो बच्चे भी है ,जिनका नाम अयान और आर्या है |

ब्रांड एन्दोर्सेमेन्ट्स(Brand Endorsements)

  • कोलगेट 
  • हीरो मोटोक्रॉप 
  • हॉटस्टार 
  • प्रो कब्बडी लीग 
  • 7 अप जोयालुक्कास 
  • रेडबस
  • फ्रूटी 
  • पारले एग्रो 
  • ओल्क्स 
  • लॉट मोबाइल 

अल्लू अर्जुन के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Facts about the Allu Arjun)

  • अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें बॉलीवुड में भी फिल्म्स ऑफर की जाती है लेकिन आज तक उन्हें किसी भी फिल्म की स्टोरी पसंद ही नहीं आई |अल्लू अर्जुन ने कहा की वो बॉलीवुड में फिल्म करने के लिए तैयार है ,जिसके लिए वो हिंदी भी सिख लेंगे |
  • अल्लू अर्जुन को बचपन से ही डांसिंग का शौक था |वो अपनी इन्स्पीरेशन चिरंजीवी और माइकल जैक्सन को मानते है |इनके अलावा बॉलीवुड से गोविंदा इनके फेवरेट डांसर में से एक है और इनका कहना है की गोविंदा जैसे एक्सप्रेशन आज तक कोई डांस करते वक्त नहीं दे पाता है |
  • 2002 के शुरुवात में अर्जुन पढाई के लिए कैनेडा जानेवाले थे और तभी उन्हें गंगोत्री फिल्म की ऑफर आई |इस फिल्म के डायरेक्टर की ये 100 फिल्म होनेवाली थी,जो अल्लू अर्जुन के लिए बहुत ओनर की बात थी |इसी वजह से इन्होने गंगोत्री फिल्म को साईंन किया |
  • ये केवल एक अभिनेता ही नहीं बल्कि ये अनिमेशन के प्रोफेशन में भी रह चुके है |
  • ये अपने जन्मदिन पर रक्तदान करते है ,उन बच्चो के लिए जो दिमागी रूप से अस्वस्थ होते है |
  • फिल्म वेदम के लिए अल्लू अर्जुन ने कोई एक्टिंग फीस चार्ज नहीं की थी |
  • अल्लू अर्जुन ने "आय ऍम दैट चेंज " नाम की शॉर्ट्स फिल्म भी प्रोडूस की थी ,जो दिखाती है की कैसे सिटीजन अपने छोटे छोटे एक्शन से देश को एक अच्छी जगह बना सकते है और इस फिल्म के आईडिया को देखते हुए उन्होंने और दुसरे स्टार कास्ट ने कोई भी फ़ीस चार्ज नहीं की थी |
  • एक और रक्षक ,एक और ज्वालामुखी ,आर्या 1,आर्या 2 ,बद्रीनाथ जैसी फिल्मो को छोड़ दे तो अल्लू अर्जुन की सभी फिल्मो में संकेत मात्रे ने आवाज दी है |
  • एक्टिंग के अलावा वे नाईट क्लब के ओनर भी है |इसके अलावा इन्होने कार लीज कंपनी में भी इन्वेस्टमेंट किया है ,जो हाई प्रोफाइल क्लाइंट्स को लक्ज़री कार प्रोवाइड करते है |
  • अल्लू अर्जुन के फेसबुक पेज पर 1.25 करोड़ फोल्लोवेर्स है |

Final word on Allu Arjun Biography in Hindi

उम्मीद करती हूँ की आपको Allu Arjun Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको अल्लू अर्जुन  के जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

विराट कोहली का जीवन परिचय 

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने