दोस्तों , जो बच्चा १ घंटे का $१२ कमाते थे वह आज अरबो/खरबों कमाते है | आज वो इंटरनेशनल ऑस्ट्रलियन क्रिकेटर है और वाईस कप्तान भी रह चुके है | वो आज लाखो लोगो की धड़कन बन चुके है |जी हा मै बात कर रही हु डेविड वार्नर के बारे में | चलिए जानते है David warner biography in Hindi के संघर्ष से लेकर सफलता प्रयास कैसा रहा |
Quick info about David warner biography in Hindi [Net worth,age,children,girlfriend,family]
|
वॉर्नर का जन्म कब हुआ?
डेविड का जन्म २७ ओक्टोम्बेर १९८६ में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी साउथ में Paddington में हुआ |उनके पिता का नाम होवार्ड वार्नर और माँ का नाम लोरेन वार्नर है |वार्नर परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब थी |इसी कारन उनके माता पिता घर चलाने के अलावा इनकी जरूरते पूरा नहीं कर सकते थे | वह इस बात को जल्दी ही समझ गए थे और धीरे धीरे मागना कम कर दिया था |
वार्नर की शिक्षा (David warner -Education)
वार्नर ने मत्रविल्ले पब्लिक स्कूल और रंद्विच्क बॉयज हाई स्कूल से अपनी पढाई पूरी की |लेकिन उन्हें बचपन में पढाई से ज्यादा क्रिकेट खेलना ही पसंद था |जिस तरह इंडिया में क्रिकेट को बहुत लोग फॉलो करते है उसी तरह ऑस्ट्रेलिया में भी काफी अच्छी फेन फोल्लोविंग है |
डेविड वार्नर का सुरुवाती जीवन ( David warner Early life )
बचपन में इनके माता पिता ने इनको प्लास्टिक का बैट दिलाया था और कहा था अगर यह बैट टूट गया तो तुम्हे नया बैट नहीं मिलेगा |वह बैट ही डेविड की करियर की सुरुवात की नीव थी |जब डेविड १४ साल के हुए धीरे धीरे पॉकेट मनी की समस्या आयी |भले ही उनके माता पिता दोनों कमाते थे |लेकिन परिवार को चलाना इतना आसान नहीं होता |फिर वह पॉकेट मनी कहा से देंगे |
महज १५ साल की उम्र में उनके पिता ने उन्हें काम पर लगा दिया , उन्हें कभी कभी सुबह के ३ बजे तक काम करना पढता था |बाद में घर वापस आकर ७ बजे स्कूल में जाते थे |हफ्ते के आखिर में वह न्यूज़पेपर बटा करते थे ताकि स्कूल कैंप के लिए और क्रिसमस पर अपने माता पिता के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए वह कुछ पैसे जुटा सके |
डेविड वार्नर का करियर (David warner career)
वार्नर लेफ्ट हैण्ड से बत्टिंग करते थे लेकिन इसके कारन वह बॉल को पूरा जोर लगाकर नहीं मार पाते थे |इसीलिए उनके कोच ने उन्हें दाये हाथ का इस्तेमाल करने की सलाह दी और इसी तरह डेविड लेफ्ट हैण्ड एंड राईट हैण्ड दोनों से बत्टिंग करने वाले क्रिकेटर बन गए |१३ साल की उम्र में वह लोकल क्लब में क्रिकेट खेलने लगे |महज १४ साल की उम्र में उन्होंने सिडनी क्रिकेट क्लब के लिए खेलना सुरु किया और १५ साल की उम्र में वह फर्स्ट क्लास का हिस्सा बने |जनवरी २००९ में डेविड को इंटरनेशनल टीम के लिए चयनित कर लिया |उन्होंने अपनी शानदार बैटिंग से 7 चौके 6 सिक्सेस मारे और ४३ गेंदों पर ८९ रन्स बनाये और यह T20 दूसरी सबसे फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी थी |२० ओक्टोम्बेर २०११ में डेविड ने T20 में लगातार एक के बाद एक सेंचुरी लगाई|
डेविड वार्नर का टेस्ट क्रिकेट करियर (David warner-Test Cricket Career)
|
डेविड वार्नर का ODI क्रिकेट करियर (David warner-ODI Cricket Career)
|
डेविड वार्नर का T20I क्रिकेट करियर( David warner-T20I Cricket Career)
|
बॉल टेम्पेरिंग के बाद डेविड वार्नर की शानदार एंट्री
बॉल टेम्पेरिंग के कारन इन्हें एक साल के लिए बेन किया गया था |एक साल बाद उन्होंने क्रिकेट जगत में शानदार वापसी की थी |पिछले साल IPL में डेविड वार्नर ने ६०० से ज्यादा रन बनाये |इसके बाद वर्ल्ड कप में भी शानदार रन निकाले |लेकिन इसके बाद डेविड वार्नर ने धमाकेदार वापसी में पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सिरिस में उन्होंने तीसरा शतक लगाकर दुनिया को चौका दिया |ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिडनी में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेले गए मैच में 279 रन से जित गयी |
डेविड वार्नर का IPL बैटिंग रिकॉर्ड
IPL
Batting Records |
|
IPL टीम (IPL Team) |
सनराइजर्स हैदराबाद |
मैचेस (Matches) |
142 |
इन्निंग्स (Innings) |
142 |
कुल रन्स(Total runs) |
5254 |
एवरेज (Average) |
42.75 |
स्ट्राइक रेट (Strike Rate) |
141.55 |
हाईएस्ट स्कोर (Highest score) |
126 |
शतक (100*) |
4 |
अर्धशतक (50*) |
48 |
छक्के/चौके (6/4*) |
194/511 |
capitancy |
63 |
win मैच |
34(54.75%) |
मैन ऑफ़ द मैच (Man of the match) |
17 |
डेविड वार्नर के रिकार्ड्स (David warner Records)
- वार्नर एक ऐसे खिलाडी है ,जो २००९ में वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किये बिना १३२ वर्षो में किसी भी प्रारूप में राष्ट्रिय टीम के लिए चुने गए |
- ३३ साल की उम्र में डेविड वार्नर ने भारत के दिग्दज टेस्ट ओपनर विरेंद सेहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया |सेहवाग के नाम पर 104 टेस्ट में २३ शतक लगाने के रिकॉर्ड को डेविड वार्नर ने इसे १९ टेस्ट पहले पीछे छोड़ा |अपना 83 वा टेस्ट खेल रहे वार्नर ने अपने करियर का २४ वा शतक लगाते ही सेहवाग को पीछे छोड़ दिया |
- ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर में इनका भी नाम आता है |
- ५ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया समर के दौरान डेविड वार्नर ने 774 रन बनाये है |
- २०१७ में वनडे में सबसे कम परियो(११५) में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाडी में डेविड वार्नर का नाम तीसरे स्थान पर है |
- वार्नर ने IPL के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया |डेविड वार्नर -२०१४ -528 रन (१४ मैच ),२०१५ -562 रन (१४ मैच ),२०१६-848 रन (१७ मैच )
- २०१७ (आईपीएल 10) में वह शतक बनाने वाले पहले SUNRISRS hydrabad खिलाडी बने
- IPL में 2000 से अधिक रन बनाने वाली पहली जोड़ी डेविड वार्नर और शिखर धवन की है |
- २००९ में वह एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक वनडे शतको की सूचि में दुसरे क्रिकेटर बने |
- उन्होंने २०१६ में ७ टन(वर्ष के अपने २३ वे मैच में )स्कोर किया ,और 2000 में सौरभ गांगुली के रिकॉर्ड का मिलान किया |उनसे आगे सचिन तेंदुलकर हे,जिन्होंने १९९८ में (३४ मैचौ में ) ९ एकदिवशीय टन स्कोर बनाया था |डेविड ने २०१६ में वनडे में सबसे अधिक रन बनाये (१३ मैचौ में ६३ के औसत से १३८८ रन बनाये)|
डेविड वार्नर की रोचक जानकारी
- जनवरी २०२० में डेविड वार्नर ने २४ टेस्ट शतक ,१८ ODI शतक और T20 में एक शतक बनाया है |
- डेविड वार्नर एक बार घरेलु मैच छोड़कर घोडदौड देखने के लिए गए थे |उनके पास ६ घोड़े है |
- वार्नर LG Drops के ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके है |
- डेविड और कैडिस ने अपनी पहली बेटी के जन्म देने के बाद अप्रैल २०१५ में शादी की थी |
- वार्नर सिर्फ बल्ला ही चलाना नहीं जानते , उन्होंने The Kaboomkid-The Big Switch नाम की किताब भी लिखी है |
वार्नर न्यूज़ (David warner Latest News)
चार टेस्ट मैचौ की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है |तीसरा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच सिडनी में खेला जा रहा है |पहले ही दिन बारिश ने मैच में खलल डाला |इसके कारन क्रिकेट के फँन्स को मैच देखने को नहीं मिला |दो टेस्ट मैच में मौजूद न रहने के बाद डेविड वार्नर ने तीसरे टेस्ट में वापसी की |लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए |डेविड वार्नर ५ रन बनाकर खेल रहे थे ,उस वक़्त मोहम्मद सिराज की गेंदबाज कर रहे थे |मोहम्मद सिराज ने बाहर के तरफ गेंद डाली |सिराज ने बाहर की तरफ गेंद डालकर डेविड वार्नर को शॉट मारने के लिए ललचा रहे थे |सिराज का यह प्लान काम कर गया और डेविड वार्नर चौका मारने के चक्कर में स्लीप कैच से आउट हुए |
IPL 2020 में सनराईर्स हैदराबाद और मुंबई indians के बिच मैच खेला गया था |इस मैच में डेविड वार्नर और रिधिमान सहा की शानदार बल्लेबाजी के कारन मुंबई indians टीम १० विकेट से हार गयी |इस मैच को जीतकर हैदराबाद टीम IPL PLAYOFF में पहुच चुकी थी |इस मैच में डेविड वार्नर ने 85 रन और रिधिमान शाहा ने ५८ रन की पारी खेली |डेविड वार्नर ने James Pattingson के गेंद पर लगातार ३ चौके जड़े|हैदराबाद टीम ने ३ ओवर में २४ रन बनाये |
IPL 2020 राजस्थान रॉयल्स और सनराईर्स हैदराबाद के बिच मैच खेला गया |हैदराबाद टीम ने राजस्थान को 8 विकेट से हराकर यह जित अपने खाते में डाली |इस मैच में डेविड वार्नर ने पीछे की और दौड़कर रियाज़ पराग का कैच पकड़ा |
Other links-