Steve smith biography in hindi-स्टीव स्मिथ का जीवन परिचय

स्टीव स्मिथ एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर है और साथ ही में वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके है |स्टीव टेस्ट क्रिकेट में हमेशा नंबर १ रहे है|उन्होंने बल्ले का साथ साथ गेंद से भी विरोधिको पर प्रलय डाला|  आज हम आपको स्टीव स्मिथ की जिन्दगी की कहानी से रूबरू कर वाने वाले है |तो चलिए जानते है Steve smith biography in hindi में |


                   Steve smith biography in hindi

Steve smith biography in hindi


         Quick info about Steve smith biography in Hindi 

               [Age,wife,girlfriend,Family,Personal life]

बायो/wiki

 

पूरा नाम

स्टीवन पीटर 

देवेरेक्स स्मिथ

निकनेम

Schmidt,smudge,

smithy,god

व्यवसाय

क्रिकेटर

भौतिक शैली और अन्य

 

ऊचाई

इन cm -175cm

इन m -1.75m

इन फीट inches -5’9’’

वजन

इन किलोग्राम्स-78kg

इन पाउंड्स -172Ibs

बॉडी मेजरमेंट

चेस्ट -40 inches

वेस्ट -32 inches

बाइसेप्स -12 inches

आँखों का कलर

लाइट ब्लू

बालो का कलर

ब्लोंड

पर्सनल लाइफ

 

जन्म तारीख

2 जून 1989

वय(२०२०)

31 वर्ष 225 दिवस

जन्म ठिकाण

सिडनी ,न्यू साउथ वेल्स,

ऑस्ट्रेलिया

राशी चिन्ह

जैमिनी

राष्ट्रीयता

ऑस्ट्रेलियन

गृहनगर

सिडनी ,

न्यू साउथ वेल्स,

ऑस्ट्रेलिया

स्कूल

अल्फोर्ड्स पॉइंट प्राइमरी स्कूल

Menai high school,

southerland shire

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

हाई स्कूल ड्रॉपआउट

रिलिजन

क्रिस्चियन(कैथोलिक)

होब्बिएस

फोटोग्राफी ,स्कूबा डाइविंग,

watching टेनिस ,

रग्बी ,बेसबॉल

फॅमिली

फादर –पीटर स्मिथ

मदर –गिल्लियन स्मिथ

सिस्टर –क्रिस्टी स्मिथ (Elder)

क्रिकेट

 

इंटरनेशनल डेब्यू

टेस्ट -13 जुलाई 2010 में

पाकिस्तान के खिलाफ 

लॉर्ड्स में

ODI-19 फेब्रुवारी 2010 में

वेस्ट इन्दिस मेलबोर्न में

T20-5 फेब्रुवारी 2010 में

पाकिस्तान के खिलाफ 

मेलबोर्न में

जर्सी नंबर

#49(ऑस्ट्रेलिया )

#49(घरेलु)

घरेलु टीम

Antigua Hawkbills,

New south wales,

Pune warriors,

Rajsthan royals,

Rising pune 

supargiants,

Royal Challenges

लाइक्स to play अगेंस्ट

Banglore season,

Sutherland,

Sydney Sixers,

Worcestershire,

India,

England

पसंदीदा शॉट

Flick

कोच/मेंटर

Trent woodchill

बैटिंग स्टाइल

राईट हैण्ड बैट

बाल्लिंग स्टाइल

लेग-ब्रेक

बैटिंग रैंक

Test-1,ODI-21,

Worldcup-21,

T20I-52,

IPL-NA,CL-NA

बोलिंग रैंक

Test-94,ODI-NA,

Worldcup-NA

मैन ऑफ़ द मैच

Test-11,ODI-8,

Worldcup-1,

T20I-2,IPL-5,CL-2

पसंदीदा चीजे

 

पसंदीदा Athletes

बैट्समैन-रिक्की पोंटिंग

बॉलर-शाने वारने

टेनिस-रोगेर फेडरर

पसंदीदा फिल्म

हॉलीवुड:होम अलोन 2:

लॉस्ट इन न्यूयॉर्क

पसंदीदा टीवी शोज

अमेरिकन:लॉस वेगास ,

CSI,Two और 

a half men,

One Tree Hill

पसंदीदा मुसिशिन्स

फ्लोरेन्स+द मशीन,

लिटिल बर्डी,

वैम्पायर वीकेंड ,

ला रॉक्स,

द किल्लर्स

पसंदीदा फ़ूड

चिकन schnitzel,Acai

पसंदीदा रेस्टोरेंट

क्लोवेल्ली होटल

इन सिडनी

गर्लफ्रेंड ,फॅमिली

 

वैवाहिक स्थिति

विवाहित

अफेयर्स /गर्लफ्रेंड

Danielle willis

वाइफ

Danielle willis



शादी की तारीख

15 सप्टेम्बर 2018

कार्स कलेक्शन

 

कार्स

BMW M2 Range Rover,

AUDI Q7,Rolls Royce

 

स्टीव स्मिथ का जन्म कहा हुआ ?(Steve smith biography in hindi)

स्मिथ का जन्म २ जून १९८९ में सिडनी के कोगारा में हुआ था |स्टीवन के पिता पिटर स्मिथ एक रसायनज्ञ के रूप में कम करते थे और उनकी माँ गिल्लियन एक गृहिणी थी | उन्होंने पहला सीजन सिर्फ ६ साल की उम्र में खेला | स्टीवन ने Illwood menai क्रिकेट क्लब के साथ जूनियर क्रिकेट खेला |अभी उस क्लब को ILLAWANG Menai क्रिकेट क्लब कहा जाता है |उन्होंने एक से एक ११ सीजन खेले |१६ साल की उम्र तक इन्हें उनके पिता ने ही प्रशिक्षण दिया |सबसे ज्यादा मददगार Fills  Jacks इनकी निगरानी में स्मिथ अपना पसीना बहाकर क्रिकेट में चमचमाते सितारे बनने के लिए तैयार होने लगे |

स्मिथ का क्रिकेट करियर (Steve smith-Cricket Career)

जब वह महज १७ साल के थे तब वो इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने के लिए गए |वहा जाकर उन्होंने लोकल क्रिकेट क्लब सेवेनोक्स वाइन ज्वाइन करली |यहाँ उन्होंने क्लब क्रिकेट में इतना अच्छा प्रदर्शन किया की उन्हें serie की सेकंड ११ में चुन लिया गया |उसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट टीम में उन्हें साउथ वाल्स की तरफ से खेलने का मौका मिला |वेस्टर्न इंडीज के खिलाफ के २४ जनवरी २००८ को अपना डेब्यू किया और ३३ रन्स बनाये |

बिग बश टूर्नामेंट में स्मिथ ने १५ रन देकर 4 विकेट चटकाए |स्मिथ साल २००८ के अंडर -१९ के वर्ल्डकप में ऑस्ट्रलियाई टीम का हिस्सा रहे |इस टूर्नामेंट में ११४ रन बनाने के साथ 4 विकेट भी झटके थे |उन्होंने बाद में ऑस्ट्रेलिया के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट और बिग बश लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया |बिग बश में उन्होंने अपने आल राउंडर से हर किसीको  प्रभावित किया |बिग बश के २००८ में सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये थे |उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन अगले सीजन में भी जार्री रखा |

IPL 2021 के नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने स्टीव स्मिथ को 2.2 करोड़ में ख़रीदा है |

इंटरनेशनल क्रिकेट करियर ( Steve smith-International Career)

स्मिथ ने फेब्रुवारी २०१० में पाकिस्तान के खिलाफ T-२० में अपना आंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था  |इस मैच में उन्हें  बतौर लीग स्पिनर में जगह मिली थी |इसी महीने में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना वन डे डेब्यू किया |स्मिथ को साल २०१० के T-२० वर्ल्ड कप में भी जगह मिली और उन्होंने टूर्नामेंट में भी ११ विकेट चटकाये|स्मिथ ने जुलाई २०१० में लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और इस मैच में उन्हें मुख्यता गेंदबाजी के लिए चुना गया था |हालाकि जल्द ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर हर किसीका ध्यान अपनी और खीच लिया |

IPL में भी वो विभिन्न टीमो के लिए खेलने के लिए वो काफी सफल रहे है |वो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए वन डे और टेस्ट क्रिकेट के सबसे अहम् बल्लेबाज में शामिल हुए |उन्हें इसके बाद टेस्ट और वन डे में कप्तानी की जिम्मेदारी मिल गयी |स्मिथ ने ICC टेस्ट रैंकिंग में अपना नाम नंबर १ के बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर अपने खेल का लोहा मनवाया |स्मिथ के लिए पिछले साल हुआ सैंड पेपर विवाद उनके जिन्दगी का बड़ा झटका था |इसके बाद उन्होंने फिर स मजबूती से वापसी कियी है |

Steve smith Batting stats


Batting

ODI

Test

T20I

T20

ListA

FirstClass

Match

128

76

45

209

175

134

Innings

113

137

37

185

158

234

Runs

4378

7449

794

4438

6182

11929

BF

4947

13529

613

3511

6972

21165

NO

12

17

8

40

23

27

Avrage

43.34

62.07

27.37

30.60

45.79

57.62

SR

88.49

55.05

129.52

126.40

88.66

56.36

100*

11

27

0

1

13

43

50*

25

30

4

21

38

50

HS

164

239

90

101

164

239

Fours

377

823

66

393

518

1381

Sixes

42

43

21

103

81

90

CT

70

119

29

111

99

202

ST

0

0

0

0

0

0

 

Steve smith Bowling stats

 

Bowling

ODI

Test

T20I

T20

ListA

FirstClass

Match

128

76

45

209

175

134

Innings

40

54

17

52

68

121

Overs

179.2

230.1

48.3

137.2

336.2

864.5

Runs

971

960

377

1056

1824

3603

Wickts

28

17

17

54

47

68

Average

34.67

56.47

22.17

19.55

38.80

52.98

Economy

5.41

4.17

7.77

7.68

5.42

4.16

BEST

3/16

4/83

3/20

4/13

3/16

8/169

5Ws

0

0

0

0

0

1

10Ws

0

0

0

0

0

0

 

करियर बेस्ट परफॉरमेंस (Steve smith-Career best performances)

  • जनवरी २०२१ में स्मिथ ने कुल ४३ प्रथम श्रेणी शतक ,१३ लिस्ट A शतक और एक T-२०  शतक बनाया है |
  • २०१७ में एक टेस्ट मैचौ  में स्मिथ ने सर्वोच्च स्कोर को टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ २३९ रन बनाये थे |
  • २०१६ में ODI और लिस्ट A क्रिकेट में स्मिथ का सर्वोच्च स्कोर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ १६४ रन  बनाये थे |
  • २०१५  में ट्वेंटी २० इंटरनेशनल मैच में स्मिथ का सर्वोच्च स्कोर सोफिया गार्डन्स ,कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ ९० रन बनाये थे |
  • २०१६ में इंडियन प्रीमियर लीग में स्मिथ ने T-twenty शतक में १०१ स्कोर किया  था |यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में  राइजिंग पुणे सुपरजियांट्स और गुजरात लायंस के बिच में खेली गयी  थी |

स्मिथ के रिकार्ड्स (Steve Smith Records )

Steve smith biography in hindi




  • स्टीव स्मिथ दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है |जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार १० बार ५० से ज्यादा रन बनाये |
  • डॉन ब्रदोमन की एक ही सीरीज में ७१५ रन बनाने का रिकॉर्ड ७७९ रन बनाकर तोड़ दिया |
  • २२ व टेस्ट शतक जड़ दिया है |वह २२ वा सबसे तेज पुर करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए है |यह २२ वा शतक १०८ वी पारी में लगाया है |जबकि गॉड ऑफ़ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने यह मुकाम ११४ परियो में हासिल किया है |टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक लगाने में स्मिथ ने अपना  २४ वा शतक ११८ परियो में पूरा किया |
  • स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है ,जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में १०००० रन बनाये है |
  • ODI मैचौ में ३००० रन  सबसे तेज बनाये है |
  • स्मिथ ने पूर्व क्रिकेटर वोल्ली हमांत का ७३ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेज ७०००  रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए |
  • चार बार MCGilvray मैडल जितने वाले स्मिथ पाहिले क्रिकेटर हे |
  • एक से अधिक बार Allan बॉर्डर का पदक जितने वाले स्मिथ पाचवे खिलाडी है |
  • सबसे कम उम्र में स्मिथ ने Sir Garfield Sobers Trophy अपने नाम की है |
  • ३० दिसम्बर २०१७ को डॉन ब्रदमन (९६१) का रिकॉर्ड तोड़कर दूसरा सर्वोच्च टेस्ट बैटिंग रेटिंग  ९६१ है |
  • लगातार चार कैलेंडर वर्षो में टेस्ट क्रिकेट में १००० से अधिक रन बनाने वाले केवल दुसरे बल्लेबाज रहे |
  • टेस्ट इतिहास में एक भी प्रतिद्व्धी के खिलाफ ५० या उससे अधिक के दस लगातार स्कोर दर्ज करने वाले पहले बल्लेबाज है |
  • एक से अधिक  बार ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर का पुरस्कार जितने वाले केवल खिलाडी है |
  • ICC टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में शीर्ष पर पहुचने वाले स्मिथ दुसरे सबसे युवा बल्लेबाज है |

स्टीव स्मिथ की रोचक तथ्य(Steve smith biography in hindi)

  • उन्हें बेसबॉल खेलना बहुत पसंद है | वो बोस्टन रेड सॉक्स नाम के टीम को सपोर्ट करते है |उन्हें  घोद्सवारी का काफी शौक है |
  • इनके पास ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की राष्ट्रीयता है |क्यूंकि इनके पिता एक ऑस्ट्रेलियन थे और माँ इंग्लैंड की थी |
  • कुछ मैचौ में विराट कोहली जैसे बल्लेबाजो को पीछे छोड़कर ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर १ पर पहुच चुके है |
  • स्टीव स्मिथ ने The Journey STEVE SMITH :My story ,from backyard cricket to australian captain यह ऑटोबायोग्राफी लिखी |उन्होंने इस किताब में बताया की कैसे उन्होंने  backyard क्रिकेट से  ऑस्ट्रलियन कप्तान  का सफ़र तैय किया |
  • ऑस्ट्रेलियाई नेशनल लीग प्रतियोगीता में सिडनी रोस्टर्स क्लब के लिए सपोर्ट करते है और वह सदस्य भी है |

नेट वर्थ (Steve smith biography in hindi-Net worth-2020)

मनी फैक्टर

 

सैलरी (2020)

रिटेनर फीस -$350000

T20 फीस -$10,000

ODI फीस-$15,000

Test फीस -$20,000

नेट वर्थ

$23 मिल्लियन

एन्दोरेसेमेंट्स (Gillete,Weet bix,fitbit)

$1.5 मिल्लियन

 

विवाद (Controversey)

 २४ मार्च २०१८ के एक टेस्ट मैच के दौरान डेविड वार्नर और कामरान बन्क्रोप्त के साथ साथ स्टीव स्मिथ के ऊपर बॉल tampering के आरोप लगे |जिसके चलते उन्हें १ साल के लिए बैन किया गया था और उन्हें घरेलु और आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबंध लगाया गया था |

तब उन्हें कप्तानी की पद से भी हाथ धोना पड़ा |इसके बाद टीम पैने को कप्तान के पद के लिए चुना गया | 

अवार्ड्स(Awards)

Steve smith biography in hindi


अवार्ड्स

इयर

Sir Garfield Sobers Trophy

(ICC क्रिकेटर ऑफ़ द इयर )

2015

ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द इयर

2015,2017

ICC मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द डिकेड

2011-2020

ICC मेन्स टेस्ट टीम ऑफ़ द डिकेड

2011-2020

ICC टेस्ट टीम ऑफ़ द इयर

2015,2016,2017,2019

ICC ODI टीम ऑफ़ द इयर

2015

Allan बॉर्डर मैडल

2015,2018

ऑस्ट्रेलियन टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द इयर

2015,2018

ऑस्ट्रेलियन वन डे इंटरनेशनल

प्लेयर ऑफ़ द इयर

2015

Compton-Millar मैडल

2017-18,2019

McGileray मैडल

2014,2015,2016,2017

Steve Waugh Award

2009-10,2011-12

विजडन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर

2015

 

स्टीव स्मिथ न्यूज़ (Steve smith news)

बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ का अच्छा प्रदर्शन रहा |उन्होंने फेमस पूर्व  ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज डेविड बून का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला |

सिडनी टेस्ट में स्मिथ ने शानदार 131 और 81 रन बनाये है |ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने  वाले  स्टीव स्मिथ 9वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर है |स्टीव ने 76 टेस्ट मैचौ में ६२.०७ की औसत से 7449 रन बनाये |इसी तरह उन्होंने डेविड बून को भी पीछे छोड़ा |

ऋषभ पन्त ने दूसरी पारी में ११८ गेंदों पर ९७ रन बनाये है |इसी दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाये |पाचवे दिन ऋषभ पन्त बहुत ही सैड थे |ड्रिंक्स का ब्रेक हुआ था |ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान स्टीव स्मिथ ने ऋषभ पन्त के बैटिंग के गार्ड के मार्क को अपने जुते से मिटा रहे थे |यही हरकत  स्टंप्स के कैमरे में दिखाई दियी |अगर यह विडियो सही साबित होती है तो, राजस्थान  रॉयल्स की फ्रेंचैसजी के लोगो ने कहा की स्टीव स्मिथ ने यह हरकत की है तो हम लोग इन्हें IPL २०२१ राजस्थान रॉयल्स के टीम में रिटेन नहीं करेंगे |

इसके बाद स्मिथ की सफाई में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टीम पैने ने कहा की यह इनकी आदत है |उन्होंने कहा की जब वह पिच पर आये तो शैडो प्रैक्टिस कर रहे थे |तो शैडो प्रैक्टिस के बाद वह हमेशा बैटिंग का जो मार्क होता है वहा पे वह हमेशा अपना पैर रगड़ते है|उन्होने  कहा की आप लोग टेस्ट मैच की प्रीवियस फुटेज को  देखोगे तो वह हमेशा ऐसे करते हुए दिखाई देंगे |अभी इस पर BCCI क्या एक्शन लेगी क्या उन्हें और बैन  किया जायेगा |

अंतिम सार

Steve smith biography in hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट्स करके जरुर बताये |स्टीव स्मिथ के जीवन से हमें यह जरुर सीखना चाहिए ,की जिंदगी में मुश्किले तो आती रहेगी लेकिन आगे की सफलता इस बात पर निर्भर करती है की उन मुश्किल के दिनों में हम अगर हारकर बैठ गए या बेहतर बनने का प्रयास किया |

कपिल देव का जीवन परिचय

सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड्स 

रविन्द्र जडेजा की बायोग्राफी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने