Ravindra jadeja biography in Hindi-रविन्द्र जडेजा का जीवन परिचय|

दोस्तों मै बात कर रही हु Ravindra jadeja biography in Hindi के बारे में |2019 सेमी फाइनल्स के हारे हुए मैच में इन्होने दो बारा जान डाली थी और ६ विकेट गिरने के बाद लोग पूरी तरह से उम्मीद हार चुके थे |लेकिन जडेजा ने ऐसी पारी खेली की इंडिया को  जित के करीब ले आयी |हालाकि यह मैच इंडिया हार गयी थी लेकिन उन्होंने लोगो के दिलो में अपनी  अलग ही छाप छोड़ी | 

क्रिकेट के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है और ज्यादातर दर्शको का ध्यान इन्ही के ऊपर रहता है |लेकिन इन सब के बिच क्षेत्ररक्षण क्रिकेट के महत्वपूर्ण अंग अर्थात फील्डिंग को हम भूल जाते है |किसी भी टीम का क्षेत्ररक्षण अच्छा होना उनकी टीम को जित के ओर ले जाती है | जहा बल्लेबाज अपने बल्ले से दनादन रन बरसाते है ,वही अच्छा क्षेत्ररक्षक अपने टीम के लिए रन बचाते है |यही रन टीम के जित की नीव बनाते है |आज हम बात कर रहे है जिन्होंने  सिर्फ अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि फील्डिंग के दम पर करोडो फँन्स के दिल जीते है |


               Ravindra jadeja biography in Hindi

Ravindra jadeja biography in Hindi
                     source:instagram

Quick info about Ravindra jadeja biography in Hindi [Net worth,age,children,wife,family]

बायो/wiki

 

पूरा नाम

रविन्द्रसिंह अनिरुध्सिंह जडेजा

निकनेम

जड्डू ,RJ,sir रविन्द्र जडेजा

नेम्स अर्ण

रोच्क्स्तर,sir रविन्द्र जडेजा

व्यवसाय

क्रिकेटर

भौतिक शैली और अन्य

 

ऊंचाई

इन cm-170cm

इन m-1.70m

इन feet inches-5’7”

वजन

इन kg-60kg

इन pounds-132Ibs

बॉडी मेजरमेंट

चेस्ट -40 inches

वेस्ट-32 inches

बाइसेप्स-12 inches

आँखों का कलर

ब्लैक

बालो का कलर

ब्लैक

टैटू

एक ड्रैगन टैटू उनके पीठ पर है

और एक टैटू उनके लेफ्ट

बाइसेप्स पर है |

क्रिकेट

 

इंटरनेशनल डेब्यू

टेस्ट 13-17 दिसम्बर 2012

इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में

ODI-8 फेब्रुवारी 2009

श्रीलंका के खिलाफ कोलोंबो में

T20-10 फेब्रुवारी 2009

श्रीलंका के खिलाफ कोलम्बो में

कोच/मेंटर

देबू मित्रा(सौराष्ट्र कोच )

महेंद्र सिंह चौहान

जर्सी नंबर

#8-इंडिया

#12-चेन्नई सुपर किंग्स

घरेलु टीम

चेन्नई सुपर किंग्स

गुजरात लायंस

कोच्ची तुसकर केरला

राजस्थान रॉयल्स

सौराष्ट्र

वेस्ट जोन

पर्सनल लाइफ

 

जन्म तारीख

6 दिसम्बर 1988

वय(२०२०)

32 वर्ष

जन्म ठिकाण

मावागम घेड ,

गुजरात इंडिया

राशी चिन्ह

saggittarius

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

जामनगर,गुजरात,इंडिया

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

ज्ञात नहीं है

रिलिजन

हिन्दू

होब्बिएस

हॉर्स राइडिंग,ड्राइविंग 

फ़ास्ट कार्स

राजनितिक झुकाव

बीजेपी

लाइक्स

राइडिंग बाइक्स,ड्राइविंग कार्स ,

रेस्टिंग अट हिज फार्महाउस,

हॉर्स राइडिंग

फॅमिली

 

पेरेंट्स

फादर-अनिरुध्सिंह जडेजा (चौकीदार)

मदर –लता जडेजा (नर्स )

बहन

नैना जडेजा

नयनाबा जडेजा

पसंदीदा चीजे

 

पसंदीदा क्रिकेटर

महेंद्र सिंह धोनी

पसंदीदा कलर

ब्लैक,ब्लू

पसंदीदा डेस्टिनेशन ट्रेवल

लन्दन

फॅमिली और अन्य

 

वैवायिक स्थिति

विवाहित

शादी की तारीख

17 अप्रैल 2016

वाइफ

रीवा सोलंकी 

(अका रिवाबा सोलंकी )



चिल्ड्रेन

निधयाना जडेजा (2017)

शैली भागफल

 

कार्स कलेक्शन

हुंडई एक्सेंट,ऑडी A4

बाइक

ब्लैक हयाबुसा

मनी फैक्टर

 

सैलरी

रितेनेरशिप फीस -1 crore

टेस्ट मैच फीस -5 लाख

ODI मैच फीस -3 लाख

T20I मैच फीस -2 लाख

IPL फीस -9 crore

नेट वर्थ

90 crore($3 मिलियन)

ब्रांड एंडोर्समेंट्स (Brand Enndorsments)

5 crore

 

रविन्द्र जडेजा का जन्म और फॅमिली (Date of birth Ravindra jadeja And royal family)

भारतीय खिलाडी रॉकस्टार  रविन्द्र जडेजा का जन्म 6 दिसम्बर 1988 में गुजरात के जामनगर जिल्हे के नवागाम शहर में हुआ |उनके पिता का नाम अनिरुद्ध्सिंह जडेजा ,जो की एक प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी में चौकीदार की नौकरी करते थे |उनकी माँ का नाम लता जडेजा था ,वह एक नर्स के रूप में कार्य करती थी |जडेजा का जन्म बहुत ही साधारण गुजरती परिवार में हुआ था |रविन्द्र जडेजा के पिता पहले सेना में थे लेकिन उन्हें चोट लगने के कारन उन्हें वह नौकरी छोड़नी पड़ी |उनके पिता चाहते थे की उनका बेटा भी आर्मी ऑफिसर बने लेकिन रविन्द्र जडेजा को क्रिकेट में इंटरेस्ट था |इतना इंटरेस्ट  था की वह नींद में भी क्रिकेट  की बाते करते थे |

२००५ में एक एक्सीडेंट के एक हादसे में इनकी माँ की मृत्यु हो गयी |उनकी माँ के मृत्यु के कारन उनके दिल को  बहुत ठेच पहुची ,यहा तक की उन्होंने  क्रिकेट को छोड़ने का फैसला भी किया |तब वह महज १७ साल के थे |इतने कठिन समय में उनकी बड़ी बहन ने उनको सहारा दिया और संभाला |परिवार की आर्थिक स्थिति को देखके उनकी बड़ी बहन नैना नर्स बन गई | लेकिन जडेजा के माँ का सपना था की वह इंडिया के नेशनल टीम के लिए खेले |अपनी माँ का यह सपना पूरा करने के लिए उन्होंने क्रिकेट की दिन रात  एक कर प्रैक्टिस की |उनके कोच बताते है की वह ग्राउंड में सबसे पहले आते थे ,और सबसे लास्ट घर जाते थे |

रविन्द्र जडेजा का शुरुवाती जीवन (Ravindra jadeja early life)

जडेजा को बचपन से ही क्रिकेट पसंद था वो गलियों में क्रिकेट खेलते थे |लेकिन उनसे जो बड़े बच्चे थे वो जडेजा को खेलने नहीं देते थे इन्हें महेंद्र सिंह चौहान ने क्रिकेट खेलने  मौका दिया | महेंद्र सिंह चौहान ने उन्हें बचपन में क्रिकेट की ट्रेनिंग दियी थी |महेंद्र सिंह चौहान पेशे से तो पुलिस थे |स्पिन गेंदबाजी की इनकी यूनिक तकनीक थी |वो पिच के बिच में एक  लड़के को खड़ा करते और जडेजा से कहते थे की उसके साइड से स्पिन करके विकेट करे |महेंद्र सिंह चौहान एक स्ट्रिक्ट इन्सान थे |एक बार एक लोकल मैच के दौरान जडेजा के ख़राब परफॉरमेंस  को देखते ही  वह बिच मैच में जाकर उन्होंने जडेजा को एक थप्पड़ लगाया ,उसी के बाद जडेजा ने  ५ विकेट भी जड़े|

रविन्द्र जडेजा का घरेलु क्रिकेट करियर (Ravindra jadeja Domestic career)

साल 2006 में वेस्ट झोन और साउथ झोन के बिच एक मैच खेलते हुए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था |इसी श्रेणी में उन्होंने 423 विकेट भी हासिल किये है |25 फेब्रुवारी 2006 को उन्होंने वेस्ट झोन के लिए सेंट्रल झोन के खिलाफ लिस्ट A डेब्यू किया था |उन्होंने घरेलु क्रिकेट में तिहरे शतक भी जड़े है |उन्होंने अब तक खेले गए 102 प्रथम श्रेणी मैचौ में 47.14 की औसत से 5799 रन बनाये  है |जडेजा ने अब तक १० शतक और २९ अर्धशतक बना चुके है |लिस्ट A करियर में जडेजा ने अब तक कुल 218 मैच खेले है |जिसमे उन्होंने 32.16 की औसत से 3345 रन बना चुके  है |साथ ही में उन्होंने 248 विकेट और 2 शतक और 17 अर्धशतक अपने लिस्ट A करियर में लगा चुके है |


रविन्द्र जडेजा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (Ravindra jadeja International cricket career)

उन्होंने 8 फेब्रुवारी 2009 में अपना आंतराष्ट्रीय डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ खेला था |अब तक उन्होंने अपने 49 टेस्ट मैचौ में 35.26 की औसत से 1869 रन बना चुके है |साथ ही में टेस्ट में शानदार गेंदबाजी से 24.62 की औसत से कुल 213  विकेट भी ले चुके है |जडेजा ने 165 मैचौ में 31.88 की औसत से 2296 रन बना चुके है |साथ ही में उन्होंने 4.89 को इकॉनमी रेट से 187 विकेट भी लिए है |इन्होने भारत के लिए खेले 49 टी-20  मैचौ में 12.35 की औसत से 173 रन बनाये और 7.10 की इकॉनमी से 39 विकेट भी ले चुके है |

उन्होंने 5 ओक्टोम्बेर  2018  के टेस्ट मैच में अपना पहला शतक बनाया था |30 मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दुसरे एकदिवसीय मैच में जडेजा ने भारत के लिए  2000 रन बनाने वाले और वनडे में 150 विकेट लेने वाले तीसरे क्रिकेटर बने |2019 के  क्रिकेट विश्व कप के लिए उन्हें नामित किया गया था |ओक्टोम्बेर २०१९ में ,भारत और दक्षिण अफ्रीका के बिच चल रहे टेस्ट मैच में जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 200 वा विकेट  किया |

T20 करियर (T20 Career)

Test Career

 

टेस्ट डेब्यू (Test debut)

13 दिसम्बर 2012,

इंग्लैंड के खिलाफ

मैच (Match)

49

विक्केट्स(Wicket)

213

बीबीआय (BBI)

7/48

बीबीयम (BBM)

10/154

इकॉनमी(Economy)

2.44

एवरेज (Average)

24.63

5W

9

10W

1

मैन ऑफ़ द मैच (Man of the match)

6

 

ODI करियर (ODI Career)

ODI Career (ODI करियर)

 

मैच (Match)

165

रन्स (Runs)

2296

एवरेज (Average)

31.89

स्ट्राइक रेट (Strike Rate)

85.96

50’S

12

100’S

00

हाई स्कोर(High score)

87

 

T20I  करियर (T20I Career)

T20I Career(T20 करियर )

 

मैच (Match)

49

रन्स (Runs)

173

एवरेज (Average)

12.36

स्ट्राइक रेट (Strike Rate)

101.76

50’S

00

हाई स्कोर(High Score)

25

 

IPL करियर(IPL Career)

IPL Career

 

मैच(Match)

183

इन्निंग्स (Innings)

139

कुल रन्स (Total Runs)

2159

एवरेज (Average)

25.40

स्ट्राइक रेट(Strike Rate)

126.45

हाईएस्ट स्कोर (Highest score)

50

100*/50*

0/1

छक्के/चौक्के (6/4*)

76/157

 

रविन्द्र जडेजा द्वारा अविश्वसनीय रन आउट (Ravindra jadeja biography in Hindi)

जडेजा रन आउट रिंकी पोंटिंग  

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच चल रहे ODI मैच में  आस्ट्रेलिया कप्तान रिंकी पोंटिंग बल्लेबाज कर रहे थे |तब हरभजन सिंह की एक गेंद पर लेग साइड में शॉट लगाते हे और 2 रन के लिए दौड़ने लगे |लेकिन बाउंड्री  के पास फ़ील्डिंग कर रहे जडेजा ने बॉल को तेजी से उठाकर विकेट कीपर के तरफ फेकते है और बॉल सीधे जाके विक्टो पे लगती है |रिक्की पोंटिंग जो कभी तेज रनिंग करते है ,जडेजा के तेज बाल्लिंग से आउट हो जाते हे |

जडेजा कैच ब्रदोंन मैकुलम न्यूज़ीलैण्ड 

न्यूज़ीलैण्ड और भारत  के बिच चल रहे टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज ब्रदोंन मैकुलम 224 रन बनाकर खेल रहे थे तभी मैकुलम ईशांत शर्मा की गेंद पर 6 के लिए शॉट मारते है |तभी बाउंड्री पर  फील्डिंग कर रहे जडेजा ने 6 रन के लिए जा रही बॉल को उछल के पकड़ लेते है |लेकिन अपने आप को बाउंड्री के बाहर जाते हुए देख बॉल को बाउंड्री के अन्दर उछाल देते है और बॉल को कैच पकड़ते है |

जडेजा रन आउट उस्मान ख्वाजा 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ख्वाजा पॉइंट पर शॉट मारते है |और गेंद डायरेक्ट जडेजा के हाथ में जाती है और ख्वाजा रन लेने के लिए दौड़ पड़ते है |लेकिन जडेजा की  बॉल डायरेक्ट थ्रो कस्टम स्टंप पे लगती है और ख्वाजा को पवेल्लियन रुख करना पढा |

जडेजा रन आउट शोइब मल्लिक 

इंडिया और पाकिस्तान के बिच एक ODI मैच में जब पाकिस्तानी बल्लेबाज शोइब एक रन के लिए दौड़ने लगे |लेकिन तब बॉलजडेजा के हाथ में जाती हुए देखकर वह वापस क्रिस पर आने के लिए दौड़ते है |तब जडेजा की घातक थ्रो से वह आउट हो जाते है |

रविन्द्र जडेजा के अवार्ड्स (Ravindra jadeja awards)

  • ICC वर्ल्ड ODI XI-2013,2016
  • माधवराव स्सिनडिया अवार्ड (ज्यादा विकेट लेने के लिए )
  • ICC टॉप 10 टेस्ट में सभी ऑल राउंडर (2018) में से इनका दूसरा स्थान है |
  • अर्जुन अवार्ड -2019


रविन्द्र जडेजा के रोचक तथ्य  (Ravindra jadeja biography in Hindi)

  • 8 साल की उम्र में उन्होंने लेदर की बॉल से खेलना सुरु किया था |
  • 2013 के ICC चैंपियंस ट्राफी जितने में भी जडेजा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया |१२ विकेट लेकर हाईएस्ट विकेट टेकर ऑफ़ द टूर्नामेंट बने और साथ ही में गोल्डन बॉल भी मिली |
  • रॉकस्टार जडेजा ने अपने एक बयान में बताया की इनके पसंदीदा आल राउंडर इंग्लॅण्ड के अन्दरू फिलटोफ है |
  • राजस्थान के रॉयल्स के कप्तान ने उनके IPL के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें रॉकस्टार नाम दिया |   


रविन्द्र जडेजा इंजुरी(Ravindra jadeja injury)

Ravindra jadeja injury
                     source:instagram

तीसरे टेस्ट मैच में रविन्द्र जडेजा को शनिवार को अंगूठे में चोट लगी और बाद में फ्रैक्चर और दिसलोकेशन का सामना करना पड़ा |सिडनी में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बिच के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय आलराउंडर रविन्द्र जडेजा अगली सीरिज जो की इंग्लॅण्ड के खिलाफ होने वाली है |इस सीरिज के पहले दो टेस्ट मैच में से बाहर हो गए है |

भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के वक़्त मिशेल स्टार्क की शॉट गेंद रविन्द्र जडेजा के बाए हाथ  के दस्ताने  पर चोट  लगी थी |जिसके कारन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जानेवाले दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके |BCCI के सूत्र ने PTI से कहा की वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले पहले दो टेस्ट मैचौ से बाहर हो गए है |उन्होंने रविन्द्र जडेजा को पूरी तरह ठीक होने के लिए   छह/चार सप्ताह की छुट्टी की सलाह दी |पहला और दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जायेगा |

पहली पारी में जडेजा ने चार विकेट लेने क बाद और 28 रन बनाकर भारतीय टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया है |उनका कहना है की अगर सिडनी टेस्ट में जरुरत पड़ी तो वह पैन्किल्लर का इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी करेंगे |

इसके अलावा जडेजा ने डायरेक्ट थ्रो पर शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ को भी रन आउट किया |स्टीव स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह के गेंद पर स्मिथ न स्ट्राइक अपने पास रखने के लिए दो रन के लिए दौडान लगे |पीछे जडेजा मौजूद थे |वो गेंद से काफी थे लेकिन वो भागते हुए और उन्होंने गेंद हाथ में आते ही डायरेक्ट विकेट पर थ्रो मारा और गेंद सीधे गिल्लियो पे लगी |तब तक स्टीव स्मिथ लाइन के अन्दर नहीं पहुचे थे |जडेजा के इस पॉवर थ्रो बॉल की वजह से ऑस्ट्रलियाई पारी का अंत हुआ | 

अंतिम सार

आपको हमारी यह पोस्ट Ravindra jadeja biography in Hindi कैसी लगी हमें कमेंट्स करके बताये  और दोस्तों को शेयर करे |जडेजा आनेवाले क्रिकेटर के लिए एक प्रेरणादायक है |

सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के राष्ट्रिय और अन्य अवार्ड्स

कपिल देव की बायोग्राफी इन हिंदी

सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड्स

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने