Ben stokes Biography in Hindi-बेन स्टोक्स का जीवन परिचय

आज हम बात करेंगे इंग्लिश  इंटरनेशनल क्रिकेटर और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट क्रिकेट के वाईस कप्तान के जीवनी के बारे में |यह बाए हाथ के बल्लेबाज है और दाहिने हाथ के गेंदबाज भी है |जिहा दोस्तों में बात कर रही हु इंग्लैंड के महान क्रिकेटर बेन स्टोक्स के बारे में |तो चलिए जानते है Ben stokes Biography in Hindi  में |

                                 Ben stokes Biography in Hindi 

Ben stokes Biography in Hindi
                        
credit:foxsports.com.au   

Quick info about the Joe Root Biography 

in Hindi [Age,Family,Net worth,children,Height 

,Cars collection]

बायो/wiki

 

पूरा नाम

बेंजामिन एंड्रू स्टोक्स

निकनेम

स्टॉकसी,द हर्ट लॉकर,रॉकी

व्यवसाय

इंग्लैंड क्रिकेटर (आल राउंडर)

भौतिक शैली और अन्य (Physical Stats & More)

 

ऊंचाई

इन cm -183cm

इन m -1.83

इन फीट इनचेस -6’0’’

वजन

इन किलोग्राम-78 kg

इन पाउंड्स -172 Ibs

आँखों का कलर

ब्लू

बालो का कलर

गोरा

क्रिकेट(Cricket)

 

आंतराष्ट्रीय शुरुवात (International Debut)

टेस्ट -5 दिसम्बर 2013

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

एडिलेड में

ODI-25 अगस्त 2011

आयरलैंड के खिलाफ

डबलिन में

T20-23 सितम्बर 2011

वेस्ट इंडीज के खिलाफ

लंदन में

कोच/मेंटर

ज्ञात नहीं है

जर्सी नंबर

#67(इंग्लैंड)

#55(आईपीएल,काउंटी क्रिकेट)

घरेलु टीम

न्यूज़ीलैण्ड,डरहम,इंग्लैंड,

इंग्लैंड लायंस,इंग्लैंड XI

मेलबोर्न रेनेगाडेस

क्षेत्र पर प्रकृति

आक्रामक

किसके खिलाफ खेलना पसंद है

ऑस्ट्रेलिया

पसंदीदा शॉट

पुल शॉट

व्यक्तिगत जानकारी(Personal Life)

 

जन्मतारीख

4 जून 1991

वय (2021)

30 वर्ष

जन्मस्थान

क्राइस्टचर्च,कैंटरबरी,न्यूज़ीलैण्ड

राशी चिन्ह

जैमिनी

राष्ट्रीयता

इंग्लिश

गृहनगर

क्राइस्टचर्च,कैंटरबरी,न्यूज़ीलैण्ड

रिलिजन

ईसाइ

होब्बिस

गाने सुनना,ड्राइविंग करना,

टैटू ड्राइंग

फॅमिली

पिता-गेरार्ड स्टोक्स

माता –देबोराह स्टोक्स

भाई –जेम्स स्टोक्स  

बहेन –ज्ञात नहीं

बेस्ट फ्रेंड

जो रूट,स्टीव हारमसन

लियाम प्लंकेट,मोइन अली

पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

क्रिकेटर

बैट्समैन-केविन पिएतेरसेन

बॉलर –डाल स्टेन

फ़ूड

आमलेट

ड्रिंक्स

कॉफी,कोल्डड्रिंक

म्यूजिशियन

एल्टन जॉन,बेयोन्स

एक्टर

लेओनार्दो दिकाप्रिया

एक्ट्रेस

कटे विंसलेट

स्पोर्ट टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

प्राणी

लायन

पेट

डॉग

डिजिट

55

कार ब्रांड

लैंड रोवर

कार

रेंज रोवर स्पोर्ट

प्लेस

लंदन

गर्लफ्रेंडस,फॅमिली और अन्य(Girlfriends,Family & More)

 

वैवाहिक स्थिति

विवाहित

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

क्लेयर रैटक्लिप

वाइफ

क्लेयर रैटक्लिप

चिल्ड्रेन

बेटा-लैयटोन स्टोक्स

बेटी-लिब्बी स्टोक्स

भौतिक शैली(Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

ऑडी R8 स्पाईडर

मरसिडिस

फेरारी F430

रेंज रोवर SV

ऑटोबायोग्राफी

रेंज रोवर स्पोर्ट

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

सैलरी

रिटेनर फीस-30 लाख

टेस्ट फीस -11 लाख

ODI फीस -4.5 लाख

T20 फीस -2.5 लाख

IPL फीस -12 करोड़

नेट वर्थ

73 करोड़/$20 मिल्लियन

वार्षिक उत्पन

$4.5 मिल्लियन

 

बेन स्टोक्स का जन्म और फॅमिली (Ben Stokes Birth And Family)

बेन स्टोक्स का जन्म 4 जून  1991 में  न्यूज़ीलैण्ड के क्राइस्टचर्च  हुआ |बेन स्टोक्स के पिता गेरार्ड स्टोक्स,जो की एक रग्बी लीग के खिलाडी थे और उनके पिता वर्किंग टूर रग्बी लीग के कोच भी थे |बेन स्टोक्स की  माँ का नाम डेबरा स्टोक्स है | बेन स्टोक्स के पास अंग्रेजी और माओरी वंश है |जब वह 12 साल के थे तब उनके पिता को इंग्लैंड के एक क्लब में कोच की जॉब मिली और इसीलिए बेन स्ट्रोक्स इंग्लैंड में शिफ्ट हो गए |

एक मैच के दौरान उनके पिता की बिच की उंगली की हड्डी उकड़ गयी |जिसके बाद पूरा सीजन में वह दो उंगली को टेप बांधके खेलते थे |डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी करने की सलाह दियी थी |लेकिन पैसो के तंगी के कारन सर्जरी करने के बजाय उन्होंने अपनी उंगली कटवा दी लेकिन खेलना नहीं छोड़ा |

सन 2006 में 15 साल की उम्र में बेन स्टोक्स ने कोकरमाउथ क्लब में नार्थ लंकाशायर और क्युम्ब्रिया क्रिकेट लीग प्रिमिअर डीवाइन का ख़िताब जीता |


डोमेस्टिक करियर (Ben Strokes Domestic Career)

बेन स्टोक्स ने कोकरमाउथ क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट खेलना शुरू किया और देखते ही देखते बेन स्टोक्स  इस क्लब के लिए शानदार प्रदर्शन  करने लग गए |जिसे देखकर डरहम ने काउंटी क्रिकेट के लिए बेन स्टोक्स के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट भी साईंन किया था | 

२००९ में 18 साल की उम्र में डरहम क्रिकेट क्लब से अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात की |बेन स्टोक्स ने इसी साल सेर्री के खिलाफ अपना पहला मैच खेला |इसके बाद उनको बांग्लादेश के खिलाफ दो यूथ टेस्ट खेलने का मौका मिला |यहाँ भी इनका प्रदर्शन अच्छा रहा |

इसी साल उन्होंने अंडर-19 की क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ  शतक लगाया था |2011 में उन्हें इंग्लैंड की तरफ से खेलने का मौका मिला |इसके बाद बेन स्टोक्स को 2010 में इंडिया के अंडर-19 के टीम के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिला |इस मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया और वह लोगो की नजर में आने लगे |

बेन स्टोक्स ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू मैरीलेबौरने क्रिकेट क्लब के खिलाफ किया |इसके बाद वह डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते रहे |

बेन स्टोक्स का इंटरनेशनल करियर (Ben Stokes International Career)

बेन स्टोक्स के डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उनका सिलेक्शन इंग्लैंड के इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ |बेन स्टोक्स ने अपना पहला ODI मैच 25 अगस्त २०११ को आयरलैंड के खिलाफ खेला था |हालाकि इस ODI मैच में बेन स्टोक्स ने मात्र 3 रन्स बनाये थे |इसके बाद उनका सिलेक्शन T-20 सीरीज के लिए हुआ |

बेन स्टोक्स ने अपना T-20 मैच 23 सितम्बर 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था |इसके बाद बेन स्टोक्स का सिलेक्शन टेस्ट सीरीज के लिए हुआ और बेन स्टोक्स ने अपना टेस्ट मैच 5 दिसम्बर २०१३ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था |इस टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने 18 रन बनाये थे |इसके अगले ही मैच में याने की सेकेंड टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी मारी थी |

2019 में एशेज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 66 रन पर सिमट गयी थी और इंग्लैंड एक निश्चित हार की कगार पर थी |दूसरी पारी में इंग्लैंड को जित के लिए 369 रनों का लक्ष्य मिला |बेन स्टोक्स ने इस मैच में 84 रनों की नाबाद पारी खेली |बेन स्टोक्स ने  इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 11 चोक्के और 8 छक्के चटकाए |

जब वह इंग्लैंड टीम के लिए विलन बने 

2016 के T-20 वर्ल्ड कप में वह इंग्लैंड टीम के लिए विलन बन गए |२०१६ में T-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप जितने के कगार पर थी |लेकिन आखिरी ओवर में वेस्ट इंडीज को 18 रन बनाने थे  |यह ओवर बेन स्टोक्स को दिया गया था |इस ओवर के 4 गेंदों पर बेन ने लगातार चार छक्के खाए और और इंग्लैंड वर्ल्ड कप हार गयी |इसी वजह से बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के लिए विलन बन गए |

बैटिंग करियर समरी (Batting Career Summary)


 

Test

ODI

T20I

IPL

Match

68

95

29

42

Innings

124

81

25

41

NO

5

15

6

6

Runs

4517

2682

358

920

Highest score

258

102

47

107

Average

37.96

40.64

18.84

26.29

BF

7694

2855

267

681

Strike Rate

58.71

93.94

134.08

135.1

100

10

3

0

2

200

1

0

0

0

50

23

20

0

2

4s

551

217

27

79

6s

77

75

17

32

 

बाल्लिंग करियर समरी (Bowling Career Summary)


 

Test

ODI

T20I

IPL

Match

68

95

29

42

Innings

112

80

23

36

Balls

9055

2912

418

677

Runs

4979

2920

611

962

Wickets

158

70

16

28

BBI

6/22

5/61

3/26

3/15

BBM

8/161

5/61

3/26

3/15

Economy

3.30

6.02

8.77

8.53

Average

31.51

41.71

38.19

34.36

Strike Rate

57.31

41.6

26.12

24.18

5W

4

1

0

0

10W

0

0

0

0

 

ICC रैंकिंग(ICC Ranking)


 

Test

ODI

T20I

Batting

10

27

-

Bowling

27

73

85


करियर फील्डिंग स्टैट्स (Career Fielding Stats)


 

Test

ODI

T20I

IPL

Catches

76

45

14

20

Run Outs

4

6

5

2

Stumpings

0

0

0

0

 


इंडियन प्रीमिअर लीग (IPL)

20 फ़रवरी २०१७ को बेन स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजायंटस द्वारा 14.5 करोड़ की राशी के साथ आईपीएल नीलामी में सबसे अधिक भुगतान पानेवाले विदेशी खिलाडी बन गए |बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते है |

२०१७ के वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें खरीदने का निणर्य बहुत ही लाजमी था |वह २०१७  के आईपीएल में सबसे ज्यादा कीमत में बिकनेवाले विदेशी खिलाडी है |इसके बाद उन्हें जनवरी २०१८ के आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स द्वारा 12.5 करोड़ की राशी में खरीद लिया |

बेन स्टोक्स के रिकार्ड्स (Ben Stokes Record)

  • बेन स्टोक्स दुनिया के ऐसे बैट्समैन है ,जिन्होंने दोहरा शतक सबसे तेज बनाया है |
  • बेन स्टोक्स एक लौते बैट्समैन है,जिन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा 11 छक्के मारे है |
  • टेस्ट मैच की एक पारी में 150 रन सबसे तेज मारने वाले वह एक लौते खिलाडी है |
  • इन्होने टेस्ट मैच के एक सत्र में सबसे ज्यादा 130 रन बनाये है |
  • इन्होने टेस्ट मैच के एक पारी में छटे स्थान पर आकर सबसे ज्यादा 258 रन बनाये है |

बेन स्टोक्स के सम्मान (Honours)

  • 25 सितम्बर २०१९ - फ्रीडम ऑफ़ द बोरौघ ऑफ़ अल्लेर्डाले 
  • २०१९ -बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर 
  • 2020 -क्रिकेट के सेवाओ के लिए 2020 न्यू इयर ओनर्स में आर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर का अधिकारी नियुक्त किया |
  • २०१९ -क्रिकेट वर्ल्ड कप के विजेता 

बेन स्टोक्स के विवाद (Controversey)

  • फरवरी २००३ में वह इंग्लैंड लायंस के तरफ से ऑस्ट्रेलिया के दौर पर गए थे |देर रात तक ड्रामा करने की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस इंग्लैंड भेज दिया गया था |कोच एन डी लावोरू ने उन्हें गुस्से में कहा था की ,मुझे नहीं लगता की तुम इंग्लैंड के लिए खेलना चाहते हो ,तुम सिर्फ अपने दोस्तों के साथ नौटंकी ही कर सकते हो |तब बेन ने अपनी उंगली कोच की तरफ तानकर जवाब दिया की में आपको गलत साबित कर दूंगा |
  • 2011 में वह पुलिस के नाके पर बदसुलूकी करते हुए पकडे गए |रात भर उन्हें  हवालात में रहना पड़ा |सुबह जब उनकी नींद खुली तो उनको कैदियों वाली थाली में खाना दिया |गया था |उन्होंने बताया की उस वक़्त उन्हें हॉलीवुड फिल्म सोशल देरामसों की याद आ गयी थी |
  • अगस्त-सितम्बर २०१७ में जब वेस्ट इंडीज की टीम इंग्लैंड दौरे पर आयी थी |तब वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसडॉन में था |इंग्लैंड में यह मैच १२४ रनों से जीता था |बेन स्टोक्स ने 73 रनों की पारी खेली थी |उसी जित के नशा के कारन वह रात को नाईट क्लब गए |लगभग 10 पैक लगाने के बाद वह बाहर निकले और रात का तीसरा प्रहर सुरु हुआ था क्लब के बाहर उनकी  दो लोगो के साथ कहासुनी शुरू हुयी और बाद में यह कहासुनी लाथ बुक्के पर उतर आइ  |इसके बाद उनको पुलिस उठाकर ले गयी |स्टोक्स को बाकी के दो  मैचों में खेलने नहीं दिया था |

बेन स्टोक्स की बीवी और बच्चे (Ben Stokes Wife and Children)

स्टोक्स की २०१३ में ही क्लेयर रैटक्लिप के साथ सगाई हुई थी और बाद में ओक्टोम्बेर २०१७ में बेन स्टोक्स ने शादी की |उनके दो बच्चे भी है,जिनका नाम लैयटोन और लिब्बी स्टोक्स है |

बेन स्टोक्स की रोचक बाते (Facts of Ben Stokes)

  • उनकी माँ डेबोरा न्यूज़ीलैण्ड की एक प्रसिद्ध क्रिकेटर थी |
  • "आप सबसे बेहतर हो सकते है जब आपके अंदर विजेता बनने के इरादा और आपने असफल होने का खौफ भुला दिया हो "|बेन स्टोक्स के  बाए हाथ पर यही लिखा है और इसी बात को उन्होंने २०१९ के वर्ल्ड कप में जीत के साबित किया |
  • बेन स्टोक्स ने टेस्ट में 9 बार ,ODI में 7 बार ,वर्ल्ड कप में 2 बार और आईपीएल में 3 बार मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया |
  • अक्षय कुमार  अपनी अगली फिल्म में बेन स्टोक्स की भूमिका निभाने जा रहे है और उन्होंने  उसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है |

उम्मीद करती हूँ की आपको Ben stokes Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और अगर कोई टिप्पणी हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

मार्नस लभुशाने का जीवन परिचय 

रविन्द्र जडेजा की बायोग्राफी इन हिंदी 

रोहित शर्मा की जीवनी 

ऋषभ पन्त  की बायोग्राफी 


sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने