Dr.Ujjawal Patni Biography-Family,Education,Career,Books,Awards


 Hello friends,

मैं इस Article मै जिनकी  बात करनेवाली हूँ वो एक Motivational Speaker,Author,Keynote Speaker,Writer है। उनका बचपन कैसा था, कैसे उन्होंने अपने नाम को Guinnes Book   मे बुक कर चुके है और उनके Carrer के बारे मै इस मे Article बताने वाली हूँ, उनका नाम है Dr. Ujjwal Patni | इनको बहुत सारे Award से भी नवाजा गया है।वो Youtube के माध्यम से लोगों को Motivate करते रहते है। उनके Youtube Channel मे 5.17M Subsriber भी है ।

                                               

dr.ujjwal patni

(Dr.Ujjwal Patni )Family

Dr.Ujjwal Patni का जन्म 13 Nov 1973 मे Chhatisgarh मे हुआ | वो बचपन से ही बहोत Talented and Extraordinary रहे है। उनके माता-पिता को 3 संतानो मै से वो सबसे Eldest child थे ।बचपन मै उनके पिता की Death हो गयी तब उनको Death क्या होती हे वो भी पता नही था वो उनके Friend के साथ खेलने मे Busy रहते थे।

Age(2020): 46 years old 

Birth sign: Scorpio

Height: 5.9 feet

Weight: 74 kg

Education (Dr.Ujjwal Patni )

उनके फैमिली मे वो पहले व्यक्ती थे, जो English medium school मे पढ़ते थे । तब वे पढ़ाई में साधारण Student थे,But उनको Drama,Chess,Debats और Science Models मे ज्यादा  दिलचस्पी थी । उन्होंने बाद में Dental की पढ़ाई की और   Dental की Degree प्राप्त की with Cosmetics as a Specialization.

 साथ ही मे उन्होंने Master in Political Science,Master in Business Administration,Specializaion in Consumer Protection,Specialization in Human Rights Degree हासिल कर ली है। 10 साल के बाद उनको एहसास हुआ था की मे सब करके भी खुश नही तब उन्होंने अपने Passion को Continue करते हुए लिखना चालु किया और वो आज Youngest Auther मे से एक है।

Books(Dr.Ujjwal Patni )

उन्होंने  7 कीताबे 12 भाषाओं और 2 Forign भाषाओं मे लिखी है। उनकी Book की 1M से ज्यादा प्रतिया USA,UK,Srilanka,Nepal etc. देशों मे बेची जाती है ।उन्होंने  अपनी किताबो मे अपना Experience शेयर किया । उन्होंने बताया है की अपनी Communication Skills ,Gesture,Eye contact ,Stage fear, clothing style कैसे Build करे |

1)  Power Thinking (पावर थिंकिंग)

2)Judo jodo aur jeeto( जुडो जोडो जीतो)

3) Safal Vakta Safal Vakti(सफल वक्ता सफल व्यक्ति)

4)Jeet Ya Har(जीत या हार)

5)Network Marketing( नेटवर्क मार्केटिंग)

6)Great words win Hearts( ग्रेट वर्ड वीन हार्ट)

7)Aspire before you Expire ( अस्पायर बीफोर यु एक्सपायर)

8)Winners and loosers( वीनर्स अण्ड लुजर)

9)Why india is best for network marketing( वाय इंडिया इज बेस्ट फॉर नेटवर्क मार्केटिंग)

10)The Bitter truths of network marketing( दी बीटर दुथ ऑफ नेटवर्क मार्केटिंग)


Awards(Dr.Ujjwal Patni )

Dr.Ujjwal patni का नाम Guinness Book मे भी है उनको 3  Guinness book Certificate भी मिले  है।

1) सन 2005 मे 23 singer का group था ।उन्होंने 32hr 45min continue गाना गाया था| इनकी Planning भी उन्होंने ही की थी ।

2)2 Oct 2012 गांधीजी की जयंती के अवसर पर अहमदाबाद में 1000 लोग जमा हुए थे, तब Dr. Ujjwal patni और क्रांतिकारी राष्ट्रसंत मुनी श्री तरुण सागर जी महाराज भी शामिल हुएँ थे, तब उन्होंने लोगो को Motivate भी किया और उन्होंने गांधीजी के जैसे Chappal, Chasma, Kathi वस्त्र धारण भी किये थे और उनकी पत्नी भी कस्तुरबाजी बनी थी।

3) सन 2015 मे Mumbai मे आजाद मैदान मे 1000 लोग पेड की वेशभूषा मे आजाद मैदान से Gate way of India तक पैदल मार्च किये थे ।उन्होंने 1000 लोगो को Environment Protection के  बारे मे Motivate किया ।

Gold Creater Award 2018 में Youtube के द्वारा नवाजा गया । MTC global के द्वारा Best Corporate Trainer of India से भी नवाजा गया । Indian Jaycee के द्वारा  Kamal Patra Award ,Lifetime Achivement Award से भी नवाजा गया । इनको 15 से ज्यादा  National और Internatonal  Awards दिये गये है ।

Career(Dr.Ujjwal Patni )

Dr.Ujjawal patni एक ‌‍‌Network Marketer ,Motivation speaker और Business Trainer और Patni Personality Plus Private Limited के Founder  है।इनका नाम Top Thinker   के list  में आता है।ये 1M से ज्यादा लोगो को Motivate  करते हे।
इनके 2000 से भी ज्यादा Motivational training Program 150 से ज्यादा शहरों में National ओर International level पे होते है।लोगो को free में training देने के लिए इनके कुछ App भी है। अपनी Dental carrer को छोडके वो लोगो को Dreams को हासिल करने मे प्रेरित करते है ।Goverment ने Students और शिक्षक को Motivate करने के लिए इनकी किताब को 5000 से ज्यादा स्कुल मे बाटी गयी ।

Conclusion

  अगर आपको भी अपनी life में कुछ अच्छा मुकाम हासिल करना हो तो,जो काम करके आपको खुशी मिलती हे वही काम करो।इस Article में मैंने Dr.Ujjwal patni की Biography के बारे में बताया, उम्मीद करती हु की आपको ये Biography पसंद आयी होगी तो अपने फ्रेन्डस को शेयर करो ।

यह भी जरुर पढ़े -

विराट कोहली का जीवन परिचय 

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

जो रूट की जीवनी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

1 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने