Suresh Chavhanke biography in hindi | सुरेश चाव्हानके का जीवन परिचय

आज हम इस आर्टिकल में Suresh Chavhanke biography in hindi के बारे में विस्तार में जानेंगे | सुरेश चाव्हानके नोएडा में स्थित सुदर्शन टीवी चैनल्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रधान संपादक है |वह मराठी, हिंदी, अंग्रेजी ,पंजाबी,गुजराती,हरियाणवी और बंगाली जैसी विभिन्न भाषाओ में कुशल है |वह टीवी शो में बिंदास बोल के एंकरिंग करते है |तो चलिए जानते है सुरेश चाव्हानके के जीवन परिचय के बारे में |

Suresh Chavhanke Biography in Hindi 

Suresh Chavhanke biography in hindi


Quick info about Suresh Chavhanke Biography in Hindi, Family,Education,Wife,Career

बायो/wiki

 

रियल नाम

सुरेश चव्हानके

निकनेम

ज्ञात नहीं

पेशा

बिजनेसमैन,न्यूज़ एंकर

भौतिक शैली और अन्य (Physical Stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-170cm

इन m-1.70m

इन फीट इनचेस-5’7’’

वजन

इन किलोग्राम्स-78kg

इन पाउंड्स-172Ibs

आँखों का कलर

भूरा

बालो का कलर

काला

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्म तारीख

18 फ़रवरी 1972

आयु

48 वर्ष

जन्मठिकान

शिरडी,महाराष्ट्र,इंडिया

राशी चिन्ह

कुंभ

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

शिरडी,महाराष्ट्र,इंडिया

स्कूल

श्री. साईनाथ माध्यमिक विद्यालय,शिरडी

कॉलेज

SSGM कॉलेज कोपरगांव

अहमदनगर,महाराष्ट्र

न्यू आर्ट्स,साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज

अहमदनगर,महाराष्ट्र

शैक्षणिक योग्यता

LLB (डिग्री इन लॉ)

धर्म

हिन्दू

होब्बी

यात्रा करना

डेब्यू  

2005(सुदर्शन टीवी)

फॅमिली (Family)

 

माता-पिता

पिता-खंडेराव चाव्हानके

माता-गयाबाई चाव्हानके

भाई-बहन

भाई-रामदास चाव्हानके

बहन-कल्पना शिंदे,प्रमिला देवकर

पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

पसंदीदा व्यक्तित्व

शिवाजी भोसले,सुभाषचंद्र बोस

भगत सिंह,स्वामी विवेकानंद

विनायक दामोदर सावरकर

पसंदीदा संगीतकार

लता मंगेशकर

गर्लफ्रेंड,अफेयर्स और अन्य(Girlfriend,Affairs & More)

 

वैवाहिक स्थिति

विवाहित

पत्नी/जीवनसाथी

माया चाव्हानके

शादी की तारिख

1 जून 1998

बच्चे

बेटा –प्रदोष चाव्हानके,सुदर्शन चाव्हानके

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

नेट वर्थ

ज्ञात नहीं

 

सुरेश चाव्हानके का जन्म और परिवार (Suresh Chavhanke Birth & Family)

सुरेश चाव्हानके का जन्म 18 फरवरी 1972 को शिर्डी , महाराष्ट्र में हुआ |इनके पिता का नाम खंडेराव चाव्हानके  और माँ का नाम गयाबाई चाव्हानके है | इनकी दो बहने और एक भाई है |

इन्होने अपनी शुरुवाती शिक्षा SSGM कॉलेज ,कोपरगाँव से पूरी की है |इसके बाद इन्होने LLB में दाखिला लिया और डिग्री हासिल की |

करियर (Career)

सुरेश चाव्हानके 3 साल की उम्र से राष्ट्रिय स्वंयसेवक संघ के सदस्य होने का दावा करते है ,जब इन्होने इसके समारोहों में भाग लेना शुरू किया था |आरएसएस के सदस्य के रूप में इन्होने आरएसएस समर्थक अख़बार तरुण भारत के रिपोर्टर के रूप में काम किया था |पूर्णकालिन  रिपोर्टर बनने से पाहिले इन्होने आरएसएस में कई पदों का पर काम किया है |साल 2005 में इन्होने पुणे में सुदर्शन न्यूज़ चैनल लांच किया और बाद में इसे नोएडा में स्थलांतरित कर दिया गया |वह बिंदास बोल शो को होस्ट करते है |

सुरेश पर पूर्व में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने का आरोप लगा है और जमानत मिलने से पाहिले २ दिन के लिए एक बार लखनऊ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था |

सुरेश चाव्हानके की शादी (Suresh Chavhanke Marriage)

Suresh Chavhanke biography


सुरेश चाव्हानके ने साल 1998 में माया चाव्हानके से शादी करली थी और इनके दो बेटे भी है ,जिनका नाम प्रदोष और सुदर्शन चाव्हानके है |

Final word on Suresh Chavhanke biography in hindi 

उम्मीद करती हूँ की आपको Suresh Chavhanke biography in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको सुरेश चाव्हानके के जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने