Ajith Kumar Biography in Hindi | अजित कुमार का जीवन परिचय

आज हम इस आर्टिकल में Ajith Kumar Biography in Hindi  के बारे में विस्तार से जानेंगे |अजित कुमार एक भारतीय फिल्म अभिनेता है ,जो मुख्य रूप से तमिल फिल्मो में काम करते है |इन्होने कई तरह के किरदार निभाए है ,जिनमे रोमांटिक,एक्शन और अंतत: एक जनक प्रतिक के रूप में भी |अजित अभी तक अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्म कर चुके है |

Ajith Kumar Biography in Hindi

Ajith Kumar Biography in Hindi


Quick info about the Ajith Kumar Biography in Hindi, Family,Education,Height,Wife,Net Worth

बायो/wiki

 

रियल नेम

अजित कुमार

निकनेम

थाला

पेशा

एक्टर,रेसर

भौतिक शैली और अन्य(Physical Stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-175 cm

इन m-1.75 m

इन फीट इनचेस-5’9’’

वजन

इन किलोग्राम्स-80kg

इन पाउंड्स-176Ibs

बॉडी मेजरमेंट्स

चेस्ट-42 इनचेस

विस्ट-34 इनचेस

बाइसेप्स-15 इनचेस

आँखों का कलर

भूरा

बालो का कलर

सफ़ेद

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्म तारीख

1 मई 1971

आयु (2021)

50 वर्ष

जन्म ठिकान

सिकंदराबाद,हैदराबाद,तेलंगाना,इंडिया

राशी चिन्ह

वृषभ

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

असन मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी

स्कूल,चेन्नई,तमिलनाडु

कॉलेज

ज्ञात नहीं

शैक्षणिक योग्यता

ज्ञात नहीं

फिल्म डेब्यू

तमिल:इन वीडु इन कानावर (1990)

बॉलीवुड:अशोका (2001)

फॅमिली

पिता-परमेश्वर सुब्रमनियम

माता-मोहिनी मणि

भाई-अनूप कुमार(स्टॉक ब्रोकर)

    अनिल कुमार

बहन-2 (बहुत कम उम्र में दोनों की मृत्यु हो गई)

धर्म

हिन्दू

होब्बी

रेसिंग,फोटोग्राफी,रीडिंग बायोग्राफी,

क्रिकेट खेलना

पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

एक्टर

एम.जी. रामचंद्रन,अमिताभ बच्चन,राजेश कुमार,रजनीकांत,कमल हसन

कलर

काला

खेल

फुटबॉल,क्रिकेट,राइडिंग,रेसिंग

रेसर

अय्र्तों सेन्ना

गर्लफ्रेंड,अफेयर्स और अन्य(Girls,Affairs & More)

 

वैवाहिक स्थिति

विवाहित

शादी की तारीख

24 अप्रैल 2000

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

शालिनी (एक्ट्रेस)

पत्नी

शालिनी अजित (अजित)

बच्चे

बेटी-अनुष्का अजित (जन्म-2008)

बेटा-आद्विक अजित (जन्म-2015)

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

फरारी 458 इटालिया

बी.एम.डब्लू 740li

हौंडा एकॉर्ड

बाइक

बी.एम.डब्लू S1000 RR,

बी.एम.डब्लू K1300

अप्रिलिया कैपोनोरेड 1200

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

सैलरी

25-30करोड़/फिल्म

नेट वर्थ

$2 मिलियन

 

अजित कुमार का जन्म और परिवार (Ajith Kumar Birth & Family)

अजित कुमार का जन्म 19 अप्रैल 1971 को सिकंदराबाद तेलंगाना में हुआ था |इनके पिता पी. सुब्रमण्यम केरला के एक तमिल परिवार से है और इनकी माँ मोहिनी कलकत्ता के एक सिंधी परिवार से है |अजित कुमार के दो भाई है ,जिनमे अजित दुसरे नंबर के है |इनके सबसे बड़े भाई अनूप कुमार एक जानेमाने बिजनेसमैन और काफी बड़े इन्वेस्टर है और सबसे छोटे भाई अनिल कुमार आय.आय.टी मद्रास से ग्रेजुएशन करने के बाद खुद का बिज़नस करते है |अजित की दो छोटीसी जुड़वाँ बहने थी ,लेकिन उन दोनों की किसी कारन मृत्यु हो गई |

इन्हें पढाई में बिलकुल ही इंटरेस्ट नहीं था ,लेकिन परिवार वालो की वजह से अजित ने 10 तक की अपनी पढाई पूरी की |1986 में  अजित ने असन मेमोरियल उच्च माध्यमिक स्कूल छोड़ दिया |

शुरुवाती करियर (Starting Career)

12 वी तक की पढाई कम्पलीट हो पाती इसके पहले उन्होंने अपने एक दोस्त की मदत से रॉयल इनफील्ड कंपनी को ज्वाइन कर लिया | जहा पर इन्होने 6 महीने की ट्रेनिंग ली और वहा पर वे एक मैकेनिक के तौर पर काम करने लगे |हालाकि उनकी मैकेनिकवाली जॉब उनके पिता को बिलकुल भी पसंद नहीं थी |इनके पिता चाहते थे की दूसरी जगह अजित कुछ अच्छा काम करे और उन्होंने अजित कुमार की मैकेनिक वाली जॉब छोड़कर एक बड़ी कपडे बनाने वाली कंपनी में जॉब दिलाई ,जहा पर अजित ने काफी मेहनत की ,इंग्लिश बोलना सिखा और बड़े लोगो में उठाना बैठना सिखा | लेकिन आगे चलकर कंपनी में होनेवाले लॉस की वजह से उन्होंने ये कंपनी छोड़ दी | लेकिन अजित यहापर काम करते करते कपड़ो के बिज़नस को काफी अच्छे से समझने लगे थे |

आगे चलकर अजित ने अपने तिन ओर दोस्तों के साथ मिलकर अपनी खुद की एक कपडे बनानेवाली कंपनी शुरू की |लेकिन उनकी यह कंपनी कुछ  खास अच्छी  नहीं चल रही थी |इसी वजह से उन्होंने इस कंपनी को बिच में ही बंद करके एक दुसरे कपडे बनानेवाली कंपनी को ज्वाइन  कर लीया | हालाकि इसी दौरान वे मॉडलिंग में भी ट्राय करने लगे थे और अलग अलग स्टूडियोज में जाकर अपनी फोटोज दिखाया करते थे |इसी दौरान अजित कुमार को एक जानेमाने सिनेमेटोग्राफर पी.सी. सीरम ने नोटिस किया ,जिन्होंने अजित के शुरुवाती दिनों में ही उनके अंदर छुपे एक्टिंग स्किल्स को पहचान लिया |

फ़िल्मी करियर (Filmy Career)

अजित को जानेमाने सिंगर एस. पी.बालासुब्रमन्यम ने भी रिकाम्मेंडेंट किया और इन्ही की वजह से ही अजित सन 1990 में आई फिल्म एन्वेदू एन्वाकर्नेदु के एक छोटेसे किरदार में हमें नजर आये थे |इसके बाद अजित कुमार को लीड एक्टर के तौर पर  उनके करियर की पहली फिल्म प्रेमापुश्पाकम ऑफर हुई और इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई |लेकिन इस फिल्म की शूटिंग कम्पलीट हो पाती इसके पहले फिल्म के डायरेक्टर गोल्लापुडी श्रीनिवास की बिच में ही मृत्यु हो गयी थी |जिसके वजह से यह फिल्म डिले हो गई |

इसके बाद एक बार फिर से बालासुब्रमन्यम ने अजित कुमार को जानेमाने तमिल डायरेक्टर सेलवा को रिकोम्मंडेंट किया ,जो की उस समयपर नए चेहरे के साथ एक फिल्म बनाने का प्लान कर रहे थे |उन्होंने अजित कुमार की पिछली आधी कम्पलीट हुई फिल्म प्रेमपुष्पकम  की कुछ क्लिप देखि और ये उन्हें काफी पसंद आई |उन्होंने तुरंत ही अजित कुमार को अपनी फिल्म के लिए साईन कर लिया |सन 1993 में आई फिल्म अमरावती अजित की डेब्यू फिल्म है | हालाकि इस पहली ही फिल्म में उनकी आवाज को जानेमाने एक ओर तमिल एक्टर विक्रम ने डब किया था |इस फिल्म के डबिंग के दौरान अजित कुमार हॉस्पिटल में एडमिट थे |

इस वजह से वे खुद इस फिल्म को डब नहीं कर पा रहे थे |हालाकि हुआ ये था की जिस टाइम पर अजित रॉयल इनफील्ड में एक मैकेनिक के तौर पर काम कर रहे थे उस टाइम से उनका इंटरेस्ट बाइक रेसिंग में भी बढ़ने लगा था |ऐसे ही बाइक रेसिंग के दौरान एक एक्सीडेंट हो जाने की वजह से उनको डेढ़ साल के लिए बिस्तर में ही रहना पड़ा था |अजित ने नब्बे के दशक में कुडढल कोटम,अवल्बबुरा ,कूडढल मनन जैसी कई ओर रोमांटिक फिल्मो में काम किया |

वो अपनी बाइक रेसिंग के दौरान आई इंजुरी के चलते उस टाइम पर अरविन्द स्वामी और विजय के साथ उनकी फिल्मो में एक सपोर्टिंग रोल भी किया |अजित के करियर की सबसे बड़ी फिल्म सन 1995 में आई असाई ,जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था और उनके परफॉरमेंस की काफी तारीफ हुई |इसी दौरान अजित ने अपनी बैक इंजुरी से भी गुजर रहे थे | इसी के वजह से उनकी काफी फिल्मे डिले होती जा रही थी | 

हालाकि उसी टाइम पर अजित को अमिताभ बच्चन की प्रोडक्शन हाउस की फिल्म उल्लासम की भी ऑफर आई |जिसमे उनके साथ चियान विक्रम ने भी काम किया  था |इस फिल्म के लिए अजित को उस टाइम के हिसाब से बहुत ज्यादा लगभग 20 लाख रुपये का पेमेंट किया गया था |इन्होने नए डायरेक्टर के साथ ही बहुत सारे फिल्मे की है और सन 1999 में आए उस टाइम के एकदम नए डायरेक्टर एस. जे. सूर्या की फिल्म वल्ली में भी उन्होंने काम किया |इस फिल्म के लिए अजित को फिल्मफेयर बेस्ट तमिल एक्टर के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया | 

इसके बाद सन 2001 में आई फिल्म धीना में उनके निकनेम थाला के बाद अजित के फँन्स उनको थाला अजित कुमार के नाम से बुलाने लगे थे |इसी दौरान अजित सन 2001 में आई फिल्म अशोका में शाहरुख़ खान के साथ हमें नजर आए ,जो की अजित की पहली हिंदी फिल्म थी |  इसके बाद वो सन 2012 में आई फिल्म इंग्लिश विन्ग्लिश के तमिल वर्जन में हमें कैमिया अपीयरेंस में नजर आये थे |इसके अलावा अजित हमें अभी तक किसी और हिंदी फिल्म में हमें नजर नहीं आए है |

अजित कुमार को अपने इस कार रेसिंग के चलते कई मेजर इंजुरी से भी गुजरना पड़ा था |लेकिन इतनी सर्जरी होने के बावजूद भी अजित ज्यादातर फिल्मो में अपने स्टंट खुद ही करते है |इस बारे में अजित की तारीफ करते हुए बहुत सारे क्रिटिक्स ने लिखा है की ,इतनी ज्यादा सर्जरी होने के बाद आदमी का खड़ा होना मुश्किल है | लेकिन अजित कुमार अपनी फिल्मो में इतनी सर्जरी के बाद भी अपनी स्टंट खुद ही परफॉर्म करते है |अजित कुमार काफी रिअलास्टिक रहना पसंद करते है जैसे ज्यादातर एक्टर 40-50 साल की उम्र में आते आते अपनी उम्र को छुपाने के लिए अपने बालो को कलर करना शुरू कर देते है ,जिससे की उनकी उम्र को छुपाया जा सके |लेकिन अजित कुमार इसके एकदम अपोजिट है |

अजित कुमार की करियर की 50 वी फिल्म सन 2011 में मनकथा रिलीज हुई ,तब उस फिल्म में हमें अजित कुमार एकदम नेचुरल लुक में नजर आये थे |इस फिल्म में अजित कुमार ने निगेटिव रोल प्ले किया था |इस फिल्म में अजित की बालो की वजह से उनकी उम्र कुछ ज्यादा लग रही थी और इस फिल्म के बाद से ही हमें अजित अपनी ज्यादातर फिल्मो में ऐसे ही सफ़ेद बालो में नजर आए |अजित कुमार के साथ ही तमिल के जानेमाने एक्टर थालापथी विजय ने अपना करियर शुरू किया था |इन दोनों ने एक साथ सन 1995 में आई फिल्म राजवीर परवालाई में एक साथ काम किया था |तमिल सिनेमा में अजित और विजय के बिच में एक कोम्पिटेशन जैसा चलता रहता है |इसके अलावा अजित ने तमिल की कुछ सुपरहिट फिल्मे भी छोडी है,जो पहले अजित को ऑफर हुई थी |इनमे सन 2005 में आई सूर्या की सुपरहिट फिल्म गजनी भी शामिल है ,जो की पहले अजित कुमार को ऑफर की गई थी |लेकिन किसी कारन से अजित ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था और इसके बाद ही ये फिल्म सूर्या को ऑफर की गयी थी |

अजित कुमार की कुछ प्रमुख फिल्मे (Hit Movies)

  • मनकथा (Mankatha)
  • वाल्ली (Valli)
  • अमरकलंक(Amarkalam) 
  • मुघावारी (Mughavaree)
  • सिटीजन (Citizen) 
  • विलन (Villain)
  • वरलारू (Varalaru)
  • पूवेललामों वसम (Poovellamon Vasam)
  • वेरालू (Veralu)
  • बिल्ला 2 (Billa 2)

अवार्ड्स (Awards)

  • विजय अवार्ड फॉर फेवरेट हीरो (2006,2012)
  • फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर (2007,2003,2000)
  • फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म-तमिल (2001)
  • विजय अवार्ड फॉर बेस्ट विलन (2012)

रेसिंग करियर (Racing Career)

फिल्मो में काम करने के साथ ही साथ अजित कुमार एक जाने माने प्रोफेशनल कार रेसर ड्राईवर भी है और कई नेशनल और इंटरनेशनल कार रेसिंग फार्मूला चैंपियनशिप में भी वो पार्टिसिपेट कर चुके है |जर्मनी और मलेशिया में हुई बहुत सारी कार रेसिंग के अलावा अजित हमें सन 2003 में हुए फार्मूला एशियन बीएमडब्लू चैंपियनशिप में भी नजर आए थे |इसके अलावा सन 2010 में हुए फार्मूला २ चैंपियनशिप के लिए इंडिया से तिन लोगो को सिलेक्ट कर लिया गया ,जिनमे से एक कार रेसिंग के लिए थाला अजित भी थे |

अजित कुमार की शादी (Ajith Kumar Marriage)

Ajith Kumar Biography in Hindi
Ajith kumar wife

नब्बे के दशक में अजित कुमार की अफेयर्स की खबरे एक्ट्रेस हिरा राजगोपाल के साथ कई बार मीडिया में सामने आती रहती थी |लेकिन सन 1998 में इन दोनों का रिश्ता टूट गया |सन 1999 में फिल्म अमरकलंक के शूटिंग के दौरान अजित अपनी को-एक्ट्रेस शालिनी के काफी करीब आ गए थे |इसके एक साल बाद ही सन 2000 में अजित और शालिनी ने शादी करली थी और इनके दो बच्चे भी है ,जिसमे इनकी बेटी का नाम अनुष्का है और बेटे का नाम अद्विक है |

अजित कुमार के अन्य काम (Other Work)

 सन 1998 में अजित ने फिल्मो में एक्टिंग के साथ ही साथ फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन के बिज़नेस में भी आ गए थे |

अजित कुमार रेसिंग के अलावा UAV और ड्रोन्स में भी काफी इंटरेस्ट रखते है और हाल ही में अजित कुमार को मद्रास इंस्टीटूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के द्वारा UAV  सिस्टम एडवाइजर के तौर पर नियुक्त्त किया गया है |

अजित कुमार ने पहले कई विज्ञापन में काम किया |लेकिन बाद में अजित कुमार ने डीसाइड किया की वो पैसे के लिए ऐसे किसी प्रोडक्ट  को प्रमोट नहीं करेंगे |

अपनी यूनिक स्टाइल और एटीटूट से लाखो और करोडो फँन्स के दिलो पर राज करनेवाले थाला अजित ने अपने माता-पिता के नाम पर एक गैर सरकारी  एन.जी.ओ मोहिनी मणि फाउंडेशन के नाम से चलाते है |जिसमे अजित ने स्वंय स्वास्थ और नागरिक चेतना को बढ़ावा देने के लिए और शहरी फैलाव की समस्याओ को काम करने में मदद करती है |

Final word on Ajith Kumar Biography in Hindi

उम्मीद करती हूँ की आपको Ajith Kumar Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको अजित कुमार  के जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने