Sonu Sood Biography in Hindi | सोनू सूद का जीवन परिचय

आज हम इस आर्टिकल में Sonu Sood Biography in Hindi के बारे में विस्तार में जानेंगे |सोनू सूद एक भारतीय अभिनेता है ,जो मुख्य रूप से तमिल,तेलुगु और हिंदी फिल्मो में काम करते है |सोनू सूद ने 7 अलग अलग भाषा की फिल्मो में काम किया है ,जैसे हिंदी,तेलुगु,कन्नडा,अंग्रेजी और पंजाबी में | हाल ही में कोरोना त्रासदी के समय में सोनू सूद ने लोगो की हर प्रकार से मदद करकर लोगो के दिल में जगह बना ली है | 

Sonu Sood Biography in Hindi

Sonu Sood Biography in Hindi


Quick info about Sonu Sood Biography in Hindi,Height,Family,Career,Net worth


बायो/wiki

 

पूरा नाम

सोनू सूद

पेशा

अभिनेत्री,मॉडल,निर्माता

भौतिक शैली और अन्य(Physical Stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-185cm

इन m-1.85m

इन फीट इनचेस-6’1”

आँखों का कलर

भूरा

बालो का कलर

काला

करियर (Career)

 

डेब्यू

तामिल फिल्म-कल्लाज्हगर (1999)

तेलुगु फिल्म-हैंड्स अप! (2000)

बॉलीवुड फिल्म-शहीद-इ-आज़म (2002)

इंग्लिश फिल्म-रोक्किनी मीरा (2006)

निर्माता-टूटक टूटक तुतिया (2016)

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्म तारीख

30 जुलाई 1978

आयु

47 वर्ष

जन्म ठिकान

मोगा,पंजाब,इंडिया

राशी चिन्ह

लिओ

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

मोगा,पंजाब,इंडिया

स्कूल

सेक्रेड हार्ट स्कूल,मोगा

कॉलेज/यूनिवर्सिटी

यशवंतराव चव्हान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग,नागपुर

शैक्षणिक योग्यता

ग्रेजुएशन इन इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग

धर्म

हिन्दू

फ़ूड हैबिट

वेजिटेरियन

होब्बी

गिटार बजाना,वर्कआउट करना,

किक-बॉक्सिंग

रिलेशनशिप और अन्य(Relationship & More)

 

वैवाहिक स्थिति

विवाहित

फॅमिली (Family)

 

पत्नी/जीवनसाथी

सोनाली सूद

बच्चे

बेटा-अयान सूद,इशान सूद

माता-पिता

पिता-शक्ति सागर सूद

माता-सरोज सूद

बहेने

बहन-मोनिका सूद (बड़ी,वैज्ञानिक)

    मालविका सूद (छोटी)

पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

फ़ूड

आलू पराठा

एक्टर

अमिताभ बच्चन,सिल्वेस्टर स्टालोन

एक्ट्रेस

श्रीदेवी,रवीना टंडन

फिल्म

दभंग

म्यूजिशियन

आर.डी.बर्मन

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार कलेक्शन

पॉर्श पनामेरा,ऑडी Q7,

मर्सिडीज बेंज ML क्लास

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

सैलरी

2 करोड़/मूवी

नेट वर्थ

130 करोड़

 

सोनू सूद का जन्म और परिवार (Sonu Sood Birth & Family)

रियल लाइफ  हीरो सोनू सूद  का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा जिल्हे में हुआ |इनके पिता का नाम शक्ति सागर सूद है ,जो की कपड़ो का व्यापार करते है और इनकी माँ सरोज सूद ,कॉलेज में इंग्लिश की प्रोफेसर थी |इन्हें दो बहेने है ,जिनका नाम मालविका सूद और मोनिका सूद है |सोनू ने अपनी स्कूली शिक्षा मोगा के सेक्रेड हार्ट स्कूल से पूरी की है और अपनी कॉलेज की शिक्षा नागपुर के यशवंतराव चौहान कॉलेज से पूरी की है |इन्होने साल 1996 में सोनाली से शादी की |इनके दो बेटे भी है ,जिनका नाम अयान और ईशान सूद है |

सोनू सूद का फ़िल्मी करियर (Filmi Career)

सोनू सूद ने अपने एक्टिंग करियर की सुरुवात सन 1999 में तमिल फिल्म कल्लाज्हगर से की और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई |बाद में इस मूवी को तेलुगु में भी डब किया गया है |2001 में सोनू सूद ने एक और तमिल फिल्म में काम किया ,जिसका नाम मजनू है |लेकिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई |2002 में सोनू सूद ने अपनी पहली बॉलीवुड मूवी में काम किया ,जिसका नाम शहजादे आजम है |इस मूवी में सोनू ने भगतसिंह का किरदार निभाया था और यह मूवी 31 मई 2002 को रिलीज़ हुई |लेकिन इस मूवी को कोर्ट की तरफ से बैन किया गया |

इसके बाद  2004 में  सोनू सूद की युवा फिल्म आई और यह फिल्म आते ही हिट हुई |यह मूवी सोनू सूद के एक्टिंग करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई |इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ का बिज़नस किया |साल 2008 में सोनू सूद ने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या रॉय के साथ जोधा अकबर मूवी में काम किया | यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 77 करोड़ का बिज़नस किया |इसके बाद सोनू सूद 2010 में सलमान खान के साथ दभंग मूवी में नजर आये और इस मूवी ने बड़े पर्दे पर आते ही धूम मचाई |यह मूवी सोनू सूद के करियर की पहली सुपरहिट मूवी साबित हुई और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 420 करोड़ का बिज़नस किया था |

सोनू ने मुंबई के प्राइवेट कंपनी में भी काम किया |सोनू अपने ज्यादातर डॉयलॉग खुद लिखते है और फिल्म दभंग का  ये फेमस डॉयलॉग "हम तुम मैं इतने छेद करेंगे की कंफ्यूज हो जाओगे की सांस कहां से ले और पादें कहा से " यह डॉयलॉग भी उन्होंने ही लिखा |

2014 की हॉलीवुड फिल्म द लीजेंड ऑफ़ हर्कुलस हिंदी में डब की जा रही थी तब हर्कुलस के रोल के लिए सोनू सूद ने अपनी आवाज दी थी |सोनू ने दुबई बेस्ड इंग्लिश फिल्म में भी काम किया है,जिसका नाम सिटी ऑफ़ लाइफ है |यह फिल्म 2009 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म में सोनू ने एक कैब ड्राईवर का रोल प्ले किया है ,जो की एक्टर बनना चाहता है |अभिनेता बनने से पहले सोनू सूद ने ग्रेसिम मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया था ,जिसमे वह 5 वे नंबर पे पहुचे थे |

2016 में सोनू ने अपने पिता के नाम पर एक प्रोडक्शन हाउस खोला ,जिसका नाम शक्ति सागर प्रोडक्शन है |साल 2017 में सोनू ने चाइना के लिजेंट्री एक्टर जैकी चैन के साथ मिलकर कुंफू योगा मूवी में काम किया और इस मूवी में उनके साथ दिशा पटनी ने भी लीड रोल प्ले किया है |यह मूवी भी हिट साबित हुई |2018 में सोनू की एक ओर मूवी आई ,जिसका नाम 'सिम्बा ' है |इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 92 करोड़ का बिज़नस किया था | 

तेलंगाना में डब्बा के तहत चेलिमी टांडा के निवासीयो ने देश में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों का उनके मूल स्थान तक पहुचने में मदद करने के प्रयासों के लिए सोनू सूद को समर्पित एक मंदिर का निर्माण किया है |इस मंदिर की लागत 1.7 लाख रुपये है |

सोनू सूद की कुछ हिट फिल्मे (Hit Films)

  • दभंग 
  • कुंफू योगा 
  • जोधा अकबर 
  • शूट आउट एट वडाला
  • सिंग इस किंग 
  • हैप्पी न्यू इयर 
  • जुलाई 
  • अरुंधती 
  • टूटक टूटक तुतीया 
  • सुपर 

सोनू सूद की आनेवाली फिल्मे (Upcoming Movies)

पृथ्वीराज - यह एक अपकमिंग हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है ,जिसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे है और यशराज फिल्म द्वारा निर्मित की जानेवाली है |यह फिल्म पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है ,जिसमे अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान का किरदार तो मानुषी चिल्लर उनकी पत्नी संयोगिता का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे |इस फिल्म में संजय दत्त,सोनू सूद,आशुतोष राणा,साक्षी तंवर,मानव विज और ललित तिवारी नजर आनेवाले है |ये फिल्म 5 नवम्बर 2021 के बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ होनेवाली है |

अल्लुदु अधुर्स - यह एक तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म है ,जिसका निर्देशन संतोष श्रीनिवास ने किया है |

आचार्य - यह एक अपकमिंग तेलुगु फिल्म है ,जिसका निर्देशन कोराताला सिवा ने किया है |इस फिल्म में चिरंजीवी ,काजल अग्रवाल ,राम चरण ,पूजा हेगड़े और सोनू सूद नजर आनेवाले है |

थामेज्हरासों(Thamezharasan) - यह एक अपकमिंग तमिल एक्शन फिल्म है |बाबु योगेस्वार्ण द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय अन्थोनी ,सुरेश गोपी ,रम्या नम्बीसन और सोनू सूद नजर आनेवाले है |

सोनू सूद को मिले अवार्ड्स (Awards)

  • IIFA अवार्ड्स फॉर बेस्ट परफॉरमेंस इन निगेटीव रोल 
  • नंदी अवार्ड्स फॉर बेस्ट विलन 
  • फिल्मफेयर अवार्ड्स फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर तेलुगु 
  • स्टारडस्ट अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल 
  • गिल्ड अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर इन अ निगेटिव रोल 

सोनू सूद द्वारा किये गए समाज कार्य (Social Work)

  • इन्होने अपने 47 वे जन्म दिन के अवसर पर एक वेबसाइट भी लांच की है और साथ ही में एक एप बनाया है ,जिसे प्रवासी रोजगार नाम दिया गया है |इसका मकसद प्रवासी मजदूरो को जिनका रोजगार कोरोना महामारी के चलते छीन गया था |उन्हें अपने आसपास के इलाके में ही आसानी से रोजगार मुहैया कराना है |
  • वर्ष 2020 में आई कोरोना महामारी के दौर में सोनू सूद हजारो लाखो प्रवासी मजदूरो की मदद के लिए एक फ़रिश्ते की तरह सामने आए |कोरोना महामारी के चलते किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद ऐसे हजारो प्रवासी मजदुर जिनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे तथा जो अपने घर वापस जाना चाहते थे |सोनू सूद ने उन सभी को हर संभव मदद करके उन्हें घर पंहुचाने का काम अपने हाथो में लिया | अपनी इस मुहीम की अंतर्गत वह लाखो अप्रवासी मजदूरो,हजारो छात्रों को उनके घर तक सही सलामत पंहुचा चुके है |
  • सोनू सूद ने सभी कद के लोगो की मदद के लिए सूद चैरिटी फाउंडेशन की स्थापना की |सूद ने फसे हुए हजारो भारतीय प्रवासी श्रमिको के लिए बसों,विशेष ट्रेनों और चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था करके उनको घरो तक पहुचाने में मदद की |

सोनू सूद से जुड़े विवाद (Controversey)

  • निर्माता शीतल तलवार द्वारा उनके खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दायर किया गया था |क्यूंकि उन्होंने उन्हें यारी रोड ,मुंबई में एक निश्चित संपत्ति उधार दी थी |इस शर्त पर की यह किसी भी क़ानूनी विवाद से मुक्त था ,लेकिन यह नहीं था |
  • बॉलीवुड फिल्म 'मणिकर्णिका :द क्वीन ऑफ़ झाँसी  से बाहर निकलने के बाद सोनू सूद ने विवादों को आकर्षित किया |जब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत ने उन पर फिल्म छोड़ने का आरोप लगाया क्यूंकि वह एक महिला निर्देशक के साथ काम करने को तैयार नहीं थे ,तो सोनू ने कहा ,"कंगना एक प्यारी दोस्त है और वह हमेशा रहेगी लेकिन यह लगातार महिला कार्ड,पीड़ित कार्ड खेलती है और इस पुरे मामले को पुरुष चौकिवाद के बारे में बताती है ,यह हास्यापद है |निर्देशक का लिंग मुद्दा नहीं है क्षमता है |हम भ्रमित न हो |मैंने फराह खान के साथ काम किया है ,जो एक सक्षम महिला निर्देशक है और मेरे पास एक बेहतरीन पेशेवर समीकरण है और हम अभी भी अच्छे दोस्त है ,बस इतना ही कहना चाहूँगा |"
  • जनवरी 2021 में मुंबई के नागरिक निकाय बीएमसी ने सोनू सूद के खिलाफ मुंबई के अपकमिंग जुहू में एक आवासीय ईमारत को अवैध रूप से एक होटल में बदलने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज की |यह एक मंजिला ईमारत थी ,जिसे अभिनेता ने संगरोध सुविधाओ के लिए इस्तेमाल किया था |

Final word on Sonu Sood Biography in Hindi

उम्मीद करती हूँ की आपको Sonu Sood Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको सोनू सूद के जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 


sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने