Kangana Ranaut Biography in Hindi | कंगना रानौत का जीवन परिचय

आज हम इस आर्टिकल में Kangana Ranaut Biography in Hindi के बारे में विस्तार में पढेंगे | कंगना रानौत भारत की एक मशहूर अभिनेत्री है ,जो हिंदी फिल्मो में काम करती है |यह एक फिल्म निर्माता भी है |कंगना रानौत के शानदार एक्टिंग के बदौलत उन्हें कई सारे अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया है ,जिसमे तिन राष्ट्रिय पुरस्कार ,चार फिल्मफेयर पुरस्कार और भी ऐसे कई सारे पुरस्कार मिले है |तो चलिए जानते है कंगना रानौत के संघर्षमय जीवन परिचय के बारे में |

Kangana Ranaut Biography in Hindi

Kangana Ranaut Biography in Hindi




Quick info about Kangana Ranaut Biography in Hindi,Family,Height,Net worth,Career,Boyfriends


बायो/wiki

 

पूरा नाम

कंगना अमरदीप रानौत

निकनेम

अरशद,ओटीए (वन टेक एक्टर)

पेशा

अभिनेत्री,लेखिका,निदेशक

भौतिक शैली और अन्य (Physical Stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-168cm

इन m-1.68m

इन फीट इनचेस-5’6’’

वजन

इन किलोग्राम्स-55kg

इन पाउंड्स-121Ibs

आँखों कलर

गहरा भूरा

बालो का कलर

काला

करियर(Career)

 

डेब्यू

बॉलीवुड फिल्म(एक्ट्रेस):गैंगस्टर(2006)

तामिल फिल्म (एक्ट्रेस):धाम धूम (2008)

तेलुगु फिल्म(एक्ट्रेस):एक निरंजन (2009)

लेखक :क्वीन (2014)

निदेशक:मणिकर्णिका:द क्वीन ऑफ़ झाँसी(2019)

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्म तारीख

23 मार्च 1986

आयु

35 वर्ष

जन्मठिकान

भाम्बला,हिमाचल प्रदेश,इंडिया

राशी चिन्ह

मेष

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

भाम्बला,हिमाचल प्रदेश,इंडिया

स्कूल

डीएवी मॉडल स्कूल,सेक्टर 15,चंडीगढ़

कॉलेज/यूनिवर्सिटी

ज्ञात नहीं

शैक्षणिक योग्यता

12 वी कक्षा

धर्म

हिन्दू

जात

क्षत्रिय (राजपूत)

फ़ूड हैबिट

नॉन-वेजिटेरियन

राजनितिक झुकाव

भारतीय जनता पार्टी(BJP)

पत्ता

4-BHK अपार्टमेंट,खार,मुंबई

होब्बी

खाना बनाना,लिखना,पढना

योगा करना,गाने सुनना

रिलेशनशिप और अन्य(Relationship & More)

 

वैवाहिक स्थिति

अविवाहित

अफेयर्स/बॉयफ्रेंड

आदित्य पंचोली (एक्टर)

अध्ययन सुमन (एक्टर)

अजय देवगन (एक्टर,अफवाह)

निकोलस लाफ्फेर्ली(ब्रिटिश डॉक्टर)

ह्रितिक रोशन (एक्टर)

फॅमिली(Family)

 

पति/जीवनसाथी

नहीं है

माता-पिता

पिता-अमरदीप रानौत (व्यापारी)

माता-आशा रानौत (शिक्षिका)

भाई-बहन

भाई-अक्षित रानौत

बहन-रंगोली रानौत (बड़ी,मैनेजर)

पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

फ़ूड

बेरी बर्स्ट,दाल-चावल

पेय

कॉफ़ी,रेड वाइन

व्यजन

इटालियन

एक्टर

आमिर खान,शाहरुख खान

एक्ट्रेस

श्रीदेवी,मरिल्य्न मोनरो,ऑड्रे हेप्बुर्ण

फिल्म

कुछ कुछ होता है,पिकू,बॉम्बे वेलवेट

कलर

काला

बुक

महात्मा गाँधी ऑटोबायोग्राफी:द स्टोरी 

ऑफ़ माय एक्सपेरिमेंट्स विथ 

ट्रुथ बाय महात्मा गाँधी

स्पोर्ट

बास्केटबॉल

क्रिकेटर

विराट कोहली

परफ्यूम

चैनल नंबर 5

फैशन आइकॉन

सोनम कपूर

रेस्टोरेंट

कोंग्पौश,मुंबई

होटल

सोहो ग्रैंड होटल,न्यूयॉर्क

ले मयूरिस,पेरिस

फोर सीजन,मालदीव्स

कोर्टहाउस,लन्दन

डेस्टिनेशन

पेरिस,लंडन,मिलान,न्यूयॉर्क

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

बीएमडब्लू 7 सीरीज

ऑडी Q3

मर्सिडीज GLE 350d

संपत्ती

67,000 sq ft. बंगला,पाली हिल

बांद्रा,मुंबई (20.7करोड़)

8-BHK बंगला,मनाली,

हिमाचल प्रदेश

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

सैलरी

14 करोड़/फिल्म

नेट वर्थ

$10 मिलियन

 

कंगना रानौत का जन्म और परिवार (Kanagana Ranaut Birth & Family)

Kangana Ranaut Biography in Hindi


कंगना का जन्म 23 मार्च 1986 को हिमाचल प्रदेश के भाम्बला नामक शहर के एक राजपूत जमीनदार परिवार में हुआ |कंगना के दादाजी एक आयएएस अधिकारी थे |कंगना के पिता का नाम अमरदीप रानौत है ,जो की एक व्यापारी है और इनकी माँ का नाम आशा रानौत है ,जो की एक शिक्षिका है |कंगना की एक बड़ी बहन है ,जिसका नाम रंगोली रानौत है |इसके अलावा इन्हें एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अक्षित रानौत है |

कंगना बचपन से ही काफी जिद्दी स्वभाव की लड़की रही है |उन्होंने बताया की,बचपन में इनके पिता इनके भाई के खेलने के लिए गन और इनके लिए गुडिया लाया करते थे |लेकिन कंगना ने गुडिया को कभी भी नहीं अपनाया है,उन्हें भी खेलने के लिए गन चाहिए थी | कंगना जो सोच लेती थी वही यह करके रहती थी |

कंगना रानौत की शिक्षा (Kangana Ranaut Education)

इन्होने अपनी  प्रारंभिक शिक्षा डी.ए.वी स्कूल चंडीगड़ से पूरी की है | कंगना रानौत पढाई में काफी अच्छी थी ,वह प्रतिदिन १८ घंटे पढाई करती थी और अपने इंटरमीडिएट में 90% अंक भी हासिल करती थी |इनके माता-पिता चाहते थे की कंगना डॉक्टर बने |हालाकि कंगना बारहवी कक्षा के दौरान रसायन विज्ञान में एक इकाई परिक्षण में असफल रही ,जिससे इन्होने अपनी पढाई करनी छोड़ दी |

कंगना का शुरुवाती करियर (Modeling Career)

महज सोलह साल की उम्र में यह अपना घर छोड़कर दिल्ली आ गयी |तब उनके पास केवल 10,000 रुपये थे |दिल्ली आ जाने के बाद इन्हें  शुरुवाती दौर में बहुत घूमना पड़ा ,इन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था की क्या करना है ,कहा जाना है |तब इन्होने मॉडलिंग में ट्राय किया और इलीट नामक मॉडलिंग एजेंसी ज्वाइन करी |इस एजेंसी ने इनके लुक्स और कद-काठी को देखकर अपनी एजेंसी का हिस्सा बना लिया |लेकिन थोड़े समय बाद इनके हर काम में कमिया निकाली जाती थी और कहा जाता था की ,आपके चेहरे पर डिंपल नहीं पड़ते और बाकि मॉडल्स की तरह आपके बाल भी अच्छे नहीं है ,जिस वजह से इन्होने उस एजेंसी को छोड़ दिया |

फ़िल्मी करियर से पहिले ,इन्होने अस्मिता थियेटर ग्रुप के साथ दिल्ली में एक थियेटर अभिनेता के रूप में काम किया |उनका पहिला नाटक गिरीश कर्नाड का तलिकानंद था |इसके अलावा कंगना ने इंडिया हैबिटेड सेंटर में अरविन्द गौर की कार्यशाला के लिए भी नाटक किया |इसके बाद कंगना ने फिल्मो में ट्राय किया, जिसके लिए इन्होने मुंबई के आशा चन्द्र अभिनय स्कूल से अभिनय सिखा |

कंगना रानौत की कुछ प्रमुख फिल्मे (Major Filme)

कंगना ने 2006 में गैंगस्टर मूवी से अपने करियर की शुरुवात की थी |इस फिल्म के लिए चित्रागंदा सिंह को सिलेक्ट किया गया था ,लेकिन बाद में उन्होंने मना कर दिया |यह एक रोमांटिक थ्रिल्लर फिल्म थी ,जिसमे इमरान हाश्मी और साइनी आहूजा के साथ इन्होने काम किया था |इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बासु थे और महेश भट्ट प्रोडूसर थे |यह इनकी पहली हिट फिल्म थी |इनको इस फिल्म के लिए इंडियन फिल्म फेयर अवार्ड में बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड मिला है |

1)फैशन - सन 2008 में मधुर भंडारकर की यह फिल्म आई थी |यह एक सुपरहिट फिल्म थी ,इस फिल्म में प्रियंका चोप्रा ने मेन रोल अदा किया था तथा इन्होने सपोर्टिंग रोल अदा किया था |यह एक शानिया नाम की एक कामयाब सुपर मॉडल होती है |बहुत खूबसूरती से इन्होने इस किरदार को निभाया है |इसके लिए इन्हें फिल्मफेयर अवार्ड ,बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का राष्ट्रिय पुरस्कार ऐसे कई अवार्ड्स मिले है |

2)तनु वेड्स मनु-यह फिल्म सन 2011 में आई ,जो की बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी |इस फिल्म में उन्होंने आर. माधवन के साथ काम किया था और यह एक कॉमेडी फिल्म थी |इस फिल्म के लिए इन्हें कई सारे अवार्ड्स भी मिले है |

3)क्वीन - अनुराग कश्यप की यह फिल्म सन 2013 में आई थी |इस फिल्म में इन्होने एक पंजाबी लड़की का रोल किया ,जिसमे अपनी शादी के एक दिन पहले ,उनका मंगेतर उसे बताता है की वह अब उससे शादी नहीं करना चाहता है ,इसके बाद वह अकेली पेरिस और एम्स्टड्रम में अपने हनीमून पर जाती है |

4)वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई - यह एक रोमांटिक थ्रिल्लर फिल्म थी ,जिसमे कंगना ने एक गैंगस्टर की पत्नी का रोल किया था |अनुराग बासु की यह फिल्म सन 2013 में आई थी |

5)तनु वेड्स मनु रिटर्न्स - तनु वेड्स मनु के सफलता के बाद सन 2015 में इसका सिक्वेल आया |इस फिल्म में इन्होने डबल रोल अदा किया था |मुख्यरूप से इन्होने तनूजा का किरदार निभाया था |इस फिल्म के दुसरे रोल के लिए इन्होने हरियाणवी भाषा सीखी और बहुत खूबसूरती से यह डबल रोल अदा किया |

कंगना रानौत की कुछ हिट फिल्मे (Hit Films)

  • गैंगस्टर (2006)
  • वोह लम्हे (2006)
  • लाइफ इन ए मेट्रो (2007)
  • फैशन (2008)
  • राज -दी मिस्त्री कांटीनुएस (2009)
  • वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई (2010)
  • तनु वेड्स मनु (2011)
  • क्रिश 3(2013)
  • क्वीन (2013)
  • तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015)
  • रंगून (2017)
  • सिमरन (2017)
  • मणिकर्णिका :दी क्वीन ऑफ़ झांसी (2018)
  • मेंटल है क्या (2018)
  • तेजू (2018)
  • डीवाइन लवर्स (2018)
  • आर बल्किस नेक्स्ट (2019)

कंगना रानौत के आनेवाली फिल्मे (Upcoming Film)

1) तेजस (Tejas)- यह एक ड्रामा फिल्म है और इस मूवी में कंगना रानौत को एयरफोर्स पायलट का रोल प्ले करते हुए देखा जायेगा |इस मूवी का डायरेक्शन बॉलीवुड के डायरेक्टर सुरेश मेवारा कर रहे है  और इस मूवी की शूटिंग सुरु है |
2)धाकड़ (Dhaakad) - यह एक अपकमिंग एक्शन थ्रिल्लर फिल्म है और इस मूवी को रजनीश घाई ने डायरेक्शन दे चुके है |इस मूवी में कंगना रानौत ,अर्जुन रामपाल ,दिव्या दत्ता अहम् किरदार निभाते हुए नजर आएंगे |कंगना रानौत को इस मूवी में एजेंट अग्नि नामक एक कैरेक्टर में देखा जायेगा और बॉलीवुड एक्टर रामपाल इस मूवी में नेगेटिव रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे |
3)थालायावी (Thalayavi)- कंगना रानौत की इस साल एक बायोपिक फिल्म आने वाली है ,जिसका नाम थालायावी है |आपको बता दे की थालायावी का मतलब नेता होता है |दरअसल यह फिल्म साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पूर्व अभिनेत्री एव तमिलनाडु की 5 बार पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी जयललिता के जीवनी पर आधारित है |इस फिल्म में कंगना रानौत जयललिता के किरदार में नजर आयेगी |यह एक बॉलीवुड फिल्म है ,जिसको डायरेक्शन विजय AL ने दिया है और यह मूवी 100 करोड़ की बजट में बनाई  गई है |

कंगना रानौत को मिले कुछ अवार्ड्स (Awards)


फिल्म का नाम

अवार्ड का नाम

वर्ष

केटेगिरी

तनु वेड्स मनु

नेशनल फिल्म अवार्ड्स

2016

बेस्ट एक्टेस

क्वीन

फिल्मफेयर अवार्ड्स

2015

बेस्ट एक्टेस

गेंगस्टर

फिल्मफेयर अवार्ड्स

2007

बेस्ट एक्टेस डीब्यूट

फैशन

फिल्मफेयर अवार्ड्स

2009

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस

फैशन

नेशनल फिल्म अवार्ड्स

2010

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस

तनु वेड्स मनु रिटर्नस

फिल्मफेयर अवार्ड्स

2016

क्रिटिक्स अवार्ड्स फॉर बेस्ट एक्टेस

क्वीन

आइफा अवार्ड्स

2015

बेस्ट एक्टेस

फैशन

आइफा अवार्ड्स

2009

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस

गेंगस्टर

आइफा अवार्ड्स

2007

स्टार डीब्यूट ऑफ दी इयर- फीमेल

गेंगस्टर

स्टारडस्ट अवार्ड्स

2007

सुपरस्टार ऑफ

 

टुमोरोफीमेल

क्वीन

स्टारडस्ट अवार्ड्स

2014

बेस्ट एक्टेस

फैशन

गिल्ड अवार्ड्स

2009

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस

लाइफ इन ए मेट्रो

स्टारडस्ट अवार्ड्स

2008

ब्रेकथ्रो परफोरमेंस

गेंगस्टर

जी सिने अवार्ड्स

2007

बेस्ट फीमेल डीब्यूट

फैशन

स्टारडस्ट अवार्ड्स

2009

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस

गेंगस्टर

बॉलीवुड मूवी अवार्ड

2007

बेस्ट फीमेल डीब्यूट

 

कंगना रानौत से जुड़े कुछ विवाद (Controversey)

कंगना एक ऐसी अदाकारा है जिन्होंने अपने विचारो और सोच को खुल कर मिडिया के सामने रखा है ,जो भी कहा मीडिया के सामने बहुत ही स्पष्टरूप से बेझिझक कहती है ,जिससे यह विवादों से घिरी रही है |

  • बॉलीवुड में अपने शुरुवाती दिनों के दौरान,कंगना रानौत आदित्य पंचोली के साथ रिश्ते में थी ,जो उनसे लगभग 20 साल बड़े थे और पहले से ही शादीशुदा थे |हालाकि चीजे ओर जटिल हो गई जब कंगना ने आदित्य पर हिंसा का आरोप लगाया और उसके साथ रिश्ता टूट गया |
  • आध्यायन सुमन के साथ उनका रिश्ता टूटने के बाद,उन्होंने कहा की में अपने रिश्ते के कारनात्मक रूप से बुरी तरह से बदनाम  था | कंगना केवल यह जानती है की ,कैसे उपयोग करना ,गाली देना और फेकना है |उसने मुझे अपमानजनक कॉल के साथ बात की जब वे उसके फर्जी दावो के बारे में सच्चाई सामने आई | मै इतने सालो से अपमानजनक स्वभाव पर चुप रहा ,लेकिन वह अब सारी हदे पार कर रही है | जब से में उसकी कॉल नहीं ले रहा हु ,उसके सहयोगी मेरी माँ को फ़ोन करके परेशान कर रहे है |
  • 4 मई 2021 को कंगना ने विवादास्पद ट्विट किया इसीलिए उनके ट्विटर अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है |2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद राज्य में हिस्सा भड़क उठी ,और कंगना ने ट्विट करते हुए कहा की हिंसा के माध्यम से ही हिंसा को रोका जा सकता है |

कंगना रानौत से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Facts of Kangana Ranaut)

  • कंगना ने कुछ फिल्मो में काम करने के बाद USA में 3 महिनो का  फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है ,ऐसा उन्होंने तब  किया जब उन्हें लगा की उनकी फिल्मे ज्यादा नहीं चल रही है |
  • कंगना को लिखने का भी शौक है ,और उन्हें शायरी लिखनी भी काफी पसंद है |
  • कंगना को फैशन का बहुत शौक है और एक बार इन्होने कुछ 50000 की डिज़ाइनर ड्रेस खरीदी थी ,जब उनके अकाउंट में 20000-50000 ही रुपये थे |
  • साल 2005 में ,उनकी बड़ी बहन रंगोली चंदेल पर एक व्यक्ति ने एसिड अटैक किया जो मणि आर्डर डिलीवरी बॉय के रूप में उनके घर में घुसा था |
  • कंगना को कुकिंग का काफी शौक है और उनका सपना है की एक दिन उनका खुद का कैफ़े होगा |शूटिंग के बाद खाली समय में यह खुद के लिए कुकिंग करती है |
  • कंगना का पहला क्रश इंग्लिश फुटबॉलर डेविड बेकहम था |
  • उनकी माँ चाहती थी इनकी  शादी 16 साल की उम्र में हो जाए ,लेकिन कंगना ने सीधे तौर पर उसे अस्वीकार किया |
  • कंगना रानौत मात्र 22 साल की उम्र में नेशनल फिल्म अवार्ड्स पाने वाली पहली एक्ट्रेस है |इन्हें टीवी देखना बिल्कुल पसंद नहीं है ,आज तक इन्होने केवल दस फिल्मे देखि है |
  • इन्होने एक शोर्ट फिल्म को निर्देशित किया है |इसी के साथ यह फुल फीचर फिल्म को भी निर्देशित करना चाहती है |
  • इन्होने क्वीन मूवी में खुद के डॉयलॉग भी लिखे है ,जिसके लिए उन्होंने विकास बहल से रिक्वेस्ट की थी |
  • इन्हें ठीक से इंग्लिश बोलने नहीं आती थी ,जिसके कारन इनको बॉलीवुड में काफी दिक्कत आई | कई बार इनका मजाक भी उड़ाया गया था |लेकिन उन्होंने उन बातो पर ध्यान नहीं दिया |

Final word on Kangana Ranaut Biography in Hindi

हर किसी के जीवन में उतार-चढाव आते है ,जिसमे अच्छा और बुरा दोनों पढाव से गुजरना पढता है |कंगना जितनी जिद्दी और गुस्से की तेज है ,यह उतनी ही अंदर से भावनात्मक भी है | यह अपना जीवन बहुत मस्ती से जीती है |इसके जीवन से सभी को यह सीखना चाहिए की किसी भी चीज से कोई फर्क नहीं पढना चाहिए हमेशा सकारात्मक सोच से जीवन जीना चाहिए जैसा कंगना रानौत जीती है |उम्मीद करती हूँ की आपको Kangana Ranaut Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको कंगना रानौत के जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 



sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने