Ram charan biography in hindi |राम चरण का जीवन परिचय

आज हम बात करेंगे Tollywood के सुपरस्टार राम चरण के बारे में |Ram charan biography in hindi के इस पोस्ट में हम आपको Age,Height,Career,Wife,Net worth और Upcoming Movies के बारे में detail में बतायेंगे |तो चलिए जानते है उनके जीवन के बारे में |

Ram charan biography in hindi




Quick info about the Ram charan biography in hindi [Age,Height,Net worth,Family,Wife]


बायो/wiki

 

पूरा नाम

कोनिडेला राम चरण तेज

निकनेम

चेरी

पेशा

अभिनेता,निर्माता,व्यवसायी

भौतिक शैली और अन्य (Physical Stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-174cm

इन m-1.74m

इन फीट इनचेस-

वजन

75kg

बॉडी मेजरमेंट्स

चेस्ट-42 इनचेस

विस्ट-30 इनचेस

बाइसेप्स-15 इनचेस

आँखों का कलर

भूरा

बालो का कलर

हल्का भूरा

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्म तारीख

27 मार्च 1985

आयु (2021)

36 वर्ष

जन्म ठिकाण

चेन्नई,तमिलनाडु,इंडिया

राशी चिन्ह

मेष

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

हैदराबाद,तेलंगाना,इंडिया

स्कूल

पद्मा सेशाद्री बाला

भुवन स्कूल,चेन्नई

कॉलेज

ज्ञात नहीं

एजुकेशनल क्वालिफीकेशन

बी.कॉम ड्रापआउट

डेब्यू

चिरुथा (2007)

फॅमिली

पिता-चिरंजिवी (एक्टर)

माता-सुरेखा कोनिडेला

बहने-सुष्मिता (बड़ी)

    श्रीजा (छोटी)

धर्म

हिन्दू

पत्ता

जुबली हिल्स,तेलंगाना,हैदराबाद

होब्बी

कुकिंग,रीडिंग,हॉर्स राइडिंग

पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

फ़ूड

बिरयानी

एक्टर

टॉम हांक्स

एक्ट्रेस

श्रीदेवी

फिल्म

ग्लैडिएटर,खैदी

डेस्टिनेशन

न्यूज़ीलैण्ड,लंदन

गर्ल्सफ्रेंड,अफेयर्स और अन्य (Girlfriend,Affairs & More)

 

वैवाहिक स्थिती

विवाहित

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

ज्ञात नहीं

वाइफ

उपासना कामीनेनी

भौतिक शैली (Style Quitent)

 

कार्स कलेक्शन

ऑडी मार्टिन

रेंज रोवर

रोल्स रोइस

टोयोटा रोवर

मर्सीडीज

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

सैलरी

30 करोड़/फिल्म

नेट वर्थ

$175 मिल्लियन

 

 

राम चरण कौन है ?(Who is Ram charan)

राम चरण एक भारतीय प्रमुख अभिनेता ,फिल्म निर्माता,डांसर और व्यवसायी है |राम चरण ने साल 2007 से अपने फ़िल्मी करियर की सुरुवात  तेलगु फिल्म से की |भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ओर से उनके काम के कारन उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ,जिसमे फिल्मफेयर अवार्ड,राष्ट्रिय पुरस्कार इत्यादि.

राम चरण का जन्म और फॅमिली (Ram charan Birth & Family)

राम चरण का जन्म 27 मार्च 1985 को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ |राम चरण का वास्तविक नाम कोनिडेला राम चरण तेज है और वैसे तो  बहुत से लोग उन्हें चेरी के नाम से बुलाते है |इनके पिता का नाम चिरंजीवी है ,जो की एक लोकप्रिय फिल्म अभिनेता और राजनितिज्ञ है और इनके  माँ नाम सुरेखा कोनिडेला है |उनकी दो बहेने है ,जिनका नाम सुष्मिता और श्रीजा है |

अगर हम उनके परिवार को देखे तो ,उनका पूरा  परिवार फिल्मो में काम करता है |उनके दादा अल्लू राम लिगेंया ,जो की एक कॉमिक अभिनेता थे |ये प्रसिद्ध अभिनेता पवन कल्याण ,निर्माता नरेन्द्र बाबु और अल्लू अरविन्द के भतीजे है |

इसके अलावा,वर्तमान तेलगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन,वरुण तेज ,साईं धरम तेज ,अल्लू सिरिश,निहारिका कोनिडेला,पंजा वैष्णव तेज इनके चचेरे भाई है |इसी तरह इनका पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुडा हुआ है |राना दगुपति इनके बचपन के दोस्त है |


राम चरण की शिक्षा (Ram Charan Education)

राम चरण ने अपनी शुरुवाती पढाई चेन्नई के पद्मा सेशाद्री बाला भवन स्कूल से पूरी की |राम चरण को पढाई में इंटरेस्ट नहीं था और वह बी.कॉम ड्रापआउट है |अपने पिता को देखकर इन्होने बचपन में ही अपने लक्ष्य को बना लिया और इन्होने मुंबई के किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टिट्यूट में दाखिला लिया |

राम चरण का बॉलीवुड और टॉलीवुड करियर (Bollywood & Tollywood Career)

राम चरण ने अपने फ़िल्मी करियर की सुरुवात 2007 में तेलगु फिल्म चिरुथा से की |हालाकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी |इसके बाद उन्होंने अपने एक्टिंग को ओर सुधारा और उनकी दूसरी फिल्म मगधीरा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही |यह फिल्म सिनेमा घरो में 757 दिनों तक चली थी |

इस फिल्म के बाद वह सुर्खियों में आने लगे और उनके काम को सराया गया |इसके बाद वे बैक टू बैक सुपरहिट फिल्मे देते गए ,जैसे की बेटिंग राजा ,नायक ,येवडू ,ब्रूसली:फाइटर इत्यादि .आज वे तेलगु फिल्म के सबसे अधिक भुगतान पानेवाले एक्टर में से एक है |

इन्होने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात साल 2013 में जंजीर फिल्म से की |यह फिल्म बॉलीवुड फिल्म की  रीमेक है ,जो की सिनेमा घरो में फ्लॉप रही | इसके बाद राम चरण ने  बॉलीवुड में कोई भी फिल्म नहीं की |

इन्होने माँ टीवी में निदेशक मंडल के रूप में भी काम किया है |साल 2016 में ,राम चरण ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की ,जिसका नाम कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी है |जिसके तहत वे कई तामिल और तेलगु फिल्मो का निर्माण करते है |

फिल्मो के अलावा ,वे एक सफल व्यवसायी है |राम चरण पोलो क्लब के मालिक है ,जो की हैदराबाद में स्थित है |उनके पास पोलो टीम भी है |इसके अलावा उनके पास एक निजी एयरलाइन है ,जिसका नाम Trujet है |

राम चरण की आनेवाली फिल्मे (Upcoming Movies)

आचार्य (Acharya)

चिरंजीवी की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म आचार्य में राम चरण नजर आनेवाले है |आचार्य फिल्म एक अपकमिंग तेलगु लैंग्वेज की हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म है और ये फिल्म इस साल 23 मई को रिलीज़ की जाएगी |

इस मूवी के स्टार कास्ट में चिरंजीवी ,राम चरण ,काजल अग्रवाल और पूजा हेगड़े अहम् किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे और इस मूवी में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को भी निगेटिव रोल करते हुए देखा जायेगा |इस मूवी का निर्देशन  कोराताला शिवा ने किया है |

RRR

इस मूवी को बाहुबली के निर्देशक S.S.Rajamauli डायरेक्शन दे चुके है और ये मूवी हिंदी,तेलगु,तमिल,कन्नड़ लैंग्वेज में भी सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी |यह फिल्म हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म है | 

इस फिल्म में राम चरण,एनटीआर ,अलिया भट्ट ,अजय देवगन ,ऑलिविया मोरिस,श्रेया सारण ,समुथीराकनी, रॉय स्टीवअनसन अहम् किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे |इस फिल्म में राम चरण को अलुरी सीताराम राजू के character में देखा जायेगा |इस फिल्म का ट्रेलर इस साल अगस्त के महीने तक लांच कर दिया जायेगा |

राम चरण को मिले अवार्ड्स (Award)


अवार्ड्स (Awards)

फिल्म (Film)

वर्ष (Year)

नांदी अवार्ड्स (Nandi Awards)

चिरुथा

2008

नांदी अवार्ड्स (Nandi Awards)

मगधीरा

2010

फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ

चिरुथा

2008

फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ

मगधीरा

2010

फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ

रंगास्थालम

2019

8th साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स

रंगास्थालम

2019

संतोषशाम फिल्म अवार्ड्स

मगधीरा

2010

संतोषशाम फिल्म अवार्ड्स

गोविनदुदू अंदारीवादेले

2015

रिट्ज आइकॉन अवार्ड्स

गोविनदुदू अंदारीवादेले

2016

एशियाविसियन अवार्ड्स

गोविनदुदू अंदारीवादेले

2016

TSR-TV9 नेशनल फिल्म  अवार्ड्स

नायक

2014

TSR-TV9 नेशनल फिल्म  अवार्ड्स

ध्रुवा

2016

सिने माँ अवार्ड्स

मगधीरा

2010

जी सिने अवार्ड्स तेलगु 2018

रंगास्थालम

2019

 

राम चरण की शादी (Ram Charan Marriage)

Ram charan biography in hindi


राम चरण ने 1 दिसम्बर 2011 को उपासना कामिनेनी से सगाई की ,जो की अपोलो चैरिटी की उपाधक्ष है और बी पॉजिटिव पत्रिका की मुख्य संपादक है |इसके बाद उन्होंने 14 जून 2012 को टेम्पल ट्रीज फार्म हाउस में शादी की |

ब्रांड एन्दोरेसेमेंट्स(Brand Endorsements)

  • पेप्सी 
  • टाटा डोकोमो 
  • वोल्कानो 
  • अपोलो जियो 


Final word on Ram charan biography in hindi

उम्मीद करती हूँ की आपको  Ram charan biography in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको राम चरण का जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

विराट कोहली का जीवन परिचय 

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने