Ambati Rayudu Biography in Hindi | अंबाटी रायुडु का जीवन परिचय

आज हम इस आर्टिकल में Ambati Rayudu Biography in Hindi के बारे में विस्तार में जानेंगे | अंबाटी रायुडु पूर्व भारतीय खिलाडी है ,जो की दाहिने हाथ के मिडिल आर्डर बल्लेबाज के रूप में जाने जाते है और ये कभी जरुरत पड़ने पर विकेट कीपिंग और गेंदबाजी भी करते है |

इनका गेंदबाजी एक्शन श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन जैसा ही है |अंबाटी रायुडु ने अपने करीअर में 55 एकदिवसिय मैच खेले है ,जिसमे 47.05 की औसत के साथ 1694 रन बनाये है और 6 T-20I मैच में 10.50 की औसत के साथ केवल 42 रन बनाये है |तो चलिए जानते है रायुडु के जीवन परिचय के बारे में |

Ambati Rayudu Biography in Hindi

Ambati Rayudu Biography in Hindi



Quick info about Ambati Rayudu Biography in Hindi,Family,Education,Net worth,Wife,Height


बायो/wiki

 

पूरा नाम

अंबाटी थिरुपथी रायुडु

निकनेम

अंबा

पेशा

क्रिकेटर

भौतिक शैली और अन्य(Physical Stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-170cm

इन m-1.70m

इन फीट इनचेस-5’7”

वजन

इन किलोग्राम्स-65kg

इन पाउंड्स-143Ibs

आँखों का कलर

काला

बालो का कलर

काला

क्रिकेट (Cricket)

 

इंटरनेशनल डेब्यू

Test-नहीं खेला

ODI-24 जुलाई 2013 को

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में

T20-7 सितम्बर 2014 को

इंग्लैंड के खिलाफ बिर्मिंघम में

अंतिम मैच

Test-नहीं खेला

ODI-8 मार्च 2019 को

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में

T20-22 जून 2016 को

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में

इंटरनेशनल रिटायरमेंट

3 जुलाई 2019

जर्सी नंबर

#5(इंडिया)

#9(आईपीएल,काउंटी क्रिकेट)

घरेलु टीम

बरोदा

हैदराबाद

हैदराबाद हीरोज

मुंबई इंडियन

चेन्नई सुपर किंग्स

कोच/मेंटर

विजय पॉल

बैटिंग स्टाइल

दाहिने हाथ

बॉलिंग स्टाइल

दाहिने हाथ के ऑफब्रेक

पसंदीदा शॉट

स्कूप शॉट

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्म तारीख

23 सितम्बर 1985

आयु

35 वर्ष

जन्म ठिकान

गुंटूर,आंध्रप्रदेश,इंडिया  

राशी चिन्ह

कन्या

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

हैदराबाद,इंडिया

स्कूल

भवन श्री रामकृष्णा विद्यालय,सैनिकपुरी सिकंदराबाद

शैक्षणिक योग्यता

ज्ञात नहीं

धर्म

हिन्दू

जात

कपू

होब्बी

गाने सुनना,यात्रा करना

रिलेशनशिप & अन्य(Relationship & More)

 

वैवाहिक स्थिती

विवाहित

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

चेंनुपल्ली विद्या

शादी की तारीख

14 फ़रवरी 2009

फॅमिली (Family)

 

पत्नी/जीवनसाथी

चेंनुपल्ली विद्या

बच्चे

एक बेटी है

माता-पिता

पिता-अंबाटी सम्बसिवाराव

माता-विजयलक्ष्मी

पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर

वी.वी.एस.लक्ष्मन

स्टीव वॉघ

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

सैलरी

25 लाख +

नेट वर्थ

$5 मिलियन

 

अंबाटी रायुडु का जन्म और परिवार (Ambati Rayudu Birth & Family)

अंबाटी रायुडु का जन्म 23 सितम्बर 1985 को आँध्रप्रदेश के गुंटूर में हुआ |इनके पिता का नाम साम्बाशिवाराव है ,जो की अभिलेखागार विभाग में काम करते है और इनकी माँ का नाम विजयालक्ष्मी है |रायुडु ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भवन श्री रामकृष्णा विद्यालय ,सैनिकपुरी से पूरी की |रायुडु को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता की बहुत बड़ी भूमिका निभाई है  |

रायुडु ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की उन्हें क्रिकेट खेलने की इंस्पिरेशन अपने पिता से ही मिली थी |जब अंबाटी केवल 3 री कक्षा में थे |तभी उनके पिता ने क्रिकेट कोचिंग कैंप में एडमिशन दिलाया था |जब वह 7 साल के हुए  तब उनके पिता उन्हें पूर्व हैदराबाद क्रिकेटर विजय पॉल की क्रिकेट अकादमी में ले गए |कोच विजय पॉल का कहना है की रायुडु के पिता उन्हें स्कूटर से क्रिकेट अकादमी लेकर आया करते थे और उनके पिता उन्हें 50m से दूर खड़े होकर प्रैक्टिस करते हुए देखते थे |

उन्होंने 14 फ़रवरी 2009 को अपनी कॉलेज दोस्त चेन्नुपल्ली विद्या से शादी करली और इनकी एक बेटी भी है |

घरेलु करियर (Domestic Cricketing Career)

Ambati Rayudu Biography in Hindi


रायुडु ने महज 15 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुवात की |जब वह हैदराबाद की यूथ टीम्स की ओर से खेला करते थे |उन्होंने हैदराबाद को अंडर-16 & अंडर-19 लेवल्स पर रिप्रेजेंट करा और ज्यादातर मैचेस में अपनी परफॉरमेंस से अपनी टीम की जित की ओर योगदान करा |इन लेवल्स पे अच्छी परफॉरमेंस पर उन्हें हैदराबाद की सिनिअर टीम में जगह दिलाई | 

रायुडु ने हैदराबाद के लिए 2001-2002 में रणजी ट्राफी सत्र में घरेलु क्रिकेट में पदार्पण किया |रायुडु ने अपने तीसरे रणजी खेल में आंध्रप्रदेश के खिलाफ नाबाद 210 और 159 रन बनाने के बाद भारतीय कैंप के लिए दावा किया था |इसी मैच में ,अंबाटी रायुडु  रणजी मैच  में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडी बने |

साल 2002 में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए रायुडु ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया |इसी वर्ष में ही रायुडु को इंडिया के अंडर-17 टीम का कप्तान भी बनाया गया | अंडर-17 में शानदार प्रदर्शन किया ,तो उन्हें अंडर-19 टूर ऑफ़ इंग्लैंड के लिए भी सिलेक्ट कर लिया गया | इस तिन मैच के सीरीज में रायुडु ने 291 रन्स बनाए और सीरीज के हाईएस्ट स्कोरर भी रहे |इस सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने 169 गेंदों पर 177 रन्स बनाए |

वर्ष 2007 में ,ICL का आगाज हुआ ,BCCI इस क्रिकेट लीग के खिलाफ थी और बोर्ड ने पाहिले ही ये ऐलान किया था ,की जो भारतीय खिलाडी इस लीग में हिस्सा लेंगे वो भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे | 2007 में ,रायुडु समेत 6 हैदराबाद के क्रिकेटर ने ICL(Indian Cricket League) का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लीया और फिर रायुडु 2007 से 2008 तक आईसीएल में हैदराबाद की और से उनकी टीम के लिए खेलते रहे |2009 में ,बीसीसीआय (BCCI) ने आईसीएल (ICL) में खेल रहे उन तमाम भारतीय खिलाडियों से प्रतिबन्ध हटा दिया और उन खिलाडी को एक बार फिर भारत में घरेलु क्रिकेट में खेलने की अनुमति मिल गई |

इसके बाद रायुडु ने घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और वर्ष 2010 में मुंबई इंडियन के टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया |आईपीएल के उस सीजन में रायुडु ने मुंबई इंडियन टीम से खेलते हुए 14 मैचो में 356 रन बनाए |

आईपीएल के बाद वह घरेलु क्रिकेट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे | वर्ष 2012 में ,मनोज तिवारी के चोटिल होने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया | हालाकि उन्होंने दोनों में से किसी भी मैच में प्लेयिंग 11 में जगह नहीं बनाई | जुलाई 2013 में वेस्ट इंडीज में त्रिकोणीय  श्रुंखला से बाहर हो गए थे | इस सीरीज में भी रायुडु को मौका नहीं मिला |इसके बाद रायुडु को इंडियन टीम के लिए अपना पहला मैच खेलने के लिए करीब 1 साल का इंतजार करना पड़ा |

 रायुडु ने 24 जुलाई 2013 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैच आंतरराष्ट्रिय क्रिकेट में डेब्यू किया और टीम इंडिया की जित में अहम् भूमिका निभाई | इस मैच में उन्होंने 63 रन बनाये थे |जब 2015 के विश्वकप के लिए 2004 में ICC अंडर-19 विश्वकप में जो भारतीय टीम बनी थी उसमे अंबाटी रायुडु कप्तान थे और उसी टीम में सुरेश रैना ,दिनेश कार्तिक ,इरफ़ान पठान,आर.पी.सिंह,शिखर धवन जैसे महान खिलाडि भी शामिल थे ,जिसमे भारत सेमिफाइनल तक पंहुचा था |

उनकी इस पारी में बाद कई ऐसे मौके आए ,जब टीम में उनका चयन हुआ ,लेकिन प्लेयिंग 11 में उन्हें मौका नहीं मिला |वर्ष 2014 में श्रीलंका के खिलाफ रायुडु ने अपना वनडे  करियर का पहिला शतक लगाया |  रायुडु को  भारत के 2015 वर्ल्ड कप टीम में भी प्लेयिंग 11 में जगह नहीं मिली | 7 साल तक मुंबई इंडियन के टीम से खेलने के बाद वर्ष 2018 में CSK ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया और आईपीएल के उस सीजन में रायुडु ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 602 रन बनाए और CSK को टाइटल जिताने में अहम् भूमिका निभाई |

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद रायुडु ने एक बार फिर  इंडियन टीम में वापसी की और अपने खेल से 2019 वर्ल्ड कप की टीम में उन्होंने अपनी जगह लगभग पक्की करली थी |लेकिन 2019 के वर्ल्ड कप का चयन हुआ तब रायुडु का नाम उसमे मौजूद नहीं था |8 मार्च 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसिय मैच खेला | 2 जुलाई 2019 को उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी |हालाकि 29 अगस्त 2019 को उन्होंने इस फैसले को बदलकर कमबैक की घोषणा भी कर दी | 

अंबाटी रायुडु से जुड़े कुछ विवाद (Controversey)

  • अंबाटी रायुडु के  हैदराबाद के कोच राजेश यादव के साथ किसी मुद्दे पर अनबन हुई ,जिसके कारन अंबाटी आंध्रप्रदेश के टीम में शामिल हो गए |
  • 2005 में हैदराबाद और आँध्रप्रदेश के बिच रणजी ट्राफी के एक मैच के दौरान आँध्रप्रदेश के खिलाडी अर्जुन यादव ने रायुडु पर स्टंप से हमला किया था |
  • 2012 में आईपीएल में मुंबई इंडियन और रॉयल चल्लेजर्स बंगलौर के एक मैच के दौरान अंबाटी रायुडु ने RCB के खिलाडी हर्शल पटेल पर कुछ आपतिजनक टिप्पणिया की ,जिसके बाद पटेल ने शारीरिक रूप से उनका विरोध करने की कोशिश की ,लेकिन विराट कोहली ने बिच-बचाव किया |

इसके अलावा 2016 के आईपीएल के अपने ही टीम के खिलाडी हरभजनसिंह से लडाई की बात हो ,या फिर 2018 में सैय्यद मुश्ताफ अली के ट्राफी के मैच के दौरान अंपायर से बहस करने की बात हो रायुडु का नाम अक्सर किसी ना किसी विवाद में आता रहा है |

अंबाटी रायुडु से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Ambati Rayudu Facts)

  • हैदराबादी होने के बावजूद रायुडु 2011-12 में बरोदा के लिए खेल रहे थे |
  • मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब इनकी पसंदीदा टीम है |
  • एक समय पर उन्हें फ्यूचर सचिन तेंदुलकर के नाम से बुलाया जाता था |

Final word on Ambati Rayudu Biography in Hindi

उम्मीद करती हूँ की आपको Ambati Rayudu Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको अंबाटी रायुडु के जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने