David Alaba Biography in Hindi | डेविड अलाबा के जीवन परिचय

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में  David Alaba Biography in Hindi के बारे में बात करने वाले है |डेविड अलाबा एक ऑस्ट्रेलियन फुटबॉलर है ,जो बुडेसलिंगा क्लब बायर्न मुनिच और ऑस्ट्रिया की राष्ट्रिय टीम के लिए खेलते है |हालही में उन्होंने ला लीगा क्लब रियल मेड्रिड में शामिल होने के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए |डेविड मुख्यरूप से सेंटर-बैक या लेफ्ट बैक के रूप में खेलता है |

David Alaba Biography in Hindi 

David Alaba Biography in Hindi


Quick info about the David Alaba Biography in Hindi,Net worth, Girlfriend,Family

बायो/wiki

 

पूरा नाम

डेविड ओलाकुकुंबो अलाबा

पेशा

फुटबॉलर

भौतिक शैली और अन्य(Physical stats & More)

 

लम्बाई

इन m-1.80 m

इन फीट इनचेस- 5’11’

आँखों का कलर

भूरा

बालो का कलर

काला

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information)

 

जन्म तारीख

24 जून 1992

जन्मठिकान

विएना,ऑस्ट्रिया

आयु (2020)

29 वर्ष

राष्ट्रीयता

ऑस्ट्रियन

धर्म

क्रिस्चियन

राशी चिन्ह

कैंसर

फॅमिली (Family)

 

माता-पिता

पिता-जॉर्ज अलाबा

माता-गिना अलाबा

बहन

रोज मई अलाबा

करियर (Career)

 

टीम

बायेर्ण अंडर-19

वर्तमान टीम

बायेर्ण मुनिच

जर्सी नंबर

27

पोजीशन

डिफेंडर,मिडफील्डर

पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

फ़ूड

सुशी,चॉकलेट,नेअपोतिटन पिज़्ज़ा,बर्रामुन्दी

क्रैब स्टिक्स,फँतालेस

पेय

रेड बुल,मॉन्स्टर एनर्जी,रॉकस्टार

सुपर हीरो

स्पाइडरमैन

स्पोर्ट्स

सॉकर फुटबॉल

म्यूजिशियन

जस्टिन बिबर ,टेलर स्विफ्ट

फुटबॉलर

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पॉलिटिशियन

डोनाल्ड ट्रम्प,माल्कोल्म तुर्नबुल्ल

एक्टर

हुघ जैकमैन,टॉम क्रूज

एक्ट्रेस

निकोल किडमन

सेल फ़ोन

आयफ़ोन/एप्पल

रंग

काला

फुल

सूर्यफ्लावर,कमल,सफ़ेद गुलाब

स्पोर्ट्स टीम

बायेर्ण मुनिच

वेबसाइट

ट्विटर

गर्लफ्रेंड,अफेयर्स और अन्य(Girlfriend, Affairs & More)

 

गर्लफ्रेंड

कातजा बुत्यलिना

शालीमार हेप्पनेर(वर्तमान में)

वैवाहिक स्थिति

अविवाहित

बेटा

एक बेटा है (नाम ज्ञात नहीं)

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

फरारी 599 GTB

मर्सडीस SLS ब्लैक सीरीज

ऑडी RS7

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

नेट वर्थ

$ 20 मिलियन

 

डेविड अलाबा का जन्म और परिवार (Devid Alaba Birth & Family)

डेविड अलाबा का जन्म 24 जून 1992 को विएना, ऑस्ट्रिया में हुआ |उनके पिता का नाम  जॉर्ज अलाबा है ,जो की एक रैपर है और डीजे के रूप में काम करते है और इनकी माँ गिना अलाबा एक फिलिपिनो है ,जो की एक नर्स है |इनकी एक बहन भी है ,जिसका नाम रोज मई अलाबा है ,जो पेशे से एक रिकॉर्डिंग कलाकार है |इनके पिता योरूबा नाइजीरियाई ओगेरे के एक राजकुमार है |

करियर (Career)

डेविड ने महज १० साल की उम्र में एस्पने में अपने स्थानीय क्लब ,एसवी एस्पर्ण के साथ अपने करियर की शुरुवात की |अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें अप्रैल 2008 में ऑस्ट्रेलियाई बुडेसलिगा मैच के लिए प्रथम टीम विकल्प बेंच में नामित किया गया |डेविड ऑस्ट्रिया विन की रिज़र्व टीम के लिए पांच बार खेले |

उन्होंने अगस्त 2009 में डायनमो ड्रेसडेन के खिलाफ लीगा मैच पदार्पण किया |29 अगस्त 2009 को एफसी बार्यन म्युनीच II के लिए उन्होंने अपना पहला गोल किया |2009-10 सीजन के लिए रिज़र्व टीम में शामिल होने से पहले उन्होंने बायर्न की युवा प्रणाली में अंडर 17 और अंडर 19 टीमो के लिए खेलना शुरू किया |साल  2009-10 के यूइएफए चैंपियंस लीग के लिए उन्हें बार्यन मुनिच की टीम में शामिल किया गया |

इसके बाद अक्टुम्बर 2009 में फ्रांस की राष्ट्रिय टीम के खिलाफ मैच के लिए ऑस्ट्रिया की राष्ट्रिय फुटबॉल टीम के लिए आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया |डेविड ऑस्ट्रियाई राष्ट्रिय टीम के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाडी है |उन्होंने 16 अक्टुम्बर 2012 को कजाकिस्तान के खिलाफ 2014 फीफा विश्व कप क्वालिफिकेशन मैच की प्रतियोगिता में अपनी टीम के लिए अपना पहला आंतरराष्ट्रिय गोल किया |

अवार्ड्स (Awards)

  • 6x जर्मन चैंपियन 
  • 4x जर्मन कप 
  • 3x जर्मन सुपर कप 
  • 1x चैंपियंस लीग 
  • 1x उएफ़ा सुपर कप 
  • 1x फीफा क्लब वर्ल्ड कप 

Final word on David Alaba Biography in Hindi

उम्मीद करती हूँ की आपको David Alaba Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको डेविड अलाबा के जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने