Ravichandran Ashwin Biography in Hindi-आश्विन का जीवन परिचय

भारतीय टीम के ऑल राउंडर रविचंद्रन आश्विन ने चेन्नई के टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार शतक जमाया और टेस्ट क्रिकेट में अपना पाचवा शतक जमाया |आश्विन के करियर के बारे में हर कोई जानता है ,लेकिन क्या आपको पता है की आश्विन एक समय पर इंजिनियर हुआ करते थे |आश्विन ने 7 बार मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया है |आज में आपको  इस आर्टिकल द्वारा Ravichandran Ashwin Biography in Hindi के बारे में जानेंगे |

Ravichandran Ashwin Biography in Hindi

Ravichandran Ashwin Biography in Hindi


Quick info about the Ravichandran Ashwin Biography in Hindi[Age,Family,Net worth,Height ,Cars collection]


बायो/wiki

 

पूरा नाम

रविचंद्रन आश्विन

निकनेम

ऐश,गोरा

व्यवसाय

क्रिकेटर (स्पिन बॉलर)

भौतिक शैली और अन्य (Physical Stats &More)

 

ऊंचाई

इन cm-188 cm

इन m-1.88 m

इन फीट इनचेस -6’2’’

वजन

इन किलोग्राम -75 kg

इन पाउंड्स -165Ibs

आखो का कलर

काला

बालो का कलर

काला

क्रिकेट (Cricket)

 

इंटरनेशनल डेब्यू

ODI-5 जून 2010  श्रीलंका

के खिलाफ हरारे

Test-6 नवम्बर 2011 वेस्ट

इंडीज के खिलाफ

दिल्ली में

T20-12 जून 2010 ज़िम्बाब्वे

के खिलाफ हरारे में

जर्सी नंबर

#99(इंडिया)

#99(डोमेस्टिक)

घरेलु टीम

चेन्नई सुपर किंग्स,

दिन्दिगल ड्रैगन्स,

राइजिंग पुणे सुपरजेंट्स,

तमिलनाडु,वोस्टरशायर

पसंदीदा बॉल

कैरम बॉल

व्यक्तिगत जानकारी (Personal life)

 

जन्म तारीख

17 सितम्बर 1986

वय (2021)

35 वर्ष

जन्मठिकान

चेन्नई,तमिलनाडु,

इंडिया

राशी चिन्ह

विरगो

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

चेन्नई,तमिलनाडु,इंडिया

स्कूल

पद्मा सेशाद्री बाला

भवन,चेन्नई

सेंट.बेड़ेज अंग्लो इंडियन

हायर सेकेंडरी स्कूल,चेन्नई

कॉलेज

श्री.सिवासुब्रमानिया नादर

कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग

(SSN),चेन्नई

शैक्षणिक पात्रता

बी.टेक इन इनफार्मेशन

टेक्नोलॉजी (IT)

फॅमिली (Family)

पिता-रविचंद्रन (साउथर्न रेलवे

में कार्यरत,पूर्व स्तर के क्रिकेटर)

माता –चित्रा

रिलिजन

हिंदू

कास्ट

ब्राह्मण

पत्ता

पोस्टल कॉलोनी,

वेस्ट माम्बलम,चेन्नई-33

होब्बिस

पढना,मूवी देखना,टेनिस,

बास्केट बॉल,फूटबाल

पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

पसंदीदा क्रिकेटर

बैट्समैन-सचिन तेंदुलकर

क्लाइव लॉयड,

विवियन रिचर्डस

बॉलर-शाने वार्ने

ऑल राउंडर-कपिल देव

पसंदीदा अथेलीट

डिएगो माराडोना,मारत साफिन,

नोवाक द्जोकोविक,राफेल नडाल,

उसैन बोल्ट

पसंदीदा फ़ूड

चॉकलेट

पसंदीदा एक्टर

संथानाम

पसंदीदा फिल्म

बॉलीवुड-3 इडियट्स

हॉलीवुड –वर्टीकल लिमिट

तामिल –बॉस एन्गिरा बस्करण

पसंदीदा सिंगर

ए.आर.रहमान,

शोइब भूषण

गर्लफ्रेंड,फॅमिली और अन्य (Girlfriends,Family & More)

 

वैवाहिक स्थिती

विवाहित

अफेयर्स/गर्लफ्रेंड

पृथ्वी नारायणन

वाइफ

पृथ्वी नारायणन

शादी की तारीख

13 नवम्बर 2011

बच्चे

बेटी –अखिरा(2015 में पैदा हुई )

         अनध्या (2016 में पैदा हुई )

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

रोल्स रॉयलस,ऑडी

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

सैलरी

रिटेनर फीस-5 करोड़

टेस्ट फीस -15 लाख

ODI फीस -6 लाख

T-20 फीस -3 लाख

IPL 11 फीस -7.6 करोड़

नेट वर्थ

110 करोड़

 

 रविचंद्रन आश्विन  का जन्म  और परिवार (Ravichandran Ashwin Birth & Family)       

रविचंद्रन आश्विन का जन्म 17 सितम्बर 1987 को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में  तामिल परिवार में हुआ |उनके पिता रविचंद्रन,जो की एक फ़ास्ट बॉलर थे  ,जिन्होंने क्लब लेवल पर बहुत क्रिकेट मैचेस खेले है |उनकी माँ का नाम चित्रा है |

Ravichandran Ashwin Biography in Hindi


रविचंद्रन आश्विन की शिक्षा (Ravichandran Ashwin Education)

उन्होंने अपनी शुरुवाती पढाई पद्मा सेशाद्रीबाला भवन और सेंट बेड़े स्कूल से की |स्कूल के क्रिकेट टीम से वह बैट्समैन के तौर पर खेलते थे |लेकिन 14 साल की उम्र में एक मैच के दौरान उनके हिप बोन्स पर चोट लग गई |जिसके बाद उन्हें 2 महीनो तक बिस्तर पर रहना पड़ा और करीब 1 साल तक वह क्रिकेट नहीं खेल पाए |

आगे चलकर उन्होंने SSN कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंरिंग में दाखिला  लिया ,जहा से उन्होंने आईटी से बीटेक की पढाई पूरी की |लेकिन एक इंजीनियर बनने की बजह,उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहा|


क्रिकेट करियर (Cricket Career)

पहली बार दिसम्बर 2006 में उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट तमिलनाडु की तरफ से खेलने का मौका मिला,जहा उन्होंने पहली  ही सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन से ही अगले ही सीजन में ही तमिलनाडु का कप्तान बनाया |2006-2009 तक आश्विन ने तमिलनाडु और साउथ झोन की टीम की तरफ से खेला |

IPL करियर (IPL Career)

साल 2009 में आश्विन ने सुपर किंग्स के साथ अपने IPL करियर की सुरुवात की |उन्होंने 2010 के सत्र में 13 और 2011 के सत्र में 20 विकेट लिए |आश्विन ने 2010 और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लगातार दो आईपीएल किताब जीते है |

 2016 में CSK टीम बैन हो गयी थी ,तब उन्हें सुपर राइजिंग टीम ने खरीद लिया |27 जनवरी 2018 को IPL 2018 के नीलामी में 7.6 करोड़ देकर आश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने ख़रीदा था |

इंटरनेशनल करियर (International Career)

आईपीएल और चैंपियंस लीग में अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें इंडिया के नेशनल टीम के लिए सिलेक्ट किया गया |उन्होंने 5 जून 2010 को श्रीलंका के खिलाफ अपना ODI में डेब्यू किया |जिसमे उन्होंने 50 रन देते हुए  2 विकेट भी लिए |इस सीरीज के एक हफ्ते बाद ही उन्होंने जिम्बाबे के खिलाफ अपना T-20 डेब्यू किया ,जहा उन्होंने कुल 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया |

इसके बाद उन्हें श्रीलंका और न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ट्राय सीरीज के लिए चुना गया |लेकिन प्रज्ञान ओझा और रविन्द्र जडेजा टीम में खेलने के वजह से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका |आखिरकार ओक्टोम्बेर में चयनकर्ताओ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तिन मैचों के वन डे सीरीज में प्रमुख स्पिनर को बैठाकर कुछ नए खिलाडियों को मौका दिया ,जिससे टीम में फिर से आश्विन की वापसी हुई |इस सीरीज के खेले गए एकमात्र मैच में आश्विन सबसे किफायते गेंदबाज रहे,जिसमे उन्होंने 9 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया और वह मैच भारत ने 5 विकेट से जित लिया था |

अश्विन ने नवम्बर-दिसम्बर 2010 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ घरेलु श्रूखला के सभी 5 मैच खेले ,जिसमे उन्होंने 11 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी बने |हालाकि इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 5 वनडे में किसी भी मैच के प्लेयिंग 11 में खेलने का मौका नहीं दिया गया |

उन्होंने 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू भी  किया,जिससे उन्होंने कुल 9 विकेट लिए |इस जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया और वह तीसरे ऐसे भारतीय खिलाडी बने ,जिसने अपने  टेस्ट डेब्यू में ही यह किताब अपने नाम किया |इस मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपनी कैंप आश्विन को दी | 

ICC रैंकिंग(ICC Ranking)


 

Test

ODI

T20

Batting

95

-

-

Bowling

7

-

-

 

 रविचंद्रन आश्विन के साथ जुड़े कुछ विवाद (Controversey)

  • दिसम्बर २०१६ में ,उन्होंने ICC बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर अवार्ड जितने के बाद अपने धन्यवाद भाषण में पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम का उल्लेख नहीं किया ,इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया |
  • सितम्बर २०१६ में ,तमिलनाडु प्रिमिअर लीग के मैच के दौरान ,उन्होंने चेपक सुपर गिलिज के खिलाफ डिंडिगुल ड्रैगन्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए अपना स्वभाव खो दिया |जब दुसरे साइड के बल्लेबाज जगदीशन नारायण आउट हो गए ,तो आश्विन और नारायण ने मौखिक रूप से गेंदबाज किशोर के साथ शारीरिक छेडछाड़ की ,जिसने नारायण को धक्का दिया और भड़काऊ टिप्पणिया दी |
  • 25 मार्च 2019 को ,किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आश्विन ने जोस बटलर को रन आउट करके 'मैनकडिंग' कहा |हालाकि यह कानून के खिलाफ है ,इसे खेल के रूल्स में नहीं माना जाता है ,और उसी के लिए आश्विन को हर कोने से भारी आलोचना मिली |

रविचंद्रन आश्विन के रिकार्ड्स (Ravichandran Ashwin Records)

  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 और 100 विकेट लेने वाले वह भारतीय गेंदबाज है |
  • टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले वे 5 वे भारतीय गेंदबाज है |इसके पाहिले अनिल कुंबले (619),कपिल देव (434),हरभजन सिंह और जाहिर खान है |
  • राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बाद ICC क्रिकेटर ऑफ़ द इयर का पुरस्कार पाने वाले वह तीसरे भारतीय है |
  • पारी के पहली बॉल पर विकेट लेने वाले तीसरे स्पिंनर बने है |इससे पहले साउथ अफ्रीका हेअवार्ड  के बर्ड होल्गर ने 1907 में इंग्लैंड की टीम को  पारी के पहली बॉल पर आउट किया था |
  • आश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन्स बनाकर और 100 विकेट लेने के साथ ही वे ऐसा करनेवाले भारत के दुसरे नंबर पर आते है ,यह रिकॉर्ड अब अक सिर्फ दो ही भारतीय बल्लेबाज के नाम है ,जहा पर पहले भारतीय बल्लेबाज कपिल देव है |
  • आर आश्विन एक ऐसे गेंदबाज है ,जिन्होंने 200 लेफ्ट हैण्ड बैट्समैन और 191 राईट हैण्ड बैट्समैन  को आउट किया है |
  • आश्विन एक ऐसे लौते भारतीय खिलाडी है ,जिन्होंने एक मैच में 5 विकेट होल्स और सेंचुरी लगाने का कारनामा कर दिखाया |
  • आर आश्विन भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले दुसरे भारतीय बन चुके है |
  • एक होम सीजन में  उन्होंने 64 विकेट चटकाए है |
  • सबसे कम (18 )मैचों में सबसे ज्यादा विकेट (100) लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया |


आश्विन को मिले अवार्ड (Ravichandran Ashwin Awards)


अवार्ड्स

वर्ष

अर्जुन अवार्ड

2014

ICC टेस्ट टीम ऑफ़ द इयर

2013,2015,2016,2017

ICC टेस्ट टीम ऑफ़ द डिकेड

2011-20

BCCI’S दिलीप सरदेसाई अवार्ड फॉर इंडिया बेस्ट क्रिकेटर

2010-11,2015-16

BCCI’S पॉली उमरीगर अवार्ड फॉर इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ़ द इयर

2012-13

ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द इयर

2016

ICC क्रिकेटर ऑफ़ द इयर

2016

CEAT इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ़ द इयर

2016-17

 

रविचंद्रन आश्विन की पत्नी (Ravichandran Ashwin Wife and Children)

आश्विन ने अपनी बचपन की दोस्त पृथ्वी नारायण से 13 नवम्बर 2011 में शादी की |उनकी दो बच्ची है ,अखिरा और अनध्या |

उम्मीद करती हूँ की आपको Ravichandran Ashwin Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और अगर कोई टिप्पणी हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

विराट कोहली का जीवन परिचय 

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

जो रूट की जीवनी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने