Queen Elizabeth II Biography in Hindi | महारानी एलिज़ाबेथ का जीवन परिचय

आज हम इस आर्टिकल में ब्रिटेन की Queen Elizabeth II Biography in Hindi के बारे में जानेंगे |  

एलिज़ाबेथ द्वितीय यूनाइटेड किंगडम,न्यूज़ीलैण्ड,जैमेका,बारबाडोस,बहामास,ग्रेनेडा,पापुआ न्यू गिनी,सिलोमन द्वीपसमूह ,तुवालु,सन्त लूसिया ,सन्त विसेंट,ग्रेनाडाइन्स,बेलीज ,अश्तिगुआ,बारबुडा,सन्त किट्स और नेविस ,कनाडा,ऑस्ट्रेलिया की महारानी है |

इसके अतिरिक्त वह राष्ट्रमंडल के 54 राष्ट्रों और राज्यशेत्रो की प्रमुख है ,जिसमे भारत भी शामिल है |ब्रिटिश साम्राज्ञी के रूप में ,वह अंग्रेजी चर्च की सर्वोच राज्यपाल है और राष्ट्रमंडल के सोलह स्वतंत्र संप्रभु देशो की संवेधानिक महारानी है |तो चलिए जानते है महारानी एलिज़ाबेथ के जीवन परिचय के बारे में |

Queen Elizabeth II Biography in Hindi


Queen Elizabeth II Biography in Hindi


Quick info about Queen Elizabeth II Biography in Hindi,Age,Height,Family


बायो/wiki

 

पूरा नाम

एलिज़ाबेथ एलेक्जेंड्रा मेर्री

व्यवसाय

यूनाइटेड किंगडम की रानी,

कनाडा,ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

और राष्ट्रमंडल के प्रमुख

भौतिक शैली और अन्य(Physical stats & More)

 

ऊंचाई

इन cm-152 cm

इन m-1.52 m

इन फीट इनचेस-5’0’’

वजन

इन किलोग्राम-55 kg

इन पाउंड्स-121 Pounds

आँखों का कलर

नीला

बालो का कलर

सफ़ेद

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्म की तारीख

21 अप्रैल 1926

आयु (2021)

95 साल

जन्म ठिकान

17 ब्रुटन स्टार्ट,मेफेयर,

लन्दन यूके

राशी चिन्ह

वृषभ

राष्ट्रीयता

अंग्रेज

गृहनगर

लन्दन,इंग्लैंड

स्कूल              

वह घर पर निजी

तौर शिक्षित थी

फॅमिली (Family)

 

माता-पिता

पिता-जोर्ज VI

माता-एलिजाबेथ बोइस-लियोन

बहेन

बहेन-प्रिंसेस मारगेट

धर्म

इंग्लैंड का चर्च और

स्कॉटलैंड का चर्च

पत्ता

बकिंघम महल

शौक

फोटोग्राफी

पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 

कॉकटेल

जिन और डबोननेट

नाटक

डाउन टाउन ऐबी

बॉयफ्रेंड,अफेयर्स और अन्य(Boyfriend,affairs & More)

 

वैवाहिक स्थिति

विधवा

जीवनसाथी/पति

प्रिंस फिलिप

बच्चे

बेटे-चार्ल्स,प्रिंस एंड्रू,प्रिंस एडवर्ड

बेटी-ऐनी

भौतिक शैली (Style Quotient)

 

कार्स कलेक्शन

जैगुआर डियमलेर सुपर एट

रोल्स रोयलस फैंटम 4

1987 लैंडरोवर डिफेंडर

रेंज रोवर लैंडआउटलेट

2006 जैगुआर एक्स टाइप एस्टेट

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

नेट वर्थ

$450 मिलियन

 

महारानी एलिज़ाबेथ का जन्म और परिवार (Queen Elizabeth Birth And Family)

महारानी एलिज़ाबेथ का जन्म २१ अप्रैल १९२६ को २ बजकर ४० मिनट पर हुआ था |ज्यादातर लोग ब्रिटेन की महारानी को क्वीन एलिज़ाबेथ के नाम से जानते है ,जबकि उनका पूरा नाम  एलिज़ाबेथ अलेक्सान्द्रो मैरी विंडसर है | उनके पिता का नाम जोर्ज है ,जो की ड्यूक और यॉर्क के शासनकाल के दौरान दुसरे पुत्र थे |उनकी माँ एलिज़ाबेथ स्कॉटिश अभिजात वर्ग की अर्ल ऑफ़ स्त्रेथमोर और किंगहॉर्न की सबसे छोटी बेटी थी |29 मई को यॉर्क के शीर्ष पादरी कोस्मो गार्डन लैग के द्वारा उन्हें बकिंघम महल के निजी चर्च में इसाई धर्म में प्रवेश कराया गया और एलिज़ाबेथ का नामकरण किया |एलिज़ाबेथ के बहन का नाम राजकुमारी मारगेट है |दोनों बहनों को घर पर ही शिक्षिका मैरियन क्रोफोर्ड की देखरेख में इतिहास ,संगीत,भाषा की शिक्षा दी गई |

महारानी एलिज़ाबेथ ने 1952 में संभाली संत्ता 

महारानी एलिज़ाबेथ अपनी माँ के नाम से ही महारानी बनना चाहती थी और उनके अन्य निजी कारणों की वजह से उन्होंने शादी के बाद भी अपना नाम नहीं बदला |

वह प्रिंस अलबर्ट की पहली संतान थी और उत्तराधिकार की क्रम में तीसरे नंबर पर थी |लेकिन किंग जोर्ज पंचम की मौत के बाद एलिज़ाबेथ के चाचा एडवर्ड अष्टम ने सिहासन का मोह छोड़ दिया ताकि वह अमेरिकी तलाक शुदा वैलिस सिपसन से शादी कर सके |इनके बाद उनके पिता सिहासन पर बैठे और द्वितीय वर्ल्ड वॉर के दौरान इनके पिता का स्वास्थ ख़राब होने लगा |उनके पिता के ख़राब स्वास्थ के कारन वह केन्या में राष्ट्रमंडल राज्यों के शाही दौरे का आरंभ कर रही थी उसी दौरान उनके पिता के मृत्यु का समाचार उनके पति राजकुमार फिलिप ने दिया |

महारानी ने  द्वितीय विश्व के युद्ध के दौरान बच्चो के मनोबल को बढ़ाने के लिए रेडियो प्रसारण किये |

अपने पिता के मौत के बाद 6 फ़रवरी 1952 को एलिज़ाबेथ को ब्रिटेन की महारानी चुना गया ,उस समय वो केवल 26 साल की थी |वो अब यूनाइटेड किंगडम की रानी और राष्ट्रमंडल की प्रमुख है |2 जून 1953 को उन्हें ताज पहनाया गया |महारानी ब्रिटिश आर्मी की कमांडर चीफ भी है और वहा का हर एक सोल्जर क्राउन की सेवा करने की कसम खाता है |महारानी किसी भी तरह के कानून को नहीं बनाती है बल्कि वो पार्लियामेंट द्वारा बनाये गए कानून पर लास्ट मोहोर लगाती है |

क्या आप जानते है महारानी एलिज़ाबेथ ट्रक चला चुकी है ,एलिज़ाबेथ उस समय सिर्फ 18 साल की थी जब उन्होंने महिलाओ की औक्सिल्लारी टेरिटरी की सर्विस को ज्वाइन किया था |इसके तहत उनको मिलिटरी ट्रक ड्राईवर पर मैक्याँनिक की ट्रेनिंग दी गई थी |आपको बता दे की पुरे शाही परिवार में वह एक लौती ऐसी महिला सदस्य रही,जिन्होंने आर्म्ड फ़ोर्स ज्वाइन किया और धर्मान्तर संघटनो की सहायता की |

एलिज़ाबेथ का विवाह (Queen Elizabeth Marriage)

एलिज़ाबेथ ने 20 नवम्बर 1947 को वेस्ट मिस्टर एबी में राजकुमार फिलिप से शादी की | इसी दिन राजकुमार फिलिप को एडीबर्ग के ड्यूक की उपाधि दे दी गई |फिलिप एक ग्रीक राजकुमार थे ,जिनके परिवार को 1992 में  जबरदस्ती देश से निकाल दिया गया था ,तब वह शिशु थे |फिलिप उनके दूर के रिश्तेदार है और उनकी मुलाकात 1939 में शाही नौसेना महाविद्यालय में हुई |

1939 में जब वे केवल 13 साल की थी तब उन्होंने ऐलान किया की वह फिलिप से प्यार करती है ,जो तब वे रॉयल नौसेना के अधिकारी कैंडिडेट थे और वे दोनों नियमित रूप से एक दुसरे को पत्र लिखने लगे |उनके चार बच्चे है और एक बेटी है ,जिनके नाम चार्ल्स ,प्रिंस एंड्रू ,प्रिंस एडवर्ड और ऐनी है |इतनी बड़ी महारानी को अपने शादी का जोड़ा राशन के कूपन से खरीदना पड़ा था |

महारानी एलिज़ाबेथ का मुकुट (Queen Elizabeth Crown)

सबसे बड़ा हिरा 'कुलियन' है जिसका वजन 530 कैरट  है |यह हिरा महारानी एलिज़ाबेथ के क्राउन पे लगा हुआ है |भारत से इंग्लैंड पंहुचा यह विश्व प्रसिद्ध कोहिनूर हिरा विश्व का सबसे विशाल हिरा है |जिसे एलिज़ाबेथ की माँ ने अपने मुकुट में जड्वाकर पहना था |रानी एलिज़ाबेथ के मुकुट में कई हीरे लगे है ,जिसमे 2900 कीमती रत्न ,17 नीलम और ११ पन्ने और कुल 239 मोती जड़े हुए है |

शाही परिवार के पास पैसा कहा से आता है ?

  • सोव्रेइग्न ग्रांट :सोव्रेइग्न ग्रांट के मुताबिक शाही परिवार एक समझोते के तहत अपनी सारी शक्ति और अधिकार याने की क्राउन स्टेट ब्रिटेन की पार्लियामेंट को सोप दिए थे |ब्रिटिश सरकार शाही परिवार की क्राउन स्टेट की शक्ति का उपयोग करके आनेवाले मुनाफे का 15 % का हिस्सा हर दो साल में शाही परिवार को देता है |
  • प्री पर्स :शाही परिवार के राज गद्दी पर बैठने वाले राजा या महारानी के पर्सनल इनकम होती है |ये उनकी परिवार के खर्चो को पूरा करने के लिए होता है और उन्हें प्री पर्स के चलते 18443 हेक्टर की जमींन मिली हुई है और इस जमींन के ऊपर घर बने हुए है और खाली जमीन पर खेती भी होती है ,जहा से उनको काफी आमदनी होती है |जमींन और घरो से जो भी इनकम आती है वो सारी के सारी महारानी एलिज़ाबेथ को सौप दी जाती है |
  • ब्रिटेन में जब राजतंत्र था तब देश Dewchies में बटा हुआ था,जिसपर शाही परिवार का अधिकार होता था ,तब से यह फैसिलिटी आज भी जारी है |इस समय इंग्लैंड में दो Dewchies है |पहला कार्नेवाल और दूसरा लान्चेस्टार है |इसमें कार्नेवाल से जो पैसा आता है वो शाही परिवार के पास चला जाता है और हर साल करीब महारानी 10-15 हजार करोड़ रुपये कमा लेती है |

महारानी एलिज़ाबेथ के पास कोनसे अधिकार है ?

  • महारानी के पास लॉर्ड्स और शुरविरो को नियुक्त करने का भी अधिकार है और गंभीर समाधानिक संकट में इनके पास वीटो पॉवर भी है |
  • महारानी कभी भी पॉलिटिक्स से सीधे रूप से नहीं जुडी होती है |पर कोई भी प्रधानमंत्री हो उनके पीछे महारानी का ही हाथ होता है |
  • अगर महारानी चाहे तो वे किसी भी युद्ध को सुरु या ख़तम कर सकती है | यहाँ तक की वो न्यूक्लियर युद्ध छेड सकती है |शायद दुनिया में बहुत से लोग नहीं जानते होंगे वहा के लोगो को बिना पूछे जंग की घोषणा कर सकती है |महारानी को यूके में किसी भी  कानून के ऊपर माना जाता है ,जिसके कारन उनपर कोई भी मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है |
  • जहा ब्रिटेन के नियम इतने कठोर है और वह लोग कोई भी गलती करने से पहिले दस बार सोचते है |वहा महारानी एलिज़ाबेथ को कोई कैद नहीं कर सकता भले वो कोई भी नियम तोड़े उन्हें जेल में नहीं डाल सकते |
  • अगर ब्रिटेन की सरकार प्रधानमंत्री या पार्लियामेंट महारानी को रोकना चाए या फिर उनकी ताकत को कुछ कमी करना चाहे तो वह बिलकुल नहीं कर सकते है क्यूंकि महारानी बिना किसी राय के पार्लियामेंट को भंग कर सकती है और प्रधानमंत्री को हराकर अपनी मर्जी से किसीको भी नया प्रधानमंत्री बना सकती है |  
  • महारानी चर्च ऑफ़ इंग्लैंड की हेड भी है |महारानी के पास इतनी ताकत होने के बाद भी उन्होंने आज तक कुछ ऐसा नहीं किया है ,जिसे उनकी इमेज को पब्लिक में ख़राब करे |

महारानी एलिज़ाबेथ के कुछ रोचक तथ्य (Facts of Queen Elizabeth)

  • गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस के मुताबिक,एलिज़ाबेथ राष्ट्रमंडल समूह के सबसे ज्यादा देशो के सिक्को में अपनी तस्वीर वाली महारानी भी है |
  • 93 साल की क्वीन ब्रिटिश इतिहास में सबसे लम्बे समय तक गद्दी संभाने वाली महारानी है |उनके शासनकाल को 68 साल हो गए है |
  • महारानी एलिज़ाबेथ को पासपोर्ट की जरुरत नहीं है ,उन्होंने 116 देशो की यात्रा की है ,वो भी बिना किसी पासपोर्ट के |
  • ब्रिटेन में ड्राइविंग लाइसेंस की बहुत अहमियत है क्यूंकि वहा पर ड्राइविंग लाइसेंस किसीको आसानी से नहीं मिलता है ,लेकिन महारानी एलिज़ाबेथ के पास गाड़ी चलाने का कोई लाइसेंस नहीं है और साथ ही साथ उनको अपने गाड़ी पर नम्बर प्लेट लगाने की कोई जरुरत नहीं है और ना ही उन्हें किसी आइडेंटिटी की जरुरत है ||
  • उन्हें गाड़ी चलाना बहुत पसंद है |1998 में महारानी एलिज़ाबेथ ने सऊदी अरेबीया के राजा अब्दुला को खुद गाड़ी चलाकर स्कॉटलैंड की सैर करायी थी |
  • क्या आप जानते है ब्रिटेन में लोगो को अपने कमाई का 40% टैक्स भरना पड़ता है ,परंतु महारानी एलिज़ाबेथ को किसी भी प्रकार का टैक्स भरने की जरुरत नहीं है |पर वो ऐसा नहीं करती है और अपने सारे टैक्सेज को पे करती है |
  • आम इंसानों  का जन्म साल में एक बार मनाया जाता है |परंतु महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय साल में अपना जन्मदिन दो बार मनाती है एक बार अप्रैल और दूसरा जून में |
  • बतौर राष्ट्र अध्यक्ष महारानी एलिज़ाबेथ ने सबसे पहले ईमेल का इस्तेमाल किया था |42 साल पहले 26 मार्च 1976 में एलिज़ाबेथ ने पहला ईमेल भेजा था |उन्होंने यह मेल Melbourne Roy Signals and Radar establish center में नेटवर्क टेक्नोलॉजी demonstrated के दौरान भेजा था |
  • 13 जून 1981 को बकिंघम पैलेस में महारानी एलिज़ाबेथ के जन्म दिन समारोह पर आयोजित किये गए परेड के दौरान एक 17 साल के युवा ने इनको गोली मार दी थी |परेड के दौरान महारानी घोड़े की सवारी कर रही थी |इसी युवा ने महारानी की और 6 गोलिया फायर की थी |मौके पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और महारानी बच गई |इसके बाद ३ साल के लिए हमलावर को मनोचिकित्सक संरक्षक के लिए चलने वाली एक जेल में रखा गया |
  • बाकि देशो में कई लोग हंस और डॉलफिन को पालते है खरीदते है ,परन्तु ब्रिटेन में जितने भी हंस और डॉलफिन है सबकी मालकिन एलिज़ाबेथ है |हर साल गिनती होती है की इनके पास कितने हंस है |
  • 1947 में उन्होंने अपने माता पिता के साथ दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली शाही यात्रा की थी |
  • 9 दिसम्बर 2015 को उन्होंने अपनी परदादी महारानी विक्टोरिया के सबसे लम्बे शासनकाल के कीर्तिमन को तोड़ दिया |हालाकि वह दुनिया की सबसे लम्बे समय तक शासन करनेवाली राजा या रानी नहीं है |अभी यह उपलब्धि थाईलैंड के राजा भूमिबल अदुल्यादिज के पास है ,जो 1946 से हुकूमत संभाल रहे है |

Final word on Queen Elizabeth II Biography in Hindi

उम्मीद करती हूँ की आपको Queen Elizabeth II Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको महारानी एलिजाबेथ II के जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

विराट कोहली का जीवन परिचय 

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 


sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने