Riyan Parag Biography in Hindi | रियान पराग के जीवन परिचय

आज हम इस आर्टिकल  में Riyan Parag Biography in Hindi के माध्यम से रियान पराग के जीवन के बारे में विस्तार से पढेंगे |रियान पराग एक भारतीय क्रिकेट खिलाडी है |महज 15 साल की उम्र में रियान पराग ने असम के लिए हैदराबाद के खिलाफ गुवाहाटी में प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था |क्रिकेटर रियान पराग भारत के लिए आईपीएल क्रिकेट समेत रणजी ट्राफी और इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI) भी खेल चुके है |

Riyan Parag Biography in Hindi

Riyan Parag Biography in Hindi


Quick info about Riyan Parag Biography in Hindi,Age,Height,Family,Education

बायो/wiki

 

पूरा नाम

रियान पराग

पेशा

क्रिकेटर(ऑल-राउंडर)

भौतिक शैली और अन्य(Physical stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-183cm

इन m-1.83m

इन फीट इनचेस-6’0’’

वजन

इन किलोग्राम्स-70kg

इन पाउंड्स-154 Ibs

बॉडी मेजरमेंट्स

चेस्ट-40 इनचेस

विस्ट-32 इनचेस

बाइसेप्स-14 इनचेस

आँखों का कलर

भूरा

बालो का कलर

काला

क्रिकेट (Cricket)

 

इंटरनेशनल डेब्यू

इंडिया अंडर-19 टेस्ट-23 जुलाई 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ चेस्टरफ़ील्ड इंग्लैंड में

इंडिया अंडर-19 ODI-14 अक्टुम्बर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ क्वालालम्पुर मलेशिया  में

जर्सी नंबर

#3(इंडिया अंडर-19)

कोच/मेंटर

पराग दास

घरेलु टीम

असम

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्म तारीख

10 नवम्बर 2001

आयु

19 वर्ष

जन्मठिकाण

गुवाहाटी,असम,इंडिया

राशी चिन्ह

वृश्चिक

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

गुवाहाटी,असम,इंडिया

स्कूल

साउथ पॉइंट स्कूल,गुवाहाटी

कॉलेज

ज्ञात नहीं

शैक्षणिक योग्यता

11 वी कक्षा की पढाई

धर्म

हिन्दू

होब्बी

यात्रा करना,तैराकी करना

फॅमिली (Family)

 

माता-पिता

पिता-पराग दास(पूर्व राज्यस्तरीय क्रिकेटर)

माता-मिठू बारूह दास (तैराकी)

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

नेट वर्थ

15 करोड़

 

रियान पराग का जन्म और परिवार (Riyan Parag Birth & Family)

रियान पराग का जन्म 10 नवम्बर 2001 को असम के गुवाहाटी शहर में हुआ |रियान दाए हाथ के बल्लेबाज है और लेग स्पिन भी करते है |रियान पराग के पिता का नाम पराग दास है, जो की पूर्व क्रिकेटर रह चुके है और असम और रेल्वे के लिए रणजी ट्राफी भी खेल चुके है | रियान को उनके पिता ने ही कोचिंग दी है |इनकी माँ मिठू बोर्रह स्विमिंग चैंपियनशिप थी |उन्होंने 50m फ्री स्टाइल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और एशियन चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुके है |

इनका पूरा परिवार खेल जगत से सबंधित है |इन्होने अपनी शुरुवाती पढाई गुवाघाटी के साउथ पॉइंट स्कूल से पूरी की |अभी वे फ़िलहाल ११ वी कक्षा की पढाई कर रहे |

करियर (Career)

12 वर्ष की आयु में इनका चयन अंडर-19 क्रिकेट में असम की तरफ हुआ था |असम की तरफ से घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारन इनका चयन सबसे पहले आंतरराष्ट्रिय स्तर पर जुलाई 2017 में अंडर-19 इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था |इन्होने एक टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया था |नवम्बर 2017 में फिर से इनका चयन अंडर-19 क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ हुआ |इसके बाद दिसम्बर 2017-18 में इनका चयन अंडर-19 वर्ल्ड कप में हुआ था |

रियान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अपना आदर्श मानते है |रियान पराग साल 2018 में अंदर-19 टीम विश्वकप खेलनेवाले टीम के सदस्य भी रहे है |अंडर-19 विश्वकप के दौरान रियान को चार मैच खेलने का मौका मिला था ,जिसमे दो परियो में बल्लेबाजी करते हुए वो केवल 17 रन ही बना सके थे |वही गेंदबाजी करते हुए इन्होने 3 विकेट हासिल किए थे |

सैय्यद मुश्ताफ अली T-20 ट्राफी में असम की ओर से खेलते हुए 10 मैच के 9 पारी में पराग ने 21.87 की औसत से 125 की स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाये थे |इसी दौरान उन्होंने २ अर्धशतक भी चटकाए है |T-20 में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 63 रन है |वही गेंदबाज में उन्होंने 35.66 की औसत और 7.82 की इकॉनमी से 3 विकेट भी चटकाए है |अब तक असम के लिए खेले गए चार प्रतिश्रेनी मैच के 7 परियो में उन्होंने 23.85 की औसत से 168 रन बनाये है |जिसमे उनका उच्चतम स्कोर 80 रन रहा है |वही लिस्ट ए क्रिकेट में पराग ने 15 मैच खेले है ,जिसके 15 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 27.53 की औसत से 413 रन बनाए है |इसी दौरान इन्होने दो अर्धशतक भी चटकाए थे |एक विकेट में इन्होने 42.54 की औसत और 5.57 की इकॉनमी से 11 विकेट छटके है |

2010 के आईपीएल के नीलामी में राजस्थान रॉयल्स टीम ने रियान पराग को 20 लाख में अपने टीम में शामिल कर लिया |साल 2019 में,इंडियन प्रीमियर लीग में ,वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक अर्धशतक बनानेवाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए और यह उपलब्धि उन्होंने सिर्फ 17 साल 175 दिन की उम्र में हासिल की है |पिछला रिकॉर्ड (18 वर्ष और 169 दिन ) संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ द्वारा संयुक्त रूप से रखा गया था |रियान आईपीएल में डेब्यू करनेवाले तीसरे सबसे युवा क्रिकेटर है |

2017 के मैच में रियान पराग सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाडी में दुसरे खिलाडी थे,जिसमे विराट कोहली ने 32 बॉल में 50 रन बनाए और अपना अर्धशतक पूरा किया था |वही रियान ने 33 बॉल  में 50 रन में अपना अर्धशतक पूरा किया था |2017 में रियान पराग ने टी-20 में झारखंड के खिलाफ कोलकाता की और से बतौर ओपनर बैटिंग की थी |

Final word on Riyan Parag Biography in Hindi

उम्मीद करती हूँ की आपको Riyan Parag Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |

अगर आपको रियान पराग  के जीवन परिचय के बारे में ओर जानकारी पता हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरुर बताइए और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बिली आइलिश की बायोग्राफी 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने