Arjun Tendulkar Biography in Hindi-Age,Height,Net worth

भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बाए हाथ के बल्लेबाज है |इसके साथ ही वह अच्छे क्षेत्ररक्षक और गेंदबाज भी है |इस तरह वह एक ऑल राउंडर क्रिकेट खिलाडी है |इस आर्टिकल में हम Arjun Tendulkar Biography in Hindi के बारे में जानेंगे |

Arjun Tendulkar Biography in Hindi

Arjun Tendulkar Biography in Hindi


Quick info about the Arjun Tendulkar Biography 

in Hindi[Age,Family,Net worth,Height]


बायो/wiki

 

पूरा नाम

अर्जुन सचिन तेंदुलकर

निकनेम

ज्ञात नहीं

व्यवसाय

भारतीय क्रिकेटर

भौतिक शैली और अन्य (Physical Stats & More)

 

ऊंचाई

इन cm-191 cm

इन m -1.91 m

इन फीट इनचेस-6’3’’

वजन

इन किलोग्राम-80kg

इन पाउंड्स-176 pounds

बॉडी मेजरमेंटस

चेस्ट-36 इंच

वेस्ट-30 इंच

बाइसेप्स-13 इंच

आँखों का कलर

काला

बालो का कलर

काला

क्रिकेट (Cricket)

 

इंटरनेशनल करियर

ODI-नहीं खेले

Test-नहीं खेला था |

अंडर-19 -17 जुलाई 2018 को 

भारत U-19 श्रीलंका U-19 

 नॉनडस्क्रिप्ट्स के खिलाफ 

कोलम्बो में

कोच/मेंटर

सचिन तेंदुलकर

घरेलु टीम

खार जिमखाना

मुंबई

मुंबई इंडियन्स

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्म तारीख

24 सितम्बर 1999

आयु (2021)

21 वर्ष

जन्मस्थान

मुंबई,महाराष्ट्र,इंडिया

राशी चिन्ह

तुला

राष्ट्रीयता

इंडियन

गृहनगर

मुंबई,भारत

स्कूल

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल

स्कूल,मुंबई

फॅमिली

पिता-सचिन तेंदुलकर

(पूर्व भारतीय क्रिकेटर)

माँ –अंजलि तेंदुलकर (डॉक्टर)

बहन-सारा तेंदुलकर

रिलिजन

हिन्दू

जाती

राजापुर सारस्वत ब्राम्हण

वैवाहिक स्थिति

अविवाहित

होब्बिस

क्रिकेट खेलना,घूमना

पसंदीदा कलर

काला

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

नेट वर्थ (2015)

$11 मिलियन

 

अर्जुन तेंदुलकर का जन्म और फॅमिली (Arjun Tendulkar Birth & Family)

अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सितम्बर 1999 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ |इनके पिता का नाम सचिन तेंदुलकर है .जो की एक पूर्व क्रिकेटर रह चुके है ,उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है |इनकी माँ अंजलि तेंदुलकर पेशे से डॉक्टर है |उनकी एक बड़ी बहेन भी है ,सारा तेंदुलकर और वह अर्जुन से 2 साल बड़ी है |

पारिवारिक जानकारी :अर्जुन तेंदुलकर की पारिवारिक जानकारी संक्षिप्त रूप में निचे दी गयी है |


पिता का नाम (Father Name)

सचिन तेंडुलकर

माँ का नाम (Mother Name)

अंजलि तेंडुलकर

बहेन (Sister)

सारा तेंडुलकर

दादा-दादी (Grandparents)

रमेश तेंदुलकर

रजनी तेंदुलकर

नाना-नानी (Grandparents)

अन्नाबेल मेहता

आनंद मेहता

आंटी (Aunt)

सविता तेंदुलकर

अंकल (Uncle)

अजित तेंदुलकर

नितिन तेंदुलकर

 

अर्जुन तेंदुलकर की शिक्षा (Arjun Tendulkar Education)

अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से की है,वहा ज्यादातर आमिर लोगो के बच्चे ही पढ़ते है |इसी स्कूल से सारा तेंदुलकर ने भी अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की है |

Arjun Tendulkar Biography in Hindi



अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर की शुरुवात (Arjun Tendulkar Cricket Career Starting)

सचिन तेंदुलकर एक नामचीन  क्रिकेटर होने के बावजूद भी उन्होंने कभी भी अपने बेटे के करियर चयन करने में कोई दबाव नहीं दिया |उनके पिता ने उन्हें अपने करियर चुनने की पूरी आजादी दी,लेकिन क्रिकेट तो उनके खून में बसा है |इसीलिए उन्होंने क्रिकेट को ही अपना करियर चुना |क्रिकेट में  करियर चुनने के बाद अर्जुन अपने पिता के साथ मुंबई में क्रिकेट की प्रैक्टिस करते है |

अर्जुन भारत के कई क्रिकेट क्लब संघ के सदस्य भी है |वह विभिन्न क्लबों और टूर्नामेंट के साथ खेलने का कोई अवसर नहीं गवाते है |वह क्रिकेट सिखने के लिए सर्वक्षेष्ट कोचों से ट्रेनिंग भी प्राप्त कर रहे है |अर्जुन को महज 8 साल की उम्र में उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने उन्हें क्रिकेट कोचिंग में डाल दिया और उस कोचिंग क्लब का आयोजन किया था | 

अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर (Cricket Career)

अर्जुन तेंदुलकर ने अपना पहला मैच 22 जनवरी 2010 को पुणे में अंडर-13 टूर्नामेंट में खेला था |जनवरी २०११ में अर्जुन ने अपना पहला राष्ट्रिय स्तर का खेल पुणे में केडेन्स ट्राफी टूर्नामेंट को खेला था |

नवम्बर 2011 में उन्होंने जमनाबाई नरसी स्कूल के खिलाफ धीरुभाई इंटरनेशनल स्कूल के लिए अपनी शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया |इस मैच में उन्होंने 22 रन देकर 8 विकेट लिए थे  और नरसी स्कूल को हराकर जित हासिल की,वह अपने स्कूल टीम के कप्तान भी रहे है |

जून 2012 में गोरेगांव सेंटर के खिलाफ क्रॉस मैदान में अंडर-14 मैच में खार जिमखाना के लिए खेलते हुए उन्होंने इस मैच में अपना पहला शतक लगाया था |

2014 में उन्हें BCCI टूर्नामेंट अंडर-14 मैच में पश्चिमी झोन लीग मैच मुंबई में खेलने के लिए चुना गया था |इस मैच में मुंबई की टीम ने गुजरात के टीम पर जित हासिल की थी और इस मैच में उन्होंने 36 रन देकर 1 विकेट लिया  था |

हाल ही में अर्जुन को मुंबई अंडर-19 के एकदिवशीय टीम के लिए चुना गया है |यह टीम 16 सितम्बर से 23 सितम्बर तक बड़ोदा में खेले जाने वाले मैच जे वी लेले अविष्कार टूर्नामेंट को खेलेगी |अर्जुन ने 15 जनवरी 2021 को अपना ट्वेंटी 20 में पदार्पण किया |उन्होंने 2020-21 में मुंबई में हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताफ अली ट्राफी के लिए उन्होंने तिन ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया |

हाल ही में हुए IPL 2021 नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियन टीम ने 20 लाख में ख़रीदा |

बैटिंग करियर समरी (Batting Career Summary)


 

T20

Match

2

Innings

2

NO

1

Runs

3

Highest Score

3

Average

3.0

BF

7

Strike Rate

42.9

100s

0

50s

0

 

बॉलिंग करियर समरी (Bowling Career Summary)


 

T20

Match

2

Innings

2

Balls

42

Mdn

0

Runs

67

Wicket

2

BB

1/33

Economy

9.57

Average

33.5

Strike Rate

21.0

4W

0

5W

0

उम्मीद करती हूँ की आपको Arjun Tendulkar Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और अगर कोई टिप्पणी हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

विराट कोहली का जीवन परिचय 

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

जो रूट की जीवनी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने