Swati Mohan Biography in Hindi-Age,Husband,wikipedia,family

आज हम इस आर्टिकल में Swati Mohan Biography in Hindi के बारे में जानेंगे | पृथ्वी से लाखो मिल दूर मंगल की सतह पर 19 फरवरी 2021 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का  मार्स 2020 मिशन का पर्सिवरेज  रोवर सफलतापूर्वक लैंड हुआ |इस रोवर ने 472 मिल्लियन किलोमीटर की दुरी पार करने में 203 दिन का समय लिया |

आपको बता दे की यह मार्स 2020 का रोवर 7 महीने पाहिले ही मंगल ग्रह पर रवाना हुआ था |तब से अमेरिकी अंतरिक्ष नासा की टीम इस पर अपनी नजर बनाये हुई थी |

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के नियंत्रण कक्ष से टचडाउन कनफर्म्ड (सफलतापूर्वक उतर गया ) की आवाज सुनाई दी |दरह्सल इस पुरे मिशन का नेतृत्व डॉ. स्वाति मोहन ने किया है ,जिसके बाद वह सुर्खियों में बनी हुई है |स्वाति मोहन पूरी प्रोजेक्ट टीम और जीएन एंड सी सबसिस्टम को लीड कर रही है |

तो चलिए जानते है स्वाति मोहन का जीवन परिचय  के बारे में |

 Swati Mohan Biography in Hindi

Swati Mohan Biography in Hindi

                 

Quick info of Swati Mohan Biography in Hindi             [Age,Height,Net Worth,Family,Wiki]


बायो/wiki

 

पूरा नाम

स्वाति मोहन

निकनेम

समु,स्वाति

व्यवसाय

नासा वैज्ञानिक

प्रसिद्ध

मार्स 2020 मिशन के 

लिए कार्यरत है

भाषा ज्ञात

अमेरिकन इंग्लिश,कन्नडा

भौतिक शैली और अन्य (Physical stats & More)

 

लम्बाई

इन cm-167 cm

इन m-1.67 m

इन फीट-5’6’’ Feet

वजन

इन किलोग्राम-57 kg

इन पाउंड्स-126 Ibs

बॉडी मेजर्मेंट्स

34-28-34 इनचेस

आँखों का कलर

भूरा

बालो का कलर

काला

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

 

जन्मतारीख

साल 1981

आयु (2021)

41 वर्ष

जन्म ठिकान

बेंगलरु,कर्नाटक,यूएसए

गृहनगर

बेंगलरु,कर्नाटक,यूएसए

पत्ता

पासाडेना,कैलिफ़ोर्निया,यूएसए

राष्ट्रीयता

इंडियन

रिलिजन

हिन्दू

राशी चिन्ह

स्कार्पियो

होब्बिस

यात्रा करना,ग्रह प्रेमी

फ़ूड हैबिट

नॉन-वेजीटेरियन

फॅमिली

पिता-श्रीनिवास मोहन

माता-ज्योति मोहन(होममेकर)

कॉलेज

मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ 

टेक्नोलॉजी (MIT)

बैचलर इन साइंस फ्रॉम 

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी

एजुकेशनल क्वालिफीकेशन

एरोनॉटिक्स और एस्ट्रोनॉटिक्स

में पीएचडी और एमएस

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीएस

पसंदीदा चीजे (Fauorite Things)

 

पसंदीदा कलर

ऑरेंज,रेड

पसंदीदा स्पोर्ट्स

बेसबॉल

पसंदीदा डेस्टिनेशन

यूरोप

पसंदीदा एक्टर

अक्षय कुमार

मनी फैक्टर (Money Factor)

 

नेट वर्थ (लगभग)

$ 1 मिलियन

 

स्वाति मोहन कौन है ?(Who is Swati Mohan)

भारतीय मूल की डॉ.स्वाति मोहन एक अमेरिकी एयरोस्पेस इंजिनियर है ,जो नासा में कार्यरत है |स्वाति मोहन कैलिफ़ोर्निया के पसाडोना में नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी में काम  करती है |

वह मार्स 2020 मिशन के लिए गाइडेंस और कण्ट्रोल ऑपरेशनस की लीड है |मार्स 2020 मिशन को लीड करते हुए पर्सिवरेज रोवर को मंगल के सतह पर सफलतापूर्वक लैंड कराने में  स्वाति मोहन का अहम् योगदान रहा |


स्वाति मोहन का जन्म और बचपन (Swati Mohan Birth And Childwood)

स्वाति मोहन का जन्म साल 1981 को कर्नाटक के बंगलौर शहर में हुआ |उनके पिता का नाम श्रीनिवास मोहन है,जो की प्राइवेट सेक्टर में काम करते थे और उनकी माँ का नाम ज्योति मोहन है |जब स्वाति मोहन एक साल की थी तब उनका परिवार अमेरिका शिफ्ट हो गया था |उन्होंने अपना ज्यादातर बचपन उत्तरी वर्जिनिया वाशिंगटन डीसी मेट्रो क्षेत्र में बिताया है |

जब वह महज 9 साल की थी तब उन्होंने पहली बार स्टार ट्रेक देखा |स्टार ट्रेक देखने के बाद वह ब्रम्हांड के नए क्षेत्रो के सुंदर चित्रणों को देखकर बेहद हैरान थी |

स्टार ट्रेक देखने के बाद ही स्वाति के मन में ब्रम्हांड की दुनिया के बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ गई |तब से उन्होंने मन ही मन में विचार किया था की वह ब्रम्हांड में नए नए स्थान खोजने के लिए काम  करेगी |

स्वाति मोहन की शादी (Swati Mohan Marriage)

डॉ.स्वाति मोहन की  शादी लोंस एंजेल के  सिडार-सिनाई में डॉ.संतोष नादिपुरम से हुई ,जो क एक बालरोग संक्रामक रोग चिकित्सक और अनुसंधान वैज्ञानिक है और यूएवीए में डेविड गेफेन स्कूल ऑफ़ मेडिसिन में पीडियाट्रिक्स संक्रामक रोग में प्रशिक्षक है |इनकी दो बेटीया है ,जिसमे एक का   जन्म डॉ.मोहन ने २०१३ में मार्स २०२० प्रोजेक्ट पर काम सुरु करने के बाद दिया था |


स्वाति मोहन की शिक्षा (Swati Mohan Education)

स्वाति मोहन बचपन में बाल रोग विशेतज्ञ बनना चाहती थी |लेकिन १६ साल की उम्र के बाद उन्होंने अंतरिक्ष अन्वेषण में अपना करियर बनाने के लिए फिजिक्स में इंजीनियरिंग करने का फैसला किया |स्वाति मोहन ने 2000 से 2004 तक अपना ग्रेजुएशन कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से किया |इस यूनिवर्सिटी से उन्होंने मैकेनिकल और एयरोस्पेस इंजिनियरिंग की डिग्री प्राप्त की |

2004 से 2005 तक वह नासा के जेट प्रतिकर्षण में प्रशिक्षण का हिस्सा थी |

इसके बाद उन्होंने 2005 से 2010 तक  मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से एरोनॉटिक्स और एस्ट्रोनॉटिक्स में अपनी मास्टर डिग्री और पीएचडी पूरी की |

स्वाति मोहन का करियर (Swati Mohan Career)

स्वाति मोहन ने प्रोफेसर दावे मिल्लर के साथ मिलकर अंतरिक्ष प्रणाली प्रयोगशाला (MIT) में ON-ऑरबिट की रिसर्च की |डॉ.स्वाति मोहन ने मिडल और हाई स्कूल के छात्रों के लिए SPHERES जीरो रोबोटिक्स प्रतियोगिता में भी काम किया |

उन्होंने सिंक्रोनाइट्स पोजीशन होल्ड एंगेज एंड रियोरीयेट एक्सपेरीमेंटल सॅटेलाइट (SPHERES),SWARM और ALMOST के साथ काम किया |SPHERES के साथ अन्तराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर उन्होंने  कई परिक्षण किए,जिसमे उनके साथ MIT के पूर्व छात्र अंतरिक्ष यात्रि डान तानी और ग्रेग चैमीटोफ शामिल थे |

उन्होंने कैसिनी (शनि के लिए एक मिशन)और GRAIL (चन्द्रमा पर अंतरिक्ष यान उडाए जाने की एक जोड़ी ),जो की चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र का मानचित्रण करता है ,ऐसी कई सारी परियोजनाओ पर भी काम किया |

उम्मीद करती हूँ की आपको Swati Mohan Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को  शेयर करना न भूले और अगर कोई टिप्पणी हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे |धन्यवाद................

यह भी जरुर पढ़े -

विराट कोहली का जीवन परिचय 

एलोन मस्क का जीवन परिचय 

बच्चू कडू की बायोग्राफी  इन हिंदी 

जो रूट की जीवनी 

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने