Sadio mane biography in hindi-सदीओ माने का जीवन परिचय

 सदीओ माने एक सेनेगल  पेशेवर फुटबॉलर है |इन्हें फुटबॉल की दुनिया का विराट कोहली कहा जाता है |वह  प्रिमिअर लीग  क्लब लिवरपूल और सेनेगल की राष्ट्रिय टीम के लिए मिड फील्डर के रूप में खेलते है |सदीओ माने लिवरपूल के शानदार फुटबॉलर ही नहीं,बल्कि अपने नेक कार्यो के लिए भी जाने जाते है |चलिए जानते है की Sadio mane biography in hindi में |


                                             source:https://www.scoopwhoop.com/


इन जूतों को देख रहे हो इन्हें पहनकर हम ढंग से चल भी नहीं सकते है |लेकिन इन्ही जूतों को  पहनकर एक खिलाडी ने ऐसा  फुटबॉल खेला  की लोग आज इनको फुटबॉलर सदीओ माने के नाम से जाना जाता है |१५ साल के सदीओ माने  फटे जूतों को पहनकर फुटबॉल खेलनेवाले आज वह खुद के कस्टम मेड जूते के मालिक है |


सदीओ माने का जन्म -Sadio mane birthplace

sadio mane


सदीओ माने का जन्म १० अप्रैल १९९२ में  अफ्रीका के सेधिऔ सेनेगल छोटे से गाव में हुआ |यह ऐसा गाव है जहा पर कोई सुखसुविधा ही नहीं थी | यह गाव दुनिया से बहुत पीछे है |ऐसे में  बच्चे लाइफ में क्या कर सकते है | उनके पिता का नाम mady तौरे और माता  का नाम साटू तौरे है | वो इतने गरीब परिवार से  थे की उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे |इतनी बुरि हालात थी  की मिट्टी खाकर अपने भूख का दर्द मिटाया करते थे |

उन्हें फुटबॉल अपने जिन्दगी से भी ज्यादा प्यारा था |लेकिन सदीओ माने को कौन आगे लाता कौन ट्रेनिंग देता कौन सपोर्ट करता |सदीओ माने ने खुदको ही अपना गॉड फादर बनाया और कसम खायी की आज ये वक़्त मेरा नहीं है |लेकिन मेरा वक़्त भी जरुर आएगा और में लाऊंगा | उस दिन मेरा गाव नहीं देश नहीं पूरी दुनिया मेरे नाम से मुझे पहचानी गी |क्या आप सोच सकते की ,जब इनके favour में कुछ भी  नहीं था और चारो तरफ अँधेरा था| यह सोचने के लिए कितनी हिम्मत चाहिए होगी |

Quick info about -Sadio mane biography in hindi


बायो/wiki

 

पूरा नाम

सदीओ माने  

निकनेम

माने

व्यवसाय

सॉकर फुटबॉलर

भौतिक शैली और अन्य

 

उचाई (लगभग)

metres-1.75m

feet inches-5’9inch

वजन (लगभग)

किलोग्रम्स -69kg

पाउंड्स -152lbs

आखों का कलर

डार्क ब्राउन

बालो का कलर

काला(short hair)

पर्सनल लाइफ

 

जन्म तारीख

10 अप्रैल 1992

वय(२०२०)

२८

जन्म ठिकाण

सेधिऔ ,सेनेगल  

राशी चक्र चिन्ह

अरिएस

राष्ट्रीयता

senegalese  

गृहनगर

सेधिऔ ,सेनेगल 

रिलिजन

मुस्लिम

छंद

फुटबॉल और विडियो गेम्स खेलना ,फिल्मे देखना,स्विमिंग करना  

रिलेशनशिप और अन्य

 

वैवायीक स्थिति

अविवाहित

फॅमिली

 

पेरेंट्स

फादर –mady toure

मदर –satou toure

भाई

भाई –इस्मैला सर्र

 

बेस्ट फ्रेंड्स

मोहम्मद सतह ,फिलिप्पे कोउनिन्हो

पसंदीदा बाते

 

पसंदीदा फुटबॉलर 

रोनाल्डिन्हो ,माराडोना

पसंदीदा फ़ूड

इटालियन फ़ूड ,ब्रज़िल्लियन रेसिपीज,फ़ास्ट फूड्स ,हलाल प्रोडक्ट्स

पसंदीदा पेय

चहा

पसंदीदा सुपर हीरो

सुपरमैन

पसंदीदा स्पोर्ट्स

सॉकर फुटबॉल

पसंदीदा म्यूजिशियन

जस्टिन बिबर

पसंदीदा पॉलिटिशियन

बराक ओबामा

पसंदीदा एक्टर

लेओनार्दो दिकाप्रियन

पसंदीदा एक्ट्रेस

एंजेलिका क्स्य्विच्किस

पसंदीदा सेल फ़ोन/ब्रांड

iphone 7

पसंदीदा कलर

ब्लू

पसंदीदा फ्लावर

रेड रोज

पसंदीदा टाइम

इवनिंग ,अर्ली मोर्निंग

पसंदीदा स्पोर्ट्स टीम

लिवरपूल fc

पसंदीदा वेबसाइट

ट्विटर

पसंदीदा एनिमल

हॉर्स

पसंदीदा नंबर

09

पसंदीदा पेट

कैट

शैली भागफल (Style quotient)

 

कार्स कलेक्शन

BMW,Range Rover,Audi RS7,sports car,Bentaly

नेट वर्थ

$20 millian

सैलरी

९०००० अ वीक क्लब डील्स/कॉन्ट्रैक्ट्स

एअर्निंग्स सोर्सेज

स्पोंसेर्शिप और इंडोर्समेंट

हाउस

हाउस इन सेधिऔ सेनेगल

चैरिटी

हेल्प्स चैरिटी फाउंडेशन स्पेशल किड्स

फुटबॉल

 

पोजीशन

लेफ्ट फॉरवर्ड विंगर

 

डेब्यू इन profection

2012

जर्सी नंबर

#10

sadio mane jersey number


शूज साइज़

8(UK)

टीम

लिवरपूल FC

स्ट्रोंग फूट

राईट

 

फर्स्ट ट्रायल फॉर फुटबॉल 

सदीओ माने ने खुद को ट्रेन करना चालू कर  दिया ,ठोकरे खाकर फुटबॉल सिखा |जब वह १२ साल का था तब उसे पता चला की उनके शहर में फुटबॉल के ट्रायल हो रहे है |उसे भी वहा जाना था |लेकिन उसके पास इतने भी पैसे नहीं थे की वे ट्रेवल कर पाए |लेकिन यह लड़का अपनी जिद और हालातो से ही भीड़ गया था |१२ साल का लड़का १६० km भागते हुए उस जगह  पंहुचा जहा फुटबॉल के ट्रायल हो रहे थे |जब सदीओ माने वहा पर पहुचे तब सबने उसका मजाक उड़ना चालू कर दिया क्यूंकि उसकी हालात ही ऐसी थी की उनके कपडे और जुटे फटे हुए थे |लेकिन उनकी आंखे भरी हुई थी और कह रही थी मुझे सिर्फ एक मौका चाहिए बस |आज मुझपे जितना चाहे उतना हसलो लेकिन कल मेरा होगा |

कोच ने उनसे कहा की तुम फुटबॉल कैसे खेलोगे तुम्हारे तो जूते फटे हुए है |जरा अपने आसपास तो देखलो की सब कैसे तैयार हो के आये है देखो ऐसे खेलते है फुटबॉल |उन्होंने जवाब देते हुए कहा की सर मुझे ५ मिनट दे दो आप समझ जाओगे की कौन सच में तैयार हो के आया है |सिर्फ ५ मिनट दे दो |कोच ने उसकी बात मानली और गेम सुरु हुआ |उन्होंने ५ मिनट पुरे होने से पाहिले ही उनको यकीन   दिलाया की में  अपनी जिंदगी से ज्यादा फुटबॉल से ज्यादा प्यार करता हु |कोच ने उनको कहा की ,फुटबॉल को लेके यही जूनून तेरे अन्दर हमेशा के लिए रहा तो लोक एक दिन मुझे तेरे नाम से जानेगे |


सदीओ माने का बुरा दौर (Sadio mane biography in hindi)

उस दिन सदीओ  माने बहुत ही खुश थे की यह सोच के की उनकी जिन्दगी में अब सबकुछ सही हो जायेगा |वो चाहते थे की वह जल्दी घर जाये और अपने पिता जी को सारी बाते बताये की अब उनका बेटा sucess के रह पर निकल चूका है |अब से सबकुछ ठीक हो जायेगा |उनके पिताजी हमेशा उनको मोटीवेट करते रहते थे उनको कहा था की तुम कर सकते हो |

१२ साल का सदीओ माने जब अपने घर पर पहुचे तब उसने देखा की उनके पिताजी की मृत्यु हो गयी थी |उसके पाव से जमीं खिसक गयी थी की यह जानके  की उनके पिताजी को दिल का दौरा पड़ा था |लेकिन आसपास में कोई हॉस्पिटल या डॉक्टर और नाही इतने पैसे थे की वो कही पर उनको ले जा सके |क्या महसूस कर रहा होगा वह १२ साल का लड़का अपनी किस्मत और हालातो के बारे में |उनके पिता के बिना सदीओ माने अधूरे से हो गए |लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी फिर से दिन रात एक करके मेहनत करना चालू कर दिया  |इस बार इनका जूनून इतना बढ़ चूका था की दुनिया की  किसी भी ताकत के लिए इन्हें रोकना नामुमकिन बात थी |

करियर (Sadio mane biography in hindi)

उसके गेम को देखते हुए फ्रांस के बहुत बड़े क्लब ने उनको सिलेक्ट कर लिया |अब उनका वक़्त सुरु हो गया था |उनकी टैलेंट पोलिश होती गयी और वह दुनिया को चौकाता रहा |जो भी उन्हें देखता है वो सोचते थे की यह प्लेयर हमारे क्लब में होना चाहिए |अभी आपने देखा की Sadio mane biography in hindi में | अब आपको हम बताएँगे उन्होंने कोनसी लीग के लिए फुटबॉल खेला है |

footballer sadio mane

metz(2011-2012)

कुछ समय पहले कुछ फ्रेंच स्काउट्स ने अयाल की खोज नहीं की थी और वह जनरेशन फुट से फांस तक लेट में मर्ट्ज़ के लिए खेलने के लिए गए थे। उन्होंने मेट्ज़ 1 गोल के लिए 19 गेम खेले थे| 

Red bull salzburg  (2012-2014)

मेट्ज़ में अपने प्रदर्शन के बाद, माने लाल बुल साल्ज़बर्ग में रहने के लिए चले गए, जो कि कथित रूप से € 4million के लिए ऑस्ट्रेटा के बंडस्लीगा में खेलने के लिए था, यह 3 सबसे बड़ा स्थानांतरण मेट्ज़ था जो कभी बना था।

ऑक्टोम्बर 27 2012 को उन्होंने अपने वरिष्ठ करियर की पहली हैट्रिक 3-1 से जीत दर्ज की, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया कप के तीसरे दौर के दौरान केल्ड्रॉफ के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की। 2014 तक उन्होंने सालबर्ग के लिए 63 मैचों में 31 गोल किए थे, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी। 2013-14 सीज़न के घरेलू डबल। तब माने जानते थे कि वे एक बड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं, इसलिए उन्होंने एक स्थानांतरण के लिए मजबूर करने का फैसला किया।


Southampton (2014-2016)

1 सितंबर 2014 को, माने इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए 4 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद साउथेम्प्टन में चले गए, साउथेम्प्टन ने सेनेगल के लिए रेड बुल साल्जबर्ग को 12 मिलियन पाउंड का भुगतान किया। साउथेम्प्टन के लिए उनका पहला गेम लीग कप में आर्सेनल के खिलाफ 2-1 की जीत में था, जिसने पेनल्टी को जीत लिया जिसके कारण मैच में साउथेम्प्टन का पहला गोल हुआ। उन्होंने अपने प्रीमियर लीग की शुरुआत क्वींस पार्क रेंजर्स पर 2-1 से की, जिसमें उन्होंने साउथैम्पटन के लिए पहले गोल में सहायता प्रदान की।

16 मई 2015 को, माने ने एस्टन विला के खिलाफ 6-1 की जीत में हैट्रिक बनाई, सभी 3 गोल करने में 2 मिनट 56 सेकंड का समय लगा और प्रीमियर लीग में अब तक की सबसे तेज़ हैट्रिक बन गई।

क्लब के लिए उनका पहला लक्ष्य स्टोक सिटी पर 1-0 की जीत में एकान्त स्ट्राइक के रूप में आया। उन्होंने क्रिस्टल पैलेस और क्वींस पार्क रेंजर्स के खिलाफ 2 देर से विजयी गोल जोड़ने से पहले चेल्सी, क्रिस्टल पैलेस और चेल्सी के खिलाफ लगातार 3 मैच जीते। 16 मई 2015 को, माने ने एस्टन विला के खिलाफ 6-1 की जीत में हैट्रिक बनाई, सभी 3 गोल करने में 2 मिनट 56 सेकंड का समय लगा और प्रीमियर लीग में अब तक की सबसे तेज़ हैट्रिक बन गई। माने ने सभी प्रतियोगिता में 10 गोल के साथ सत्र का समापन किया।

2015-16 सत्र में माने ने सभी प्रतियोगिताओं में 15 गोल किए, जो सत्र के लिए साउथेम्प्टन के शीर्ष स्कोरर बन गए। यह क्लब में उनका आखिरी सीजन था।


Liverpool(2016)

माने 2016 की गर्मियों में लिवरपूल में शामिल हो गए और एक कदम में 5 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, जिसमें देखा गया कि लिवरपूल ने साउथेम्प्टन को 34 मिलियन पाउंड का भुगतान किया। इससे वह उस समय के सबसे महंगे अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए।

माने ने लिवरपूल के लिए पदार्पण किया, जिसमें आर्सेनल के खिलाफ रोमांचक मैच में विजयी गोल स्कोर किया, जो 4-3 पर समाप्त हुआ। बाद में उन्होंने अतिरिक्त समय में एवर्टन के खिलाफ एक केज मर्सीसाइड डर्बी में एकमात्र गोल किया, टोटेनहम को नीचे करने के लिए 2 गोल करने से पहले और लिवरपूल को 2017 में अपनी पहली जीत दिलाई। उन्होंने 13 लीग गोल के साथ सीजन को बंद कर दिया और टीम की टीम में एक स्थान अर्जित किया। साल, लीवरपूल सीजन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नामित होने से पहले।

2018 ने माने को फ़ार्मिन्हो कॉउटिन्हो और सलाह के साथ एक दुर्जेय चौकड़ी के हिस्से के रूप में देखा, लेकिन चतुर्थांश तब तिकड़ी बन गया जब जनवरी ट्रांसफर विंडो के दौरान फिलिप कॉटिन्हो बार्सिलोना में शामिल हो गए। माने ने 16-0 के चैंपियंस लीग दौर में पोर्टो के लिए 5-0 की जीत में लिवरपूल के लिए अपनी पहली हैट्रिक बनाई, जिसमें उनके शानदार प्रदर्शन ने उनकी टीम को प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने में मदद की। माने ने रियल मैड्रिड को 3 - 1 से हराकर बराबरी का स्कोर बनाया और चैंपियंस लीग के एक फाइनल में स्कोर करने वाले पहले सेनेगल बने।

इंटरनेशनल करियर (Sadio mane )

सैदियो माने ने 2012 के ओलंपिक टूर्नामेंट में सेनेगल टीम के हिस्से के रूप में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। उन्होंने काफी अच्छा खेला, और टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया, जहां अंततः उन्हें मैक्सिको द्वारा समाप्त कर दिया गया। वह अगली बार 2015 अफ्रीका कप ऑफ नेशंस में और बाद में 2017 अफ्रीका कप ऑफ नेशंस में खेले। इसके बाद में ,उन्होंने अपनी टीम को quater फाइनल में पहुचाया ,जिसमे इन्होने कौमरून के खिलाफ goal रहित ड्रा दर्ज किया |उनकी टीम पेनल्टी शूटआउट के कारन चक गयी और टूर्नामेंट से बाहर हो गयी |

नवंबर 2018 तक, माने को एक अनुबंध विस्तार दिया गया था, और मार्च तक, उन्होंने बर्नले के खिलाफ 4-2 की जीत में लिवरपूल खिलाड़ी के रूप में अपना 50 वां प्रतिस्पर्धी गोल किया। 3 दिन बाद उन्होंने बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 3 - 1 की जीत में ब्रेस का स्कोर बनाया, जिससे उनकी टीम को क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में मदद मिली। सीजन के माने के आखिरी प्रीमियर लीग खेल ने उन्हें वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स पर 2-0 की जीत में ब्रेस स्कोर करते हुए देखा। इसने माने को प्रीमियर लीग के सीज़न को 22 गोल और तीन खिलाड़ियों में से एक के साथ गोल्डन बूट साझा करने के लिए समाप्त किया। चैंपियंस लीग के फाइनल में माने ने अपनी टीम के लिए शुरुआती पेनल्टी जीती, और लिवरपूल के रूप में परिवर्तित हो गया, टोटेनहैम हॉट्सपुर को 2-0 से हराकर यूरोपीय चैंपियन बन गया।


सदीओ माने  ने जरुरत मंद की मदद करने के लिए क्या किया ?

सदीओ माने ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया |जो भी उन्होंने कहा था की ,पूरी दुनिया मेरे नाम से जानेगी आज सच में पूरी दुनिया इनको नाम से जानती है |कोच को भी इन्ही के नाम से जाना जाता  है |  जिन्होंने इन्हें ५ मिनट दिए थे |लेकिन इतनी बड़ी sucess के बाद भी कुछ और है जो आज उनको सलाम करने के लिए मजबूर कर दिया जायेगा |माने ने आज तक जितनी भी तकलीफे झेली है और आसू बहाए है |वो चाहते है की कोई बच्चा  अब आसू न बहाए |पिछले कुछ सालो में उन्होंने अपने गाव में हॉस्पिटल ,स्कूल ,सड़के,पानी ,बिजली जैसी बेसिक चीजो के लिए $२.७ k दान किये है |जो बच्चे फुटबॉल खेलना चाहते है ,वो उन्हें फ्री किट देते है |इतना ही नहीं वो अपने गाव के हरेक शख्स  को हर महीने अपनी तरफ से  $७० देते है |

must read:kapil dev biography

must read:sachin tendulkar biography

Sadio mane broken phone-सदीओ माने अपने टूटे हुए फोनपर क्या आंसर देते है ?

sadio mane biography in hindi
                                                       source:https://hindi.scoopwhoop.com/

सदीओ माने की सबसे खास बात यह है की वो आज करोडो रूपये कमाने के बावजूद भी टुटा हुआ iphone7 इस्तेमाल करते है |उनका कहना है की ,"मुझे १० फरारी ,२० हीरे की घडिया,१० चार्टर प्लेन क्यों चाहिए ये महँगी चीजे मेरे लिए या दुनिया के लिए क्या करेगी |मैंने स्कूल ,हॉस्पिटल , स्टेडियम ,गरीबो के लिए भोजन ,जूते,कपडे यह सब प्रधान करने की कोशिश की है |मै शिक्षा नहीं ले पाया क्यूंकि उस वक़्त  मेरे पास कई सारी चीजे नहीं थी |आज में यह सब फुटबॉल के बदौलत कमा रहा हु |मुझे इससे लोगो की मदद करनी है और आगे भी लोगो की मदद करता रहूँगा "|

सम्मान (सदीओ माने )

रेडबुल सल्ज्बुर्ग 

  • २०१३ -१४ :ऑस्ट्रलियन फुटबॉल बुन्देल्सिंगा 
  • २०१३-१४ :ऑस्ट्रलियन कप 

लिवरपूल 

  •  २०१९-२० :प्रीमियर लीग 
  • २०१८ -१९ रनर अप २०१७ -१८  :UFEA चैंपियंस लीग 
  • २०१९ -UFEA सुपर कप 
  • २०१९ -FIFA क्लब वर्ल्ड कप 

सेनेगल 

  • २०१९ -अफ्रीका कप ऑफ़ इंडीज रनर-अप 

Sadio mane achievements-सदीओ माने अचीवमेंट

sadio mane acheivement


  • २०१५ ,२०१६,२०१९ -CAF टीम ऑफ़ द  इयर 
  • २०१६-१७,२०१८-१९ ,२०१९-२०  प्रिमिअर लीग -PFA टीम ऑफ़ द इयर 
  • ऑगस्ट २०१७ ,मार्च २०१९ ,नवम्बर २०१९ -प्रिमिअर लीग प्लेयर ऑफ़ द मंथ
  •  २०१६ -१७- लिवरपूल  फँन्स प्लेयर  ऑफ़ द सीजन अवार्ड
  • २०१६ -१७ -लिवरपूल प्लेयर्स प्लेयर ऑफ़ द सीजन अवार्ड 
  • २०१८ -FIFA FIFpro वर्ल्ड११ (4th टीम )
  • २०१८ -१९ -प्रिमिअर लीग गोल्डन बूट ,UFEA चैंपियंस लीग स्क्वाड ऑफ़ द सीजन 
  • २०१९ -UFEA टीम ऑफ़ द इयर 
  • २०१८-१९ -UFEA चैंपियंस लीग फोरवोर्ड ऑफ़ द सीजन (दुसरे स्थान )
  • २०१९ -CAF अफ्रीका कप ऑफ़ नेशनस  टीम ऑफ़ द इयर 
  • २०१९ -अफ्रीकन फुटबॉलर ऑफ़ द इयर 
  • २०१८ -१९ -Onze d'or 
  • २०१९ -IFFHS मेन्स वर्ल्ड टीम 
  • २०१८-१९ -ESM टीम ऑफ़ द इयर 
  • २०१९ -२० प्रेमिअर लीग -PFA फँन्स प्लेयर ऑफ़ द इयर 

यह थी एक महान फुटबॉलर Sadio mane biography in hindi-सदीओ माने का जीवन परिचय |जिसने सच में जमीन से लेकर आसमान का सफ़र तय किया है |लेकिन इनके पाव आज भी जमीं से ही जुड़े हुए है | आपने इस बायोग्राफी से क्या सिखा कमेंट्स करना न भूले|

आपको भी अपने सपने को पूरा करने के लिए इन्ही के तरह हालातो का सामना करना सीखना होगा और पूरी लगन से अपने ड्रीम को फॉलो करना पड़ेगा |तभी जाके आपके सपने पुरे होते रहेंगे |उम्मीद करती हु की आपको इनकी बायोग्राफी से कुछ ना कुछ सिखने को मिला होगा |ध्यनवाद...................

sushma

नमस्कार दोस्तों ,मेरा नाम सुषमा थूल है |मै इस वेबसाइट की Author और Founder हूँ |इस वेबसाइट पर मै आपको फेमस पेर्सोनलितिएस की बायोग्राफी (पर्सनल ,करियर,अवार्ड्स अचिएव्मेन्त्स ,नेट वर्थ ,कार कलेक्शन etc.),यूट्यूबर के बारे में जानकारी देती रहूंगी ताकि आपका टाइम बचे और एक ही वेबसाइट से आपको पूरी इनफार्मेशन मिले |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने